एक्सप्लोरर
Advertisement
LIVE SCORE, INDvsAUS, 3rd Test: पुजारा के पराक्रम से टीम इंडिया 360/6, ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 91 रन पीछे
LIVE | INDvsAUS | 3rd Test | Ranchi |
पढ़ें मैच का LIVE UPDATE दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
दिन 3:
भारत की पारी:
चेतेश्वर पुजारा के शतकीय पराक्रम से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने मुकाबले में दमदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया के 451 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के अंत तक 6 विकेट खोकर 360 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के कुल स्कोर से महज़ 91 रन पीछे है. टीम इंडिया कल सुबह जल्द से ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल कर मैच पर अपना दबदबा कायम करना चाहेगी.STUMPS:
IND: 360/6. चेतेश्वर पुजारा 130, रिद्धीमन साहा 18*. पेट कमिंस 4/59.
तीसरा सेशन:
STUMPSTEA:
चेतेश्वर पुजारा के 11वें टेस्ट शतक की मदद सेभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन चाय के समय तक टीम इंडिया मजबूत स्थिती में नज़र आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के 451 रनों के जवाब में भारतीय टीम 4 विकेट गंवाकर 303 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रही है और ऑस्ट्रेलिया के कुल स्कोर 451 से 148 रन पीछे है. भारत के लिए आज पुजारा के अलावा मुरली विजय ने 87 रनों का अहम योगदान दिया. जबकि चोटसे उबर कर मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए विराट कोहली कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और 6 रन बनाकर कमिंस का शिकार बन गए. इसके बाद रहाणे ने पुजारा का साथ दिया और 51 रनों की साझेदारी की लेकिन वो भी एक खराब शॉट खेलकर कमिंस का तीसरा शिकार बन गए. जिसके बाद तीसरे दिन खेल के दूसरे सेशन तक पुजारा के साथ करूण नायर मैदान पर जमे हुए हैं. टेस्ट मैच में अभी 7 सेशन का खेल होना बाकी है.IND: 303/4. पुजारा 109, करूण नायर 13*. पेट कमिंस 3/49.
दूसरा सेशन:
TEALUNCH:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में के तीसरे दिन मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दी. लेकिन लंच से ठीक पहले आखिरी ओवर में मुरली विजय एक खराब शॉट खेलकर स्टीव ओकीफ की गेंद पर स्टंप आउट हो गए. मुरली विजय शतक लगाने से महज़ 18 रनों से चूके. इससे पहले दोनों बल्लेबाज़ों ने दिन के खेल की शुरूआत भारती की ज़रूरत के हिसाब से की थी. दोनों स्टार्स ने टीम को संभली हुई शुरूआत देते हुए 100 रनों की साझेदारी निभाई. भारतीय टीम ने पहले सेशन में कुल 73 रन बनाए जबकि उसे मुरली विजय के रूप में एक झटका भी लगा. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के कुल स्कोर से 258 रन पीछे है.IND: 193/2. मुरली विजय 82, चेतेश्वर पुजारा 40*. ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 258 रन पीछे भारत
LUNCH से पहलेIND: 120/1. केएल राहुल 67, मुरली विजय 42, पुजारा 10*.
दिन 2:
STUMPS
लोकेश राहुल (67) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया के 451 रनों के विशाल स्कोर के सामने अच्छी शुरुआत की है. भारत ने दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं. सटम्प्स तक मुरली विजय (42) और चेतेश्वर पुजारा 10 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं. मेजबान टीम मेहमानों से अभी भी 331 रन पीछे है.AUS: 451/10. स्टीव स्मिथ 178*, मैक्सवेल 104. रविन्द्र जडेजा 5/124, उमेश यादव 3/106
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
विश्व
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion