LIVE | INDvsENG | 4th TEST | MUMBAI
पढ़ें मैच का पूरा स्कोरकार्ड दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
चौथा टेस्ट, तीसरा दिन:
भारत की पारी:
चौथे टेस्ट का तीसरा दिन खत्म. भारत ने 7 विकेट पर 451 रन बनाए. भारत को 51 रनों की बढ़त. कप्तान कोहली 147* और जयंत 30* पर खेल रहे हैं.
कप्तान कोहली और जयंत यादव के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी के साथ भारत ने इंग्लैंड पर बढ़त बनाई.
तीसरा सेशन:
# 25 रन बनाकर आउट हुए रविन्द्र जडेजा.
# कप्तान और जडेजा के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
# मैदान पर फिर उतरे बल्लेबाज़.
TEA:
IND: 348/6. कोहली 83, जडेजा 22*
दूसरा सेशन:
भारत और इंग्लैंड टेस्ट के दूसरे सेशन में भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 348 रन बना लिए हैं, जबकि वो इंग्लैंड के स्कोर से 52 रन पीछे है. भारतीय टीम ने इस सेशन में 101 रन बनाए जबकि उसके 4 विकेट भी गिरे. कप्तान कोहली अपने 15वें टेस्ट शतक से 17 रन दूर हैं. जबकि जडेजा 22 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
TEA
WICKET: टीम इंडिया को लगा छठा झटका, आर अश्विन शून्य रन बनाकर रूट की गेंद पर लौटे पवेलियन. #IND 307/6.
WICKET: # टीम इंडिया को लगा पांचवा झटका, पार्थिव पटेल 15 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर हुए आउट. #IND 305/5.
# भाारतीय टीम के 300 रन हुए पूरे.
# मैदान पर आए नए बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल.
WICKET: # टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, करूण नायर 13 रन बनाकर हुए आउट. #IND 279/4.
# मैदान पर आए नए बल्लेबाज़ करूण नायर.
# मुरली विजय और कप्तान कोहली के बीच हुई 116 रनों की साझेदारी टूटी.
WICKET:
# भारतीय टीम के 250 रन हुए पूरे.
# मैदान पर आए भारतीय बल्लेबाज़.
LUNCH:
IND: 247/1. विजय 124, विराट कोहली 44*
पहला सेशन:
भारत-इंग्लैंड टेस्ट के तीसरे दिन पहले सेशन में मुरली विजय के शानदार शतक और विराट कोहली की बेहतरीन 44 रनों की पारी की मदद से भारतीय टीम ने 2 विकेट 247 रन बना लिए हैं. जबकि वो इंग्लैंड के स्कोर से 153 रन पीछे है. पहले सत्र में भारतीय टीम ने 31 ओवरों में 101 रन बनाए जबकि उसने चेतेश्वर पुजारा के रूप में अपना एक विकेट भी गंवाया.
आज के खेल में विजय ने अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक लगाया जबकि कप्तान कोहली ने 4000 टेस्ट रन भी पूरे किए.
LUNCH
# मुरली विजय और कप्तान कोहली के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई पूरी, दोनों बल्लेबाज़ों ने 181 गेंदों में जोड़े 101 रन.
# आज 41 रनों के साथ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 4000 रन.
# मुरली विजय ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए आज 231 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया.
# साल 2016 में कप्तान कोहली के 1000 टेस्ट रन हुए पूरे.
# भारतीय टीम के 200 रन हुए पूरे.
# तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं कप्तान कोहली.
# कप्तान विराट कोहली ने चौके के साथ खोला खाता.
# मैदान पर उतरे कप्तान विराट कोहली.
WICKET:
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
----------------------------------------------------------------------
दिन 1:
IND 146/1. पुजारा 70, विजय 47*
मुंबई: सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की संकटमोचक जोड़ी ने फिर से अपने आपसी तालमेल का शानदार नजारा पेश करके चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन यहां भारत को इंग्लैंड के मजबूत स्कोर के सामने शुरूआती झटके से उबार दिया है और खेल के तीसरे दिन एक बार फिर से पूरा दारोमदार बल्लेबाज़ों पर आ गया है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के स्कोर पर बढ़त हासिल स्कोर करने के इरादे से मैदान पर उतरी है.
भारत ने इंग्लैंड के 400 रन के स्कोर के जवाब में लोकेश राहुल का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन इसके बाद विजय (नाबाद 70) और पुजारा (नाबाद 47) की चिर परिचित जोड़ी ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने पांव जमाए. इन दोनों ने दूसरे दिन के अंत में दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोडे थे जिससे भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 146 रन बनाये और वह इंग्लैंड से 254 रन पीछे था.
इससे पहले कीटन जेनिंग्स (112) के कल अपने डेब्यू टेस्ट में शतक के बाद आज जोस बटलर (76) और जैक बॉल (31) ने नौवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर भारतीय गेंदबाजों को निराश किया. दूसरे दिन इंग्लैंड ने सुबह पांच विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया और आज 112 रन जोड़कर 400 रन के जादुई आंकड़े को छुआ. रविचंद्रन अश्विन फिर से भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. इस ऑफ स्पिनर ने 112 रन देकर छह विकेट लिए. उन्होंने 43वें मैच में 23वीं बार पांच या अधिक विकेट लिये. बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने 109 रन देकर चार विकेट हासिल किए.
राहुल (24) और विजय ने इंग्लैंड के तेज आक्रमण के सामने विश्वसनीय शुरूआत की. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने शॉर्ट पिच गेंदों ने उनकी परीक्षा ली लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इंग्लैंड को पहली सफलता स्पिनर मोईन अली ने दिलायी. राहुल उनकी गेंद पर ड्राइव करना चाहते थे लेकिन वह चूक गए और बोल्ड हो गए. पिच से टर्न मिल रहा था और इंग्लैंड ने सात ओवर के बाद ही दोनों छोर से स्पिन आक्रमण लगा दिया था.
एलिस्टेयर कुक ने जब अपने मुख्य तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को दूसरे स्पैल के लिए बुलाया तो पुजारा ने उनकी पहली दो गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजा जबकि विजय ने मोईन की गेंद को लांग ऑन पर भेजकर अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाया. पुजारा ने अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन भी पूरे किए. ऐसा करने वाले वह 12वें भारतीय बल्लेबाज हैं. विजय ने अब तक 169 गेंदों का सामना करके छह चौके और दो छक्के लगाये जबकि पुजारा की 102 गेंद की पारी में छह चौके शामिल हैं. भारत को इन दोनों बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें हैं और यदि कल ये दोनों लंबी पारियां खेलने में सफल रहते हैं तो भारत मैच पर पकड़ मजबूत कर लेगा.