LIVE | INDvsENG | 4th TEST | CHENNAI


पढ़ें मैच का पूरा स्कोरकार्ड दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:


पांचवा टेस्ट, पहला दिन:


इंग्लैंड ने एम.ए चिंदबरम स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 284 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक मोइन अली (नाबाद 120) और बेन स्टोक्स (नाबाद 5) क्रिज पर टिके हुए हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है.


पहले ही सीरीज हार चुकी इंग्लैंड की इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन अली और जोए रूट (88) ने बेहरतीन पारियां खेलते हुए उसे शुरुआती झटकों से उबारा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.



इंग्लैंड ने एम.ए चिंदबरम स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 284 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक मोइन अली (नाबाद 120) और बेन स्टोक्स (नाबाद 5) क्रिज पर टिके हुए हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है.


पहले ही सीरीज हार चुकी इंग्लैंड की इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन अली और जोए रूट (88) ने बेहरतीन पारियां खेलते हुए उसे शुरुआती झटकों से उबारा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.


टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका केटान जेनिंग्स (1) के रूप में लगा. उन्हें सात के कुल योग पर इस मैच में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने आउट किया. कप्तान एलिस्टर कुक (10) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और रवींद्र जडेजा की गेंद पर 21 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए.


लेकिन इसके बाद रूट और अली ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 186 रनों की साझेदारी की.


पहले सत्र में दो विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में रूट का एक मात्र विकेट गंवाया. शतक की ओर बढ़ रहे रूट को जडेजा ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करवाया.


इसके बाद अली ने जॉनी बेयर्सटो (49) के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े. बेयर्सटो को दिन के आखिरी सत्र में जडेजा ने अपना तीसरा शिकार बनाया.



इंग्लैंड की पारी:


तीसरा सेशन:


पांचवें टेस्ट का पहला दिन खत्म, मोईन अली 120*, स्टोक्स 5*. इंग्लैंड 284/4

 जडेजा ने दिलाई टीम को चौथी सफलता, 49 रन बनाकर बेयरस्टो हुए आउट. स्कोर 253/4

# 86 गेंदों पर मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी.

# चाय के बाद इंग्लैंड टीम के 200 रन हुए पूरे.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाडी़.


TEA:


ENG: 182/3. मोईन अली 63, बेयरस्टो 10*


दूसरा सेशन:


भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में आज पहले दिन के दूसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम का स्कोर 182/3 है. ये सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा. इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने इस सेशन में 114 रन बनाए जबकि उसका एकमात्र विकेट जो रूट का गिरा. मोईन अली अभी 63 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

की मदद से दूसरे सेशन में ने बनाए 182/3.

# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो.

WICKET: को मिली तीसरी सफलता, 88 रन बनाकर आउट. 167/3.


ने पूरा किया 10वां टेस्ट अर्धशतक. 155/2.

# पारी के 50वें ओवर में इंग्लैंड की टीम ने पूरे किए 150 रन.

# शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए जो रूट और मोईन अली के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई पूरी. ENG: 121/2.

# इंग्लैंड टीम के 100 रन हुए पूरे.

# जो रूट ने पूरा किया 27वां टेस्ट अर्धशतक.

# 110 गेंदों पर रूट और अली के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी.

# मैदान पर फिर लौटे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

LUNCH:


ENG: 68/2. जो रूट 44, मोईन अली 7*


पहला सेशन:


भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम खेले जा रहे पांचवे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले इंग्लैंड की टीम ने 68 रन बनाकर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक 10 रन बनाकर रविन्द्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए जबकि पिछले मैच में शतक लगाने वाले कीटन जेनिंग्स 1 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार बने. 

शुरूआती झटकों के बाद जो रूट और मोईन अली ने अपनी टीम को संभाला दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 47 रन जोड़ लिए हैं.

भारत के लिए सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाज़ी की.


पहले सेशन में ने 2 विकेट खोकर बनाए 68 रन. ने झटके 1-1 विकेट.

23वें ओवर में इंग्लैंड टीम ने पूरे किए 50 रन.

# अश्विन के बाद अमित मिश्रा की तरफ गए कप्तान कोहली, मिश्रा ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही खाया चौका.

# आर अश्विन को सौंपी कप्तान कोहली ने गेंद.

# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ मोईन अली.

# जडेजा ने सीरीज़ में 5वीं बार किया मेहमान टीम के कप्तान कुक को आउट.

WICKET: को मिली दूसरी सफलता, ने झटका कप्तान कुक का विकेट. 21/2.


# मैदान पर आए नए बल्लेबाज़ जो रूट.

# 1 रन बनाकर विकेटकीपर हाथों में कैच थमा बैठे पिछले मैच के शतकवीर जेनिंग्स

WICKET: # टीम इंडिया को मिली पहली सफलता, इशांत शर्मा ने झटका कीटन जेनिंग्स का विकेट. ENG 7/1.

# कप्तान कोहली ने उमेश यादव को सौंपा पहला ओवर.

# एलिस्टर कुक और जेनिंग्स उतरे बल्लेबाज़ी करने.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

------------------------------------------------------

# कप्तान विराट ने टीम इंडिया में किए दो बदलाव, जयंत यादव की जगह अमित मिश्रा को मिला टीम में मौका. जबकि भुवनेश्वर कुमार की जगह एक बार फिर इशांत शर्मा की हुई टीम में वापसी.

हाल ही में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ी इशांत शर्मा शादी के बंधन में बंधे थे जिसके बाद उनकी टीम में एक बार फिर वापसी हुई है.

टीमें: 

भारत: मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, करूण नायर, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अमित मिश्रा, उमेश यादव, इशांत शर्मा.

इंग्लैंड: एलिस्टर कुक, कीटन जेनिंग्स, जो रूट, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, डॉसन, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक बॉल.

TOSS: ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाज़ी.


-------------------------------------------------------------------------------

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला आज से यहां के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 3-0 से आगे है तथा एक और जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. भारत ने मुम्बई में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में एक पारी और 36 रनों की जीत के साथ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की है लेकिन वह इंग्लिश टीम पर किसी प्रकार की नरमी नहीं बरतना चाहेगी क्योंकि यह इस साल का उसका अंतिम टेस्ट मैच होगा और वह जीत के साथ नए साल में प्रवेश चाहेगी.

चेन्नई मैच भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए अहम होगा. अश्विन ने मुम्बई टेस्ट में 12 विकेट लेकर भारत की जीत तय की थी. वह इस सीरीज में भारत के लिए निर्णायक साबित हुए हैं. यही हाल कप्तान विराट कोहली का है. कोहली ने इस सीरीज में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा ने भी अहम योगदान दिए हैं.

तमिलनाडु इन दिनों चक्रवाती तूफान वरदा से बुरी तरह प्रभावित है. इसका असर चेपक स्टेडियम पर भी पड़ा है. मैच से दो दिन पहले से ही पिच को कोयले की गर्मी से सुखाने का काम शुरू हो गया है. तमिलनाड़ु क्रिकेट संघ ने कहा है कि वह मैच कराने की स्थिति में है और इसके लिए उसने पूरी तैयारी कर रखी है.

दूसरी ओर, इंग्लिश टीम इस मैच को जीतकर स्वदेश जाना चाहेगी. क्रिसमस की छुट्टियों के बाद वह फिर से भारत लौटेगी और एकदिवसीय सीरीज खेलेगी लेकिन एलिस्टर कुक की टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल लग रहा है.

मुम्बई में पहली पारी में 400 रन बनाने के बाद भी यह टीम पारी के अंतर से हार गई. इससे उसका आत्मविश्वास काफी नीचे गया है. इससे उबरना उसके लिए आसान नहीं होगा. साथ ही स्पिनरों को ठीक से नहीं खेल पाने की कमी ने उसे नुकसान पहुंचाया है.

कुक अपनी टीम को एक जीत के लिए प्रेरित करेंगे. वह अपने देशवासियों को क्रिसमस का उपहार देना चाहेंगे और साथ ही साथ बढ़े हुए मनोबल के साथ स्वदेश लौटना चाहेंगे. अब देखने वाली बात यह है कि चेपक की पिच का रुख दिखाती है क्योंकि दोनों टीमों का संयोजन काफी हद तक इसी बात पर निर्भर करेगा.

वैसे कोहली द्वारा टीम में परिवर्तन की कम उम्मी है लेकिन फिर भी वह कुछ ऐसे खिलाड़ियों को आजमाने के बारे में सोच सकते हैं, जिन्हें इस सीरीज में अब तक मौका नहीं मिला है. साथ ही कोहली अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के जारी रखते हुए आईसीसी रैंकिंग में प्रगति जारी रखना चाहेंगे. अभी वह बल्लेबाजों की तालिका में दूसरे स्थान पर हैं.