LIVE | INDvsAUS | 2nd Test | Ranchi |
पढ़ें मैच का LIVE UPDATE दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
दिन 1:
ऑस्ट्रेलिया की पारी:
STUMPS:
AUS: 299/4. स्मिथ 117, मैक्सवेल 82*. उमेश यादव 2/63, आर अश्विन 1/78.
कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक और ग्लेन मैक्सवेल की बेहतरीन 82 रनों की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मुकाबले पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन के पहले सेत्र से ही तेज़ शुरूआत की लेकिन पहले सेशन में भारतीय गेंदबाज़ों ने मेहमान टीम को शुरूआती झटके दे दिए. जिसके बाद दूसरे और तीसरे सेशन में स्टीव स्मिथ और मैक्सवेल ने भारतीय गेंदबाज़ों को वापसी का एक भी मौका नहीं दिया और मुकाबले को अपने पक्ष में बनाए रखा.
टीम इंडिया को मुकाबले में वापसी करने के लिए कल यानि शुक्रवार को मेहमान टीम को जल्द से जल्द ऑल-आउट करना होगा.
तीसरा सेशन:
STUMPS
# मैक्सवेल के चौके के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के 250 रन हुए पूरे.
# स्मिथ और मैक्सवेल, दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
# ग्लैन मैक्सवेल ने छक्के के साथ पूरा किया अपना पहला टेस्ट अर्धशतक.
# ऑस्ट्रेलियाई टीम के 200 रन हुए पूरे.
# मैदान पर लौटे खिलाड़ी.
TEA:
AUS: 194/4. स्टीव स्मिथ 80, मैक्सवेल 19*. उमेश यादव 2, अश्विन-जडेजा 1-1 विकेट.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में वापसी कर ली है. पहले सेशन में 3 विकेट गंवाने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे सेशन में टीम को मजबूत स्थिती में ला खड़ा किया है. इस सेशन में मेहमान टीम 83 रन बनाए जबकि उसने महज़ 1 विकेट गंवाया. स्मिथ ने पहले हेंडस्कॉंब के साथ मिलकर 51 रन और फिर मैक्सवेल के साथ मिलकर 54 रनों की अहम साझेदारी निभाई.
इस सेशन में टीम इंडिया के गेंदबाज़ विकेटों के लिए तरसते रहे. उमेश यादव ने सेशन में एकमात्र विकेट चटकाया. साथ ही इस सेशन में भारतीय टीम को कप्तान कोहली के चोटिल होने के रूप में एक बड़ा झटका लगा. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि वो दिन के आखिरी सेशन में फिर से मैदान पर उतरेंगे.
दूसरा सेशन:
TEA
# 76वां रन लेने के साथ ही स्टीव स्मिथ ने पूरे किए 5000 टेस्ट रन.
# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल.
# उमेश यादव ने फेंकी शानदार यॉर्कर, टीम इंडिया को मिला चौथा विकेट.
WICKET:
# ऑस्ट्रेलियाी कप्तान स्टीव स्मिथ ने पूरा किया अर्धशतक.
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
पहला सेशन:
LUNCH:
AUS: 109/3. स्मिथ 34*, रेनशॉ 44. जडेजा, अश्विन और उमेश यादव 1-1 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा. खेल की शुरूआत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए की. डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ ने टीम को अच्छी 50 रनों की शुरूआत दी लेकिन उसके बाद डेविड वॉर्नर एक खराब शॉट खेलते हुए जडेजा को अपना विकेट दे बैठे.
इसके बाद उमेश यादव ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई और रेनशॉ को कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट करवा दिया. इसके बाद जल्द ही अश्विन ने भी शॉन मार्श को पुजारा के हाथों कैच आउट करवाकर मैच को टीम इंडिया की तरफ ढाल दिया.
पहले दिन के पहले सेशन के अंत तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 विकेट गंवाकर 109 रन बना चुकी है. जबकि एक छोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ-पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मोर्चा संभाले हुए हैं.
पहला सेशन:
LUNCH
# ऑस्ट्रेलियाई टीम के 100 रन हुए पूरे.
# मैदान पर आए नए बल्लेबाज़ पीटर हैंड्सकॉम्ब.
WICKET:
# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ शॉन मार्श.
# उमेश यादव की अच्छी गेंद पर खराब शॉट खेलकर स्लिप में विराट कोहली को कैच थमा बैठे मैट रेनशॉ.
WICKET:
# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ कप्तान स्मिथ.
WICKET:
# पारी के 10वें ओवर में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के 50 रन हुए पूरे.
# तेज़ रफ्तार में बल्लेबाज़ी कर रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम.
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
--------------------------------------------------------
# अभिनव मुकुंद की जगह टीम में वापस लौटे ओपनर बल्लेबाज़ मुरली विजय, चोट की वजह से हुए थे टीम से बाहर.
TOSS: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाज़ी
IND XI: केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्ये रहाणे, करूण नायर,आर अश्विन, रिद्धीमन साहा, रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव, इशांत शर्मा
AUS XI: डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, पेट कमिंस, स्टीव ओकीफ, नैतन लायन, जॉश हेज़लवुड.
रांची: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला का मध्यांतर विवादों और आरोपों-प्रत्यारोपों से भरा रहा, लेकिन अब सभी खिलाड़ियों और दर्शकों की निगाहें गुरुवार से शुरू हो रहे तीसरे मैच के आयोजन स्थल रांची पर टिक गई हैं. रांची का झारखंड राज्य क्रिकेट संघ अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है. हालांकि पूर्व करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कमी स्थानीय दर्शकों को जरूर खलेगी.
चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब तक हुए दो मैचों से एक-एक जीत हासिल कर दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं.
बीते दो टेस्ट मैचों के दौरान पिच, डीआरएस, खिलाड़ियों के बर्ताव और छींटाकशी जैसे विवाद खूब उछले, लेकिन अब दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी देखना चाहेंगे कि तीसरे टेस्ट मैच में कौन सी टीम तमाम विवादों से उबरते हुए मैदान पर बाजी मारती है.
भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की वापसी हो सकती है. दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहे मुरली तमिलनाडु के साथी खिलाड़ी अभिनव मुकुंद की जगह ले सकते हैं.
भारतीय टीम की हालांकि सबसे बड़ी चिंता कप्तान कोहली का खामोश बल्ला है. कोहली अब तक श्रृंखला में सिर्फ 40 रन बना सके हैं.
सलामी बल्लेबाज के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके लोकेश राहुल और मध्य क्रम में स्थिरता हासिल कर चुके चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे से जरूर भारतीय टीम संतुष्ट होगी.
गेंदबाजी की बात करें तो दुनिया के दो शीर्ष गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी किसी भी विपक्षी के माथों पर चिंता की लकीरें खींचने के लिए काफी है. तेज गेंदबाजी में इशांत शर्मा और उमेश यादव का प्रदर्शन भी अब तक शानदार रहा है.
आस्ट्रेलिया की बात करें तो उसे मिशेल स्टार्क और मिशेल मार्श के बाहर होने से जरूर झटका लगा है. यह दोनों बल्लेबाज चोटिल होकर श्रृंखला से हट चुके हैं.
स्टार्क की जगह पैट कमिंस और मार्श की जगह हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ले सकते हैं. आस्ट्रेलिया ने कमिंस को पदार्पण का मौका देने का संकेत दे दिया है.
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आठ विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज नाथन लॉयन उंगली में दर्द से परेशान चल रहे हैं.
वहीं बल्लेबाजी में आस्ट्रेलियाई टीम एकबार फिर कप्तान स्टीव स्मिथ, धुरंधर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, अब तक अच्छे फॉर्म में चल रहे मैट रेनशॉ और शॉन मार्श पर निर्भर करेगी.