LIVE KXIPvsDD, Match 36, Mohali


 


KXIP की पारी

मार्टिन गुप्टिल (नाबाद 50) और हाशिम अमला (नाबाद 16) की शानदार साझेदारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल सीजन-10 के 36वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से मात दे दी. संदीप शर्मा (20/4) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की पारी महज 67 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली का इस सीजन में बना यह न्यूनतम स्कोर है.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए कप्तान करुण नायर की ओर से बनाए गए 11 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पूरा नहीं कर सका और 67 के कुलयोग पर दिल्ली की पारी 17.1 ओवरों में सिमट गई.


संदीप के अलावा इस मैच में पंजाब के लिए अक्षर पटेल और वरुण एरॉन ने दो-दो विकेट लिए, वहीं मोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता हासिल हुई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए गुप्टिल और अमला ने उम्दा बल्लेबाजी की और बिना विकेट गंवाए आसानी से 7.5 ओवरों में 68 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.


गुप्टिल ने 27 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाए, जबकि अमला ने अपने शांत स्वभाव के अनुरूप खेलते हुए 20 गेंदें खेलीं और एक बाउंड्री हासिल की. इस जीत के साथ पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ मिली पहेल मैच की हार का बदला पूरा किया. इससे पहले, फिरोजशाह कोटला में खेले गए मैच में दिल्ली ने पंजाब को 51 रनों से हराया था.


: : पंजाब ने पर दर्ज की 10 विकेट से बड़ी जीत.

(6ओवर) 50/0

# पंजाब की टीम के 50 रन हुए पूरे

# मोहम्मद शमी की गेंद पर गप्टिल ने जड़े लगातार दो चौके

(4ओवर) 28/0

# गप्टिल ने रबादा को जड़ा चौका

(2 ओवर) 15/0

# मार्टिन गप्टिल ने चौके के साथ की पारी की शुरुआत

----------------------------------------------

DD की पारी:

संदीप शर्मा (20/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के 36वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी 67 रनों पर समेट दी. अब पंजाब को जीत के लिए केवल 68 रनों की दरकार है.


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की पूरी टीम 17.1 ओवरों में ही सिमट गई. संदीप ने सैम बिलिंग्स और संजू सैमसन (5) के विकेट चटका दिल्ली को कुल योग का दहाई भी नहीं पार करने दिया. बिलिंग्स खाता भी नहीं खोल सके.


इसके बाद पारी को आगे बढ़ाने उतरे कप्तान करुण नायर (11) और श्रेयस अय्यर (6) केवल 15 रन ही जोड़ पाए थे कि संदीप ने एक बार फिर अपनी ही गेंद पर श्रेयस का कैच लपका. नायर को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.


नायर के बाद दिल्ली की पारी संभालने उतरे ऋषभ पंत (3) को ग्लेन मैक्सवेल ने पगबाधा आउट किया. अक्षर ने अपनी ही गेंद पर क्रिस मौरिस (2) का कैच लपक कर दिल्ली का छठा विकेट गिराया. 33 के कुल योग पर अपने छह विकेट गंवा चुकी दिल्ली को पंजाब ने संभलने का मौका ही नहीं दिया.


वरुण एरॉन ने कोरी एंडरसन (18) की पारी समाप्त की. संदीप ने 62 के स्कोर पर कागिसो रबाडा (11) को शॉन मार्श के हाथों कैच आउट करवाया.


दिल्ली का नौंवा विकेट मोहम्मद समी (2) के रूप में गिरा. एरॉन की गेंद पर संदीप ने उनका कैच लपका. मोहित शर्मा ने अपनी ही गेंद पर शाबाज नदीम का कैच ले दिल्ली की पारी का समापन किया. नदीम खाता भी नहीं खोल पाए.


पंजाब के लिए संदीप के अलावा अक्षर और एरॉन ने दो-दो विकेट लिए, वहीं मोहित और मैक्सवेल को एक-एक सफलता हासिल हुई.


: , गेंदबाजों के दमदार प्रर्दशन के आगे 67 रनों पर ढ़ेर हुई दिल्ली.

मिली नौवीं सफलता, मोहम्मद शमी 2 रन बनाकर हुए आउट. : 67/9

(16 ओवर) 65/8

मिली आठवीं सफलता, कगीसो रवादा 11 रन बनाकर हुए आउट. : 62/8

मिली सातवीं सफलता, कोरी एंडरसन 18 रन बनाकर हुए आउट. : 59/7

( 14 ओवर) 59/6

# दिल्ली के 50 रन हुए पूरे

( 12 ओवर) 51/6

# दिल्ली के 50 रन हुए पूरे

# कोरी एंडरसन के बल्ले से निकला पारी का दूसरा छक्का

( 10 ओवर) 37/6

मिली छठी सफलता, क्रिस मॉरिश 3 रन बनाकर हुए आउट. : 33/6

( 8 ओवर) 31/5

30 रनों के भीतर की आधी टीम लौटी पवेलियन, ऋषभ पंत 3 रन बनाकर हुए आउट .

को लगा तीसरा झटका करुण नायर 11 रन बनाकर हुए आउट.

( 6 ओवर) 25/3

 लगातार तीसरे ओवर में संदीप शर्मा ने को दिलाई तीसरी सफलता, श्रेयष अय्यर 6 रन बनाकर हुए आउट. : 22/3

# करुण नायर के बल्ले से निकला पारी का पहला छक्का

( 4 ओवर) 13/2

को लगा दूसरा झटका संदीप शर्मा 5 रन बनाकर हुए आउट.

(2 ओवर) 2/1

को लगा पहला झटका सैम बिलिंग्स बिना खाता खोले हुए आउट.

# दोनोंं टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे

----------------------------------------------

टीमें:

DD XI: संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, करुण नायर, श्रेयष अय्यर, ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिश, कोरी एंडरसन, कगीसो रबादा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, नदीम

KXIP XI: हासिम अमला, मनन वोहरा, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्टिन गप्टिल, ऋद्धिमान साहा, अक्सर पटेल, मोहित शर्मा, वरुण एरॉन, संदीप शर्मा, टी. नटराजन

: ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

-------------------------------------

मोहाली: पिछले चार मैचों में लगातार मिली हार के बाद पस्त दिल्ली डेयरडेविल्स की कोशिश किंग्स इलवेन पंजाब के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 में रविवार को होने वाले मैच में फिर से विजयी शुरुआत की होगी. वहीं, दूसरी ओर अपने अच्छे फॉर्म से लड़खड़ाकर आठ टीमों की तालिका में छठे स्थान पर पहुंची पंजाब का लक्ष्य दिल्ली से अपनी हार का बदला लेने का होगा.


दोनों टीमें रविवार को दिन में चार बजे आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले इस सीजन के 15वें मैच में दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान पर पंजाब को 51 रनों से हराया था. पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में दिल्ली अपने पिछले मैच के अनुभव को एक बार फिर दोहराने की कोशिश करेगी.


इस सीजन में खेले गए कुल सात मैचों में से केवल दो में जीत हासिल करने वाली दिल्ली के पास संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स और ऋषभ पंत जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं. हालांकि, पिछले कुछ मैचों में इन बल्लेबाजों का असर अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों पर फीका रहा है.


अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली सात विकेट की हार दिल्ली की आंखे खोलने के लिए पर्याप्त है. पंजाब के खिलाफ अगले मैच में बल्लेबाजों के साथ-साथ दिल्ली के अच्छे गेंदबाजों क्रिस मोरिस, पैट कमिंस, कोरी एंडरसन और कप्तान जहीर खान को भी दमखम दिखाना होगा.


पंजाब पर नजर डाली जाए, तो अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 26 रनों से मिली हार के बाद पंजाब की कोशिश एक बार फिर जीत की लय में आना है.


इस लय के लिए टीम के बल्लेबाजों कप्तान ग्लेन मैक्सवेल, हाशिम अमला, इयोन मोर्गन, मनन वोहरा, अक्षर पटेल और रिद्धिमान साहा को और अधिक मेहनत करनी होगी, वहीं गेंदबाजों संदीप शर्मा, मोहित शर्मा तथा केसी करियप्पा को भी अपना प्रदर्शन सुधारना होगा. इसके अलावा पंजाब को दिल्ली के खिलाफ अपना क्षेत्ररक्षण भी मजबूत करना होगा.