LIVE INDvsBAN | Only Test | 2nd Day | Hyderabad






पढ़ें मैच का स्कोरकार्ड दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:




कप्तान मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 81) और मेहदी हसन मिराज (नाबाद 51) ने सातवें विकेट के लिए 87 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत के खिलाफ चल रहे इकलौटे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को बांग्लादेश का संघर्ष जारी रखा है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे मैच में शनिवार का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने छह विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं.

बांग्लादेश हालांकि अभी भी भारत से 365 रन पीछे है और फॉलोऑन के खतरे से नहीं निकल सका है. बांग्लादेश के लिए उनके स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भी 82 रनों का अहम योगदान दिया.

अपने दूसरे दिन के स्कोर 41 रनों पर विकेट के नुकासन से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम ने तीसरे दिन अपने अगले तीन विकेट पहले ही सत्र में गंवा दिए. इसके बाद शाकिब और रहीम ने पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा.

दूसरे सत्र में शाकिब और रहीम की इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा. बांग्लादेश ने दिन के दूसरे सत्र में शाकिब और सब्बीर रहमान (16) के रूप में दो विकेट गंवाए.

भारतीय गेंदबाज हालांकि तीसरे सत्र में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके.

भारत ने कप्तान विराट कोहली (204), मुरली विजय (108), ऋद्धिमान साहा (106), चेतेश्वर पुजारा (83), अंजिक्य रहाणे (82), रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 687 रनों पर शुक्रवार को घोषित कर दी थी.

------------------------------------------------------------------------

बांग्लादेश की पारी:


# तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर- 322/6 मुशफिकुर 81*, मेहदी 51*

# मेहदी हसन मिराज ने पूरा किया टेस्ट करियर का पहला अर्द्धशतक. BAN 314/6

100 ओवर के बाद


#  100 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 303/6. मुशफिकुर 71*, मेहदी 42*

# बांग्लादेश के 300 रन हुए पूरे. मुशफिकुर 70*, मेहदी 42*. BAN 303/6

# चाय के बाद लौटने पर कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने अहम समय पर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 6 चौको के साथ 50 रन किए पूरे.

ने पूरा किया 16वां टेस्ट अर्धशतक. 257/6.

के 250 रन हुए पूरे. 47, 15 रन बनाकर मौजूद.

TEA:


दूसरे सेशन के बाद 246/6, से 441 रन पीछे.

# रविन्द्र जडेजा की सीधी गेंद पर स्वीप शॉ़ट खेलने की कोशिश में एलबीडब्लयू आउट हुए शब्बीर.

को लगा छठा झटका, शब्बीर 16 रन बनाकर की गेंद पर हुए आउट. 235/6.

# आर अश्विन ने चटकाया विकेट.

WICKET: # बांग्लादेश टीम को लगा बड़ा झटका, शाकिब उल हसन 82 रन बनाकर आउट. #BAN 216/5.

# शाकिब उल हसन और मुश्फिकुर रहीम के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई पूरी, #BAN 210/4.

# शाकिब उल हसन ने पूरा किया 21वां अर्धशतक.

# बांग्लादेश टीम के 150 रन हुए पूरे.

# शाकिब और मुश्फिकुर के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी.

# मैदान पर फिर लौटे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

LUNCH:


BAN: 125/4. शाकिब उल हसन 29, मुश्फिकुर रहीम 6*


भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में पहले सेशन में बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं. जबकि अभी भी वो भारत के पहली पारी के स्कोर से 562 रनों से पीछे हैं. दिन के खेल पहले सेशन में उमेश और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया जबकि 1 विकेट रन-आउट के रूप में गिरा.

तीसरे दिन पहले सेशन में ने गंवाए 4 विकेट, स्कोर 125/4.

# अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे महमुदुल्लाह इशांत शर्मा की गेंद पर हुए एलबीडबल्यू आउट.

WICKET: को मिली चौथी सफलता, महमुदुल्लाह 28 रन बनाकर हुए आउट. 109/4.

पारी के 34वें ओवर में 3 विकेट गंवाकर ने पूरे किए 100 रन.

WICKET: बांग्लादेश की टीम को लगा सुबह का तीसरा झटका, मोमिनउल हक 12 रन बनाकर हुए आउट. #BAN 64/3.

# बांग्लादेश टीम के 50 रन हुए पूरे.

WICKET: को मिली दूसरी सफलता, 24 रन बनाकर हुए आउट. 44/2.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.




दिन 2:


BAN: 41/1. तमीम इकबाल 24, मोमीनउल हक 1*


IND: 687/6. विराट कोहली 204, रिद्धीमन साहा 106*






कप्तान विराट कोहली (204) के दमदार नेतृत्व में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत की पहली पारी में 687 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में बांग्लादेश ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं.

बांग्लादेश अभी भी पहली पारी के आधार पर भारत से 646 रन पीछे है.

सौम्य सरकार 15 के निजी योग पर उमेश यादव का शिकार हुए. उन्हें विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा ने लपका. तमीम इकबाल 24 और मोमिनुल हक एक रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे.

इससे पहले, भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 687 के स्कोर पर घोषित कर दी. भारत ने जब पारी घोषित की तब साहा (नाबाद 106) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) सातवें विकेट के लिए 118 रनों की नाबाद साझेदारी कर जमे हुए थे.

टेस्ट क्रिकेट में भारत का यह पांचवां सर्वोच्च स्कोर है और लगातार तीन पारियों में 600 से अधिक का स्कोर खड़ा करने वाली भारत दुनिया की पहली टीम बन गई है. भारत के इस स्कोर में मुरली विजय (108), चेतेश्वर पुजारा (83) और अजिंक्य रहाणे (82) के भी अहम योगदान रहे.

पिछले दिन (गुरुवार) के स्कोर तीन विकेट पर 356 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को दिन का पहला झटका 456 के कुल योग पर रहाणे के रूप में लगा.

मैच के दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाने उतरे कोहली और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 222 रनों की शानदार साझेदारी हुई. इस बीच ताइजुल इस्लाम ने मेहदी हसन मिराज के हाथों रहाणे को कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा.

चौथे विकेट के लिए कोहली और रहाणे ने तीसरी बार 200 से अधिक रनों की साझेदारी की, जो इस विकेट के लिए किसी भी भारतीय जोड़ी का सर्वाधिक है.

रहाणे ने अपनी पारी में 133 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए. रहाणे के पवेलियन लौटने के बाद साहा ने कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और भोजनकाल तक टीम का स्कोर 477 तक पहुंचाया.

भोजनकाल के बाद मैदान पर उतरे कोहली ने 124वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाने के साथ ही अपने टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक पूरा किया. कोहली लगातार चार श्रृंखला खेलते हुए चार दोहरे शतक लगाने वाले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस सूची में आस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया.

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची में शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ का नाम है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी में 232 रन बनाए.

इसके साथ ही कोहली, घरेलू सत्र में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस सूची में दूसरे स्थान पर दिग्गज बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का नाम है.

कोहली और साहा ने पांचवें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 495 तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर ताइजुल ने कोहली को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा. कोहली ने अपनी पारी में खेली गई 246 गेंदों पर 24 चौके लगाए.

कोहली करियर में सातवें देश के खिलाफ टेस्ट खेल रहे हैं और वह उन सभी देशों के खिलाफ शतक लगा चुके हैं. कोहली ने अब तक पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला है.

कोहली के आउट होने के बाद साहा का साथ देने आए रविचंद्रन अश्विन (34) अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और मेहदी हसन की गेंद पर सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. अश्विन जब आउट हुए, तब टीम का स्कोर 569 था. इसके बाद जडेजा ने साहा के साथ चायकाल तक बिना कोई और विकेट गंवाए टीम का स्कोर 620 तक पहुंचाया.

इससे पहले, भारत की ओर से गुरुवार को आउट होने वाले तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (2), मुरली विजय (108) और चेतेश्वर पुजारा (83) रहे.

बांग्लादेश की तरफ से तइजुल ने तीन विकेट लिए, जबकि मेहदी हसन को दो और तस्कीन अहमद को एक सफलता हासिल हुई.