LIVE | INDvsAUS | 3rd Test | Ranchi |


पढ़ें मैच का LIVE UPDATE दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:


दिन 3:


भारत की पारी:


चेतेश्वर पुजारा के शतकीय पराक्रम से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने मुकाबले में दमदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया के 451 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के अंत तक 6 विकेट खोकर 360 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के कुल स्कोर से महज़ 91 रन पीछे है.

टीम इंडिया कल सुबह जल्द से ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल कर मैच पर अपना दबदबा कायम करना चाहेगी.

STUMPS:


IND: 360/6. चेतेश्वर पुजारा 130, रिद्धीमन साहा 18*. पेट कमिंस 4/59.


तीसरा सेशन:


STUMPS दूसरे दिन ने बनाए 360/6. पुजारा 130, साहा 18*. ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 91 रन पीछे भारत.

# टीम इंडिया के 350 रन हुए पूरे.

# मैदान पर उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धीमन साहा.

WICKET: को लगा छठा झटका, 3 रन बनाकर आउट. 328/6.

# मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे आर अश्विन.

WICKET: को लगा पांचवा झटका, 23 रन बनाकर आउट. 320/5.

# मैदान पर उतरे खिलाड़ी.

TEA:


चेतेश्वर पुजारा के 11वें टेस्ट शतक की मदद सेभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन चाय के समय तक टीम इंडिया मजबूत स्थिती में नज़र आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के 451 रनों के जवाब में भारतीय टीम 4 विकेट गंवाकर 303 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रही है और ऑस्ट्रेलिया के कुल स्कोर 451 से 148 रन पीछे है.

भारत के लिए आज पुजारा के अलावा मुरली विजय ने 87 रनों का अहम योगदान दिया. जबकि चोटसे उबर कर मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए विराट कोहली कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और 6 रन बनाकर कमिंस का शिकार बन गए. इसके बाद रहाणे ने पुजारा का साथ दिया और 51 रनों की साझेदारी की लेकिन वो भी एक खराब शॉट खेलकर कमिंस का तीसरा शिकार बन गए. जिसके बाद तीसरे दिन खेल के दूसरे सेशन तक पुजारा के साथ करूण नायर मैदान पर जमे हुए हैं.

टेस्ट मैच में अभी 7 सेशन का खेल होना बाकी है.

IND: 303/4. पुजारा 109, करूण नायर 13*.  पेट कमिंस 3/49.


दूसरा सेशन:


TEA दूसरे सेशन के बाद 303/4. पुजारा 109, नायर 13*. ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से कुल 148 रन पीछे भारत

# टीम इंडिया के 300 रन हुए पूरे.

ने पूरा किया 11वां टेस्ट शतक. 281/4.

# मैदान पर आए नए बल्लेबाज़ करूण नायर.

WICKET: को लगा चौथा झटका, 14 रन बनाकर आउट. 276/4.

# भारतीय टीम के 250 रन हुए पूरे.

# तूफानी रफ्तार में गेंदबाज़ी कर रहे हैं पेट कमिंस.

# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ अजिंक्ये रहाणे.

WICKET: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान विराट कोहली 6 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर आउट. IND 225/3.


ने पूरा किया 15वां टेस्ट अर्धशतक. 206/2.

# टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, चोट से उबरते हुए कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने उतरे.

# मैदान पर लौटे खिलाड़ी.

LUNCH:


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में के तीसरे दिन मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दी. लेकिन लंच से ठीक पहले आखिरी ओवर में मुरली विजय एक खराब शॉट खेलकर स्टीव ओकीफ की गेंद पर स्टंप आउट हो गए. मुरली विजय शतक लगाने से महज़ 18 रनों से चूके.

इससे पहले दोनों बल्लेबाज़ों ने दिन के खेल की शुरूआत भारती की ज़रूरत के हिसाब से की थी. दोनों स्टार्स ने टीम को संभली हुई शुरूआत देते हुए 100 रनों की साझेदारी निभाई. भारतीय टीम ने पहले सेशन में कुल 73 रन बनाए जबकि उसे मुरली विजय के रूप में एक झटका भी लगा.

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के कुल स्कोर से 258 रन पीछे है.

IND: 193/2. मुरली विजय 82, चेतेश्वर पुजारा 40*. ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 258 रन पीछे भारत


LUNCH से पहले को लगा बड़ा झटका, 82 रन बनाकर आउट. 193/2. ऑस्ट्रेलिया से 258 रन पीछे भारत

# मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के बीच शानदार साझेदारी, दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर जोड़े 100 रन. IND: 192/1.

# बेहद धीमी रफ्तार में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं पुजारा और विजय.

ने पूरा किया 15वां टेस्ट अर्धशतक. 133/1.

# दिन के खेल के दूसरे ओवर में ही मुरली विजय ने स्टीव ओकीफ की गेंद पर लगाया लंबा छक्का.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.




IND: 120/1. केएल राहुल 67, मुरली विजय 42, पुजारा 10*.


दिन 2:


STUMPS


लोकेश राहुल (67) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया के 451 रनों के विशाल स्कोर के सामने अच्छी शुरुआत की है. भारत ने दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं. सटम्प्स तक मुरली विजय (42) और चेतेश्वर पुजारा 10 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं. मेजबान टीम मेहमानों से अभी भी 331 रन पीछे है.

AUS: 451/10. स्टीव स्मिथ 178*, मैक्सवेल 104. रविन्द्र जडेजा 5/124, उमेश यादव 3/106