LIVE | INDvsAUS | 3rd Test | Ranchi |


पीटर हैंड्सकॉम्ब और शॉन मार्श के बीच हुई 124 रनों की मैच बचाऊ साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची के झारखंड राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट का अंत ड्रॉ पर हुआ और टीम इंडिया की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल करने की उम्मीद को भी इससे बड़ा झटका लगा है.

तीसरे टेस्ट पांचवे दिन भारतीय टीम मैदान पर मुकाबला जीतने के इरादे से उतरी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के इन दो स्तंभों ने मैच को भारत की तरफ से पूरी तरह से अपने पक्ष में मोड़ लिया. दिन की शुरूआत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 23/2 विकेट से लेकिन लंच से पहले मेहमान टीम को कप्तान स्टीव स्मिथ और मैच रेनशॉ के रूप में दो सबसे बड़े झटके लगे लेकिन फिर लंचे के बाद हैंड्सकॉम्ब और मार्श के बीच 62.1 ओवर में 5वें विकेट के लिए हुई 124 रनों की साझेदारी ने मैच को पूरी तरह से भारत से छीन लिया.

अंतिम सेशन में पहले मार्श और फिर मैक्सवेल के विकेट से मैच थोड़ा रोमांचक हुआ लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अंतक तक मोर्चा संभालते हुए टीम को एक आसान ड्रॉ दे दिया.

भारत के लिए दूसरी पारी में जडेजा ने 50 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि इशांत शर्मा और आर अश्विन के नाम 1-1 विकेट आया.

इससे पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान स्टीव स्मिथ(178) और ग्लेन मैक्सवेल के शतकों की मदद से पहली पारी में 451 रनों का पहाड़ा जैसा स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और साहा के शतक की मदद से मेहमान टीम को 603 रन बनाकर करारा जवाब दिया. लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम मेहमान टीम को ऑल-आउट करने में नाकामयाब रही और अंत में ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ


पढ़ें मैच का LIVE UPDATE दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:


दिन 5:


ऑस्ट्रेलिया की पारी:


तीसरा सेशन:


की जुझारू पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने ड्रॉ करवाया दूसरा टेस्ट. दूसरी पारी 204/6.

WICKET: ने दिलाई को छठी सफलता, 2 रन बनाकर आउट. 190/6.

# विकेट के लिए तरस रही टीम इंडिया का सूखा जडेजा ने किया खत्म, मार्श हुए जडेजा की गेंद पर कैच आउट.

WICKET: ने दिलाई को पांचवी सफलता, 53 रन बनाकर आउट. 187/5. कुल बढ़त 35 रन.

# शॉन मार्श ने पूरा किया सातवां टेस्ट अर्धशतक.

# पीटर हैंड्सकॉम्ब ने पूरा किया तीसरा टेस्ट शतक.

# दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई पूरी. #AUS: 163/4.

# मैदान पर फिर उतरे खिलाड़ी.

TEA:


तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन दूसरे सेशन में शॉन मार्श(38) और पीटर हैंड्सकॉम्ब(44) के बीच हुई अहम 86 रनों की साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुकाबले में दमदार वापसी करते हुए टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. खेल के दूसरे सेशन में भारतीय गेंदबाज़ एक विकेट के लिए भी तरसते रहे. इस सेशन में दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 66 रन जोड़े और टीम को संभाला.

ऑस्ट्रेलियाई टीम अब 4 विकेट गंवाकर 149 रन बनाकर खेल रही है जबकि वो बढ़त हासिल करने से महज़ 3 रन दूर है.

AUS: 149/4. हैंड्सकॉम्ब 44, शॉन मार्श 38*. भारत की बढ़त से 3 रन पीछे ऑस्ट्रेलिया.


दूसरे सेशन:


TEA दूसरे सेशन में ऑस्ट्रलिया की दमदार वापसी, हैंडस्कॉम्ब-मार्श की मदद से 149/4.

# दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 50 रनों की साझेदारी बुई पूरी.

# पीटर हैंड्सकॉम्ब और शॉन मार्श ने टीम को संभाला.

# 100 रनों के पार ऑस्ट्रेलियाई टीम.

# संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम.

# मैदान पर लौटे खिलाड़ी.

LUNCH:


रविन्द्र जडेजा की पहेली जैसी गेंदबाज़ी और इशांत शर्मा की एग्रेसन की मदद से टीम इंडिया ने रांची में जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले पर अपनी पकड़ी मजबूत कर ली है. लंच से पहले जडेजा की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और इशांत की गेंद पर मैट रेनशॉ के विकेट के बाद मेहमान टीम के 4 बल्लेबाज़ लंच से पहले ही वापस पवेलियन लौट गए हैं जबकि वो भारत की बढ़त से अब भी 69 रन पीछे हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में अंतिम दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम लंच से पहले 83 रन बनाकर 4 विकेट गंवा चुकी है और उस पर ये टेस्ट हारने का खतरा मंडरा रहा है.

दिन के खेल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और मैट रेनशॉ ने संभलकर बल्लेबाज़ी लेकिन रेनशॉ को इशांत के साथ उलझना भारी पड़ गया जिसके बाद इशांत शर्मा ने उन्हें पगबधा आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया. रेनशॉ के विकेट के अगले ओवर में ही जडेजा की बेहतरीन गेंद स्मिथ के बाएं पैर के आगे गिरी और स्मिथ ने गेंद को छोड़ दिया जो कि टर्न होते हुए सीधे विकेटों में जा घुसी. खुद स्मिथ को भी उस वक्त कुछ समझ नहीं आया होगा कि उनके साथ ये किया.

लंच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मैदान पर शॉन मार्श 15 जबकि पीटर हैंडसकॉम्ब 4 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

AUS: 83/4. शॉन मार्श 15, हैंडसकॉम्ब 4*. जडेजा 3/22.


पहला सेशन:


LUNCH की गेंदबाज़ी से की मजबूत पकड़, भारत की बढ़त से 69 रन पीछे 83/4

# लगातार 2 ओवर में 2 विकेटों की वजह टीम इंडिया के पक्ष में मुड़ा मैच.

WICKET: ने दिलाई को चौथी सफलता, 21 रन बनाकर आउट. AUS 63/4.

# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ शॉन मार्श.

WICKET: ने दिलाई को तीसरी सफलता, 15 रन बनाकर आउट. AUS 59/3.

# दोनों बल्लेबाज़ों की सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया के 50 रन हुए पूरे.

# संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैट रेनशॉ और कप्तान स्टीव स्मिथ.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

भारत के स्कोर से 131 रन पीछे ऑस्ट्रेलिया.






दिन 4:


AUS: 23/2. मैट रेनशॉ 7, जडेजा 2/6. भारत से 129 रन पीछे ऑस्ट्रेलिया.


आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 23 रन बनाए। आस्ट्रेलिया अब भी 129 रन से पिछड़ रहा है। दिन का खेल खत्म होने पर मैट रेनशा सात रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने दोनों विकेट हासिल किए।

इससे पहले चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक और रिद्धीमन साहा के शतक की मदद से टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 152 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी.