बांग्लादेश से मिले 265 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने महज़ 1 विकेट खोकर 41वें ओवर में हासिल कर लिया.
आज टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया और उन्होंने 50 ओवरों में कुल 264 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को एक बार फिर शिखर धवन और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरूआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़कर जीत की नींव रखी. लेकिन इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा करने से पहले ही धवन 46 रन बनाकर कप्तान मुर्तज़ा की गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए.
इसके बाद मैदान पर रोहित का साथ देने उतरे कप्तान विराट कोहली ने उनके साथ मिलकर 178 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.
रोहित शर्मा ने धमाकेदार तरीके से बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे करियर का 11वां शतक लगाया. उन्होंने 129 गेंदों पर 123 रन बनाए. वहीं कप्तान कोहली ने एक बार फिर शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. विराट ने 78 गेंदों में कुल 96 रन बनाए.
इससे पहले मिडिल और डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी से बांग्लादेश की टीम 50 ओवरों में महज़ 264 रन ही बना सकी थी. बर्मिंघम में खेले गए चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार की आग उगलती गेंदों के आगे बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही.
बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल(70 रन) और मुश्फिकुर रहीम(61 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़े मैच में अपने बल्ले का जौहर नहीं दिखा सका.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया जिसे भारतीय गेंदबाज़ों ने सही साबित कर दिया. भुवनेश्वर कुमार ने पारी की शुरूआत में पहले ओवर में ही सौम्य सरकार को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. जिसके थोड़ी देर बाद पारी के 7वें ओवर में सब्बीर रहमान 19 रन बनाकर भुवी का दूसरा शिकार बने.
लेकिन शुरूआती दोनों झटकों से उबरते हुए तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम ने अपनी टीम को 150 रनों के पार एक मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया. इस मौके पर तमीम ने अपने करियर का 23वां वहीं मुश्फिकुर ने 26वां अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन 28वें ओवर में कप्तान विराट की स्ट्रेटेजी रंग लाई और केदार जाधव ने तमीम को बोल्ड कर टीम इंडिया को ज़रूरी विकेट दिला दिया. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 127 गेंदों में 123 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई.
तमीम के बाद मैदान पर उतरे अनुभवी शाबिक बल्ले से कोई भी कमाल नहीं दिखा सके. 15 रन बनाकर वो रविन्द्र जडेजा की गेंद पर कैच आउट हो गए. शाकिब के विकेट के बाद महज़ 2 रन के अंदर ही अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे मुश्फिकुर, केदार जाधव की गेंद पर आउट हो गए.
जिसके बाद बांग्लादेश की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 50 ओवर तक महज़ 250 रन ही बना सकी. अंतिम ओवरों में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने अपनी यॉर्कर्स का जलवा दिखाया और बांग्लादेश की टीम को परेशान रखा.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि जडेजा को 1 विकेट मिला.
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Champion Trophy 2017: Live Cricket Score, India Vs Bangladesh
भारत की पारी:
40.1 ओवर: IND265/1. (रोहित शर्मा 123, विराट 96*)
# कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निकला विजयी रन
# जीत से सिर्फ 9 रन दूर टीम इंडिया
# कप्तान विराट कोहली ने वनडे में 8000 रन किए पूरे
# तस्कीन अहमद की पहली गेंद पर ही कोहली ने जड़ा शानदार चौका
36 ओवर: IND 229/1. (रोहित शर्मा 110, विराट 73*)
# सिर्फ 4 रनों के साथ खत्म हुआ पारी का 35वां ओवर
# 6 रनों के साथ शाकिब ने खत्म किया 34वां ओवर
33 ओवर: IND 212/1. (रोहित शर्मा 102, विराट 64*)
HUNDRED: रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए लगाया 11वां शतक, जीत से 53 रन दूर टीम इंडिया. #IND 212/1
# टीम इंडिया के 200 रन हुए पूरे
30 ओवर: IND 188/1. (रोहित शर्मा 90, विराट 50*)
# कप्तान कोहली और रोहित शर्मा के बीच 89 गेंदो हुई 100 रनों की साझेदारी
FIFTY: कप्तान विराट कोहली ने पूरा किया 42वां वनडे अर्धशतक
# कप्तान विराट कोहली का पूरा
27 ओवर: IND 173/1. (रोहित शर्मा 84, विराट 43*)
# कप्तान विराट कोहली को मिला जीवनदान
# 1 रन के साथ तस्कीन अहमद ने खत्म किया 27वां ओवर
# 25वे ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 164/1
24 ओवर: IND 161/1. (रोहित शर्मा 80, विराट 35*)
# टीम इंडिया के 150 रन हुए पूरे
# रुबल होसैन के ओवर में कप्तान कोहली ने बटोरे 16 रन
21 ओवर: IND 139/1. (रोहित शर्मा 69, विराट 24*)
# कप्तान कोहली ने 2 लगातार चौके के साथ की मुस्तफिजुर की ओवर की शुरुआत
# 20वें ओवर में टीम इंडिया के बने सिर्फ 5 रन
19 ओवर: IND 118/1. (रोहित शर्मा 64, विराट 8*)
08:06 # पारी के 17वें ओवर में भारतीय टीम के 100 रन हुए पूरे.
16 ओवर: IND 99/1. (रोहित शर्मा 51, विराट 2*)
FIFTY: # रोहित शर्मा ने लगाया 32वां वनडे अर्धशतक.
# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ कप्तान विराट कोहली.
WICKET 7:56: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, शिखर धवन 46 रन बनाकर हुए आउट. IND 87/1.
13 ओवर: IND 77/0. (रोहित शर्मा 37, धवन 40*)
# 11-13 ओवर के बीच भारतीय टीम ने बनाए 14 रन. दोनों बल्लेबाज़ संभलकर क्रीज़ पर मौजूद.
10 ओवर: IND 63/0. (रोहित शर्मा 31, धवन 32*)
# टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स ने भारतीय टीम को दी मजबूत शुरूआत, जीत के लिए 40 ओवरों में 202 रनों की दरकार.
# तस्कीन अहमद के ओवर में 2 चौके और 1 छक्के के साथ भारतीय टीम ने लिए 16 रन.
19:22 # भारतीय पारी के 8वें ओवर में शिखर धवन के चौके के साथ भारतीय टीम के 50 रन हुए पूरे.
6 ओवर: IND 36/0. (रोहित शर्मा 21, धवन 15*)
# पहले 6 ओवरों में टीम इंडिया की संभली हुई शुरूआत.
# रोहित शर्मा के बल्ले से निकला पारी का पहला चौका
3 ओवर: IND 13/0.
# शिखर धवन ने 4 रनों से खोला अपना खाता
# पहले ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर: 2/0
# दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे
----------------------------------------
बांग्लादेश की पारी:
मिडिल और डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी से बांग्लादेश की टीम 50 ओवरों में महज़ 264 रन ही बना सकी. बर्मिंघम में खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार की आग उगलती गेंदों के आगे बांग्लादेश की टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही.
बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल(70 रन) और मुश्फिकुर रहीम(61 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ बड़े मैच में अपने बल्ले का जौहर नहीं दिखा सका.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया जिसे भारतीय गेंदबाज़ों ने सही साबित कर दिया. भुवनेश्वर कुमार ने पारी की शुरूआत में पहले ओवर में ही सौम्य सरकार को 1 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. जिसके थोड़ी देर बाद पारी के 7वें ओवर में सब्बीर रहमान 19 रन बनाकर भुवी का दूसरा शिकार बने.
लेकिन शुरूआती दोनों झटकों से उबरते हुए तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम ने अपनी टीम को 150 रनों के पार एक मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया. इस मौके पर तमीम ने अपने करियर का 23वां वहीं मुश्फिकुर ने 26वां अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन 28वें ओवर में कप्तान विराट की स्ट्रेटेजी रंग लाई और केदार जाधव ने तमीम को बोल्ड कर टीम इंडिया को ज़रूरी विकेट दिला दिया. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 127 गेंदों में 123 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई.
तमीम के बाद मैदान पर उतरे अनुभवी शाबिक बल्ले से कोई भी कमाल नहीं दिखा सके. 15 रन बनाकर वो रविन्द्र जडेजा की गेंद पर कैच आउट हो गए. शाकिब के विकेट के बाद महज़ 2 रन के अंदर ही अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे मुश्फिकुर, केदार जाधव की गेंद पर आउट हो गए.
जिसके बाद बांग्लादेश की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 50 ओवर तक महज़ 250 रन ही बना सकी. अंतिम ओवरों में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने अपनी यॉर्कर्स का जलवा दिखाया और बांग्लादेश की टीम को परेशान रखा.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि जडेजा को 1 विकेट मिला.
भारतीय टीम को फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए अब इस मुकाबले को जीतना बेहद ज़रूरी है.
----------------------------------
50 ओवर: BAN 264/7.
# फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के सामने बांग्लादेश ने रखा 265 रनों का लक्ष्य
# 5 रनों के साथ खत्म हुआ बांग्लादेश की पारी. स्कोर 264/7
#पारी का आखिरी ओवर भुवनेश्वर कुमार की हाथों में
# बांग्लादेश के 250 रन हुए पूरे
48ओवर: BAN 246/7.
# सिर्फ 4 रनों के साथ खत्म हुआ 48वां ओवर
# 45 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 229/7
45ओवर: BAN 229/7.
WICKET: 05:56 21रन बनाकर जसप्रित बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए महमुदुल्लाह
# 3 रन और विकेट के साथ बुमराह ने खत्म किया 45वां ओवर
# गेंदबाजी में बदलाव, कप्तान कोहली ने भुवनेश्वर कुमार को सौंपी गेंदबाजी
WICKET: 05:45 टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी, 15 रन बनाकर आउट हुए मुस्सदी
42ओवर: BAN 218/5.
# पांड्या की जसप्रित बुमराह को कोहली ने सौंपी गेंदाबाजी
# 40 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 207/5
# बांग्लादेश के 200 रन हुए पूरे
39ओवर: BAN 197/5.
# हार्दिक पांड्या की गेंद पर अश्विन ने छोड़ा आसान सा कैच
# दूसरे छोर से जाडेजा की कोहली ने हार्दिक पांड्या को सौंपी गेंदबाजी
# गेंदबाजी में बदलाव, कप्तान कोहली ने अश्विन को सौंपी गेंदबाजी
36ओवर: BAN 184/5.
WICKET: 05: 17 केदार जाधव का कमाल, मुशफिकुर 61 रन बनाकर आउट, टीम इंडिया की वापसी.
WICKET: 05:10 बांग्लादेश को लगा चौथा झटका, रविंद्र जाडेजा ने शाकिब अल हसन को 15 रन पर किया आउट
# कप्तान कोहली ने सौंपी रविंद्र जाडेजा को गेंदबाजी
33ओवर: BAN 175/3.
# जाधव ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा
# 31वें ओवर में केदार जाधव ने दिए सिर्फ 3 रन
30ओवर: BAN 161/3.
# 5 रनों के साथ केदार जाधव ने खत्म किया 30वां ओवर
WICKET: 04:55 बांग्लादेश को लगा तीसरा झटका, केदार जाधव ने तमीम इकबाल को 70 रन पर किया आउट
27ओवर: BAN 152/2.
# मुशफिकुर रहमान ने पूरा किया 26वां वनडे अर्धशतक
# बांग्लादेश के 150 रन हुए पूरे
# गेंदबाजी में बदलवा, कप्तान कोहली ने केदार जाधव को सौंपी गेंदबाजी
# 25 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 142/2
# 5 रनों के साथ जाडेजा ने खत्म किया 25वां ओवर
24ओवर: BAN 137/2.
# तमीम और मुशफिकुर के बीच हुआ 100 रनों की साझेदारी
# मंहगा साबित हुआ अश्विन का ओवर, 21वें ओवर में दिए 13 रन
21 ओवर: BAN 110/2.
# 20 ओवर के बाद बांग्लादेश 110/2
# तमीम इकबाल ने पूरा किया 23वां वनडे अर्धशतक
# बांग्लादेश के 100 रन हुए पूरे
# कप्तान कोहली ने रविंद्र जाडेजा को सौंपी गेंदबाजी
18 ओवर: BAN 96/2.
# किफायती ओवर के साथ खत्म किया अश्विन ने 18वां ओवर
# अश्विन ने संभाली गेंदाबाजी की कमान
15 ओवर: BAN 71/2.
# 15वें ओवर की समाप्ती पर बांग्लादेश का स्कोर 67/2
# मंहगा साबित हुआ हार्दिक पांड्या का ओवर, दिए 14 रन
# हार्दिक पांड्या की नो बॉल पर तमीम इकबाल को मिला बड़ा जीवनदान
# बांग्लादेश के 50 रन हुए पूरे
12 ओवर: BAN 49/2.
# कप्तान कोहली ने अश्विन को सौंपी गेंदबाजी
# 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 46/2
# 10वें ओवर में बुमराह ने सिर्फ 1 रन दिया
9 ओवर: BAN 45/2.
WICKET : 03:37 भुवनेश्वर कुमार ने झटका दूसरा विकेट, सब्बीर 19 रन बनाकर हुए आउट. बांग्लादेश 31/2.
6 ओवर: BAN 31/1.
# बुमराह ने अपने स्पेल के पहले दो ओवरों में दिए 10 रन.
# भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पांचवें ओवर में की अच्छी गेंदबाजी, दिए सिर्फ 5 रन.
# जसप्रीत बुमराह ने किया पारी का चौथा ओवर, दिए सिर्फ 5 रन.
3 ओवर: BAN 21/1.
# तीसरे ओवर में भुनेश्वर कुमार ने दे दिए 10 रन.
# दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर तमीम इकबाल ने लगाया चौका.
WICKET : 03:14 भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई टीम इंडिया को पहली सफलता, सौम्य सरकार 0 रन बनाकर आउट बांग्लादेश 1/1.
# 03:00 # दोनों टीमें मैदान पर राष्ट्रगान के लिए उतरीं.
-------------------------------
02:35 TOSS: बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.
# अहम और बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं.
टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, रूबेल हुसैन, तस्कीन अहमद और मुस्तफीजुर रहमान.
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
Ind vs Ban Cricket Score: चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत ने टॉस जीता और बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची हैं.
इस मैच को जो टीम भी जितेगी उसका मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान की टीम पहले ही इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में पहुंच चुकी है.
भारत और बांग्लादेश की टीम में इस अहम मुकाबले के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है. दोनों टीमों ने जिस प्लेइंग-11 को पिछले मुकाबले में मैदान पर उतारा था उसी के साथ आज भी मैदान पर नजर आएगी.
मैच से पहले ही विराट फाइनल में पहुंचने की बात कह चुके हैं. विराट ने कहा कि हमारे पास मौका है कि हम फाइनल में जाए. विराट ने सेमीफाइनल को लेकर कहा, “हमारे लिए ये महत्व नहीं रखता कि हम किसके साथ खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज सबसे मुश्किल होता है. अब हमारे पास मौका है कि एक मैच जीते और फाइनल पहुंचे.”
दोनों टीमों के इतिहास को देखें तो, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को अबतक 32 वनडे में 26 बार मात दी है. 5 मैच हारे और एक बेनतीजा रहा.
न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले हुए 6 में भारत की जीत हुई और सिर्फ एक मैच में बांग्लादेश ने बाजी मारी. हालांकि पिछले 5 वनडे में मुकाबला बराबरी का रहा है. दोनों ही टीम 2-2 मैच जीती है और एक मैच बेनतीजा रहा है.
आज का मुकाबला इस लिए भी खास है क्योंकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह बांग्लादेश के खिलाफ अपने वनडे करियर का 300वां मुकाबला खेलेंगे. इस लिहाज से युवराज सिंह के लिए भी यह मैच एक अहम मैच होगा.