LIVE | INDvsENG | 4th TEST | CHENNAI
पढ़ें मैच का पूरा स्कोरकार्ड दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
पांचवा टेस्ट, दूसरा दिन:
तीसरा सेशन:
इंग्लैंड की पारी:
ENG: 477/10. मोईन अली 146, डॉसन 66*, आदिल रशीद 60 रन.
पहले दिन मोईन अली के शतक और दूसरे दिन लिआम डॉसन और आदिल रशीद की बेहतरीन पारियों की मदद से इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 477 रनों का विशाल स्कोर बना दिया. भारतीय टीम ने मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम के 6 विकेट 193 रन खर्चकर चटकाए. भारत के लिए जडेजा ने 3, इशांत और उमेश यादव ने 2-2 जबकि अश्विन और अमित मिश्रा को 1-1 विकेट मिला.
WICKET: #IndvsEng #TeamIndia को मिली नौवां सफलता, @StuartBroad8 19 रन बनाकर हुए रन आउट. #ENG 455/9.
# टी के बाद लौटते ही अश्विन की गेंद पर टीम इंडिया ने एलबीडबल्यू की अपील करते हुए लिया रीव्यू, अश्विन की गेंद लगी डॉसन के पैड पर अंपायर ने नकारा. जिसके बाद डीआरएस में थर्ड अंपायर ने भी अपील को नकारते हुए डॉसन को दिया नॉट-आउट.
# मैदान फिर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
TEA:
ENG: 452/8. डॉसन 55, ब्रॉड 17*.
दूसरा सेशन:
भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन टी से पहले इंग्लैंड की टीम लिआम डॉसन और आदिल रशीद के तेज़ अर्धशतक की मदद से पहले पारी में 452 रन बनाकर मजबूत स्थिती में पहुंच गई है. इस सेशन में मेहमान टीम मे महज़ एक विकेट आदिल रशीद के रूप में गंवाया. जबकि डॉसन ने अपने पहले टेस्ट मुकाबले में ही शानदार अर्धशतक लगाया.
# 150वें ओवर में डॉसन के चौके के साथ इंग्लैंड टीम के 350 रन हुए पूरे.
WICKET: टीम इंडिया को लंबे इंतज़ार के बाद मिली आठवीं सफलता, आदिल रशीद 60 रन बनाकर हुए उमेश यादव की गेंद पर आउट. ENG: 429/8.
# डॉसन और रशीद की बेहतरीन 82 रनों की साझेदारी के साथ इंग्लैंड टीम के 400 रन हुए पूरे.
# रशीद और डॉसन के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
LUNCH:
ENG: 352/7. डॉसन 27, रशीद 8*
पहला सेशन:
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने 350 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि उसके 7 खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट गए हैं. आर अश्विन ने दिन के खेल के पहले ओवर में ही स्टोक्स का विकेट चटकाकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया. जिसके बाद बटलर और मोईन अली भी आउट हो गए. पहले सेशन का खेल खत्म होने पर डॉसन और रशीद ने इंग्लैंड की टीम को थोड़ा सहारा दिया है.
भारत के लिए जडेजा 3, इशांत शर्मा 2, अश्विन और उमेश यादव ने 1-1 विकेट चटकाए हैं.
LUNCH
# इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 350 रन हुए पूरे.
# संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं डॉसन और रशीद.
WICKET:
WICKET: टीम इंडिया ने झटका छठा विकेट. बटलर आउट.
# इंग्लैंड टीम के 300 रन हुए पूरे.
WICKET: #IndvsEng #TeamIndia को मिली सुबह की पहली सफलता, @ashwinravi99 ने झटका @benstokes38 का विकेट. #ENG 287/5.
# कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज़ आर अश्विन को सौंपा पहला ओवर.
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
-------------------------------------------------------------------------------
ENG: 284/4. मोईन अली 120, स्टोक्स 5*
पहला दिन:
मोइन अली (नाबाद 120) और जोए रूट (88) की बेहतरीन पारियों की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 284 रन बना लिए थे.
स्टम्प्स तक अली के साथ बेन स्टोक्स पांच रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहले ही श्रृंखला से हाथ धो चुकी इंग्लैंड की इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन अली और जोए रूट (88) ने बेहरतीन पारियां खेलते हुए उसे शुरुआती झटकों से उबारा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अली ने अपनी पारी में अभी तक 222 गेंदों का सामना किया है और 12 चौके लगाए हैं.
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका केटान जेनिंग्स (1) के रूप में लगा. उन्हें सात के कुल योग पर इस मैच में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने आउट किया. कप्तान एलिस्टर कुक (10) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और रवींद्र जडेजा की गेंद पर 21 के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए.
कुक ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. वह कम समय में इतने रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 10 साल 290 दिनों में इतने रन अपने खाते में जोड़े हैं.
लेकिन इसके बाद रूट और अली ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 186 रनों की साझेदारी की. दोनों ने पहले सत्र में कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. रुट का यह भारत के खिलाफ 11वां टेस्ट मैच है. वह भारत के खिलाफ हर मैच में 50 से ज्यादा स्कोर करने में कामयाब रहे हैं.
पहले सत्र में दो विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में रूट का एक मात्र विकेट गंवाया. शतक की ओर बढ़ रहे रूट को जडेजा ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करवाया. रूट का विकेट 167 के कुल स्कोर पर गिरा. रूट ने अपनी पारी में 144 गेंदें खेलीं और 10 चौके लगाए.
इसके बाद अली ने जॉनी बेयर्सटो (49) के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन जोड़े. बेयर्सटो को दिन के आखिरी सत्र में जडेजा ने अपना तीसरा शिकार बनाया. अर्धशतक से एक कदम दूर बेयर्सटो जडेजा की गेंद पर लोकेश राहुल का आसान से कैच दे बैठे.