LIVE MIvsRPS FINAL MATCH,  Hyderabad



 RPS की पारी


 

(20 ओवर) RPS: 128/6

गेंदबाज़ों के कमाल से आखिरी ओवर के रोमांच में की चैंपियन बनी

# कप्तान स्मिथ ने आईपीएल में पूरा किया अपना छठा  अर्द्धशतक

को लगा बहुत बड़ा झटका, 10 रन बनाकर हुए कैच आउट. 98/3.

(15 ओवर) RPS: 83/2

# कप्तान स्मिथ की सधी हुए पारी से पुणे बढ़ रही है जीत की ओर



मिचेल जॉनसन ने दिलाई को ज़रूरी सफलता, 44 रन बनाकर आउट. 71/2.

# कप्तान स्मिथ और अजिंक्य रहाणे के बीच हुआ 50 रनों की साझेदारी

# पुणे की टीम के 50 रन हुए पूरे

(5ओवर) RPS: 32/1

WICKET: जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस को दिलाई पहली सफलता, राहुल त्रिपाठी 3 रन बनाकर हुए आउट

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी

--------------------------------------


MI की पारी


जयदेव उनादकट और एडम ज़म्पा की बेहतरीन गेंदबाज़ी की मदद से राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट की टीम ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की तरफ एक कदम बढ़ा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस का ये दांव पूरी तरह से गलत साबित हुआ और पूरी मुंबई टीम महज़ 129 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई.


हैदराबाद के उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहे आईपीएल के फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी. लेकिन आठवें विकेट के लिए क्रुनाल पांड्या और मिचेल जॉनसन की साझेदारी को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज़ रंग में नज़र नहीं आया.

ओपनर पार्थिव पटेल और लेंडल सिमंस से टीम को खासी उम्मीदें थीं लेकिन जयदेव उनादकट के तीसरे ओवर में ही वो उम्मीद टूट गई. उनादकट ने पहली ही गेंद पर पार्थिव पटेल को कैच आउट करवा दिया. पार्थिव ने 6 गेंदों पर 4 रनों की पारी खेली. इसके बाद उनादकट के इसी ओवर में मुंबई की टीम के दूसरे ओपनर भी चलते बने. उनादकट ने अपनी ही गेंद पर सिमंस(3 रन) का शानदार कैच लपक उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया.


दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अंबाती रायुडू के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारने की कोशिश की. लेकिन पावरप्ले खत्म होने के बाद ही इनके बीच हुई साझेदारी ने दम तोड़ दिया. स्टीव स्मिथ की बेहतरीन थ्रो से रायुडू(12 रन) मैदान छोड़ चलते बने. 41 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं टिक सके.


गेंदबाज़ी के लिए आते ही एडम ज़म्पा ने भी अपनी फिरकी के जाल में मुंबई के बल्लेबाज़ों को बांध दिया. ज़म्पा ने पहले कप्तान रोहित शर्मा को बाउंड्री लाइन पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 22 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाए. ज़म्पा ने अपने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर कीरोन पोलार्ड(7 रन) का बहुत बड़ा विकेट चटकाकर मुंबई की आधी टीम को वापस पवेलियन भेज दिया.


पोलार्ड के विकेट के बाद भी लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे. इनफॉर्म बल्लेबाज़ हार्दिक पांड्या(10 रन) और फिर कर्ण शर्मा(1 रन) के आउट होने के बाद मुंबई की टीम की बाकी बचे उम्मीदें भी धवस्त हो गई. क्रुनाल पांड्या ने अंत तक एक छोर संभाले रखा और टीम को 130 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. मुंबई के लिए वो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे. क्रुनाल पांड्या ने आखिरी गेंद तक बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए अहम 47 रन बनाए. उन्होंने मिचेल जॉनसन के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की.


पुणे के लिए जयदेव उनादकट ने अपने 4 ओवरों में स्पेल में महज़ 19 रन खर्चे और 2 अहम विकेट चटकाए. इसके अलावा एडम ज़म्पा ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इन दोनों के अलावा डेन क्रिस्चयन ने भी 1 विकेट अपने नाम किया.


की बेहतरीन गेंदबाज़ी के आगे ने बनाए 129 रन.

(20 ओवर) MI: 129/8

# मुंबई इंडियंस के 100 रन हुए पूरे

(15 ओवर) MI: 81/7

रन-आउट होकर वापस पवेलियन लौटे 79/7.

मुश्किल में की टीम, ने झटका का विकेट. 78/6.

(12 ओवर) MI: 73/5

ने झटका का बड़ा विकेट, की आधी टीम लौटी पवेलियन. 65/5.

को लगा चौथा झटका, कप्तान 24 रन बनाकर हुए आउट. 56/4

(9 ओवर) MI: 50/3

# ंमुंबई इंडियंस के 50 रन हुए पूरे

कप्तान की सीधी थ्रो से 12 रन बनाकर रन-आउट हुए 41/3

(6 ओवर) MI: 32/2

# कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई की पारी को संभाला

(3 ओवर) MI: 9/2.

: उनादकट ने को दिया दूसरा झटका, सिमंस 3 रन बनाकर हुए आउट.

WICKET: : की टीम को लगा पहला झटका, पार्थिव पटेल 4 रन बनाकर हुए आउट.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी

--------------------------------------------

टीमें: 


MI XI: पार्थिव पार्थिव, लेंडल सिमंस, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिचेल जॉनसन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह. 

RPS XI: अजिंक्ये रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, मनोत तिवारी, एमएस धोनी, डेन क्रिस्चयन, वाशिंगटन सुंदर, ल्यूक फर्ग्यूसन, एडम ज़म्पा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.

TOSS:  फाइनल मुकाबले में ने टॉस जीतकर को पहले गेंदबाज़ी के लिए बुलाया. 

-------------------------

नई दिल्ली/हैदराबाद: राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 10 की खिताबी जंग में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट को पहले गेंदबाज़ी के लिए बुलाया है.


अपने अंतिम चरण में पहुंचे आईपीएल 10 का फाइनल मुकाबला हैदराबाद के उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में 5 बार टक्कर हुई है. इसमें पुणे ने 4 बार बाज़ी मारी है जबकि मुंबई को महज़ 1 बार जीत मिली है. जिसमें पुणे ने मुंबई को सीज़न 10 में 3 बार मात दी है.