INDvsAUS: बल्ले के बाद गेंद से भी भारत का कमाल, 26 रनों से जीत के साथ सीरीज़ में 1-0 से आगे
LIVE INDvsAUS, 1st ODI
AUS की पारी:
AUS: 137/9. (21 ओवर)
INDvsAUS: बल्ले के बाद गेंद से भी टीम इंडिया का कमाल, ऑस्ट्रेलिया को 30 रन से हराकर सीरीज़ में बनाई 1-0 की बढ़त. ऑस्ट्रेलिया को लगा आठवां झटका. # मैदान पर नए बल्लेबाज़ उतरे पेट कमिंस. # धोनी की शानदार स्टम्पिंग. WICKET: चहल की बेहतरीन गेंदबाज़ी, मैथ्यू वेड 9 रन बनाकर आउट. AUS 92/715 ओवर: AUS 91/6.
WICKET: टीम इंडिया को मिली छठी सफलता, स्टोइनिस भी 3 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट. AUS 78/6.
WICKET: चहल ने दिलाई टीम इंडिया को बड़ी सफलता, आतिशी बल्लेबाज़ी कर रहे मैक्सवेल 18 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट. AUS 76/5. # ऑस्ट्रेलियाई टीम के 50 रन हुए पूरे.10 ओवर: AUS 47/4. वॉर्नर 16
# मैक्सवेल की आतिशी बल्लेबाज़ी. WICKET: टीम इंडिया को मिली चौथी सफलता, संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे डेविड वॉर्नर 25 रन बनाकर आउट. AUS 35/4. WICKET: टीम इंडिया को मिली तीसरी सफलता, ट्रेविस हेड 5 रन बनाकर आउट. AUS 29/3.5 ओवर: AUS 20/2. वॉर्नर 16
WICKET: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा दूसरा झटका, कप्तान स्मिथ 1 रन बनाकर आउट. WICKET: पारी के चौथे ओवर में बुमराह ने कार्टराइट को किया बोल्ड. AUS: 15/1.1 ओवर: AUS 2/0. वॉर्नर 1, कार्टराइट 0*
# ओवर से वाइड का आया एक रन. # भुवनेश्वर कुमार को सौंपा कप्तान ने पहला ओवर. # मैदान पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़. -------------------------------------------------------------------- 08:30: चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में बारिश रूक गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहा पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत की पारी के बाद बारिश की वजह से बाधित हो गया था. लेकिन एक बार फिर अब मैच फिर से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब जीत के लिए 21 ओवरों में 164 रनों की ज़रूरत है. बारिश के कारण चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहा पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बाधित हो गया है. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 281 रन बनाए थे. लेकिन बारिश की बाधा की वजह से आखिरी अपडेट मिलने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 37 ओवरों में 238 रनों का लक्ष्य रखा गया है. # ऑस्ट्रेलिया को जीत लिए चाहिए 282 रन # बारिश की वजह से दूसरी पारी का खेल रूका. ----------------------------------------------------IND : 281/8
हार्दिक पांड्या की आतिशी पारी के साथ एमएस धोनी की साझेदारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में आठ विकेट पर 281 रनों का स्कोर खड़ा किया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं और एक समय पर 100 रनों के भीतर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. केदार जाधव की 40 रनों की पारी को छोड़ ऊपरी क्रम का कोई भी बल्लेबाज़ अपना जलवा दिखाने में नाकामयाब रहे.
इसके बाद एमएस धोनी के साथ हार्दिक पांड्या ने बेमिसाल पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दवाव बनाया और टीम के स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया. हार्दिक पांड्या 83 रन बनाकर एडम ज़म्पा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे. पांड्या ने अपनी इस पारी के दौरान पांच छक्के और पांच चौके लगाए.महेंद्र सिंह धोनी ने हालांकि धीमी शुरुआत की थी लेकिन अर्द्धशतक के बाद उन्होंने अपने गियर को बदला और 79 रनों की पारी खेल कर बड़े शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए. आठवें नंबर बल्लेबाजी करने आए भुवनेश्वर कुमार ने भी धोनी का अच्छा साथ दिया और आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 32 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज नाथन कुलरनाइल रहे और तीन विकेट अपने नाम किया जबकि मार्कस स्टॉयनिस ने दो विकेट लिए. वहीं एडम जम्पा और जेम्स फॉकनर को एक-एक विकेट मिला.