LIVE INDvsBAN | Only Test | 4th Day | Hyderabad
नई दिल्ली/हैदराबाद: राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जारी इकलौते टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविन्द्र जडेजा(4), आर अश्विन(4) और इशांत शर्मा समेत गेंदबाज़ों की घातक गेंदबाज़ी की मदद से टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट को 208 रनों से जीतकर अपने विजयीक्रम को जारी रखा है. अंतिन दिन दूसरे सेशन में 5 विकेट चटकाने के साथ ही टीम इंडिया ने मुकाबले पर अपना कब्ज़ा जमा लिया. दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 250 रन बनाकर संघर्ष कर ऑल-आउट हो गई.
टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 7 विकेटों की दरकार थी जिसकी शुरूआत की रविन्द्र जडेजा ने. अपने चौथे दिन (रविवार) के स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 103 रनों से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पांचवें दिन के पहले सत्र में दो विकेट गंवाकर सोमवार को भोजनकाल तक 99 रन जोड़े। मेहमान टीम को दिन का पहला झटका तीसरे ओवर में ही शाकिब अल-हसन (22) के रूप में लगा। शाकिब को 106 के कुल योग पर रवींद्र जडेजा ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा।
शाकिब के बाद क्रीज पर आए पहली पारी के शतकवीर कप्तान मुश्फिकुर रहीम (23) ने महमुदुल्ला के साथ बांग्लादेश को मुश्किल से पार लगाने की कोशिश की और पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने मुश्फिकुर की पारी का अंत कर मेहमान टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। मुश्फिकुर 162 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे।
इसके बाद पहले सत्र में बांग्लादेश ने कोई विकेट नहीं गंवाया। महमुदुल्ला और सब्बीर ने संभलकर खेलते हुए छठे विकेट के लिए 40 रन जोड़े उसके बाद मुश्फिकुर रहीम और शब्बीर रहमान ने कुछ संघर्ष करने की कोशिश की. मेहमान टीम लंच तक भारत से 257 रन पीछे थी। महमुदुल्ला 58 और सब्बीर रहमान 18 रनों पर नाबाद थे लेकिन लंच से लौटते ही इशांत शर्मा की तूफानी गेंदबाज़ी(3 विकेट) की मदद से टीम इंडिया ने बाकी बचे बल्लेबाज़ों को महज़ 50 रनों के अंदर आउट कर टीम इंडिया को जीत की दहलीज़ पर ला खड़ा किया.
इससे पहले, भारत ने रविवार को अपनी दूसरी पारी चार विकेट गंवाकर 159 रनों पर घोषित कर बांग्लादेश को 458 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में उसने चौथे दिन ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे.
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान के साथ 687 रनों पर घोषित की थी और बांग्लादेश की पहली पारी 388 रनों पर समाप्त कर दी थी। भारत के लिए पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने रिकॉर्ड दोहरा शतक, जबकि मुरली विजय और विकेटकीपर रिद्धिमन साहा ने शानदार शतकीय पारी खेली.
पढ़ें मैच का स्कोरकार्ड दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
बांग्लादेश की पारी:
WICKET:
# बांग्लादेश टीम के 250 रन हुए पूरे.
# रविन्द्र जडेजा ने चटकाया एक और विकेट.
WICKET:
# रविन्द्र जडेजा ने झटका विकेट.
WICKET: टीम इंडिया को मिली आठवीं सफलता, मेहदी हसन 23 रन बनाकर आउट. #BAN 242/8.
# टीम इंडिया ने गंवाया आठवां विकेट चटकाने का मौका, पहले स्लिप में मुरली विजय ने छोड़ा इशांत शर्मा की गेंद पर आसान कैच.
WICKET: टीम इंडिया को मिली सातवीं सफलता, अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे महमुदुल्लाह 64 रन बनाकर हुए आउट. #BAN 225/7.
# इशांत शर्मा की खूबसूरत गेंद पर प्लंब हुए सब्बीर रहमान, जीत के लिए भारत को 4 विकेटों की दरकार.
WICKET:
# रविन्द्र जडेजा की गेंद पर टीम इंडिया का दूसरा डीआरएस भी गया बेकार. शब्बीर रहमान को अंपायर ने दिया नॉट-आउट.
# लंच के बाद फिर लौटे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
LUNCH:
BAN: 202/5. महमदुल्लाह 58, रहमान 18*
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के आखिरी दिन पहले सेशन में 2 और विकेट चटकाकर भारतीय टीम ने मेहमान टीम के 5 विकेट चटका लिए हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए अब भी 5 विकेटों की दरकार है जबकि बांग्लादेश की टीम को 257 रनों की ज़रूरत है.
आज खेल के सेशन में पहला विकेट रविन्द्र जडेजा ने चटकाया. इसके बाद अश्विन ने रहीम को आउट किया.
# बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 200 रन हुए पूरे.
WICKET: टीम इंडियाको मिली पांचवी सफलता, मुश्फिकुर रहीम 23 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर हुए आउट. #BAN 162/5.
# बांग्लादेश टीम के 150 रन हुए पूरे.
# मैदान पर आए मुश्फिकर रहीम नए बल्लेबाज़.
WICKET:
# कप्तान कोहली ने रविन्द्र जडेजा को सौंपा पहला ओवर.
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
दिन 3:
BAN: 103/3. शाकिब उल हसन 21, महमुदउल्लाह
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी इकलौते टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. हालांकि, मेहमान टीम भारत से अब भी 356 रन दूर है, वहीं मेजबान टीम को जीत के लिए सात विकेट हासिल करने की जरूरत है. भारत द्वारा अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 159 रनों पर घोषित किए जाने के बाद बांग्लादेश टीम की दिन के तीसरे सत्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
बांग्लादेश टीम को पहला झटका तमीम इकबाल (3) के रूप में लगा. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा. इसके बाद सौम्य सरकार (42) और मोमिनुल हक (27) के बीच दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई. 71 के कुलयोग पर जडेजा ने सौम्य को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा.
इसके बाद बांग्लादेश की टीम अपने खाते में चार रन ही जोड़ पाई थी कि अश्विन ने मोमिनुल को भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने नहीं दिया और रहाणे के हाथों कैच आउट कर बांग्लादेश टीम को तीसरा झटका दिया. मोमिनुल जब आउट हुए, तब टीम का स्कोर 75 था.
इसके बाद आए महमुदुल्ला और शाकिब ने और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और दिन का खेल समाप्त होने तक टीम को 103 के स्कोर तक पहुंचाया.
भारते के लिए अश्विन ने दो और जडेजा ने एक विकेट चटकाया.
इससे पहले, अपने पिछले दिन के स्कोर छह विकेट पर 322 रनों से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश रविवार को 66 रन ही जोड़ पाई थी, भारतीय टीम ने बाकी चार बल्लेबाजों को आउट कर मेहमान टीम की पहली पारी 388 रनों पर ही समेट दी.
बांग्लादेश की पहली पारी में दो विकेट चटकाने के साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. उन्होंने 45 मैचों में 250 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस क्रम में भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने आस्ट्रेलिया के डेनिस लिली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 48 मैचों में 250 विकेट लिए थे.
बांग्लादेश की पहली पारी समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 54) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी.
इस पारी में बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद और शाकिब अल-हसन ने दो-दो विकेट चटकाए.
पुजारा ने भारतीय प्रथण श्रेणी क्रिकेट में एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चंदू बोर्डे को पीछे छोड़ दिया है. पुजारा ने इस सत्र में 1605 रन बनाए हैं, जबकि बोर्डे ने 1964-65 में 1604 रन बनाए थे.
भारतीय टीम विश्व की एकमात्र ऐसी टीम बन गई है, जिसने लगातार तीन पारियों में 600 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है. बांग्लादेश के खिलाफ 687 रन से पहले उसने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में 631 और चेन्नई टेस्ट मैच में 759 रन बनाए थे.
इससे पहले, भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली (204), मुरली विजय (108), रिद्धिमान साहा (106), चेतेश्वर पुजारा (83), अंजिक्य रहाणे (82), रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 687 रनों पर शुक्रवार को घोषित कर दी थी.