LIVE | INDvsAUS | 1st Test | PUNE |
पढ़ें मैच का LIVE UPDATE दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
दिन 1:
ऑस्ट्रेलिया की पारी:
तीसरा सेशन:
#
# ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ मैदान पर.
# मैदान पर उतरे खिलाड़ी.
भारत की पारी:
ALL OUT:
# नैथन लायन की लाजवाब गेंदबाज़ी, चटकाया छठा विकेट.
WICKET:
WICKET
WICKET
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
TEA:
IND: 168/5. केएल राहुल 79, अश्विन 5*
केएल राहुल को छोड़ भारतीय बल्लेबाज़ों की खराब बल्लेबाज़ी का सिलसिला पहले दिन के खेल के दूसरे सेशन में भी जारी रहा और टीम इंडिया ने दूसरे सेशन में कप्तान विराट कोहली, अजिंक्ये रहाणे और करूण नायर के अहम विकेट गंवा दिए. दूसरे सेशन के अंत तक आधी भारतीय टीम वापस पवेलियन लौट गई है. टीम इंडिया के लिए सबसे परेशानी वाली बात ये रही कि इन सभी बल्लेबाज़ों को शुरूआत मिली लेकिन वो खराब शॉट खेलकर चलते बने.
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नैथन लायन ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए.
दूसरा सेशन:
TEA
WICKET: टीम इंडिया को लगा पांचवा झटका, करूण नायर 26 रन बनाकर आउट.
# मैदान पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे करूण नायर.
WICKET:
# राहुल और रहाणे के बीच हो रही है अच्छी साझेदारी.
# अजिंक्ये रहाणे उतरे मैदान पर.
# टीम इंडिया को लगा सबसे बड़ा झटका, कप्तान विराट नैथन लायन की गेंद पर विकेटों के सामने एलबीडबल्यू पकड़े गए. डीआरएस लेने के बावजूद वो आउट करार दिए गए.
WICKET:
# कप्तान विराट कोहली भी उतरे बल्लेबाज़ी करने.
# मैदान पर लौटे खिलाड़ी.
LUNCH
IND: 72/2. केएल राहुल 48*, पुजारा 17.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन टीम इंडिया पहले सेशन में 2 विकेट गंवाकर उस मौके का पूरा फायदा नहीं उठा पाई. शुरूआत में अभिनव मुकुंद और लंच से ठीक पहले चेतेश्वर पुजारा का अहम विकेट गंवाना टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
हालांकि केएल राहुल 48 रन बनाकर एक छोर पर खूंटा गाढ़े खड़े हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और नेथन लायन ने 1-1 विकेट चटकाया.
पहला सेशन:
WICKET: LUNCH
# केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
# 20 ओवर में टीम इंडिया के 50 रन हुए पूरे.
# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ी चेतेश्वर पुजारा.
WICKET:
# केएल राहुल ने चौके के साथ खोला भारत का खाता.
# अभिनव मुकुंद के साथ केएल राहुल कर रहे है भारत की पारी का आगाज़.
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
# जयंत यादव भी हुए टीम से बाहर, करूण नायर की हुई वापसी.
# मुरली विजय कंधे में चोट की वजह से टीम से बाहर, अभिनव मुकुंद को मिला मौका.
TOSS: # टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाज़ी.
टीमें:
भारत: केएल राहुल, अभिनव मुकुंद, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्ये रहाणे, करूण नायर, रिद्धीमन साहा, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, इशांत शर्मा.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, स्टीव ओकीफ, नेथन लायन, जॉश हेज़लवुड.
श्रृंखला के पहले मैच में अप्रत्याशित हार झेलने वाली भारतीय टीम आज जब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच खेलने उतरी है और उसकी कोशिश पिछली कमियों में सुधार लाते हुए श्रृंखला में वापसी करने पर है. वहीं श्रृंखला से पहले कमजोर समझी जा रही आस्ट्रेलिया के हौसले पहले टेस्ट में मिली जीत के बाद बुलंद हैं.
नंबर-1 टेस्ट टीम भारत के कप्तान विराट कोहली की यह अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा भी होगी. कोहली ने जब से टीम की बागडोर संभाली है, तब से भारत इतने दबाव वाला मैच पहली बार खेलेगा.
पुणे में आस्ट्रेलिया ने भारत के 19 मैचों के अपराजित सफर पर विराम लगा दिया था.
भारी उम्मीदों के बीच भारत के सामने सबसे उहापोह वाली स्थिति यह है कि इस बार घरेलू विकेट पर स्पिन का उनका हथियार उल्टा पड़ गया है. पुणे टेस्ट में आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ ने 12 विकेट चटकाकर तीन दिन के अंदर भारत को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.
हालांकि क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि बेंगलुरू की पिच पुणे से भिन्न होगी. मैच से दो दिन पहले विकेट से घास हटाई गई है. बेशक यह स्पिन की मददगार होगी लेकिन पुणे की तरह नहीं. इस विकेट से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की संभावना है.
इस स्थिति को देखकर भारतीय टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए करुण नायर को शामिल किया जा सकता है. वह जयंत यादव की जगह ले सकते हैं.
हार्दिक पांड्या कंधे की चोट के कारण उपल्बध नहीं हैं. तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर को कुमार टीम में जगह मिल सकती है. मध्यक्रम में अंजिक्य रहाणे की जगह पक्की होने के साफ संकेत मुख्य कोच अनिल कुंबले दे चुके हैं.
दूसरी ओर मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने साफ कर दिया है कि वह अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करेंगे.
ओकीफ पर एक बार फिर सभी की नजरें होगीं. लेकिन मिशेल स्टार्क और जोस हाजलेवुड भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. बेंगलुरू की पिच पर रिवर्स स्विंग मिलने की संभावना है. ऐसी स्थिति में स्टार्क मेजबानों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं.
मैदान का रिकार्ड को देखते हुए आस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी है. आस्ट्रेलिया ने बेंगलुरू में दो मैच जीते हैं, दो ड्रॉ रहे हैं जबकि एक में उन्हें हार मिली है. वहीं भारत ने आस्ट्रेलिया को इस मैदान पर सिर्फ एक बार हराया है.
भारत को यहां खेले गए 21 मैचों में से छह में जीत और इतने मैचों में ही हार मिली है, जबकि नौ मैच ड्रॉ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया अंतिम मैच ड्रॉ रहा था.
टीम :-
भारत (संभावित) :- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, करुण नायर, जयंत यादव, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद.
आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मैट रेनशॉ, शॉन मार्श, स्टीवन स्मिथ, पीटर हैंड्सकाम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, स्टीव ओकीफ, नेथन लॉयन और जोस हाजलेवुड.