पाक की पारी :


महिला वर्ल्ड कप के अपने तीसर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. बाद में 170 रनों का पीछा कर रही पाकिस्तान की पूरी टीम 38.1 ओवर में सिर्फ 74 रन ही बना सकी. 


भारत की ओर से एकता बिष्ट ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 18 रन देकर 5 विकेट झटके. मानसी जोशी को दो सफलता मिली, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और दीप्ती शर्मा को एक-एक विकेट मिला.  पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन उनकी कप्तान सना मीर ने (29) बनाए. 


डर्बी: भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के 11वें मैच में पाकिस्तान को आसान मुकाबले में 95 रनों से हरा दिया. टूर्नामेंट में भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है, जिसके साथ भारत अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई.


इस मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा. पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत को खुलकर नहीं खेलने दिया और नौ विकेट पर 169 रनों पर ही रोक दिया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला और उन्होंने पाकिस्तान को 74 रनों पर ही समेटकर दमदार जीत हासिल की.


भारत की सबसे सफल गेंदबाज एकता बिष्ट रहीं. उन्होंने 10 ओवरों में दो मेडेन फेंकते हुए 18 रन देकर पांच विकेट लिए. मानषी जोशी ने दो विकेट चटकाए, जबकि झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, और हरमनप्रती कौर को एक-एक सफलता मिली.


पाकिस्तान को पहला झटका दूसरे ओवर में एक रन के कुल स्कोर पर लगा. यहां से जो विकेट गिरने की शुरुआत हुई वो रुकी नहीं और पाकिस्तान की पूरी टीम 38.1 ओवरों में ही पवेलियन लौट गई. पाकिस्तान के लिए कप्तान सना मीर ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. वह पाकिस्तान की तरफ से आउट होने वाली आखिरी बल्लेबाज रहीं.


ओपनर बल्लेबाज नाहिदा खान ने 23 रन बनाए. एक समय पाकिस्तान ने 51 रनों पर ही अपने नौ विकेट खो दिए थे, लेकिन सना ने 10वें विकेट के लिए सादिया यूसुफ (नाबाद 3) के साथ 23 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को कम स्कोर पर समेटने से बचा लिया. हालांकि यह साझेदारी सिर्फ हार का अंतर कम करने में ही कामयाब हो पाई.


नाहिदा और सना के अलावा पाकिस्तान की कोई और बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सकीं. चार बल्लेबाज शून्य पर पवेलियन लौटीं. इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है.


इससे पहले, भारत की बल्लेबाज भी रनों के लिए संघर्ष करती हुई दिखीं. न स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला चला और न ही कप्तान मिताली राज का. नतीजा हुआ कि पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी.


ऐसा लग रहा था कि भारतीय महिलाएं पूरे ओवर नहीं खेल पाएंगी और टीम जल्द ही ऑल आउट हो जाएगी, लेकिन झूलन और सुषमा वर्मा ने अंत में अहम साझेदारी कर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाने में मदद की. पूनम राउत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. उनके अलावा दीप्ति (28), हरमनप्रीत कौर (10), सुषमा (33) और झूलन (14) ही दहाई के आंकड़े को छू सकीं.


भारत की शुरुआत खराब और बेहद धीमी रही. टीम का स्कोर जब सात रन था तभी चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना (2) पवेलियन लौट गईं. पूनम और दीप्ति ने हालांकि विकेट पर अपने पैर जमाए रखे, लेकिन रनों की गति को बढ़ा नहीं सकीं.


दोनों ने 18.5 ओवरों में 3.55 की औसत से 67 रन जोड़े. अर्धशतक से तीन रन दूर पूनम को संधु ने अपना शिकार बनाया और यहां से भारत के विकेटों के गिरने की सिलसिला शुरू हुआ. कप्तान सिर्फ आठ रन ही बना सकीं.


अंत में सुषमा और झूलन ने सातवें विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी कर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. मानशी जोशी चार रन और पूनम यादव छह रन बनाकर नाबाद लौटीं. पाकिस्तान की तरफ से नसरा संधू ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. सादिया युसूफ को दो सफलता मिली. डायना बेग और असमाविया इकबाल के हिस्से एक-एक विकेट आया.


-------------------------------


38.1 ओवर PAK: 74/10,  (सना मीर 29, सादिया यूसुफ 2)


WICKET: मानसी जोशी ने पाक को दिया 10वां झटका, सना मीर 29 रन बनाकर आउट


35 ओवर PAK: 70/9,  (सना मीर 26, सादिया यूसुफ 2)


# मानसी जोशी ने 35वें ओवर में दिए 4 रन


30 ओवर PAK: 53/9,  (सना मीर 10, सादिया यूसुफ 1)


WICKET: एकता बिष्ट ने पाकिस्तान को दो गेंदों पर दिए दो झटके, नशरा संधू 1 और डायना बेग 0 पर आउट


# दीप्ती शर्मा ने पारी के 28वें ओवर में दिया सिर्फ 1 रन


25 ओवर PAK: 45/7,  (नशरा संधू 0, सना मीर 4)


# नशरा संधू आईं बल्लेबाजी के लिए


WICKET: हरमनप्रीत कौर ने नाहिदा खान को भेजा पवेलियन, नाहिदा ने बनाए 23 रन.


# पूनम के इस ओवर में पाकिस्तान ने बनाए सिर्फ 2 रन.


20 ओवर PAK: 36/6,  (नाहिदा खान 16, सना मीर 2)


15 ओवर PAK: 26/6,  (नाहिदा खान 8, सना मीर 0)


WICKET: मानसी जोशी ने लिया असमाविया इकबाल का विकेट, असमाविया शून्य पर आउट 


WICKET: दीप्ती शर्मा ने भारत को दिलवाई पांचवीं सफलता, नैन आबिदी 5 रन पर आउट


10 ओवर PAK: 20/4,  (नैन आबिदी 3, नाहिदा खान 6)


WICKET: बिष्ट ने भारत को दिलाई एक और सफलता, इरम जावेद बिना खाता खोले आउट


# भारत की शानदार गेंदबाजी पहले 6 ओवरों में ही लिए 3 विकेट.


WICKET: बिष्ट को मिली दूसरी सफलता, सिद्रा नवाज शून्य पर आउट


ओवर PAK: 8/2,  (सिद्रा नवाज 0, नाहिदा खान 1)


WICKET: झूलन गोस्वामी ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, जावेरिया खान 6 रन बनाकर आउट.


WICKET: एकता बिष्ट ने पाक को दिया पहला झटका, आयशा ज़फर 1 रन पर आउट.


1 ओवर PAK: 1/0 (आयशा ज़फर 1, नाहिदा खान 0)


# भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने किया पहला ओवर.


# पाक की ओर से आयशा ज़फर और नाहिद खान ओपनिंग कर रही हैं.


दोनों टीमोें के खिलाड़ी मैदान पर उतरे.


------------------------------------------



भारत की पारी


50 ओवर, IND: 169/9 (मानसी जोशी 4,  पूनम यादव 6)


# भारत ने आखिरी ओवर में बनाए 6 रन


WICKET: भारत को लगा 9वां झटका, एकता बिष्ट 1 रन बनाकर हुईं रन आउट


# भारत के लिए 48वां ओवर रहा अच्छा, एक विकेट खोकर बनें 14 रन


WICKET: भारत को लगा बड़ा झटका, अच्छा खेल रही सुषमा वर्मा 35 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट


WICKET: भारत को लगा बड़ा झटका, झूलन गोस्वामी 14 रन बनाकर आउट


#सुषमा वर्मा ने 46वें ओवर में दो गेंदों पर लगाए दो चौके.


45 ओवर, IND: 132/6 (सुषमा वर्मा 11, झूलन गोस्वामी 11)


# पिछले 5 ओवर में भारत ने बनाए 18 रन.


40 ओवर, IND: 114/6 (सुषमा वर्मा 3, झूलन गोस्वामी 1)


WICKET: पाक गेंदबाज सादिया को मिली एक और सफलता, मोना मेश्राम 6 रन बनाकर आउट


35 ओवर, IND: 107/5 (सुषमा वर्मा 0,  मोना मेश्राम 4)


# सादिया ने किया विकेट मेडेन.


# पाकिस्तान की कप्तान सना मीर ने पकड़ा शानदार कैच.


WICKET: सादिया ने भारत को दिया बड़ा झटका, हरमनप्रीत कौर 10 रन बनाकर आउट.


# पारी का 35वां ओवर सादिया यूसुफ कर रही हैं.


30 ओवर, IND: 99/4  (हरमनप्रीत कौर  4, मोना मेश्राम 2)


# नशरा की शानदार गेंदबाजी एक ही ओवर में भारत को दिए दो झटके.


WICKET: भारत को लगा एक और झटका, दीप्ती शर्मा 63 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.


WICKET: भारत को लगा तीसरा झटका, कप्तान मिताली राज 8 रन बनाकर आउट.


25 ओवर, IND: 85/2  (मिताली राज  6, दीप्ती शर्मा 22)


# नशरा ने किया 25वां ओवर, दिए सिर्फ 3 रन.


# 24वें ओवर में स्पिन गेंदबाज सादिया यूसुफ आईं गेंदबाजी के लिए.


# भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज आईं बल्लेबाजी के लिए.


WICKET: नशरा ने 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर पूनम राउत को किया आउट, पूनम ने बनाए 47 रन.


20 ओवर, IND: 58/1  (पूनम राउत 36, दीप्ती शर्मा 13)


# पाक कप्तान सना मीर ने 18वें ओवर में दिए सिर्फ 3 रन.


#पाकिस्तान की कप्तान सना मीर ने स्पिन गेंदबाज नशरा संधू को पकड़ाई गेंद.


10 ओवर, IND: 17/1  (पूनम राउत 5, दीप्ती शर्मा 7)


5 ओवर, IND: 10/1  (पूनम राउत 4, दीप्ती शर्मा 2)


WICKET: टीम इंडिया को लगा पहला झटका स्मृति मंधाना 2 रन बनाकर आउट, भारत: 7/1


1 ओवर, IND: 2/0 (पूनम राउत 2, स्मृति मंधाना 0)


# असमाविया इकबाल ने किया पहला ओवर, दिए सिर्फ 2 रन.


# भारत की तरफ से पूनम राउत और स्मृति मंधाना पारी की शुरूआत कर रही हैं.


# दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे


-------------------------------------------------------------



02:30 TOSS: टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी



टीमें:


INDw XI: पूनम राउत, स्मृति मंधाना, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ती शर्मा, मोना मेश्राम, मानसी जोशी, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, पूनम यादव.


PAKw XI: आयशा ज़फर, नाहिदा खान, जावेरिया खान, असमाविया इकबाल, नैन आबीदी, इरम जावेद, डायना बेग, सना मीर, सिदरा नवाज़, नशरा संधू, सादिया यूसुफ.


-------------------------------------------------------------------------------


नई दिल्ली/डर्बी: शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व कप के अपने तीसरे मैच में आज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत ने अपने पहले दो मैचों में मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया है.


कप्तान मिताली राज, स्मृति मंधाना और पूनम राउत के रूप में भारत का शीर्ष क्रम इस समय अपने शबाब पर है. वहीं तेज गेंदबाजों का अनुभव और स्पिनरों की किफायती गेंदबाजी भारतीय आक्रमण का अचूक हथियार साबित हुए हैं.


भारत ने विश्व कप में पाकिस्तान से अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. उसे पहली जीत 2009 में ब्रैडमैन ओवल में दस विकेट से हासिल हुई थी. उसे दूसरी जीत पिछले विश्व कप में कटक में हासिल हुई जहां भारत छह विकेट से विजयी रहा था.


कुल मिलाकर दोनों टीमों के बीच अब तक दस वनडे मुकाबले हुए हैं और सभी में भारत ने बाजी मारी है. इस समय मिताली जबर्दस्त फॉर्म मे हैं. वहीं भारत की बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति दो मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 196 रन बना चुकी हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में शतक और इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़े थे.


तीन बार की चैम्पियन इंग्लैंड और पिछली उपविजेता वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने करीब-करीब सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.


पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा झटका उसकी सबसे ऊंची रैंक की बल्लेबाज बिस्माह मारूफ का चोटिल होना है. उनके के दाएं हाथ में चोट आई है.


पाक की उम्मीदें सना मीर पर होंगी. पाकिस्तान ने बिस्माह मारूफ की जगह 25 वर्षीय इराम को अपनी टीम में शामिल किया है. उन्होंने सात एकदिवसीय मैचों में कुल 37 रन बनाए हैं और उन्हें इस दौरान तीन विकेट हासिल हुए. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार रन और सौ विकेट का डबल पूरा करने वाली टीम की कप्तान सना मीर पर पाकिस्तान टीम को काफी भरोसा है.


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस विश्व कप के पहले मैच में 207 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम तीन विकेट से हार गई थी. दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 107 रन पर लुढ़ककर पाकिस्तान टीम के हौसले पस्त होते दिखाई दिए और रही सही कसर उसकी टी-20 टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ की चोट से पूरी हो गई.