एक्सप्लोरर
Advertisement
INDvsENG: दोहरे शतक से चूके राहुल, भारत को लगा चौथा झटका
LIVE | INDvsENG | 4th TEST | CHENNAI
पढ़ें मैच का पूरा स्कोरकार्ड दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
पांचवा टेस्ट, तीसरा दिन:
भारत की पारी:
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ठोस जवाब देते हुए पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को चार विकेट खोकर 391 रन बना लिए हैं. लोकेश राहुल (199) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम पूरे दिन इंग्लैंड पर हावी रही और अब पहली पारी के आधार पर मेजबान सिर्फ 86 रन दूर रह गए हैं. तीसरा सेशन: 102.3 - सलामी बल्लेबाज
FIFTY! @karun126 brings up his maiden 50 in Tests @Paytm Test Cricket #INDvENG pic.twitter.com/AOAhAm0VJ6
— BCCI (@BCCI) December 18, 2016
# 161 गेंदों पर और केएल राहुल और करूण नायर के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
TEA:
IND: 256/3. केएल राहुल 133, करूण नायर 19*
दूसरा सेशन:
तीसरे दिन के खेल के दूसरे सेशन में टीम इंडिया 2 विकेट गंवाकर कुल 83 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम को इस सेशन में कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के 2 अहम विकेट मिले. केएल राहुल अभी 133 और करूणे नायर 19 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. भारतीय टीम अब भी इंग्लैंड की टीम के स्कोर से 221 रन पीछे हैं. जबकि टीम इंडिया के 7 विकेट अभी बाकी हैं.LUNCH:
IND: 173/1. केएल राहुल 89, पुजारा 11*.
पहला सेशन:
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने पहले सेशन में दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के 477 रनों के जवाब में 1 विकेट खोकर 173 रन बना लिए हैं. भारत के लिए केएल राहुल 89 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं वहीं दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा डटे हुए हैं. आज भारतीय टीम ने 71 के स्कोर पर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे मोईन अली का एकमात्र विकेट गंवाया. जिसे इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली ने हासिल किया. भारतीय टीम अब भी इंग्लैंड के स्कोर से 304 रन पीछे है. LUNCHWICKET: #IndvsEng #TeamIndia को लग पहला झटका, @parthiv9 71 रन बनाकर हुए आउट. #IND 152/1.
# टीम इंडिया के 150 रन हुए पूरे.
IND: 60/0. केएल राहुल 30, पार्थिव पटेल 28*
ENG: 477/10
दूसरा दिन:
चेन्नई: भारत ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पहली पारी के 477 रनों के जवाब में बिना कोई विकेट गंवाए 60 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 30) और पार्थिव पटेल (नाबाद 29) क्रीज पर जमे हुए हैं. भारत अभी भी मेहमानों से 417 रन पीछे है. भारत ने अब तक 20 ओवरों का सामना किया है, लेकिन इतने छोटे सत्र में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने अपने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. लेकिन कोई भी इंग्लिश गेंदबाज कुक को सफलता नहीं दिला सका. इससे पहले, चार विकेट पर 284 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम ने शनिवार को दो सत्र से अधिक समय क्रीज पर बिताया और इस दौरान स्कोर में 197 रन और जोड़े. रविचंद्रन अश्विन ने दिन के पहले ही ओवर में बेन स्टोक्स (6) के रूप में भारत को सफलता दिला दी. जोस बटलर (5) भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 300 के कुल योग पर ईशांत शर्मा की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. पहले दिन शतक लगाकर नाबाद लौटे मोइन अली (146) का संघर्ष भी दिन के पहले सत्र को पार नहीं कर सका. उमेश यादव की गेंद को सीमा पार भेजने के चक्कर में मोइन सीमारेखा पर रवींद्र जडेजा के हाथों लपके गए. मोइन ने अपनी पारी में 262 गेंदें खेलते हुए 13 चौके और एक छक्का लगाया. मोइन 321 के कुल योग पर सातवें विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. मोइन के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी जल्द ही खत्म होती नजर आने लगी थी, लेकिन पदार्पण मैच खेल रहे लियाम डॉसन (नाबाद 66) और आदिल राशिद (60) ने ऐसा होने नहीं दिया. दोनों ने आठवें विकेट के लिए इस मैदान पर दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का कीर्तिमान रच अपनी टीम को 400 के पार पहुंचाया. दोनों ने 108 रनों की साझेदारी की. इस मैदान पर आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड पाकिस्तान के इमरान खान और वसीम अकरम के नाम है. डॉसन ने इस मैच में इंग्लैंड के लिए 37 साल के रिकार्ड को भी ध्वस्त किया. उनसे पहले इंग्लैंड के लिए पदार्पण मैच में आठवें क्रम पर डेविड बेयरस्टो के 59 रनों की सर्वोच्च पारी खेली थी. इस साझेदारी को उमेश यादव ने तोड़ा. राशिद 429 के कुल योग पर विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों लपके गए. मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन केटान जेनिंग्स (1) और कप्तान एलिस्टर कुक (10) के विकेट जल्दी गिर जाने के बाद टीम संकट में थी. अली ने यहां से जोए रूट (88) के साथ तीसरे विकेट के लिए 186 और जॉनी बेयरस्टो (49) के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारते हुए मजबूती प्रदान की थी. पांच मैचों की श्रृंखला में भारत पहले ही 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement