LIVE | INDvsSL | ग्रुप-बी | Oval |


पढ़ें मैच का LIVE UPDATE दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स के साथ:


कुसल मेंडिस समेत बल्लेबाज़ों के कमाल से श्रीलंकाई टीम ने भारत को 7 विकेट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. 322 रनों के विशाल लक्ष्य को महज़ 48.4 ओवरों में हासिल कर श्रीलंकाई टीम ने टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मुश्किल में फंसा दिया है.


भारतीय टीम ने शिखर धवन के शतक और अंतिम ओवरों में एमएस धोनी की आतिशी पारी की मदद से 321 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. उन्होंने 5वें ओवर में महज़ 11 रन के स्कोर पर डिकवेला का विकेट गंवा दिया. लेकिन इस पहले झटके से दमदार तरीके से उबरते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने मैच अपनी टीम के पक्ष में कर दिया.


पहले विकेट के बाद गुणाथिलाका और मेंडिस के बीच अहम 159 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया से पूरा मैच छीन लिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने इस दौरान अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए. लेकिन आधा काम करने के बाद पहले गुणाथिलाका और फिर मेंडिस रन-आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए.


196 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया की उम्मीदें एक बार फिर जगी. लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने अंत तक मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाए रखी. इन दो बड़े विकेटों के बाद कुसाल परेरा और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ के बीच 10.2 ओवरों में 75 रनों की अहम साझेदारी हुई. जिसकी बदौलत मैच पूरी तरह से टीम इंडिया के हाथ से फिसल गया.


पांचवे विकेट के लिए कप्तान एंजेलो मैथ्यूज़ और गुणारत्ने के बीच नाबाद 51 रनों की साझेदारी ने टीम को जीत दिलाई. अंत में गुणारत्ने ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.


भारतीय टीम के पास आज श्रीलंका को हराकर आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका था. लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने टीम इंडिया की हर उम्मीद पर पानी फेर दिया. अब भारतीय टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए अगले मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को हर हाल में हराना होगा.


भारतीय टीम की तरफ से कोई भी गेंदबाज़ आज खास कमाल नहीं दिखा पाया और 50 ओवरों के मैच में सिर्फ भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला.


इससे पहले शिखर धवन के आतिशी शतक और बल्लेबाज़ों के दम पर भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 322 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था. लंदन के ओवल में खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी ग्रुप बी के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने आतिशी शुरूआत दी थी.


रोहित और शिखर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 149 गेंदों में 138 रनों की अहम साझेदारी कर डाली. इसके बाद रोहित शर्मा, मलिंगा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 78 रन बनाकर आउट हो गए.


पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे कप्तान विराट कोहली आज कोई कमाल नहीं कर सके. विराट शून्य के स्कोर पर प्रदीप की गेंद पर डिकवेला को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे युवराज सिंह का भी आज अच्छा दिन नहीं रहा. युवी भी 7 रन बनाकर जल्दी ही वापस चले गए.


एक के बाद एक 3 विकेट गंवाने के बाद धोनी और शिखर धवन के बीच चौथे विकेट के लिए अहम 82 रनों की साझेदारी हुई. जिसके बाद धवन 125 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए.


धवन के विकेट के बाद एमएस धोनी ने अपने हाथ दिखाते हुए 62वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और टीम को 300 रनों के पार पहुंचाया. अंतिम ओवरों में धोनी और केदार जाधव की अहम पारियों की मदद से टीम इंडिया ने 321 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.


श्रीलंका के लिए मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए. वहीं परेरा, गुणारत्ने, प्रदीप और लकमल को 1-1 विकेट मिला.


-------------------------------

श्रीलंका की पारी:


# श्रीलंका ने भारत को दी 7 विकेट से करारी मात

# जीत के करीब पहुंचा श्रीलंका

# कप्तान मैथ्यूज ने पूरा किया 33वां अर्द्धशतक

# श्रीलंका के 300 रन हुए पूरे

# अर्द्धशतक के करीब पहुचे कप्तान मैथ्यूज

45 ओवर: SL 290/3.  एंजलो मैथ्यूज 36 गुरुरत्ने 7*


# कुसल परेरा की जगह बल्लेबाजी करने आए गुरुरत्ने

# 47 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे कुसल परेरा पैर में खिचाव की वजह से मैदान से हुए बाहर

# 41वें ओवर में श्रीलंका के 250 रन हुए पूरे

# कप्तान कोहली ने उमेष यादव को सौंपी गेंदबाजी

40 ओवर: SL 247/3.  कुसल परेरा 37, एंजलो मैथ्यूज 22


# कप्तान कोहली ने बुमराह को सौंपी गेंदबाजी

# दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कुसल परेरा ने संभाली श्रीलंका की पारी

# 35वें ओवर में श्रीलंका के 200 रन हुए पूरे

 टीम इंडिया को मिली तीसरी सफलता, भुनेश्वर कुमार की शानदार थ्रो से खतरनाक होते कुशल मेंडिस हुए रनआउट

# कप्तान कोहली ने गेंदबाजी ने किया बदलाव, भुवनेश्वर को सौंपी गेंदबाजी

30 ओवर: SL 184/2. कुसल मेंडिस 54*, कुसल परेरा 4


# कुसल परेरा क्रिज पर नए बल्लेबाज

WICKET:  की शानदार थ्रो से टीम इंडिया को मिली दूसरी सफलता, गुणाथिलाका 76 रन बनाकर हुए रनआउट

# गेंदबाजी में बड़ा बदलाव, 23वें ओवर में कप्तान कोहली ने संभाली कमान

# कप्तान कोहली ने केदार जाधव को सौंपी गेंदबाजी

25 ओवर: SL 108/1. गुणाथिलाका 69, कुसल मेंडिस 54*


# कुशल मेंडिस ने पूरा किया अर्द्धशतक

# संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं श्रीलंकाई बल्लेबाज़.

20 ओवर: SL 108/1. गुणाथिलाका 54, कुसल मेंडिस 39*


# 20वें ओवर में श्रीलंका के 100 रन हुए पूरे

: गुणाथिलाका ने 47 गेंदों में पूरा किया अपना अर्द्धशतक

# कप्तान कोहली ने 18वें ओवर रविंद्र जडेजा को सौंपी  गेंदबाजी

# गुणाथिलाका और कुसल मेंडिस की शानदार पारी से श्रीलंका 100 रनों के करीब

15 ओवर: SL 70/1. गुणाथिलाका 32, कुसल मेंडिस 24*


# गुणाथिलाका और कुसल मेंडिस के बीच 48 गेंदों में हुई 50 रनों की पार्टनरशिप

# कप्तान कोहली ने 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या को सौंपी गेंदबाजी

# पारी के 12वें ओवर में कप्तान कोहली ने जसप्रीत बुमराह को सौंपी गेंदबाजी

# 11वें ओवर में श्रीलंका के पूरे हुए 50 रन

10 ओवर: SL 44/1. गुणाथिलाका 27, कुसल मेंडिस 9*


# 10 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर श्रीलंका का स्कोर 44/1

# दूसरे छोड़ पर  गुणाथिलाका ने संभाली श्रीलंका की पारी

5 ओवर: SL 15/1. गुणाथिलाका 7, कुसल मेंडिस 0*


 भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई को पहली सफलता, डिकवेला 7 रन बनाकर आउट. 11/1

# दूसरे छोर से उमेश यादव को सौंपा कप्तान ने गेंदबाज़ी का जिम्मा.

1 ओवर: SL 2/0. गुणाथिलाका 0, डिकवेला 2*


# पहले ओवर में ही केदार जाधव से चूका गुणाथिलाका को रन-आउट करने  का बड़ा मौका.

# श्रीलंका के लिए गुणाथिलाका और डिकवेला मैदान पर पारी की शुरूआत करने उतरे.

# कप्तान विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार को सौंपा पहला ओवर.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

श्रीलंका को जीत के लिए 50 ओवरों में 322 रनों का लक्ष्य.


-----------------------------------------------

शिखर धवन के आतिशी शतक और बल्लेबाज़ों के दम पर भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 322 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है. लंदन के ओवल में खेले जा रहे चैम्पियंस ट्रॉफी ग्रुप बी के मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने आतिशी शुरूआत दी.


रोहित और शिखर ने मिलकर पहले विकेट के लिए 149 गेंदों में 138 रनों की अहम साझेदारी कर डाली. इसके बाद रोहित शर्मा, मलिंगा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में 78 रन बनाकर आउट हो गए.


पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे कप्तान विराट कोहली आज कोई कमाल नहीं कर सके. विराट शून्य के स्कोर पर प्रदीप की गेंद पर डिकवेला को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे युवराज सिंह का भी आज अच्छा दिन नहीं रहा. युवी भी 7 रन बनाकर जल्दी ही वापस चले गए.


एक के बाद एक 3 विकेट गंवाने के बाद धोनी और शिखर धवन के बीच चौथे विकेट के लिए अहम 82 रनों की साझेदारी हुई. जिसके बाद धवन 125 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए.


धवन के विकेट के बाद एमएस धोनी ने अपने हाथ दिखाते हुए 62वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और टीम को 300 रनों के पार पहुंचाया.


श्रीलंका के लिए मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए. वहीं गुणारत्ने, प्रदीप और लकमल को 1-1 विकेट मिला.



भारत की पारी:


50 ओवर: 321/6. केदार जाधव 25, जाडेजा 0*


: शानदार 63 रनों की पारी के बाद आउट हुए

# 49 वें ओवर में टीम इंडिया के पूरे हुए 300 रन

, : तूफानी पारी के साथ 46 गेंदों में ने पूरा किया अपना 62वां अर्द्धशतक. IND- 290/5

WICKET: : 9 रन बनाकर लकमल की गेंद पर बॉउंड्री लाइन के पास लपके गए . IND- 268/5

40 ओवर: 218/3. शिखर धवन 102, धोनी 23*


: 125 रनों की आतिशी पारी के बाद हुए आउट, टीम इंडिया का स्कोर: 261/4

# 43वें ओवर में टीम इंडिया के 250 रन हुए पूरे

# धवन और धोनी के बीच 47 गेंदों में हुई 52 रनों की पार्टनरशिप

# शिखर धवन ने 13 चौके के साथ 102 गेंदों में पूरा किया अपना 10वां शतक

35 ओवर: 188/3. शिखर धवन 87, धोनी 8*


ने लगाया 10वां वनडे शतक. 216/3.

# टीम इंडिया के 200 रन हुए पूरे

# 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 188/3

# धोनी ने छक्के के साथ की पारी शुरुआत

WICKET: : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, 7 रन बनाकर हुए आउट.

30 ओवर: 169/2.


 

# 30 ओवर की समाप्ती पर भारतीय टीम मजबूत स्थिती में.

# पारी के 28वें ओवर में टीम इंडिया के 150 रन हुए पूरे.

# मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे युवराज सिंह.

WICKET: प्रदीप ने को दिया बहुत बड़ा झटका, 0 रन बनाकर हुए आउट. 139/2.

25 ओवर: 138/1. शिखर धवन 51, विराट कोहली 0*


# 25वें ओवर में टीम इंडिया को लगा पहला झटका.

# लसिथ मलिंगा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर कैच थमा बैठे रोहित शर्मा.

WICKET: को लगा पहला झटका, 78 रन बनाकर हुए आउट. 138/1.

ने लगाया 19वां वनडे अर्धशतक. 138/0.

20 ओवर: 107/0. रोहित शर्मा 58, धवन 42*


# दोनों बल्लेबाज़ मिलकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं.

# पारी के 20वें ओवर में रोहित शर्मा ने लगाया एक और गगनचुंभी छक्का.

छक्के के साथ का अर्धशतक और के 100 रन हुए पूरे.

15 ओवर: 74/0. रोहित शर्मा 32, धवन 36*


# जिम्मेदारी के साथ संभलकर भारतीय पारी को आगे बड़ा रहे हैं रोहित शर्मा और शिखर धवन.

# पारी के 11वें ओवर में टीम इंडिया के 50 रन हुए पूरे.

10 ओवर: 48/0. रोहित शर्मा 20, धवन 28*


# टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स ने पावरप्ले में की दमदार शुरूआत. शिखर धवन आतिशी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए आए नज़र.

5 ओवर: 17/0. रोहित शर्मा 6, धवन 11*


# शुरूआती 5 ओवरों में रोहित और धवन संभलकर कर रहे हैं बल्लेबाज़ी.

# शिखर धवन ने भी खोला खाता.

1 ओवर: IND 4/0.


# रोहित शर्मा ने चौके के साथ खोला टीम इंडिया का खाता.

# श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा कर रहे हैं गेंदबाज़ी की शुरूआत.

# टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन उतरे बल्लेबाज़ी करने.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.


---------------------------------------------------

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, कोदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंकाई टीम: डिकवेला, कुशाल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कुसाल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज़, थिसारा परेरा, गुणारत्ने, गुणाथिलाका, लकमल, प्रदीप, लसिथ मलिंगा. 

# कप्तान विराट कोहली चैम्पियंस ट्रॉफी में एक बार फिर टॉस हार गए हैं. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की थी.

TOSS: के खिलाफ ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.


------------------------------------------------------

लंदन: श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जाने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के आठवें मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में बारिश बाधा बन सकती है. आसमान में घने काले बादलों का डेरा है और मौसम विभाग ने दिन में कई मौकों पर बारिश की आशंका जाहिर की है.

टूर्नामेंट में खेले गए अपने पहले ग्रुप मैच में श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका की टीम से 96 रनों से हार का सामना करना पड़ा है और अगर उसे अपने सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को बरकरार रखना है, तो उसे हर हाल में जीत हासिल करने होगी.

अपने पहले ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 124 रनों से हराने वाली भारतीय टीम अगर इस मैच में श्रीलंका को मात दे देती है, तो वह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. इंग्लैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम है.

इस मैच के लिए श्रीलंका की अंतिम एकादश में तीन बदलाव किए गए हैं. चोटिल चमारा कापुगेदरा के स्थान पर चमारा कापुगेदरा और सीकुगे प्रसन्ना के स्थान पर थिसारा परेरा को शामिल किया गया है. इसके अलावा दो मैचों के लिए प्रतिबंधित किए गए उपुल थारंगा के स्थान पर कप्तान मैथ्यूज की वापसी हुई है.

भारतीय टीम में इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ है.

टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.
श्रीलंका: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कुशाल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, दानुष्का गुनाथिलका , असेला गुणारत्ने, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप.