एक्सप्लोरर
Advertisement
INDvsAUS: अश्विन के विकेटों के 'सिक्स' और गेंदबाज़ों के गेम से 75 रनों से जीता भारत, सीरीज़ में 1-1 की बराबरी
LIVE | INDvsAUS | 2nd Test | Bengaluru |
पढ़ें मैच का LIVE UPDATE दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
आर अश्विन के 6 विकेट और भारतीय गेंदबाज़ों की लाजवाब गेंदबाज़ी की मदद से टीम इंडिया ने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले को चौथे दिन ही 75 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में आज भारतीय गेंदबाज़ों ने लाजबाव प्रदर्शन दिखाते हुए मेहमान टीम को बुरी तरह से मात दी. 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे कंगारू बल्लेबाज़ अश्विन समेत तेज़ गेंदबाज़ों के आगे बुरी तरह से पस्त हो गए. दिन के खेल के दूसरे सेशन में 188 रनों का पीछा करने उतरी मेहमान टीम को सेशन की शुरूआत में इशांत शर्मा ने मैट रेनशॉ(5) के रूप में पहला झटका दिया. जिसके बाद अश्विन ने डेविड वार्नर(17) का बेहद अहम विकेट चटका दिया. वार्नर के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर शॉन मार्श ने साझेदारी की लेकिन उमेश यादव ने आकर इस साझेदारी को तोड़ दिया. पहले उमेश ने मार्श(9) को एलबीडबल्यू आउट किया और फिर कप्तान स्टीव स्मिथ(28) को आउट कर मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष में डाल दिया. इसके बाद रही-सही कसर आर अश्विन ने मिचेल मार्श(13) और चाय से ठीक पहले मैथ्यू वेड(0) का विकेट चटकाकर पूरी कर दी. टी के बाद एक बार फिर भारतीय गेंदबाज़ों ने नकेल कस कर रखी और जल्दी-जल्दी उनके 4 विकेट चटकाकर टीम इंडिया की जीत की इबारत लिख दी. भारत के लिए आर अश्विन ने 6, उमेश यादव ने 2, इशांत शर्मा और जडेजा ने 1 विकेट चटकाया. इससे पहले आज 126 रनों की बढ़त को बढ़ाने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खास नहीं रही. चौथे दिन के खेल की शुरूआत में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्ये रहाणे मैदान पर उतरे और पारी को आगे बढ़ाया. टीम इंडिया ने आज कल के स्कोर 213 रनों में कुल 61 रन जोड़े. चौथे दिन के खेल के पहले घन्टे में पिच ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया और अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ ही अजिंक्ये रहाणे(52 रन) स्टार्क की गेंद पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. रहाणे के आउट होने की अगली गेंद पर करूण नायर भी आया राम गया राम बनकर पहली गेंद पर क्लीन-बोल्ड हो गए. नायर को फेंकी गई स्टार्क की गेंद इतनी तेज़ थी कि स्टंप्स भी दो भागों में बंट गया. लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने अपना सातवां और आठवां विकेट गंवाने में भी देर नहीं कि और चेतेश्वर पुजारा भी हेज़लवुड की गेंद पर 92 रन बनाकर वापस चलते बने. पुजारा अपने शतक से महज़ 8 रनों से चूंके. पुजारा के बाद अश्विन, हेज़लवुड का पांचवा शिकार बने. जबकि उमेश यादव भी 1 रन का मामूली सा योगदान देकर हेज़लवुड के खाते में छठा शिकार बने. अंत में रिद्धीमन साहा ने कुछ हाथ दिखाए और टीम की कुल बढ़त को 188 रनों तक पहुंचाया. इससे पहले टॉस जीतकर भारतीय टीम की पहली पारी महज़ 189 रनों पर सिमट गई थी जिसमें केएल राहुल ने अहम 90 रनों का योगदान दिया. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में अहम 276 रन बनाए और भारत के स्कोर से कुल 87 रनों की बढ़त हासिल की थी. लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्ये रहाणे की अहम पारियों की मदद से टीम इंडिया ने सीरीज़ में अपनी वापसी की और मैच को जीत लिया.दिन 4:
ऑस्ट्रेलिया की पारी:
तीसरा सेशन:
TEA:
IND: 101/6. पीटर हैंड्सकॉम्ब 19, अश्विन 3 विकेट, उमेश यादव 2 विकेट, इशांत 1 विकेट.
188 रनों का लक्ष्य देने के बाद गेंदबाज़ों के कमाल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन टीम इंडिया ने मुकाबले को अपनी गिरफ्त में कर लिया है. मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया चाय काल तक 101 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गई है. जबकि भारतीय टीम जीत से महज़ 4 विकेट दूर है. चौथे दिन टेस्ट के दूसरे सेशन में टीम इंडिया के लिए आर अश्विन, उमेश यादव और इशांत शर्मा की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से भारतीय टीम इस मैच में फिर वापसी कर गई है. सेशन की शुरूआत में इशांत शर्मा ने मैट रेनशॉ को चलता किया. जिसके बाद अश्विन ने डेविड वार्नर का बेहद अहम विकेट चटका दिया. वार्नर के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर शॉन मार्श ने साझेदारी की लेकिन उमेश यादव ने आकर इस साझेदारी को तोड़ दिया. पहले उमेश ने मार्श को एलबीडबल्यू आउट किया और फिर कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट कर मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष में डाल दिया. इसके बाद रही सही कसर आर अश्विन ने मिचेल मार्श और चाय से ठीक पहले मैथ्यू वेड का विकेट चटकाकर पूरी कर दी.दूसरा सेशन:
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य.
LUNCH
पहला सेशन:
भारत की पारी:
IND: 274/10. पुजारा 92, रहाणे 52. हेज़लवुड 6/67.
भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने एक बार फिर से कहर बरपाते हुए पूरी भारतीय टीम को 274 रन के स्कोर पर ऑल-आउट कर दिया. जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट जीतने के लिए कुल 188 रनों की दरकार है. दूसरे दिन पिच में आज सुबह हुई हरकत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी ये टेस्ट बचा पाना आसान नहीं रहने वाला. चौथे दिन के खेल की शुरूआत में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्ये रहाणे मैदान पर उतरे और पारी को आगे बढ़ाया. टीम इंडिया ने आज कल के स्कोर 213 रनों में कुल 61 रन जोड़े. चौथे दिन के खेल के पहले घन्टे में पिच ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया और अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ ही अजिंक्ये रहाणे(52 रन) स्टार्क की गेंद पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. रहाणे के आउट होने की अगली गेंद पर करूण नायर भी आया राम गया राम बनकर पहली गेंद पर क्लीन-बोल्ड हो गए. नायर को फेंकी गई स्टार्क की गेंद इतनी तेज़ थी कि स्टंप्स भी दो भागों में बंट गया. लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने अपना सातवां और आठवां विकेट गंवाने में भी देर नहीं कि और चेतेश्वर पुजारा भी हेज़लवुड की गेंद पर 92 रन बनाकर वापस चलते बने. पुजारा अपने शतक से महज़ 8 रनों से चूंके. पुजारा के बाद अश्विन, हेज़लवुड का पांचवा शिकार बने. जबकि उमेश यादव भी 1 रन का मामूली सा योगदान देकर हेज़लवुड के खाते में छठा शिकार बने. अंत में रिद्धीमन साहा ने कुछ हाथ दिखाए और टीम की कुल बढ़त को 188 रनों तक पहुंचाया. WICKET:IND: 213/4. पुजारा 79, रहाणे 40*. कुल बढ़त 126 रन.
दिन 3:
भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 79) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 40) की बदौलत मैच पर काफी हद तक नियंत्रण हासिल कर लिया है. दोनों भारतीय बल्लेबाजों की संयमभरी पारियों की मदद से भारत ने दिन के समापन तक चार विकेट पर 213 रन बना लिए हैं और आस्ट्रेलिया पर 126 रनों की बढ़त ले ली है. पुजारा और रहाणे के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 93 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय टीम ने पिछले दो दिन से आस्ट्रेलिया पर लगातार दबाव बनाए रखते हुए मैच में वापसी कर ली है. आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 276 रनों पर रोकने के बाद भारत पहली पारी के आधार पर 87 रनों से पीछे था. भोजनकाल से कुछ देर पहले अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मेजबान टीम को सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (51) और अभिनव मुकुंद (16) ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. भोजनकाल के बाद मुकुंद ज्यादा देर टिक नहीं पाए. जोस हाजलेवुड ने उनकी गिल्लियां बिखेरीं. पहली पारी में भारत के लिए 90 रन बनाने वाले राहुल ने 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन एक ओवर बाद ही स्टीव ओकीफ की गेंद पर आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने स्लिप पर राहुल का शानदार कैच पकड़ उनकी पारी का अंत किया. ओकीफ की गेंद पर राहुल ड्राइव करने गए लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप के क्षेत्र में चली गई. स्मिथ ने दाईं ओर डाइव लगाते हुए राहुल का कैच पकड़ा. 85 गेंदों की पारी में चार चौके लगाने वाले राहुल 84 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे. कप्तान विराट कोहली (15) हालांकि कुछ खास नहीं कर पाए और हाजलेवुड की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. कोहली ने इस पर तुरंत रिव्यू लिया. रीप्ले में मामला काफी करीबी लग रहा था. रिप्ले से ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ लगी है. तीसरे अंपयार केटरबोरोह ने रिप्ले देखने के बाद कहा कि गेंद पहले बल्ले में लगी है इसका कोई ठोस प्रमाण नजर नहीं आ रहा है इसलिए हॉकआई का सहारा लिया गया और काफी समय लेने के बाद फैसला कोहली के खिलाफ ही सुनाया. भारतीय टीम ने प्रयोग किया और रहाणे के स्थान पर रवींद्र जडेजा को उतारा लेकिन यह प्रयोग कारगर साबित नहीं हुआ. जडेजा महज दो रन बनाकर हाजलेवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए. यहां से पुजारा और रहाणे ने अपने पैर जमाए और दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. मिशेल मार्श द्वारा फेकें गए 55वें ओवर की दूसरी गेंद पर पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया. पुजारा ने अब तक अपनी पारी में कुल 173 गेंदों का सामना किया है और छह बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचा चुके हैं. रहाणे ने अब तक 105 गेंदें खेलीं हैं और तीन चौके लगाए हैं. आस्ट्रेलिया के लिए हाजलेवुड ने तीन विकेट लिए हैं. ओकीफ को एक विकेट मिला है. इससे पहले, दूसरे दिन के स्कोर छह विकेट पर 237 रनों से आगे खेलने उतरी आस्ट्रेलिया सोमवार को अपने खाते में 39 रन ही और जोड़ पाई. उसे 276 रनों पर रोकने में छह विकेट लेने वाले जडेजा ने अहम भूमिका निभाई. जडेजा का यह अपने करियर में टेस्ट मैच की एक पारी में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. रविचंद्रन अश्विन ने आस्ट्रेलिया को दिन का पहला झटका दिया. उन्होंने 269 के कुल योग पर मिशेल स्टार्क (26) को जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद जडेजा ने 121वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड (40) और नाथन लॉयन (0) का विकेट चटकाया. दोनों बल्लेबाज 274 रनों के कुल योग पर आउट हुए. दो रन बाद जडेजा ने जोश हाजलेवुड (1) को लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट करा आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया. आस्ट्रेलिया की तरफ से शॉन मार्श ने सर्वाधिक 66 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने 60 रनों का योगदान दिया. ये दोनों बल्लेबाज रविवार को ही पवेलियन लौटे गए थे. भारत के लिए जडेजा के अलावा अश्विन को दो और उमेश यादव तथा ईशांत शर्मा को एक-एक सफलता हासिल हुई. टॉस जीतकर पारी की शुरुआत करने उतरी भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन (50/8) की धारदार गेंदबाजी के आगे 189 रनों पर ढेर हो गई. लोकेश राहुल के बाद करुण नायर (26) पहली पारी में भारत के सर्वोच्च स्कोरर रहे. चार मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
विश्व
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion