LIVE | INDvsAUS | 3rd Test | Ranchi |


पढ़ें मैच का LIVE UPDATE दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:


दिन 4:


STUMPS:


तीसरा सेशन:


ऑस्ट्रेलिया की पारी:


AUS: 23/2. मैट रेनशॉ 7, जडेजा 2/6. भारत से 129 रन पीछे ऑस्ट्रेलिया.


आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 23 रन बनाए। आस्ट्रेलिया अब भी 129 रन से पिछड़ रहा है। दिन का खेल खत्म होने पर मैट रेनशा सात रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने दोनों विकेट हासिल किए।


इससे पहले चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और रिद्धीमन साहा के शतक की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 152 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी.

# रविन्द्र जडेजा का कमाल, चटकाए ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट. AUS: 23/2.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.



भारत की पारी घोषित:


IND: 603/9. चेतेश्वर पुजारा 202, रिद्धीमन साहा 117, रविन्द्र जडेजा 54. पेट कमिंस 4, स्टीव ओकीफ 3 विकेट.


चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और रिद्धीमन साहा के शतक की मदद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन बारतीय टीम ने 152 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर तीसरे टेस्ट पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 451 रनों के जवाब में टीम इडिया ने 603 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी.

चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में तीसरा दोहरा शतक लगाया जबकि रिद्धीमन साहा ने तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया.

अब सारा दारोमदार टीम इंडिया के गेंदबाज़ों पर है. 

चौथे दिन के खेल के बाकी बचे 10 ओवर और आखिरी दिन के 90 ओवरों को मिलाकर टीम इंडिया के पास मेहमान टीम को आउट करने के लिए कुल 100 ओवर का खेल अभी बाकी है.

152 रनों की बढ़त के साथ 603 रन बनाकर ने घोषित की पारी 202 117


# मैदान पर उतरे इशांत शर्मा.

# 19 रन बनाकर आउट हुए उमेश यादव. IND 595/9.

# जडेजा और उमेश यादव के बीच हुई 54 रनों की साझेदारी.

# टीम इंडिया की कुल बढ़त 100 रनों के पार.

# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ उमेश यादव.

WICKET: को लगा आठवां झटका, 117 रन बनाकर हुए आउट. 541/8.

# रविन्द्र जडेजा उतरे मैदान पर.

WICKET: को लगा सातवां झटका, 202 रन बनाकर हुए आउट. 527/7.

ने पूरा किया तीसरा टेस्ट दोहरा शतक. 520/6.

ने पूरा किया तीसरा टेस्ट शतक. 504/6.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

TEA: 


IND: 503/6. चेतेश्वर पुजारा 190, रिद्धीमन साहा 99*. पेट कमिंस 4/89


दूसरा सेशन:


पुजारा-साहा के दम पर को मिली 52 रनों की बढ़त. 503/6.

# टीम इंडिया की कुल बढ़त 50 रनों के पार.

# टीम इंडिया के 500 रन हुए पूरे.

# पुजारा और साहा के बीच 150 रनों की साझेदारी हुई पूरी.

ऑस्ट्रेलिया के 451 रनों के जवाब में को मिली बढ़त. 452/6.

# भारत ने की ऑस्ट्रेलिया के स्कोर की बराबरी. #IND 452/6.

# टीम इंडिया के 450 रन हुए पूरे.

# मैदान पर उतरे खिलाड़ी.

LUNCH


IND: 435/6. चेतेश्वर पुजारा 164, साहा 59*. कमिंस 4/71.


पुजारा और साहा की बेहतरीन साझेदारी की मदद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मुकाबले में दमदार वापसी कर ली है. पहले सेशन के अंत में ऑस्ट्रेलिया के 451 रनों के जवाब में भारतीय टीम 435/6 रन बनाकर खेल रही है. टीम इंडिया बढ़त हासिल करने से महज़ 16 रन पीछे है.

चौथे दिन पहले सेशन में भारत ने संभली हुआ बल्लेबाज़ी करते हुए बिना कोई विकेट खोए 75 रन जोड़े.

पहला सेशन:


की दमदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया के 451 रन के जवाब में भारत 435/6. बढ़त से 16 रन पीछे भारत.

# रिद्धीमन साहा ने पूरा किया 5वां वनडे अर्धशतक.

# चेतेश्वर पुजारा ने पूरे किए 150 रन.

# टीम इंडिया के 400 रन हुए पूरे.

# पुजारा और साहा के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी.

# मैदान पर उतरे खिलाड़ी.



दिन 3:


IND: 360/6. चेतेश्वर पुजारा 130, रिद्धीमन साहा 18*. पेट कमिंस 4/59.


चेतेश्वर पुजारा के शतकीय पराक्रम से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने मुकाबले में दमदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया के 451 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के अंत तक 6 विकेट खोकर 360 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के कुल स्कोर से महज़ 91 रन पीछे है.

टीम इंडिया कल सुबह जल्द से ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल कर मैच पर अपना दबदबा कायम करना चाहेगी.