एक्सप्लोरर
INDvsBAN: चौथे दिन के स्टंप्स तक बांग्लादेश का स्कोर-103/3, भारत जीत से 7 विकेट दूर
![INDvsBAN: चौथे दिन के स्टंप्स तक बांग्लादेश का स्कोर-103/3, भारत जीत से 7 विकेट दूर Live Update Of India Vs Bangladesh Only Test 4th Day From Hyderabad INDvsBAN: चौथे दिन के स्टंप्स तक बांग्लादेश का स्कोर-103/3, भारत जीत से 7 विकेट दूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/12034628/2de74e683c1a4795a9ae0c5a02de7bf8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LIVE INDvsBAN | Only Test | 4th Day | Hyderabad
पढ़ें मैच का स्कोरकार्ड दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
बांग्लादेश की पारी:
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के जीत के लिये 459 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन तीन विकेट गंवाकर 103 रन बनाये. इस तरह बांग्लादेश की टीम 356 रन से पिछड़ रही है और उसके सात विकेट बाकी हैं. बांग्लादेश की पहली पारी सुबह 388 रन पर सिमट गयी थी और भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 159 रन पर घोषित की थी. ------------------------------------------------------------------------ # चौथे दिन के स्टंप्स तक दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर-103/3. शाकिब 21*, महमुदुल्लाह 9* # बांग्लादेश टीम के 100 रन हुए पूरे. शाकिब 21*, महमुदुल्लाह 9* .TEA:
IND: 159/4. पुजारा 54, जडेजा 16*
भारत की पारी घोषित:
LUNCH:
बांग्लादेश की पारी:
WICKET:DAY 3:
BAN: 322/6. मुश्फिकुर रहीम 81, मेहदी हसन 51*
इकलौते टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 81) और मेहदी हसन मिराज (नाबाद 51) ने सातवें विकेट के लिए 87 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत के खिलाफ चल रहे मैच में शनिवार को बांग्लादेश का संघर्ष जारी रखा है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे मैच में शनिवार का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने छह विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए. बांग्लादेश हालांकि अभी भी भारत से 365 रन पीछे है और फॉलोऑन के खतरे से नहीं निकल सका है. बांग्लादेश के लिए उनके स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भी 82 रनों का अहम योगदान दिया. अपने दूसरे दिन के स्कोर 41 रनों पर विकेट के नुकासन से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम ने तीसरे दिन अपने अगले तीन विकेट पहले ही सत्र में गंवा दिए. इसके बाद शाकिब और रहीम ने पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा. शाकिब दिन के दूसरे सत्र में आउट होकर पवेलियन लौटे. मेहमान टीम ने सब्बीर रहमान (16) के रूप में इस सत्र में अपना दूसरा विकेट गंवाया. भारत को उम्मीद थी कि वह आखिरी सत्र में बांग्लादेश को जल्द ही पवेलियन भेज देगा लेकिन रहीम और मिराज ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. इन दोनों की जुझारू पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने अपनी लड़ाई जारी रखी है. इस जोड़ी ने संयमपूर्ण तरीके से बल्लेबाजी की और मैच में बांग्लादेश की उम्मीदों को जिंदा रखा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रहीम-मिराज की जोड़ी को तोड़ने के लिए अपने सभी गेंदबाजों को गेंद सौंपी, लेकिन सफलता नहीं मिली. मिराज से पहले रहीम ने शाकिब के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों के सब्र का इम्तिहान लिया. शाकिब और रहीम को मेजबान टीम के गेंदबाजों को खेलने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आई. शाकिब ने अपनी पारी में कई खूबसूरत शॉट लगाए, वहीं रहीम ने संयम के साथ भारतीय चुनौती का सामना किया. यह साझेदारी अच्छी चल रही थी, तभी शाकिब अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे. उन्होंने अश्विन की गेंद को मिड ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे उमेश यादव के हाथों में गई. शाकिब के जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने रहमान को आउट कर अपना खाता खोला. लेकिन इसके बाद यह दोनों शीर्ष स्पिन गेंदबाज अपनी टीम को विकेट नहीं दिला सके. इससे पहले बांग्लादेश की दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अपने दूसरे दिन के स्कोर से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम अपने खाते में तीन रन ही जोड़ पाई थी कि तमीम इकबाल (24) रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. मोमीनुल हक (12) और महामुदुल्ला (28) ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की, लेकिन हक अपनी पारी को ज्यादा विस्तार नहीं दे पाए और उमेश यादव की गेंद पर 64 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दिए गए. महामुदुल्ला ने इसके बाद शाकिब के साथ पारी को संभालने की कोशिश की. तीन विकेट खोने के कारण इन दोनों ने किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया और धीमी गति से जमने की कोशिश में लग गए. इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़ लिए थे, लेकिन इशांत शर्मा ने इस साझेदारी को और आगे नहीं जाने दिया. उन्होंने महामुदुल्ला को 109 के कुल स्कोर पर पगबाधा कर पवेलियन की राह दिखाई. भारत ने कप्तान विराट कोहली (204), मुरली विजय (108), रिद्धिमान साहा (106), चेतेश्वर पुजारा (83), अंजिक्य रहाणे (82), रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 687 रनों पर शुक्रवार को घोषित कर दी थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion