LIVE INDvsBAN | Only Test | 4th Day | Hyderabad
पढ़ें मैच का स्कोरकार्ड दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
बांग्लादेश की पारी:
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के जीत के लिये 459 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन तीन विकेट गंवाकर 103 रन बनाये.
इस तरह बांग्लादेश की टीम 356 रन से पिछड़ रही है और उसके सात विकेट बाकी हैं. बांग्लादेश की पहली पारी सुबह 388 रन पर सिमट गयी थी और भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 159 रन पर घोषित की थी.
------------------------------------------------------------------------
# चौथे दिन के स्टंप्स तक दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर-103/3. शाकिब 21*, महमुदुल्लाह 9*
# बांग्लादेश टीम के 100 रन हुए पूरे. शाकिब 21*, महमुदुल्लाह 9* .
WICKET:
WICKET:
# बांग्लादेश टीम के 50 रन हुए पूरे
# छठे ओवर में बांग्लादेश की टीम को लगा पहला झटका, अश्विन के ओवर में तमीम इकबाल 3 रन बनाकर कप्तान कोहली के हाथों हुए कैच आउट. BAN 11/1.
# मैदान पर उतरे खिलाड़ी.
TEA:
IND: 159/4. पुजारा 54, जडेजा 16*
भारत की पारी घोषित:
# चेतेश्वर पुजारा ने पूरा किया अर्धशतक.
WICKET: टीम इंडिया को लगा चौथाी झटका, अजिंक्ये रहाणे 28 रन बनाकर हुए शाकिब उल हसन की गेंद पर बोल्ड. IND 128/4.
# भारतीय टीम के 100 रन भी हुए पूरे.
# मैदान पर उतरे अजिंक्ये रहाणे.
# अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे विराट कोहली को शाकिब उल हसन ने किया आउट.
WICKET:
# भारतीय टीम के 50 रन हुए पूरे.
# तेज़ रफ्तार में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं पुजारा और कप्तान कोहली.
# मैदान पर उतरे कप्तान विराट कोहली.
# केएल राहुल ने पहली पारी की नाकामयाबी को दोहराया.
WICKET:
# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा.
# पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले मुरली विजय तस्कीन की गेंद पर कीपर के हाथों में कैच थमा बैठे.
WICKET:
# मैदान पर फिर लौटे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
LUNCH:
# मैदान पर उतरे भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल और मुरली विजय.
बांग्लादेश की पारी:
WICKET:
WICKET:
# मुश्फिकुर रहीम ने उस मौके पर आकर ऐसी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की जब उनकी टीम मुश्किल में घिरी हुई थी. कप्तान मुश्फिकुर ने 13 चौके और 1 छक्के के साथ ये शतक पूरा किया.
# इशांत शर्मा की गेंद पर टीम इंडिया ने की मुश्फिकुर रहीम को आउट करने की अपील, थर्ड अंपायर ने नकारा.
WICKET: टीम इंडिया को मिला आठवां विकेट, तैजुल इस्लाम 10 रन बनाकर हुए आउट. #BAN 339/8.
# गेंद विकेटों की लाइन से गिरी बाहर, थर्ड अंपायर ने दिया नॉट-आउट करार.
# अगली ही गेंद सीधे जाकर लगी बल्लेबाज़ के पेड पर, टीम इंडिया ने लिया रीव्यू.
# पहले ही ओवर में टीम इंडिया को मिली बड़ी सफलता. भुवनेश्वर कुमार ने चटकाया विकेट.
WICKET:
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
DAY 3:
BAN: 322/6. मुश्फिकुर रहीम 81, मेहदी हसन 51*
इकलौते टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 81) और मेहदी हसन मिराज (नाबाद 51) ने सातवें विकेट के लिए 87 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत के खिलाफ चल रहे मैच में शनिवार को बांग्लादेश का संघर्ष जारी रखा है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे मैच में शनिवार का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने छह विकेट के नुकसान पर 322 रन बनाए.
बांग्लादेश हालांकि अभी भी भारत से 365 रन पीछे है और फॉलोऑन के खतरे से नहीं निकल सका है.
बांग्लादेश के लिए उनके स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने भी 82 रनों का अहम योगदान दिया.
अपने दूसरे दिन के स्कोर 41 रनों पर विकेट के नुकासन से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम ने तीसरे दिन अपने अगले तीन विकेट पहले ही सत्र में गंवा दिए. इसके बाद शाकिब और रहीम ने पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा. शाकिब दिन के दूसरे सत्र में आउट होकर पवेलियन लौटे. मेहमान टीम ने सब्बीर रहमान (16) के रूप में इस सत्र में अपना दूसरा विकेट गंवाया.
भारत को उम्मीद थी कि वह आखिरी सत्र में बांग्लादेश को जल्द ही पवेलियन भेज देगा लेकिन रहीम और मिराज ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. इन दोनों की जुझारू पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने अपनी लड़ाई जारी रखी है. इस जोड़ी ने संयमपूर्ण तरीके से बल्लेबाजी की और मैच में बांग्लादेश की उम्मीदों को जिंदा रखा है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रहीम-मिराज की जोड़ी को तोड़ने के लिए अपने सभी गेंदबाजों को गेंद सौंपी, लेकिन सफलता नहीं मिली. मिराज से पहले रहीम ने शाकिब के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों के सब्र का इम्तिहान लिया. शाकिब और रहीम को मेजबान टीम के गेंदबाजों को खेलने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आई.
शाकिब ने अपनी पारी में कई खूबसूरत शॉट लगाए, वहीं रहीम ने संयम के साथ भारतीय चुनौती का सामना किया. यह साझेदारी अच्छी चल रही थी, तभी शाकिब अपनी गलती से विकेट गंवा बैठे. उन्होंने अश्विन की गेंद को मिड ऑन के ऊपर से मारने का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधे उमेश यादव के हाथों में गई.
शाकिब के जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने रहमान को आउट कर अपना खाता खोला. लेकिन इसके बाद यह दोनों शीर्ष स्पिन गेंदबाज अपनी टीम को विकेट नहीं दिला सके.
इससे पहले बांग्लादेश की दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अपने दूसरे दिन के स्कोर से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम अपने खाते में तीन रन ही जोड़ पाई थी कि तमीम इकबाल (24) रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.
मोमीनुल हक (12) और महामुदुल्ला (28) ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की, लेकिन हक अपनी पारी को ज्यादा विस्तार नहीं दे पाए और उमेश यादव की गेंद पर 64 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दिए गए.
महामुदुल्ला ने इसके बाद शाकिब के साथ पारी को संभालने की कोशिश की. तीन विकेट खोने के कारण इन दोनों ने किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया और धीमी गति से जमने की कोशिश में लग गए.
इस जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़ लिए थे, लेकिन इशांत शर्मा ने इस साझेदारी को और आगे नहीं जाने दिया. उन्होंने महामुदुल्ला को 109 के कुल स्कोर पर पगबाधा कर पवेलियन की राह दिखाई.
भारत ने कप्तान विराट कोहली (204), मुरली विजय (108), रिद्धिमान साहा (106), चेतेश्वर पुजारा (83), अंजिक्य रहाणे (82), रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 687 रनों पर शुक्रवार को घोषित कर दी थी.