LIVE | INDvsAUS | 4th Test | Dharamshala |
पढ़ें मैच का LIVE UPDATE दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
दिन 2:
भारत की पारी:
तीसरा सेशन:
WICKET:
WICKET:
# टीम इंडिया के 200 रन हुए पूरे.
# मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए आर अश्विन.
WICKET:
# करूण नायर उतरे मैदान पर नए बल्लेबाज़.
# टी से लौटते ही पहले ओवर में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका. पुजारा, लायन की गेंद पर हुए कैच आउट.
# मैदान पर लौटे भारतीय बल्लेबाज़.
TEA:
IND: 153/3. पुजारा 53, रहाणे 19*
चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 53) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं. आस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में बनाए गए 300 रनों के आधार पर भारत अब भी 147 रन पीछे है. टीम के लिए पुजारा और कप्तान अजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़ लिए हैं.
दूसरा सेशन:
# मैदान पर बल्लेबाज़ी कतरे कप्तान अजिंक्ये रहाणे.
WICKET:
# भारतीय टीम के 100 रन हुए पूरे, ऑस्ट्रेलिया के कुल स्कोर से अब 200 से भी कम रनों से पीछे भारत.
# केएल राहुल ने स्टीव ओकीफ की गेंद पर लगाया लंबा छक्का.
# केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
# मैदान पर उतरे भारतीय बल्लेबाज़.
LUNCH:
IND 64/1. केएल राहुल 31, चेतेश्वर पुजारा 21*
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी अंतिन टेस्ट के दूसरे दिन लंच से पहले केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम को मजबूत शुरूआत दी है. दिन के खेल की शुरूआत में हेज़लवुड की धारदार गेंदबाज़ी से मुरली विजय का विकेट चटकाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को सत्र में कोई और अन्य विकेट नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया के 300 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने पहले सेशन में 1 विकेट गंवाकर 64 रन बना लिए हैं. जबकि वो भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 236 रन पीछे है.
पहला सेशन:
LUNCH
# केएल राहुल के शानदार स्ट्रेट ड्राइव से भारतीय टीम के 50 रन हुए पूरे.
# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा.
# जोश हेज़लवुड की गेंद पर लगा मुरली विजय के बल्ले का बाहरी किनारा, विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने पकड़ा आसान कैच.
WICKET:
# जोश हेज़लवुड कर रहे हैं अच्छी गेंदबाज़ी.
# मैदान पर उतरे टीम इंडिया के बल्लेबाज़.