LIVE INDvsBAN | Only Test | 2nd Day | Hyderabad
पढ़ें मैच का स्कोरकार्ड दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:
बांग्लादेश की पारी:
# भारत के 687 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने दूसरे दिन के स्टंप्स तक एक विकेट के नुकसान पर बनाए 41 रन.
WICKET- @y_umesh ने दिलाई
# पांच ओवर के बाद बिना कोई विकेट खोए बांग्लादेश ने बनाए 24 रन. तमीम इकबाल 11*, सोम्य सरकार 13*
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
-----------------------------------------------------------------------------------------------
कप्तान विराट कोहली (204) बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी छह विकेट पर 687 के स्कोर पर घोषित कर दी. चोट के बाद वापसी करने वाले विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा 106 और रवींद्र जडेजा 60 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 118 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.
टेस्ट क्रिकेट में भारत का यह पांचवां सर्वोच्च स्कोर है और लगातार तीन पारियों में 600 से अधिक का स्कोर खड़ा करने वाली भारत दुनिया की पहली टीम बन गई है. भारत के इस स्कोर में मुरली विजय (108), चेतेश्वर पुजारा (83) और अजिंक्य रहाणे (82) के भी अहम योगदान रहे.
पिछले दिन (गुरुवार) के स्कोर तीन विकेट पर 356 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को दिन का पहला झटका 456 के कुल योग पर रहाणे के रूप में लगा.
मैच के दूसरे दिन पारी को आगे बढ़ाने उतरे कोहली और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 222 रनों की शानदार साझेदारी हुई. इस बीच ताइजुल इस्लाम ने मेहदी हसन मिराज के हाथों रहाणे को कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा.
चौथे विकेट के लिए कोहली और रहाणे ने तीसरी बार 200 से अधिक रनों की साझेदारी की, जो इस विकेट के लिए किसी भी भारतीय जोड़ी का सर्वाधिक है.
रहाणे ने अपनी पारी में 133 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए. रहाणे के पवेलियन लौटने के बाद साहा ने कोहली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और लंच तक टीम का स्कोर 477 तक पहुंचाया.
लंच के बाद मैदान पर उतरे कोहली ने 124वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाने के साथ ही अपने टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक पूरा किया. कोहली लगातार चार श्रृंखला खेलते हुए चार दोहरे शतक लगाने वाले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया.
बांग्लादेश के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची में शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ का नाम है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी में 232 रन बनाए.
इसके साथ ही कोहली, घरेलू सत्र में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस सूची में दूसरे स्थान पर दिग्गज बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का नाम है.
कोहली और साहा ने पांचवें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 495 तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर ताइजुल ने कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा. कोहली ने अपनी पारी में खेली गई 246 गेंदों पर 24 चौके लगाए.
कोहली करियर में सातवें देश के खिलाफ टेस्ट खेल रहे हैं और वह उन सभी देशों के खिलाफ शतक लगा चुके हैं. कोहली ने अब तक पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला है.
कोहली के आउट होने के बाद साहा का साथ देने आए रविचंद्रन अश्विन (34) अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और मेहदी हसन की गेंद पर सौम्य सरकार के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. अश्विन जब आउट हुए, तब टीम का स्कोर 569 था. इसके बाद जडेजा ने साहा के साथ चायकाल तक बिना कोई और विकेट गंवाए टीम का स्कोर 620 तक पहुंचाया.
इससे पहले, भारत की ओर से गुरुवार को आउट होने वाले तीन बल्लेबाज लोकेश राहुल (2), मुरली विजय (108) और चेतेश्वर पुजारा (83) रहे. बांग्लादेश की तरफ से तइजुल ने तीन विकेट लिए, जबकि मेहदी हसन को दो और तस्कीन अहमद को एक सफलता हासिल हुई.
भारत की पारी घोषित:
# रविन्द्र जडेजा ने पूरा किया अर्धशतक.
# मैदान पर लौटे टीम इंडिया के बल्लेबाज़.
TEA:
IND 620/6. शतक के करीब रिद्धीमन साहा.
# रिद्धीमन साहा के चौके के साथ भारतीय टीम के 600 रन हुए पूरे.
# रिद्धीमन साहा ने पूरा किया अपना अर्धशतक, 600 रनों के करीब भारत.
WICKET:
# टीम इंडिया का स्कोर 550 रनों के पार पहुंचा.
# आर अश्विन और रिद्धीमन साहा के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी.
# कप्तान कोहली के विकेट के बाद टीम इंडिया के 500 रन हुए पूरे.
WICKET: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दोहरा शतक लगाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर आउट हुए विराट कोहली.
# कप्तान विराट कोहली ने पूरा किया चौथा टेस्ट दोहरा शतक.
# मैदान पर लौटी टीम इंडिया.
LUNCH:
IND: 477/4. विराट कोहली 191, साहा 4*
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन पहले सेशन में भारतीय टीम विराट कोहली और अजिंक्ये रहाणे की तूफानी बल्लेबाज़ी की मदद से मजबूत स्थिती में नज़र आ रही है. इस सेशन में भारतीय टीम ने एकमात्र विकेट अजिंक्ये रहाणे का गंवाया. इस सेशन में टीम इंडिया ने 121 रन बनाए.
# मेहदी हसन की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट होने से बचे विराट कोहली. लिया डीआरएस थर्ड अंपायर ने दिया नॉट-आउट.
WICKET:
# दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 150 रनों की साझेदारी भी हुई पूरी.
# तेज़ रफ्तार में बल्लेबाज़ी कर रही है भारतीय टीम.
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
दिन 1:
IND: 356/3. विराट कोहली 111, रहाणे 45*
मुरली विजय (108), विराट कोहली (नाबाद 111) और चेतेश्वर पुजारा (83) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे. दिन का खेल खत्म होने तक कोहली के साथ उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 45 रन पर नाबाद लौटे. कोहली अब तक 141 गेंदें खेल कर 12 चौके लगा चुके हैं.
दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही. मैच की चौथी गेंद पर ही तस्कीन अहमद ने लोकेश राहुल (2) की गिल्लियां बिखेर दीं. राहुल बाहर जाती गेंद पर ड्राइव मारने गए लेकिन गेंद उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर स्टम्प से जा टकराई.
इसके बाद भारत की भरोसेमंद पुजारा और विजय की जोड़ी ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 178 रनों की साझेदारी की.
इन दोनों ने भोजनकाल तक भारत को 86 तक पहुंचाया. दिन के दूसरे सत्र में दोनों ने तेजी से रन बटोरे. विजय ने साकिब अल हसन की गेंद पर चौका मार कर अपना अर्धशतक पूरा किया. दो ओवर बाद पुजारा ने कमरुल इस्लाम रब्बी की गेंद पर एक रन लेकर अपने 50 रन पूरे किए. इस बीच 19वें ओवर में बांग्लादेश के पास विजय का विकेट चटकाने का सुनहरा अवसर था. पुजारा और विजय रन लेने के प्रयास में भ्रम में एक ही छोर पर पहुंच गए, लेकिन रब्बी का थ्रो मेहंदी हसन पकड़ नहीं सके और विजय को जीवनदान मिल गया. विजय इस समय 35 के निजी स्कोर पर थे.
दोनों खिलाड़ी बांग्लादेशी गेंदबाजों को आसानी से खेल रहे थे और शतक की ओर बढ़ रहे थे. इसी बीच पुजारा ने अपने हिस्से एक और रिकार्ड दर्ज किया. वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भारत की तरफ से एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस सत्र में कुल 1605 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने चंदू बोर्डे को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने एक सत्र में कुल 1604 रन बनाए थे.
पुजारा ने मेहंदी हसन मिराज द्वारा फेंके गए 51वें ओवर की चौथी गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा कर इस रिकार्ड को अपने नाम किया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी पारी में 177 गेंद खेली और नौ चौके लगाए.
इस साझेदारी के साथ विजय-पुजारा की जोड़ी एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारत की दूसरी सबसे सफल जोड़ी बन गई है. दोनों ने मिलकर इस सत्र में नौ पारियों में 852 रन बनाए हैं. उनसे आगे चेतन चौहान और सुनील गावस्कर की जोड़ी है. विजय-पुजारा ने इस सत्र में पांच बार घर में शतकीय साझेदारी की है.
पुजारा के बाद आए कप्तान विराट कोहली ने विजय के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. विजय ने दिन के तीसरे सत्र में अपना नौवां शतक पूरा किया. हालांकि शतक पूरा करने के बाद विजय ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सके और तइजुल इस्लाम की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में अपने विकेट उखड़वा बैठे.
चोट के बाद वापसी कर रहे उप कप्तान रहाणे ने विजय की कमी को महसूस नहीं होने दिया और कोहली के साथ सहजता से स्कोरबोर्ड को बढ़ाते रहे. इसी बीच कोहली ने 87वें ओवर में हसन पर चौका मार टेस्ट क्रिकेट में अपना 16वां शतक पूरा किया.
दूसरे छोर पर खड़े रहाणे अपने अर्धशतक से पांच रन दूर हैं. उन्होंने अभी तक 60 गेंदें खेली हैं और सात चौके लगाए हैं.
बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन, मेहंदी हसन और तइजुल ने एक-एक विकेट लिए हैं.