LIVE KKRvsDD, MATCH 32, KOLKATA
KKR की पारी
कोलकाता : कप्तान गौतम गम्भीर (नाबाद 72) और रोबिन उथप्पा (59) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के राउंड रोबिन लीग मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हरा दिया.
टास हारकर पहले खेलते हुए दिल्ली ने संजू सैमसन के 60 और श्रेयस अय्यर के 47 रनों की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट पर 160 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता ने 16.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
गम्भीर ने 52 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाए जबकि उथप्पा ने 33 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के जड़े. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम की जीत तय की. दिल्ली की ओर से कागीसो रबाडा ने दो विकेट लिए.
इस जीत के साथ कोलकाता ने आठ टीमों की अंकतालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की है. कोलकाता की यह नौ मैचों में सातवीं जीत है. दिल्ली की टीम की यह सात मैचों में पांचवीं हार है. वह तालिका में सबसे नीचे है.
(16.2 ओवर) KKR: 161/3.
# रबाडा को मिली गेंदबाजी.
# कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया.
(16 ओवर) KKR: 156/3.
# 15वें ओवर में ज़हीर ने गेंद रबाडा को थमाई.
WICKET: रबाडा ने मनीष पांडे को किया बोल्ड.
# मनीष ने बनाए सिर्फ 5 रन.
# रबाडा के इस कामयाब ओवर में बने सिर्फ 2 रन.
# क्रिक मोरिस ने किया 16वां ओवर, इस ओवर में केकेआर ने बनाए 16 रन.
(14 ओवर) KKR: 138/2.
# 13वां ओवर करने आए एंडरसन.
# रॉबिन उथप्पा हुए रन आउट.
WICKET:
# इस ओवर में बने 12 रन
# 14वां ओवर करने आए अमित मिश्रा.
# मिश्रा ने अपने इस ओवर में दे दिए 13 रन.
(12 ओवर) KKR: 113/1.
# 11वें ओवर में पेट कमिंस आए गेंदबाजी के लिए.
# कमिंस ने की बेहतरीन गेंदबाजी, दिए सिर्फ 3 रन.
# अमित मिश्रा के दूसरे ओवर में केकेआर ने बनाए 9 रन.
(10 ओवर) KKR: 101/1.
# 9वें ओवर में पेट कमिंस कर रहे हैं गेंदबाज़ी.
# कमिंस के इस ओवर में केकेआर ने बनाए 13 रन.
# कोरी एंडरसन कर रहे हैं 10वां ओवर.
# रॉबिन उथप्पा ने 24 गेंद पर बनाए 50 रन.
# एंडरसन के इस ओवर में बने 8 रन
(8 ओवर) KKR: 80/1.
# अमित मिश्रा को कप्तान ज़हीर ने बुलाया गेंदबाजी के लिए.
# अमित मिश्रा का महंगा ओवर, इस ओवर दे दिए 14 रन.
# मोरिस आए गेंदबाजी के लिए.
# मोरिस की पहली गेंद पर उथप्पा ने जड़ दिया बेहतरीन छक्का.
# उथप्पा ने पहली तीन गेंदों पर बनाए 14 रन, दो छक्के और एक चौका लगाया.
# मोरिस ने किया बेहद महंगा ओवर, दिए 19 रन.
(6 ओवर) KKR: 47/1.
# पेट कमिंस आए पांचवां ओवर करने.
# कमिंस के इस ओवर में बने 6 रन
# रबाडा को फिर से मिली गेंदबाजी.
# रबाडा के इस ओवर में बने 11 रन.
(4 ओवर) KKR: 30/1.
# तीसरे ओवर में कोरी एंडरसन ने 8 रन दिए.
# चौथे ओवर में मोरिस ने कि किफायती गेंदबाजी, दिए सिर्फ 4 रन
(2 ओवर) KKR: 18/1.
# रबाडा ने अपने पहले ओवर में ही दिल्ली को दिलाई सफलता.
# सुनील नरेन 4 रन बनाकर आउट.
WICKET:
# रॉबिन उथप्पा ने पहली ही गेंद पर लगाया चौका.
# रबाडा के बाउंसर को विकेट कीपर भी रोकने में असफल रहे, केकेआर को मिले बाय के 4 रन.
# रबाडा ने अपने इस कामयाब ओवर में दिए 10 रन.
(1 ओवर) KKR: 8/0.
# दोनों टीमों के खिलाड़ी आए मैदान पर.
# गौतम गंभीर और सुनील नरेन कर रहे हैं ओपनिंग.
# दिल्ली के कप्तान ज़हीर खान कर रहे हैं पहले ओवर की शुरूआत.
# ज़हीर के पहले ओवर में केकेआर ने बनाए 8 रन.
***********************
DD की पारी
कोलकाता: दिल्ली डेयरडेविल्स के ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन (60) की तूफानी पारी और करुण नायर के साथ श्रेयस अय्यर (47) की उपयोगी साझेदारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 161 रनों का लक्ष्य दिया.
कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया तो दिल्ली ने भी नायर (15) और सैमसन की बदौलत अच्छी शुरूआत की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवरों में 48 रन जोड़े. इसमें नायर के 15 और सैमसन के 27 रन शामिल है. दिल्ली ने अंतिम रूप से 20 ओवरो में छह विकेट पर 160 रन जोड़े. अंकित बावने 12 रनों पर नाबाद रहे.
नायर का विकेट सुनील नरेन ने लिया. इसके बाद सैमसन ने अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की अहम साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इस साझेदारी में सैमसन के 33 और अय्यर के 41 रन शामिल हैं. सैमसन का विकेट 123 के कुल योग पर गिरा. 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले सैमसन ने 38 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए.
सैमसन को उमेश यादव ने चलता किया. श्रृषभ पंत इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और नौ रन बनाकर नेथन कोल्टर नाइल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए. उस समय दिल्ली का कुल स्कोर 131 रन था. पंत की विदाई के बाद 140 के कुल योग पर अय्यर आउट हुए जबकि 146 रन के कुल योग पर कोरी एंडरसन (2) का विकेट गिरा.
अय्यर ने 34 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. पिछली कुछ पारियों में ताबड़तोड़ रन बनाने वाले क्रिस मौरिस (11) इस दफे अपने प्रयास में नाकाम रहे. मौरिस ने 10 गेंदों पर एक चौका लगाया. मौरिस को 159 के कुल योग पर नाइल ने आउट किया.
कोलकाता की ओर से 34 रन देकर तीन सफलता हासिल की जबकि नरेन ने 25 तथा उमेश ने 38 रन देकर एक-एक विकेट प्राप्त किया.
(20 ओवर) DD: 160/6.
# 19वें ओवर में क्रिस वोक्स ने की बेहतरीन गेंदबाजी, दिए सिर्फ 5 रन.
# पारी के आखिरी ओवर में कप्तान गंभीर ने कूल्टर नाइल को थमाई गेंद.
# कूल्टर नाइल की पहली गेंद पर अंकित बावने ने लगाया चौका.
WICKET: कूल्टर नाइल को एक और सफलता, क्रिस मोरिस आउट.
# मोरिस ने 10 गेंदों पर बनाए 11 रन.
# 20वें ओवर में कूल्टर नाइल ने की अच्छी गेंदबाजी, दिए सिर्फ 6 रन.
(18 ओवर) DD: 149/5.
# 17वें ओवर में कुलदीप यादव ने दिए सिर्फ 6 रन.
# कुलदीप ने अपने ही ओवर में दो कैच छोड़े.
# नरेन कर रहे हैं 18वां ओवर.
# नरेन की पहली गेंद पर दिग्गज बल्लेबाज कोरी एंडरसन हुए रन आउट.
WICKET:
# सुनील नरेन ने की बेहद किफायती गेंदबाजी, दिए सिर्फ 3 रन.
# नरेन ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 1 विकेट लेकर दिए सिर्फ 25 रन.
(16 ओवर) DD: 140/4.
# सुनील नरेन को कप्तान गंभीर ने दी गेंदबाजी.
# 15वां ओवर कर रहे सुनील ने इस ओवर में दिए 8 रन.
# कूल्टर नाइल कर रहे हैं 15वां ओवर.
# पहली ही गेंद पर कूल्टर नाइल ने दिलाई केकेआर को एक और सफलता.
WICKET:
# ऋषभ पंत 6 रन बनाकर हुए आउट.
# कूल्टर नाइल की खतरनाक गेंदबाजी, लिया एक और विकेट.
WICKET:
# श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली.
# कूल्टर नाइल के इस कामयाब ओवर में बने सिर्फ 9 रन.
(14 ओवर) DD: 123/2.
# डी ग्रैंडहोमी आए गेंदबाजी के लिए.
# 13वें ओवर में ग्रैंडहोमी की गेंद पर अय्यर ने एक चौका और एक छक्का लगाया.
# अपने पहले ओवर में ग्रैंडहोमी ने दिए 15 रन.
# 14वें ओवर में उमेश यादव की पहली दो गेंदों पर दो चौके लगे.
# संजू सैमसन ने उमेश की गेंद पर लगाया 97 मीटर लंबा छक्का.
# छक्के के बाद अगली ही गेंद पर सैमसन आउट.
WICKET:
# सैमसन ने 38 गेंदों पर 60 रनों की शानदार पारी खेली.
# यादव के महंगे ओवर में मिला एक विकेट, दिए 15 रन.
(12 ओवर) DD: 93/1.
# उमेश यादव आए गेंदबाजी के लिए.
# उमेश ने 11वें ओवर में दिए सिर्फ 5 रन.
# कुलदीप यादव करेंगे 12वां ओवर.
# कुलदीप की पहली ही गेंद सैमसन ने जड़ा छक्का.
# इस ओवर में कुलदीप यादव ने दिए 10 रन.
(10 ओवर) DD: 78/1.
# वोक्स ने 9वें ओवर में की बेहतरीन गेंदबाजी.
# क्रिस वोक्स के इस ओवर में बने सिर्फ 5 रन.
# 10वां ओवर करने आए सुनील नरेन.
# नरेन ने अपने इस ओवर में दिए 7 रन.
(8 ओवर) DD: 66/1.
# सातवां ओवर करने आए उमेश यादव ने दिए 7 रन.
# आठवां ओर करने आए कुलदीप यादव.
# कुलदीप ने इस ओवर में दिए सिर्फ 6 रन.
(6 ओवर) DD: 53/1.
# सुनील नरेन को मिला पांचवां ओवर.
# नरेन ने दिलाई केकेआर को पहली सफलता.
WICKET:
# नरेन ने इस ओवर में दिए सिर्फ 5 रन.
# कुलदीप यादव कर रहे हैं छठा ओवर.
# कुलदीप के इस ओवर में बने 5 रन.
(4 ओवर) DD: 41/0.
# कूल्टर नाइल कर रहे हैं तीसरा ओवर.
# कूल्टर नाइल ने अपने इस ओवर में दिए 14 रन.
# वोक्स आए चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए.
# क्रिस वोक्स ने अपने पहले ओवर में दिए 10 रन.
(2 ओवर) DD: 17/0.
# उमेश यादव ने अपने ओवर में दिए 11 रन.
(1 ओवर) DD: 5/0.
# दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे.
# करुण नायर और संजू सैमसन पारी की शुरूआत कर रहे हैं.
# कोलकाता की ओर से कूल्टर नाइल गेंदबाजी कर रहें हैं.
# पहले ओवर में दिल्ली ने बनाए सिर्फ 5 रन.
***********************
टीमें
KKR XI: गौतम गंभीर, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नाथन कूल्टर नाइल , मनिष पांडे, यूसुफ पठान, डी ग्रैंडहोमी, क्रिस वोक्स, शेल्डन जैक्सन , उमेश यादव, कुलदीप यादव
DD XI: संजू सैमसन, अंकित बावने, करुण नायर, श्रेयष अय्यर, ऋषभ पंत, कोरी एंडरसन, क्रिस मॉरिश, पेट कमिंस, अमित मिश्रा, के रबाडा, जहीर खान.
TOSS: #TOSS #KKRvDD @KKRiders ने टॉस जीकतर चुनी गेंदबाजी.
***********************
कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के 32वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
खराब फॉर्म में चल रही दिल्ली पिछले छह में से केवल दो मैच जीते हैं. वह आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर है. कोलकाता से उसकी इस संस्करण में यह दूसरी भिड़ंत है. गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ पिछले मैच में जहीर खान की टीम को चार विकेट से हार मिली थी.
कोलकाता की बात की जाए, तो शानदार फॉर्म में चल रही गंभीर की टीम अब तक खेले गए आठ में से छह मैचों में जीत हासिल कर तालिका में शीर्ष स्थान पर है.
इस मैच के लिए दिल्ली की टीम में एक बदलाव हुआ है. अंतिम एकादश में आदित्य तारे की जगह अंकित बावने को जगह मिली है.
कोलकाता में दो बदलाव हुए हैं. डारेन ब्रावो और पीयूष चावला की जगह नाथन कूल्टर नाइल और शेल्डन जैक्सन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.