LIVE | INDvENG | 3rd T20 | BENGALURU







नई दिल्ली/बेंगलुरू: भारत ने युजवेंद्र चहल (25/6) की रिकॉर्ड गेंदबाजी की बदौलत एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को हुए तीसरे निर्णायक टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 75 रनों से हरा तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली. भारत से मिले 203 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 16.1 ओवरों में 127 रन बनाकर ढेर हो गई.

चहल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ सीरीज दोनों अवार्ड मिले. चहल ने अपने चार ओवरों के कोटे में 25 रन देकर छह विकेट चटकाए. अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में युजवेंद्र किसी एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए. इस मामले में वह दुनिया में तीसरे स्थान पर रहे. उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के अजंता मेंडिस ही हैं.

अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में किसी एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अजंता मेंडिस के नाम है, जो उन्होंने दो बार किया है. मेंडिस ने सितंबर, 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ रन देकर छह विकेट लिए थे. इससे पहले अगस्त, 2011 में मेंडिस ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रन देकर छह विकेट लिए थे.

मैच के बाद चहल ने कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय टीम की ओर से मैं पहली बार बेंगलुरू में खेल रहा था, जो मुझे हमेशा से अपने घर जैसा लगा. आईपीएल में मैं पॉवरप्ले के दौरान गेंदबाजी कर चुका हूं और कोहली ने मुझमें विश्वास दिखाया. लेकिन सोचा भी नहीं था कि छह विकेट मिल जाएंगे."

उल्लेखनीय है कि चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर का हिस्सा रह चुके हैं, जिसके कप्तान कोहली रहे.

इंग्लैंड एक समय 13 ओवरों में दो विकेट पर 117 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था. लेकिन 14वें ओवर में चहल ने लगातार दो गेंदों पर इयान मोर्गन (40) और जोए रूट (42) के विकेट चटकाकर मैच का रुख ही पलट दिया.

इंग्लैंड को सैम बिलिंग्स के रूप में पहला झटका आठ के कुल स्कोर पर लगा. बिलिंग्स खाता खोले बगैर चहल की गेंद सुरेश रैना को थमा चलते बने. हालांकि इसके बाद जेसन रॉय (32) ने रूट के साथ 9.72 की रन गति से 47 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को पटरी पर ला दिया.

रॉय 55 के कुल योग पर अमित मिश्रा का शिकार हुए. वह विकेट के पीछे धौनी के हाथों लपके गए. हालांकि इंग्लैंड की राह में ये दोनों विकेट रुकावट नहीं बने. रूट ने कप्तान मोर्गन के साथ 8.93 की रन गति से 64 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को जीत को मजबूती से बढ़ाना जारी रखा.

लेकिन चहल के हाथों 14वें ओवर में दोनों बल्लेबाज लगातार दो गेंदों पर पवेलियन लौटे और इसके साथ ही इंग्लैंड के हाथों से जीत फिसल गई. रूट ने 37 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाए, जबकि मोर्गन ने 21 गेंदों की पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े.

इंग्लैंड के आखिरी आठ विकेट मात्र आठ रन जोड़ने में 18 गेंद के भीतर गिर गए.

चहल के अलावा जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाकर जीत में अहम भूमिका निभाई.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धौनी (56) और सुरेश रैना (63) की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए.

भारत को कप्तान विराट कोहली (2) के रूप में पहला झटका लगा. उनके बाद आए सुरेश रैना ने 45 गेंदों में पांच छक्के और दो चौकों की मदद से तेज-तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 36 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए. धौनी का यह अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में पहला अर्धशतक है.

युवराज सिंह ने नौ गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 27 रनों का योगदान दिया. लोकेश राहुल ने 22 रन जुटाए. पदार्पण मैच खेल रहे युवा ऋषभ पंत ने छह रन और हार्दिक पांड्या ने 11 रनों का योगदान देते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया. पंत नाबाद लौटे.

इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, टाइमल मिल्स और क्रिस जोर्डन ने एक-एक विकेट लिए. दो बल्लेबाज रन आउट हुए.

SCORECARD






पढ़ें मैच का LIVE अपडेट दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:


ENG की पारी:


का 'सिक्सर', आखिरी में 75 रनों से जीत के साथ ने 2-1 से जीती 3 मैचों की सीरीज़.

WICKET: को आठवीं सफलता, 0 रन बनाकर हुए आउट. 127/8.

WICKET: को सातवीं सफलता, 6 रन बनाकर हुए आउट. 127/7.

WICKET: को सातवीं सफलता, 6 रन बनाकर हुए आउट. 127/7

WICKET: को छठी सफलता, 2 रन बनाकर हुए आउट. 123/6.

WICKET: को पांचवी सफलता, 0 रन बनाकर हुए आउट. 119/5

#लगातार 2 गेंदों पर चहल ने लिए 2 विकेट.

WICKET: को चौथी सफलता, रन बनाकर हुए आउट. 119/4.

WICKET: को मिली तीसरी सफलता, 40 रन बनाकर हुए आउट. 119/3.

#पारी के 13वें ओवर में युवराज सिंह ने छोड़ा जो रूट का बहुत ज़रूरी कैच, मजबूती से टीम को लक्ष्य की तरफ बढ़ा रही साझेदारी को बड़ा जीवनदान.

12 ओवर:


# 12वें ओवर में कप्तान इओन मॉर्गन का तूफान, 3 छक्कों के साथ ओवर से आए 22 रन. #ENG 114/2.


10 ओवर:


# 10 ओवर के बाद इंग्लैंड 86/2. जीत के लिए 117 रनों की जरूरत.

WICKET: 7वें ओवर में टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे जेसन रॉय 32 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर हुए आउट.

# इंग्लैंड टीम के 50 रन हुए पूरे.

5 ओवर:


# पहले ओवर में शुरूआती विकेट गंवाने के बाद जो रूट ने इंग्लैंड को संभाला. ओवर के बाद इंग्लैंड 44/1.


3 ओवर:


# पहले 3 ओवर में इंग्लैंड 25/1. 17 ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 178 रनों की ज़रूरत.

WICKET: को मिली पहली सफलता, 0 रन बनाकर हुए आउट. 8/1.

# आशीष नेहरा की बेहतरीन गेंदबाज़ी पहले ओवर में दिया सिर्फ 1 रन.

# मैदान पर उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज़.




IND की पारी:


20 ओवर:


एमएस धोनी और सुरेश रैना के अर्धशतक और युवराज सिंह की विस्फोटक पारी की मदद से भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने रखा 203 रनों का लक्ष्य.


# पारी के 20वें ओवर से आए 16 रन, भारत ने बनाए 202 रन.

WICKET: और के तूफान से ने को दिया 203 रन का लक्ष्य.

WICKET: टीम इंडिया को लगा पांचवा झटका, 56 रन बनाकर आउट हुए धोनी.

# 19 ओवर के बाद भारत 186/4.

# टाइमल मिल्स के ओवर में रिषभ पंत ने लगाया छक्का.

# रिषभ पंत उतरे मैदान पर.

# युवराज सिंह का विस्फोट, 10 गेंदों पर खेली 27 रनों की पारी.

WICKET: को लगा चौथा झटका, 27 रन बनाकर हुए आउट. 177/4.

18 ओवर:


# इंग्लैंड की टीम के लिए मुश्किल से घटा 18वां ओवर, ओवर में युवराज सिंह ने लगाए 3 छक्के और 1 चौका. #IND 177/3.


# युवराज सिंह ने 18वें ओवर की चौथी पर भी लगाया छक्का.

# तीसरी गेंद पर युवी ने लगाया चौका.

# युवराज सिंह ने 2 गेंदों पर लगाए 2 छक्के.

# 32 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों के साथ एमएस धोनी ने पूरा किया पहला टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक.

ने पूरा किया पहला अर्धशतक. 154/3.

15 ओवर:


# संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 15वें ओवर से लिए 8 रन, 15 ओवर के बाद भारत 132/3.

# मैदान पर युवराज सिंह आए नए बल्लेबाज़.

WICKET: को लगा तीसरा झटका, 63 रन बनाकर हुए आउट. 120/3.

# पारी के 14वें ओवर में धोनी ने लगाया एक और बड़ा छक्का.


# 13 ओवर के बाद 113/2 भारत.

# छक्के से अर्धशतक के बाद रैना के छक्के के साथ टीम इंडिया के 100 रन हुए पूरे.

छक्के का साथ ने पूरा किया चौथा टी20 अर्धशतक. 98/2.

12 ओवर:


# पारी के 12वें ओवर में धोनी ने लगाया लंबा छक्का, Oavr

# भारत की पारी के 12वें ओवर में रैना के 47 रन के स्कोर पर आदिल रशीद ने छोड़ा रैना का कीमती कैच.

# 11 ओवर खत्म, भारत 84/2.

# 10 ओवर के बाद 78/2 टीम इंडिया. रैना 43, धोनी 3 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद.

9 ओवर:


# पारी के 9वें ओवर में टीम इंडिया ने बटोरे 3 रन, स्कोर 70/2.

# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ एमएस धोनी.

WICKET: को लगा दूसरा झटका, 22 रन बनाकर हुए आउट. 65/2.

# पारी के 7वें ओवर से आए 11 रन, टीम इंडिया का स्कोर 64/1.

# 7वें ओवर में पूरी हुई केएल राहुल और सुरेश रैना के बीच 50 रनों की साझेदारी.

6 ओवर:


# छठे ओवर में सुरेश रैना के विस्फोटक 2 छक्कों के साथ आए 14 रन. भारत: 53/1.

पारी के छठे ओवर में के 50 रन हुए पूरे.

# पहले 5 ओवर के बाद भारत 39/1.

# चौथे ओवर में केएल राहुल का तूफान, पहली दोनों गेंदों पर लगाए 2 चौके. ओवर से आए 12 रन. #IND 29/1.

3 ओवर:


# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17/1. रैना 9, राहुल 2*

WICKET: को लगा पहला झटका, 2 रन बनाकर आउट. 4/1.

1 ओवर:


# 1 ओवर के बाद टीम इंडिया 4/0.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.




# इंग्लैंड की टीम में डॉसन की जगह प्लंकेट की हुई वापसी.

# कप्तान विराट कोहली ने टीम में किया एक बदलाब, मनीष पांडे की जगह रिषभ पंत को मिला मौका.

TOSS: इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.