एक्सप्लोरर
Advertisement
KXIPvsRCB: डीविलियर्स पर भारी पड़ी आमला की पारी, 8 विकेट से पंजाब की शानदार जीत
LIVE KXIPvsRCB, Match 8, INDORE
नई दिल्ली/इंदौर: एबी डीविलियर्स की विस्फोटक पारी पर पानी फेरते हुए बल्लेबाज़ हाशिम आमला के अटैक से किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. डीविलियर्स के अर्धशतक की मदद से 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने मुकाबले को 33 गेंदे बाकी रहते हासिल कर लिया. पंजाब के लिए आमला ने नाबाद 58 रन बनाए जबकि कप्तान मैक्सवेल ने आतिसी पारी खेलते हुए 43 रन बनाए. अपनी 43 रनों की पारी के साथ ही मैक्सवेल के आईपीएल में 1000 रन भी पूरे हो गए हैं. दोनों बल्लेबाज़ों ने अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई. इससे पहले मैच में बेहद धीमी शुरूआत के बाद पारी की आखिरी 24 गेंदों पर 68 रन बटौरकर एबी डीविलियर्स और स्टुअर्ट बिन्नी की जोड़ी ने आरसीबी को 148 रनों का स्कोर दिया था. चोट से वापसी करते हुए मैदान पर उतरे एबी डीविलियर्स ने मैदान पर दिखा दिया आखिर क्यों उन्हें टीम मिस करती है और वो टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े किंग हैं. एबी डीविलियर्स ने आज वापसी करते हुए 46 गेंदों पर 9 छक्के और 3 चौको के साथ 89 रनों की पारी खेल किंग्स इलेवन पंजाब को मुश्किल में फंसाया था लेकिन पंजाब की बल्लेबाज़ी के वक्त दूसरे साउथ अफ्रीकन हाशिम आमला ने बता दिया कि वो भी बड़े स्टार हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी की शुरूआत बेहद खराब रही और उनकी टीम ने कप्तान वाटसन(1) का विकेट पहले ओवर में गंवा दिया. वाटसन के बाद चौथे ओवर में विष्णू विनोद(7), 5वें ओवर में केदार जाधव(1) और 14वें ओवर में मंदीप सिंह(28) के विकेट गिरे लेकिन 16 ओवर में महज़ 80 रन बनाकर पिछड़ती दिख रही आरसीबी की टीम के लिए एबी डीविलियर्स एक छोर पर खूंटा गाढ़े खड़े रहे और आखिरी की 24 गेंदों पर ऐसी तूफानी पारी खेली कि पहली पारी के आधार पर ही हार की तरफ बड़ती दिख रही आरसीबी की टीम ने मैच में दमदार वापसी की. पंजाब के लिए शुरूआती 16 ओवरों में गेंदबाज़ों ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए बड़े-बड़े नामों से सजी आरसीबी की टीम को बांधे रखा और महज़ 80 रन बनाने दिए लेकिन आखिरी के 4 ओवर और सामने एबी डीविलियर्स को रोक पाना हर बॉलिंग लाइनअप के बस की बात नहीं और आखिर में एबी डीविलियर्स ने बिन्नी के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनकर स्कोर दिया. स्टुअर्ट बिन्नी ने 20 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के के साथ 18 रनों की पारी खेली. इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लिए वरूण एरॉन ने बेहद किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं अक्षर पटेल ने 4 ओवर में महज़ 12 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया. लेकिन इनके स्पेल अंतिम ओवरों से पहले ही खत्म हो गए. संदीप शर्मा ने भी 1 विकेट हासिल किया.KXIP की पारी:
RCB की पारी: 148/4.
TOSS: #IPL #RCBvsKXIP #RCB ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी, #RCB के लिए #ABDEVilliers कर रहे हैं वापसी. http://www.wahcricket.com/
---------------------------------------------------------------------------------
नई दिल्ली/इंदौर: आज किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी के बीच आईपीएल सीज़न 10 की बड़ी टक्कर होनी है. जहां किंग्स की टीम अपने पहले मैच को जीतकर आई है. वहीं आरसीबी की टीम भी पहला मैच हारने के बाद दूसरे मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ जीत की पटरी पर लौट आई है.
आरसीबी के लिए अच्छी खबर ये है कि आज उनके विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं.
ग्लेन मैक्सवेल की अगुवाई में किंग्स की टीम टक्कर के लिए उतरेगी. वहीं आरसीबी की कप्तानी एक बार फिर शेन वाटसन संभालते हुए नज़र आएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion