LIVE, IND vs PAK: टीम इंडिया को 180 से हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बना पाकिस्तान
Champion Trophy 2017: Live Cricket Score, India Vs Pakistan
भारत की पारी:
ओवल: नई दिल्ली/ओवल: ऐतिहासिक चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को 182 रनों के विशाल अंतर से हराकर पाकिस्तान की टीम पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीतने में कामयाब रही है. पाकिस्तान के 339 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का सामना करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए. लंदन के ओवल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के करते हुए पाकिस्तान की टीम ने फखर ज़मां के पहले वनडे शतक की मदद से 38 रन बनाए. जिसके जवाब में हार्दिक पांड्या को छोड़ टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज़ अपने रंग में नहीं दिखा और पूरी टीम महज़ 158 रन बनाकर बुरी तरह पस्त हो गई. पूरे टूर्नामेंट में दमदार तरीके से बल्लेबाज़ी करने वाली शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी से आज एक बार फिर टीम इंडिया को उम्मीदें थीं, लेकिन रोहित शर्मा, आमिर के पहले ओवर में ही शून्य के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए. शर्मा के कुछ देर बाद ही कप्तान विराट कोहली भी आमिर की गेंद पर खराब शॉट खेल वापस पवेलियन लौट गए. शुरूआती दोनों विकेट गिरने के बाद भी भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया मुकाबले में वापसी करेगी. लेकिन टीम इंडिया के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा. शिखर धवन 21 रन बनाकर मोहम्मद आमिर का तीसरा शिकार बने. इसके बाद युवराज सिंह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 22 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद भी भारतीय टीम की सारी उम्मीदें एमएस धोनी पर थी. लेकिन धोनी एक खराब शॉट खेल महज़ 4 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए. केदार जाधव भी 9 रन बनाकर चलते बने. लगातार 6 विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या ने कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया. पांड्या ने बेहद शानदार अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर 80 रनों की साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने 43 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौको के साथ 76 रनों की आतिशी पारी खेली. लेकिन रविन्द्र जडेजा के साथ तालमेल की कमी की वजह से भारतीय टीम ने आखिरी उम्मीद के रूप में पांड्या का विकेट गंवा दिया. पांड्या के विकेट के बाद जडेजा भी 15 रन के स्कोर पर आउट हो गए और टीम इंडिया की सारी उम्मीदें एक-एक कर धवस्त हो गई. इससे पहले फखर ज़मां के शतक की मदद से पाकिस्तान टीम ने विशाल 338 रनों का स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन ये फैसला उस वक्त बुरी तरह से गलत साबित हुआ जब पाकिस्तानी ओपनर फखर ज़मां और अज़हर अली ने अपनी टीम को 128 रनों की रिकॉर्ड शुरूआत दे डाली. इसके बाद बुमराह की अच्छी फील्डिंग ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. अज़हर अली 59 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन टीम इंडिया इस विकेट का मोमेंटम नहीं हासिल कर सकी. इसके बाद फखर ने बाबर आज़म के साथ मिलकर 10.1 ओवर में 72 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को 200 रनों तक पहुंचा दिया. इस दौरान फखर ने अपने वनडे करियर का पहला शतक भी लगाया. फखर ज़मां ने 114 रनों की आतिशी पारी खेली जिसके बाद उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट कर वापस पवेलियन भेजा. फखर के विकेट के बाद बाबर आज़म और शोएब मलिक के बीच 47 रनों की अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद कप्तान कोहली ने गेंदबाज़ी में चेंज किया और भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम को मलिक(12 रन) के रूप में तीसरी सफलता दिलाई. इसके कुछ देर बाद ही बाबर आज़म भी 46 रन बनाकर केदार जाधव की गेंद पर वापस लौट गए. लेकिन अंत में मोहम्मद हफीज़ ने महज़ 23 गेंदों पर 43 रनों की आतिशी पारी खेल टीम के 300 रनों के पार पहुंचाया और भारत के सामने ये विशाल स्कोर खड़ा किया. पूरी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज़ पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने में नाकामयाब दिखे. भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या के अलावा कोई भी गेंदबाज़ अपने रंग में नज़र नहीं आया. भुवनेश्वर कुमार ने अपने 10 ओवरों में स्पेल में 30 रन खर्चते हुए 1 विकेट चटकाया. इसके अलावा रविन्द्र जडेजा(8 ओवर में 67 रन) और आर अश्विन(10 ओवर में 70 रन) के रूप में दोनों स्पिनर्स खासे महंगे साबित हुए. आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में रनों के लिहाज से ये किसी भी टीम की सबसे बड़ी हार है. आप हमारे साथ बने रहे हैं हम आपको पल पल का अपडेट देेंगे. 30 ओवर, IND: 159/9 # भुवनेश्वर कुमार आए नए बल्लेबाज WICKET: रविंद्र जडेजा 15 रन बनाकर हुए आउट # आर अश्विन आए नए बल्लेबाज WICKET: टीम इंडिया की आखिरी उम्मीद धवस्त, 76 रन बनाकर रन-आउट हुए हार्दिक पांड्या---------------------------------
शुरूआती ओवरों में जसप्रीत बुमराह की नो बॉल पर फखर ज़मां का विकेट लेने का मौका चूकना भारतीय टीम को इतना भारी पड़ा कि पाकिस्तान टीम ने विशाल 338 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने पहली पारी में भारतीय टीम के मुश्किलें बढ़ा दी है. अब इस मुकाबले को जीतने के लिए भारतीय बल्लेबाज़ों को बहुत अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा.
भारतीय टीम ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन ये फैसला उस वक्त बुरी तरह से गलत साबित हुआ जब पाकिस्तानी ओपनर फखर ज़मां और अज़हर अली ने अपनी टीम को 128 रनों की रिकॉर्ड शुरूआत दे डाली. इसके बाद बुमराह की अच्छी फील्डिंग ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. अज़हर अली 59 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन टीम इंडिया इस विकेट का मोमेंटम नहीं हासिल कर सकी.
इसके बाद फखर ने बाबर आज़म के साथ मिलकर 10.1 ओवर में 72 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को 200 रनों तक पहुंचा दिया. इस दौरान फखर ने अपने वनडे करियर का पहला शतक भी लगाया. फखर ज़मां ने 114 रनों की आतिशी पारी खेली जिसके बाद उन्हें हार्दिक पांड्या ने आउट कर वापस पवेलियन भेजा. फखर के विकेट के बाद बाबर आज़म और शोएब मलिक के बीच 47 रनों की अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद कप्तान कोहली ने गेंदबाज़ी में चेंज किया और भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम को मलिक(12 रन) के रूप में तीसरी सफलता दिलाई. इसके कुछ देर बाद ही बाबर आज़म भी 46 रन बनाकर केदार जाधव की गेंद पर वापस लौट गए.
लेकिन अंत में मोहम्मद हफीज़ ने महज़ 23 गेंदों पर 43 रनों की आतिशी पारी खेल टीम के 300 रनों के पार पहुंचाया और भारत के सामने ये विशाल स्कोर खड़ा किया. पूरी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज़ पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने में नाकामयाब दिखे.
भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या के अलावा कोई भी गेंदबाज़ अपने रंग में नज़र नहीं आया. भुवनेश्वर कुमार ने अपने 10 ओवरों में स्पेल में 30 रन खर्चते हुए 1 विकेट चटकाया. इसके अलावा रविन्द्र जडेजा(8 ओवर में 67 रन) और आर अश्विन(10 ओवर में 70 रन) के रूप में दोनों स्पिनर्स खासे महंगे साबित हुए. आप हमारे साथ बने रहे हैं हम आपको पल पल का अपडेट देेंगे.
पाकिस्तान की पारी:
50 ओवर, PAK: 338/4 (मोहम्मद हफीज 57, इमाद वसीम 24) # पारी का आखिरी ओवर भुवनेश्वर कुमार के हाथों में # मोहम्मद हफीज ने पूरा किया अर्द्धशतक 48 ओवर, PAK: 318/4 (मोहम्मद हफीज 46, इमाद वसीम 20) # मोहम्मद हफीज और इमाद वसीम के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी # पाकिस्तान के 300 रन हुए पूरे 45 ओवर, PAK: 294/4 (मोहम्मद हफीज 32, इमाद वसीम 11) # मंहगा साबित हुआ जाधव को ओवर दिए 16 रन # गेंदबाजी में बदलाव, कप्तान कोहली ने बुमराह को सौंपी गेंदबाजी WICKET: 06:03 काम कर गया कप्तान कोहली का दांव, 43वें ओवर में जाधव ने झटका बाबर आज़म(46 रन) का विकेटभारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. यह दूसरा मौका है, जब दोनों टीमें किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में एक दूसरे के सामने हैं. इससे पहले यह दोनों पड़ोसी मुल्क टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण में 2007 में फाइनल में भिड़े थे, जिसे महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत ने जीता था. यह पहला मौका था जब भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया था.
आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत पाकिस्तान पर हमेशा से हावी रहा है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक आईसीसी आयोजनों में कुल 15 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 12 मैच भारत ने जीते हैं और दो सिर्फ पाकिस्तान ने. एक मैच परिणाम विहीन रहा है.
बेशक आंकड़े भारत के पक्ष में रहे हैं लेकिन विराट कोहली की सेना सरफराज अहमद की युवा पाकिस्तानी टीम को कतई हल्के में नहीं लेगी. भारतीय कप्तान ने संकेत दिए हैं कि वह बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरना चाहेंगे.
पाकिस्तान ने पहले ग्रुप मैच में भारत से करारी हार खाने के बाद दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड टीम को मात देकर पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है.
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान के हाथों इससे पहले दो बार हार मिली है. इन दोनों टीमें के बीच यह इस टूर्नामेंट का पांचवां मैच होगा. दो भारत ने भी जीते हैं.
पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर चोट से उबरकर फाइनल के लिए तैयार हैं. टीम प्रबंधन ने इसकी पुष्टि कर दी है. आमिर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे.
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव.
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अहमद शाहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, हसन अली, मोहम्मद आमिर, रूमान रइस, जुनैद खान, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, शादाब खान, फखर जमान, हारिश सोहैल.