LIVE GLvsRPS, MATCH 39, PUNE


RPS की पारी:


पुणे: आईपीएल-10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने एक बेहतरीन शतकीय पारी खेल अपनी टीम पुणे को 5 विकेट से शानदार जीत दिलाई. सोमवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए लीग के 39वें राउंड रोबिन लीग मुकाबले में गुजरात लायंस के खिलाफ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम को शानदार जीत दिलाई.

स्टोक्स ने 63 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद पारी खेली और 42 रन पर चार विकेट गंवा चुकी अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी. पुणे की इस जीत में स्टोक्स के साथ महेंद्र सिंह धौनी (26) तथा डेनियल क्रिस्टीयन (नाबाद 17) की साझेदारियां अहम साबित हुईं.

पुणे के लिए यह जीत आसान नहीं थी क्योंकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. उसने एक समय 10 रनों पर अपने तीन अहम विकेट-अजिंक्य रहाणे (4), कप्तान स्टीफन स्मिथ (4) और मनोज तिवारी (0) के के रूप में गंवा दिए थे.

रहाणे और स्मिथ को प्रदीप सांगवान ने आउट किया जबकि तिवारी को बासिल थम्पी ने चलता किया. इसके बाद अभिषेक त्रिपाठी (6) और स्टोक्स ने स्कोर को 42 तक पहुंचाया लेकिन इसी योग पर त्रिपाठी रन आउट हो गए.

त्रिपाठी को एरान फिंच ने रन आउट किया. त्रिपाठी और स्टोक्स के बीच चौथे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी हुई. त्रिपाठी की विदाई के बाद स्टोक्स का साथ देने धौनी आए और समय के साथ खेलते हुए स्कोर को आगे ले जाने लगे. स्टोक्स भी काफी सटीक बल्लेबाजी कर रहे थे. इन दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया.

अंतिम चार ओवरों में पुणे को जीत के लिए 44 रनों की जरूरत थी. यह स्कोर हासिल कियाा सकता था और स्टोक्स तथा धौनी के मन में भी यही बात थी लेकिन 10.4 ओवरों की यह साझेदारी बासिल थम्पी ने तोड़कर गुजरात को बड़ी सफलता दिलाई.

धौनी ने 33 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाया. धौनी तथा स्टोक्स के बीच 76 रनों की साझेदारी हुई. वह 118 के कुल योग पर आउट हुए.
अब विकेट पर स्टोक्स के साथ क्रिस्टीयन थे. अंतिम तीन ओवरों में पुणे को जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी. संगवान द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में 11 रन बने. अंतिम 12 गेंदों पर पुणे को 25 रनों की जरूरत थी.

स्टोक्स ने थम्पी द्वारा फेंके जा रहे 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर पुणे को जीत के करीब ला दिया. थम्पी के इस ओवर में दो छक्कों सहित कुल 17 रन बने. पुणे जहां जीत के करीब था वहीं स्टोक्स शतक के करीब थे. अब पुणे को जीत के लिए 6 गेंदों पर 8 रनों की जरूरत थी.

स्टोक्स ने फाल्कनर द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया. यह उनका पहला टी-20 शतक है. स्टोक्स ने अपने शतक का जश्न मनाया क्रिस्टीयन ने पांचवीं गेंद पर छक्के के साथ अपनी टीम को यादगार जीत दिलाने का जश्न मनाया.

स्टोक्स तथा क्रिस्टीयन ने अंतिम 22 गेंदों पर 49 रनों की साझेदारी की. स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इस जीत के साथ पुणे की टीम 12 अंक लेकर आठ टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर मजबूती से पैर जमा चुकी है. दूसरी ओर, गुजरात की टीम छठे स्थान पर बनी हुई है.

इससे पहले, टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही गुजरात की टीम ने 19.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 161 रन बनाए. इसमें ब्रेंडन मैक्लम के सर्वाधिक 45 रन शामिल हैं.

गुजरात को शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन बाद के बल्लेबाज कायदे से इसका फायदा नहीं उठा सके. ईशान किशन (31) और मैक्लम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए छह ओवर में 55 रन जोड़े.

इमरान ताहिर ने ईशान को आउट कर पुणे को पहली सफलता दिलाई. यहां से गुजरात की टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही.

कप्तान सुरेश रैना (8) दुर्भाग्यवश रन आउट हुए. 10वें ओवर में जब गुजरात का स्कोर 94 रन था तभी ताहिर ने उसे दो बड़े झटके दिए. एरॉन फिंच (13) और ड्वायन स्मिथ (0) को ताहिर ने दो लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा.

27 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाने वाले मैक्लम, शार्दुल ठाकुर की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के प्रयास में अंजिक्य रहाणे के हाथों लपके गए. उस समय कुल योग 109 रन था.

रवींद्र जडेजा बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और डेनियल क्रिस्टिन का शिकार बने. जडेजा ने 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए. जडेजा 135 के कुल योग पर आउट हुए.

जयदेव उनादकत ने 18वें ओवर में गुजरात को दो लगातार झटके दिए. उनादकत ने जेम्स फॉल्कनर (6) और प्रदीप सांगवान (1) को क्रमश: 146 और 148 के कुल योग पर आउट किया.

20वें ओवर में गुजरात ने एक बार फिर से दो विकेट गंवाए. दिनेश कार्तिक (29) रन आउट हुए जबकि अंकिका सोनी (1) को उनादत ने आउट किया. ये दोनों विकेट 161 के कुल योग पर गिरे. कार्तिक ने 26 गेंदों पर दो चौके लगाए.

पुणे की ओर से इमरान ताहिर और उनादकत ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि शार्दुल और क्रिस्टीन को एक-एक विकेट मिले.

के आतिशी शतक(103* रन) की मदद से ने 5 विकेट से जीता मैच.

# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ डेन क्रिस्चयन.

WICKET: ने झटका बहुत बड़ा विकेट, 26 रन बनाकर आउट. 118/5.

# शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए स्टोक्स ने पूरा किया अर्धशतक.

# पारी के 8वें ओवर में पिुणे की टीम के 50 रन हुए पूरे.

# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ एमएस धोनी.

# राहुल त्रिपाठी 6 रन बनाकर हुए आउट. #RPS: 42/2.

WICKET: पारी के छठे ओवर में पुणे को लगा एक और झटका.

# अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं बेन स्टोक्स.

# मनोज तिवारी 0 रन बनाकर दूसरे ओवर में हुए आउट. #RPS 10/3.

WICKET: बासिल थम्पी ने पुणे को दिया तीसरा झटका.

# कप्तान स्टीव स्मिथ बी 4 रन बनाकर हुए आउट. #RPS: 8/2.

WICKET: पहले ओवर में पुणे को लगा दूसरा झटका.

पहले ओवर में ही अजिंक्ये रहाणे 4 रन बनाकर आउट. #RPS: 4/1.

WICKET: पुणे को लगा पहला झटका.

# मैदान पर उतरे पुणे के बल्लेबाज़.

GL की पारी:


पुणे: गुजरात लायंस टीम ने सोमवार को महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर जारी आईपीएल के 10वें सीजन के 39वें राउंड रोबिन लीग मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट टीम के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही गुजरात की टीम ने 19.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 161 रन बनाए. इसमें ब्रेंडन मैक्लम के सर्वाधिक 45 रन शामिल हैं.

गुजरात को शुरुआत तो अच्छी मिली लेकिन बाद के बल्लेबाज कायदे से इसका फायदा नहीं उठा सके. ईशान किशन (31) और मैक्लम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए छह ओवर में 55 रन जोड़े.

इमरान ताहिर ने ईशान को आउट कर पुणे को पहली सफलता दिलाई. यहां से गुजरात की टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही.

कप्तान सुरेश रैना (8) दुर्भाग्यवश रन आउट हुए. 10वें ओवर में जब गुजरात का स्कोर 94 रन था तभी ताहिर ने उसे दो बड़े झटके दिए. एरॉन फिंच (13) और ड्वायन स्मिथ (0) को ताहिर ने दो लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा.

27 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाने वाले मैक्लम, शार्दुल ठाकुर की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के प्रयास में अंजिक्य रहाणे के हाथों लपके गए. उस समय कुल योग 109 रन था.

रवींद्र जडेजा बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और डेनियल क्रिस्टिन का शिकार बने. जडेजा ने 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए. जडेजा 135 के कुल योग पर आउट हुए.

जयदेव उनादकत ने 18वें ओवर में गुजरात को दो लगातार झटके दिए. उनादकत ने जेम्स फॉल्कनर (6) और प्रदीप सांगवान (1) को क्रमश: 146 और 148 के कुल योग पर आउट किया.

20वें ओवर में गुजरात ने एक बार फिर से दो विकेट गंवाए. दिनेश कार्तिक (29) रन आउट हुए जबकि अंकिका सोनी (1) को उनादत ने आउट किया. ये दोनों विकेट 161 के कुल योग पर गिरे. कार्तिक ने 26 गेंदों पर दो चौके लगाए.

पुणे की ओर से इमरान ताहिर और उनादकत ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि शार्दुल और क्रिस्टीन को एक-एक विकेट मिले.

और की पारी से ने बनाए 161 रन.

(20 ओवर) GL: 161/10

(13 ओवर) GL: 121/5.


# 13 ओवर की समाप्ती पर गुजरात की टीम 121 रनों पर पहुंची.

WICKET: 45 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए ब्रैंडन मैक्कलम. #GL: 109/5.

# गुजरात की पारी के 11वें ओवर में 100 रन हुए पूरे.

WICKET: लगातार दूसरी गेंद पर ने झटका विकेट. 0 रन बनाकर आउट. 94/4.

WICKET: ने दिलाई को तीसरी सफलता, 13 रन बनाकर हुए आउट. 94/3.

(9 ओवर) GL: 86/2.

# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ एरॉन फिंच.

WICKET: 8 रन बनाकर रन-आउट हुए कप्तान 71/2.

# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ सुरेश रैना.

# पावरप्ले में गुजरात की टीम ने 1 विकेट गंवाकर बनाए 56 रन.

WICKET: ने को दिलाई पहली सफलता, 31 रन बनाकर आउट. 55/1.

# गुजरात की टीम के 50 रन हुए पूरे.

(5 ओवर) GL: 46/0.


# गुजरात की अच्छी शुरूआत.

(3 ओवर) GL: 24/0.


# पहले 3 ओवर के बाद गुजरात की संभली शुरूआत.

(1 ओवर) GL: 11/0.

# पहले ओवर में मैक्कलम के 2 चौके.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

----------------------------------------------

TOSS: ने टॉस जीतकर को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.