LIVE INDvsSL, 1st ODI


गेंदबाज़ों की बेमिसाल गेंदबाज़ी और शिखर धवन के दमदार शतक की मदद से टीम इंडिया का श्रीलंकाई सरज़मीं पर विजयी अभियान जारी है. टेस्ट सीरीज़ में 3-0 से क्लीनस्वीप करने के बाद भारतीय टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज़ में भी विजयी आगाज़ कर दिया है. रांगिरी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले को टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया.


श्रीलंका से मिले मामूली से 216 रनों के लक्ष्य को शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने बौना साबित कर लक्ष्य को महज़ 28.5 ओवरों में हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम की 200 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए गेंदों के लिहाज़ से ये सबसे बड़ी जीत भी बन गई है. टीम इंडिया ने महज़ 173 गेंदों में इस लक्ष्य को हासिल कर ये रिकॉर्ड बनाया.


216 रनों के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पिछले कई पारियों से चला आ रहा रोहित शर्मा का खराब फॉर्म का सिलसिला श्रीलंका के खिलाफ भी जारी रहा. वो पारी के 5वें ओवर में ही 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन इस एकमात्र विकेट से पहले और बाद श्रीलंकाई टीम के पक्ष में कुछ भी नहीं गया.


शिखर धवन के साथ मिलकर कप्तान विराट कोहली ने ऐसी बेहतरीन साझेदारी निभाई कि श्रीलंकाई टीम के पास उसका तोड़ नहीं रहा. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर महज़ 143 गेंदों में 197 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को एकतरफा जीत दिला दी.


शिखर धवन ने बेमिसाल पारी खेलते हुए 89 गेंदों में 128 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 3 छक्के भी लगाए. जबकि कप्तान कोहली ने अपने करियर के 44वें अर्धशतक के साथ 82 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 1 छक्का आया.


भारतीय बल्लेबाज़ों के कमाल से पहले भारतीय स्पिनर्स ने भी श्रीलंकाई टीम की हालत पतली कर 216 रनों पर समेट दिया था. मंजिल पर पहुंचते-पहुंचते रास्ता कैसे भटका जाता है ये कोई श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों से सीखे. पहले 2 विकेट के लिए 139 रन जोड़ने के बाद श्रीलंकाई टीम कुछ इस तरह से बिखरी कि पूरी टीम महज़ 216 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. श्रीलंकाई पारी में निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए.


भारतीय गेंदबाज़ों ने कप्तान विराट कोहली का टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का करने का फैसला पूरी तरह से सही साबित कर दिया.


मैच में श्रीलंकाई टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही. ओपनर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणाथिलाका ने टीम को 74 रनों की ओपनिंग साझेदारी. लेकिन 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने भारतीय कप्तान को ज़रूरी पहला विकेट दिला दिया. चहल ने गुणाथिलाका को 35 रनों के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा.


पहला विकेट गिरने के बाद डिकवेला ने मेंडिस के साथ टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. दोनों बल्लेबाज़ अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर रहे थे. लेकिन तभी केदार जाधव ने अर्धशतक पूरा कर चुके डिकवेला को एलबीडबल्यू आउट कर मैच में टीम इंडिया की वापसी करवा दी.


दूसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाज़ों ने 64 रन जोड़े. लेकिन पहले 2 विकेटों के लिए इन दो साझेदारियों के अलावा और किसी भी विकेट के लिए श्रीलंकाई टीम टिककर नहीं खेल सकी.


दोनों ओपनर बल्लेबाज़ों के लौटने के बाद श्रीलंकाई टीम ने निरंतर अंतराल में विकेट गंवाए. टीम के 150 रनों के स्कोर पर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे मेंडिस एक खराब शॉट खेलकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनके आउट होने के बाद कप्तान उपुल थरंगा भी कोई कमाल नहीं दिखा सके और महज़ 13 रन बनाकर केदार जाधव की फुल-टॉस गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर बाउंड्री लाइन पर लपके गए. कप्तान के विकेट के बाद कपूगेडरा, डिसिल्वा, परेरा और संदाकन भी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. जिसके बाद श्रीलंकाई टीम का स्कोर 187 पर 8 हो गया.


भारतीय गेंदबाज़ों के आगे पूरी श्रीलंकाई टीम धराशायी नज़र आई. अंत में मैथ्यूज़ ने टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन दूसरे छोर पर कोई साथ नहीं मिल पाने की वजह से वो भी टीम को ज्यादा दूर तक नहीं पहुंचा सके और पूरी टीम महज़ 216 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. मैथ्यूज़ ने नाबाद 36 रन बनाए.


भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3, जाधव, बुमराह और चहल ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि 1 खिलाड़ी रन-आउट हुआ.


इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम अब वनडे सीरीज़ में भी 1-0 से आगे बढ़ गई है.



IND की पारी


28.5 ओवर: भारत 220/1.


# पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से दी मात

# पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को जीत लिए चाहिए सिर्फ 3 रन

27 ओवर: भारत 206/1.


# भारतीय पारी के 200 रन हुए पूरे

24 ओवर: भारत 168/1.


# कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में पूरा किया 44वां अर्द्धशतक, 156/1.

# शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में पूरा किया 11वां शतक, 155/1.

# भारतीय पारी के 150 रन हुए पूरे

21 ओवर: भारत 142/1.


#  शिखर धवन को मिला बड़ा जीवनदान

# शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के बीच हुई 100 रनों की साझेदारी

18 ओवर: भारत 120/1.


# 18वें ओवर की पहली गेंद पर धवन ने जड़ा शानदार चौका

15 ओवर: भारत 104/1.


# भारतीय पारी के 100 रन हुए पूरे

# धवन ने वनडे क्रिकेट में पूरा 22वां अर्द्धशतक

# शिकर धवन के बल्ले से निकला भारतीय पारी का पहला छक्का

12 ओवर: भारत 78/1.


# धवन और कोहली के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी

9 ओवर: भारत 51/1.


# टीम इंडिया के 50 रन हुए पूरे

# कप्तान कोहली के बल्ले से निकला पहला चौका

6 ओवर: भारत 30/1.


# कप्तान विराट कोहली आए क्रिज पर नए बल्लेबाज

WICKET: टीम इंडिया को लगा पहला झटका रोहित शर्मा चार बनाकर हुए आउट

# पारी के चौछे ओवर में आए सिर्फ 4 रन

3 ओवर: भारत 18/0.


# मलिंगा के ओवर में धवन ने लगाए दो चौके

1 ओवर: भारत 4/0.


# शिखर धवन के बल्ले से निकला भारतीय पारी का पहला चौका

# पहले ओवर में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए बनाए 4 रन

# रोहित शर्मा और शिखर धवन करेंगे भारतीय पारी शुरुआत

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी

------------------------------------------


मंजिल पर पहुंचते-पहुंचते रास्ता कैसे भटका जाता है ये कोई श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों से सीखे. पहले 2 विकेट के लिए 139 रन जोड़ने के बाद श्रीलंकाई टीम कुछ इस तरह से बिखरी कि पूरी टीम महज़ 216 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. भारतीय गेंदबाज़ों ने कप्तान विराट कोहली का टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का करने का फैसला पूरी तरह से सही साबित कर दिया.


टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही. ओपनर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणाथिलाका ने टीम को 74 रनों की ओपनिंग साझेदारी. लेकिन 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने भारतीय कप्तान को ज़रूरी पहला विकेट दिला दिया. चहल ने गुणाथिलाका को 35 रनों के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा. पहला विकेट गिरने के बाद डिकवेला ने मेंडिस के साथ टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. दोनों बल्लेबाज़ अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर रहे थे. लेकिन तभी केदार जाधव ने अर्धशतक पूरा कर चुके डिकवेला को एलबीडबल्यू आउट कर मैच में टीम इंडिया की वापसी करवा दी.


दूसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाज़ों ने 64 रन जोड़े. लेकिन पहले 2 विकेटों के लिए इन दो साझेदारियों के अलावा और किसी भी विकेट के लिए श्रीलंकाई टीम टिककर नहीं खेल सकी.


दोनों ओपनर बल्लेबाज़ों के लौटने के बाद श्रीलंकाई टीम ने निरंतर अंतराल में विकेट गंवाए. टीम के 150 रनों के स्कोर पर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे मेंडिस एक खराब शॉट खेलकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनके आउट होने के बाद कप्तान उपुल थरंगा भी कोई कमाल नहीं दिखा सके और महज़ 13 रन बनाकर केदार जाधव की फुल-टॉस गेंद पर एक खराब शॉट खेलकर बाउंड्री लाइन पर लपके गए. कप्तान के विकेट के बाद कपूगेडरा, डिसिल्वा, परेरा और संदाकन भी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. जिसके बाद श्रीलंकाई टीम का स्कोर 187 पर 8 हो गया.


भारतीय गेंदबाज़ों के आगे पूरी श्रीलंकाई टीम धराशायी नज़र आई. अंत में मैथ्यूज़ ने टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन दूसरे छोर पर कोई साथ नहीं मिल पाने की वजह से वो भी टीम को ज्यादा दूर तक नहीं पहुंचा सके और पूरी टीम महज़ 216 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. मैथ्यूज़ ने नाबाद 36 रन बनाए.


भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3, जाधव, बुमराह और चहल ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि 1 खिलाड़ी रन-आउट हुआ.


इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम अब वनडे सीरीज़ में भी 1-0 से बढ़त बनाना चाहेगी, 216 रनों के लक्ष्य को हासिल करना भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल नहीं लगता.



SL की पारी:


# शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को 216 रनों पर किया ऑल-आउट

# लसिथ मलिंगा के छक्के के साथ श्रीलंकाई पारी के 200 के रन हुए पूरे

# एंजोलो मैथ्यूज के बल्ले से निकला श्रीलंकाई पारी का पहला छक्का

# लसिथ मलिंगा आए क्रिज पर नए बल्लेबाज

WICKET: श्रीलंका को लगा आठवां झटका, 5 रन बनाकर आउट हुए संदाकन, SL 187/8

38 ओवर: श्रीलंका 183/7.


# संदाकन आए क्रिज पर नए बल्लेबाज

WICKET: श्रीलंकाई टीम की हालत हुई खराब, थिसारा परेरा शून्य के स्कोर पर आउट, SL 178/7.

35 ओवर: श्रीलंका 177/7.


# तिसारा परेरा आए क्रिज पर नए बल्लेबाज

WICKET: टीम इंडिया ने मैच में किया बड़ा उलटफेर, जल्दी-जल्दी श्रीलंकाई टीम ने गंवाया छठा विकेट, हसारंगा 2 रन बनाकर आउट. SL 176/6.

# असारंगा आए क्रिज पर नए बल्लेबाज

WICKET: कप्तान विराट कोहली की शानदार थ्रो से 1 रन बनाकर रन-आउट हुए कापुगेडारा, SL 169/5.

# चमारा कापुगेडारा आए क्रिज पर नए बल्लेबाज

WICKET: श्रीलंकाई टीम को लगा बहुत बड़ा झटका, कप्तान उपुल थरंगा 13 रन बनाकर आउट. SL 166/4

32 ओवर: श्रीलंका 165/3.


WICKET: अक्षर पटेल ने दिलाई टीम इंडिया को तीसरी सफलता, 36 रन बनाकर बोल्ड हुए कुसाल मेंडिस. SL 150/3.

# श्रीलंका के 150 रन हुए पूरे

26 ओवर: श्रीलंका 146/2.


WICKET: केदार जाधव ने दिलाई टीम इंडिया को दूसरी सफलता, 64 रन बनाकर आउट हुए डिकवेला. #SL 139/2

23 ओवर: श्रीलंका 132/1.


# डिकवेला और कुशल मेंडिस के बीच हुई 50 रनों की साझेदारी

# शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला ने पूरा किया 5वां वनडे अर्धशतक. SL 121/1.

20 ओवर: श्रीलंका 117/1.


# श्रीलंका के 100 रन हुए पूरे

17 ओवर: श्रीलंका 88/1.


# श्रीलंका ने पहले ड्रिंक्स ब्रेक तक 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 81 रन

# कुशल मेंडिस आए क्रिज पर नए बल्लेबाज

14 ओवर: श्रीलंका 74/1.


WICKET: यजुवेंद्र चहल ने दिलाई टीम इंडिया को पहली सफलता, 35 रन बनाकर आउट हुए गुणाथिलाका. SL 74/1

# दूसरे छोर पर भी कप्तान कोहली ने किया बदलाव, स्पिनर युजवनेंद्र चहल के हाथ में गेंद.

# कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाज़ी मे किया बदलाव. तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को सौंपी गेंद.

10 ओवर: श्रीलंका 55/0.


# खेल के पहले 10 ओवर में श्रीलंकाई टीम की अच्छी शुरूआत.

# गुणाथिलाका-डिकवेला की शानदार ओपनिंग साझेदारी की मदद से पारी के 9वें ओवर में श्रीलंकाई टीम के 50 रन हुए पूरे.

8 ओवर: श्रीलंका 43/0.


# संभलकर और अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं गुणाथिलाका और डिकवेला.

# हार्दिक पांड्या के चौथे ओवर से बटोरे 11 रन.

# श्रीलंकाई टीम की बेहतरीन शुरूआत जारी.

5 ओवर: श्रीलंका 21/0.


# दोनों टीमों ने की अच्छी शुरूआत. भारत ने रनों पर लगाया अंकुश...श्रीलंकाई टीम ने बचाकर रखे विकेट.

2 ओवर: श्रीलंका 9/0.


# हार्दिक पांड्या के दूसरेे ओवर से आए 8 रन.

# दनुश्का गुणाथालिका ने हार्दिक पांड्या पर लगाया चौका.

1 ओवर: श्रीलंका 1/0.


# भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में दिया महज़ 1 रन.

# कप्तान विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार को सौंपा पहला ओवर.

---------------------------------------------------------------

TOSS: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.


टीमें:

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल


श्रीलंका: डिकवेला, गुणाथिलाका, मेंडिस, थरंगा, मैथ्यूज़, कपूगेडारा, हसारंगा, परेरा, संडाकन, फर्नांडो, मलिंगा.