LIVE INDvsSL, 4th ODI
कोलंबो: भारत ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए मेजबान श्रीलंका को गुरुवार को चौथे वनडे में 168 रनों से हरा दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए थे. इस विशाल स्कोर के सामने कमजोर श्रीलंकाई टीम ढह गई और सिर्फ 207 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.
श्रीलंका के लिए पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 70 रन बनाए. उनके अलावा मिलिंदा श्रीवर्दन ने 39 रनों का योगदान दिया.
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. अक्षर पटेल और पदार्पण मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली. दो बल्लेबाज रन आउट हुए.
एमएस धोनी ने अपने 300वें वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 49 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 3 कैच भी लपके.
इससे पहले, कप्तान विराट कोहली (131) और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (104) ने एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए भारत को श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए थे.
यह भारत का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में तीसरा सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले भारत दो बार श्रीलंका के खिलाफ 400 का आंकड़ा पार कर चुका है. इस मैच में भी जब कोहली और रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे तब लग रहा था कि भारत एक बार फिर 400 के आकंड़े को छू लेगा, लेकिन जैसे ही यह दोनों आउट हुए भारत वहां तक नहीं पहुंच सका.
हालांकि अंत में मनीष पांडे ने नाबाद 50 और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 49 रनों की पारी खेलने के साथ ही छठे विकेट के लिए 101 रनों का साझेदारी करते हुए भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
पहला विकेट छह रनों के कुल स्कोर पर शिखर धवन (4) के रूप में गिर जाने के बाद कोहली और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम के विशाल स्कोर की नींव रखी.
कोहली और रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. दोनों ने मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए और मेजबान टीम के गेंदबाजों को एक भी मौका नहीं दिया. शुरुआती ओवरों में श्रीलंकाई गेंदबाजों की जो धुनाई हुई उसके बाद उनका मनोबल गिर गया था जिससे कोहली और रोहित को हावी होने का मौका मिल गया.
कोहली अच्छी लय में थे और उन्होंने इस मैच में श्रीलंका की कमान संभाल रहे लसिथ मलिंगा की गेंद को मारने का प्रयास किया लेकिन वह सीधे दिलशान मुनरावीरा के हाथों में गई. कोहली मलिंगा का वनडे में 300वां शिकार बने. वह 225 के कुल स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया और 17 चौके तथा दो छक्के लगाए.
हार्दिक पांड्या 19 रनों का योगदान देकर 262 के कुल स्कोर पर एंजेलो मैथ्यूज का शिकार बने. इसी स्कोर पर रोहित भी पवेलियन लौट लिए. उन्होंने 88 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए. लोकेश राहुल एक बार फिर विफल रहे और सिर्फ सात रन ही बना सके.
यहां से धोनी और पांडे ने टीम की जिम्मेदारी संभाली और 101 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
श्रीलंका की तरफ से मैथ्यूज ने दो विकेट लिए. मलिंगा, विश्व फर्नाडो, अकिला धनंजय ने एक-एक विकेट लिया.
SL की पारी:
चौथे वनडे में श्रीलंका को 168 रनों से हराकर टीम इंडिया ने जीता चौथा वनडे, सीरीज़ में बनाई 4-0 की बढ़त.
श्रीलंकाई टीम के 200 रन हुए पूरे.
WICKET: टीम इंडिया को मिली आठवीं सफलता, 3 रन बनाकर आउट हुए पुष्पकुमारा. SL 196/8.
40 ओवर: SL 192/7.
# पारी के 31वें ओवर में श्रीलंकाई टीम के 150 रन हुए पूरे.
30 ओवर: SL 147/5.
WICKET: टीम इंडिया को मिली पांचवी सफलता, सिरीवर्धना 39 रन बनाकर आउट. SL 141/5.
# पारी के 21वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज़ के छक्के के साथ श्रीलंका के 100 रन हुए पूरे.
20 ओवर: SL 91/4.
WICKET: हार्दिक पांड्या ने दिलाई टीम इंडिया को चौथी सफलता, थिरीमाने 18 रन बनाकर आउट. SL 68/4.
15 ओवर: SL 61/3.
# श्रीलंकाई टीम के 50 रन हुए पूरे.
10 ओवर: SL 40/3.
WICKET: एक बार फिर
WICKET: जसप्रीत बुमराह ने दिलाई टीम इंडिया को दूसरी सफलता, दिलशान मुनावीरा आउट. #SL 26/2.
5 ओवर: SL 26/1.
# पहले 5 ओवर में टीम इंडिया की अच्छी शुरूआत.
WICKET: तीसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने निरोशन डिकवेला को किया आउट. #SL 37/1.
1 ओवर: SL 3/0.
# पहले ओवर से आए 3 रन.
# कप्तान विराट कोहली ने शार्दुल ठाकुर को सौंपा पहला ओवर.
# 376 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम.
-------------------------------------------
IND की पारी: 375/5.
विराट कोहली 131, रोहित शर्मा 104, एमएस धोनी 49*
कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शतक और दोनों के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में आज यहां पांच विकेट पर 375 रन बनाए.
कोहली ने 96 गेंद में 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेलकर अपना 29वां शतक पूरा किया और सर्वाधिक शतक जड़ने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंचे. उन्होंने रोहित (108) के साथ दूसरे विकेट के लिए 219 रन जोड़े. रोहित ने 88 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़े.
मनीष पांडे (42 गेंद में नाबाद 50, चार चौके) और अपना 300वां वनडे खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी (42 गेंद में नाबाद 49, पांच चौके और एक छक्का) ने भी अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छठे विकेट के लिए 12.2 ओवर में 101 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. श्रीलंका के खिलाफ यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम ने दूसरे ओवर में ही शिखर धवन (04) का विकेट गंवा दिया जो तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो (76 रन पर एक विकेट) की गेंद पर डीप थर्ड मैन पर मलिंदा पुष्पकुमार के हाथों कैच कराया.
कोहली और पिछले मैच में नाबाद शतक जड़ने वाले रोहित ने इसके बाद शानदार बल्लेबाजी की. कप्तान ने आक्रामक रुख अपनाया जबकि रोहित ने शुरुआत में सतर्कता बरती. कोहली ने फर्नांडो पर लगातार तीन चौकों के साथ खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में भी दो चौके मारे. रोहित ने अपना पहला चौका सातवें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज पर जड़ा. रोहित ने मैथ्यूज (24 रन पर दो विकेट) की गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्के के साथ नौवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया.
कोहली ने इसके बाद पुष्पकुमार पर भी लगातार दो चौके मारे. भारतीय कप्तान ने लसिथ मलिंगा (82 रन पर एक विकेट)पर चौके और एक रन के साथ 38 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
रोहित ने श्रृंखला में अब तक शानदार गेंदबाजी करने वाले आफ स्पिनर अकिला धनंजय (68 रन पर एक विकेट) की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
कोहली ने भी पुष्पकुमार की गेंद को लांग आन पर छह रन के लिए भेजा. रोहित ने धनंजय की गेंद पर एक रन के साथ 45 गेंद में 50 रन पूरे किए. उन्होंने बायें हाथ के इस स्पिनर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का भी मारा.
कोहली ने मिलिंदा श्रीवर्धने की गेंद पर चौके के साथ सिर्फ 76 गेंद में अपना 29वां शतक पूरा किया. उनसे अधिक शतक अब केवल महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (49) और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (30) ने जड़े हैं.
कोहली ने अपनी मात्र 185वीं पारी में 29 शतक की उपलब्धि हासिल की जबकि तेंदुलकर ने इसने शतक पूरे करने के लिए 265 पारियां खेली थी. पोंटिंग ने यह उपलब्धि 330 पारियों में हासिल की थी. भारतीय कप्तान ने इसके बाद फर्नांडो की गेंद पर छक्का और चौका जड़ा. कोहली ने फर्नांडो की गेंद पर एक रन से रोहित के साथ तीसरी बार 200 रन की साझेदारी पूरी की. वह हालांकि मलिंगा की गेंद पर हवा में शाट खेलने की कोशिश में कवर प्वाइंट बाउंड्री पर दिलशान मुनावीरा को कैच दे बैठे. यह वनडे क्रिकेट में मलिंगा का 300वां विकेट है. वह मुथैया मुरलीधरन (534) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले श्रीलंका के दूसरे और दुनिया के 13वें गेंदबाज हैं.
कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान श्रीलंका के खिलाफ 2000 रन पूरे किए. उन्होंने अपनी 44वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की जो किसी टीम के खिलाफ 2000 रन पूरे करने के लिए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे कम पारियां हैं. तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ 40 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे. वेस्टइंडीज के विवियन रिचड्र्स ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
भारत ने चौथे नंबर पर हार्दिक पंड्या को मौका दिया. पंड्या ने धनंजय पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. डीआरएस का सहारा लेने पर हालांकि तीसरे अंपायर ने उन्हें नाटआउट करार दिया.
पंड्या ने धनंजय पर छक्का जड़ा जबकि रोहित ने मलिंगा पर चौके के साथ 85 गेंद में लगातार दूसरा और करियर का 13वां शतक पूरा किया.
पंड्या 19 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मैथ्यूज की गेंद पर कवर में धनंजय ने उनका कैच टपका दिया. पंड्या हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और एक गेंद बाद वानिंदु डिसिल्वा को कैच दे बैठे. उन्होंने 18 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए.
मैथ्यूज ने अगली गेंद पर रोहित को विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों कैच कराया. मनीष पांडे ने मैथ्यूज को हैट्रिक से रोका लेकिन लोकेश राहुल (07) एक बार फिर विफल रहे और धनंजय की गेंद पर पवेलियन लौट गए जिससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 274 रन हो गया.
भारतीय पारी को संवारने की जिम्मेदारी एक बार फिर पूर्व कप्तान धोनी के कंधों पर थी. पांडे ने 43वें ओंवर में श्रीवर्धने पर चौका मारा जबकि धोनी ने भी इसी ओवर में चार रन के साथ टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया. धोनी ने मलिंगा पर छक्के के साथ 48वें ओवर में भारत का स्कोर 350 रन के पार किया. पांडे ने मलिंगा की पारी की अंतिम गेंद पर एक रन के साथ अर्धशतक पूरा किया.
--------------------------------------------------------------------------------
# विराट-रोहित के शतकों के बाद, अंतिम ओवरों में धोनी और मनीष पांडे के बीच 100 रनों की साझेदारी की मदद से
# धोनी और पांडे के बीच 47 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
45 ओवर: IND 323/5.
# धोनी और मनीष पांडे संभलकर भारतीय पारी को ले जा रहे हैं आगे.
# भारतीय टीम के 300 रन हुए पूरे.
40 ओवर: IND 284/5.
# मैदान पर उतरे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, आज वनडे क्रिकेट में अपना 300वां मैच खेल रहे हैं माही.
# अकिला की गेंद पर खराब शॉट खेलकर 7 रन के स्कोर पर आउट हुए केएल राहुल.
WICKET: श्रीलंकाई टीम की मैच में दिलचस्प वापसी, पिछले 4 ओवरों में टीम इंडिया ने गंवाया तीसरा विकेट. राहुल आउट. IND 274/5.
35 ओवर: IND 262/4.
# मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे दोनों नए बल्लेबाज़ केएल राहुल और मनीष पांडे.
WICKET: लगातार दूसरी गेंद पर टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, रोहित शर्मा भी मैथ्यूज़ की गेंद पर 104 रन बनाकर आउट.
WICKET: मैथ्यूज़ ने दिलाई श्रीलंका को ज़रूरी सफलता, हार्दिक पांड्या 19 रन बनाकर आउट. IND 262/3.
100...शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा ने पूरा किया 13वां वनडे शतक. IND 258/2.
# धनंजया डिसिल्वा की गेंद हार्दिक पांड्या के पैड पर लगी, फील्डर्स ने की अपील...अंपायर ने दे दिया कैच आउट. हार्दिक ने लिया रीव्यू...रीप्ले में साफ दिखा बल्ले से नहीं लगी गेंद...मैदानी अंपायर ने बदला अपना फैसला..हार्दिक पांड्या नॉट-आउट. #IND 236/2.
30 ओवर: IND 230/2.
# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ हार्दिक पांड्या.
WICKET: कप्तान विराट कोहली को 131 रन के स्कोर पर आउट कर लसिथ मलिंगा ने पूरा किया 300वां वनडे विकेट. IND 225/2.
# पारी के 28वें ओवर में विराट और रोहित के बीच 200 रनों की साझेदारी भी हुई पूरी.
# भारतीय टीम के 200 रन पूरे.
25 ओवर: IND 187/1.
100...रन-मशीन कप्तान विराट कोहली ने पूरा किया 29वां वनडे शतक. IND 180/1.
# भारतीय टीम के 150 रन हुए पूरे.
20 ओवर: IND 148/1.
# रोहित और विराट के बीच शानदार साझेदारी.
# रोहित शर्मा ने भी दमदार पारी खेलते हुए महज़ 45 गेंदों में पूरा किया 33वां वनडे अर्धशतक. IND 144/1.
15 ओवर: IND 113/1.
# विराट और रोहित की आतिशी बल्लेबाज़ी जारी. रोहित शर्मा 37, विराट कोहली 68*
# कप्तान विराट और रोहित के बीच शानदार साझेदारी जारी, दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर जो़ड़े 100 रन. IND 106/1
14वें ओवर में भारतीय टीम के 100 रन हुए पूरे.
# कप्तान विराट कोहली ने तूफानी पारी खेलते हुए महज़ 38 गेंदों में पूरा किया 45वां वनडे अर्धशतक. IND 77/1.
10 ओवर: IND 67/1.
# विराट और रोहित आसानी से कर रहे हैं बल्लेबाज़ी.
# पहले पावरप्ले में भारतीय टीम की शानदार शुरूआत.
5 ओवर: IND 29/1.
# पहले ओ5 ओवर में भारत ने गंवाया एक विकेट बनाए 29 रन.
1 ओवर: IND 6/1.
# टीम इंडिया को लगा पहला झटका, धवन 4 गन बनाकर लौटे पवेलियन
#दोनों टीमों के खिलाड़ी उतरे मैदान पर
----------------------------------------
नई दिल्ली/कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच चल रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. श्रीलंका वनडे टीम के नियमित कप्तान उपुल थरंगा पर दो मैचों के प्रतिबंध के बाद तीसरे मैच में टीम की कमान संभालने वाले चमारा कपुगेदारा भी पीठ में दर्द के कारण मैच से बाहर हो गए हैं.
टीम इंडिया ने इस मैच में तीन बड़े बदलाव किए हैं. केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल की जगह पर कुलदीप यादव, मनीष पांडे और शारदुल ठाकुर को टीम की प्लेइंग-11 में जगह दी गई है.
बता दें कि शारदुल श्रीलंका के खिलाफ आज अपना वनडे डेब्यू करेंगे. वो पिछले एक साल से टीम में शामिल तो हो रहे थे, लेकिन प्लेइंग इलेवेन में आज मौका मिला है.
वहीं श्रीलंका की टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं. हसरंगा और कपुगेदारा की जगह पर दो नए खिलाड़ी मालिंदा पुष्पाकुमारा और मुनाविरा को आज लंका की टीम में डेब्यू करने का मौका मिला है.
चमारा के बाहर होने की वजह से आज के मुकाबले में श्रीलंका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा टीम की कमान संभाल रहे हैं. बुरे दौर से गुजर रही लंका की टीम को एक मैच के लिए ही सही एक और नया कप्तान तो जरूर मिला है.
मलिंगा ने मुकाबले से एक दिन पहले कहा कि टीम पर लगातार मिल रही हार का कोई दबाव नहीं है. मलिंगा का कहना है कि वो अपने अनुभव से युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरेंगे और बाकि बचे दो मुकाबलों में जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे.
बता दें कि मेजबान टीम इस दौरे पर अभी तक किसी भी मुकाबले को जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. पहले उसे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा और अब पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी पहले तीन मुकाबले हार कर वो सीरीज गंवा चुकी है.
TOSS: भारत ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी
टीमे:
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, धोनी, केएल राहुल,पांडे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शारदुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव
श्रीलंका: डिकवेला, थिरिमाने, सिरिवर्दना, हसरंगा, मेंडिस, मैथ्यूज़, मुनाविरा, धनंजय, फर्नांडो, मलिंगा, पुष्पकुमारा.