LIVE KXIPvsMI, Match 22, इंदौर


MI की पारी


और की आतिशी पारी से 8 विकेट से जीती


(15.3 ओवर) KXIP: 199/2.

# मोहित शर्मा की गेंद पर राणा ने जड़ा छक्का.

# मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त.

(15 ओवर) KXIP: 191/2.

# ईशांत शर्मा ने किया एक और महंगा ओवर, दिए 21 रन.

# ईशांत ने अपने 4 ओवर के स्पेल में लुटाए 58 रन

(14 ओवर) KXIP: 170/2.

WICKET: मोहित शर्मा ने बटलर को किया आउट.

# बटलर ने 37 गेंदों पर बनाए तूफानी 77 रन.

# मोहित शर्मा ने किया बेहद शानदार ओवर एक विकेट लेकर दिए सिर्फ 4 रन.

(13 ओवर) KXIP: 166/1.

# मुंबई इंडियंस के लिए एक और अच्छा ओवर.

# संदीप शर्मा के इस ओवर में बने 16 रन.

(12 ओवर) KXIP: 150/1.

# स्वप्निल सिंह का बेहद महंगा ओवर, लुटा दिए 16 रन.

(11 ओवर) KXIP: 134/1.

# ईशांत शर्मा का महंगा ओवर समाप्त, ओवर में दिए 11 रन.

(10 ओवर) KXIP: 123/1.

# मैक्सवेल ने स्वप्निल सिंह को थमाई गेंद.

# स्वप्निल ने की बेहतरीन गेंदबाजी, दिए सिर्फ 6 रन.

(9 ओवर) KXIP: 117/1.

# अक्षर पटेल ने किया महंगा ओवर, लुटाए 16 रन.

(8 ओवर) KXIP: 101/1.

# स्टोइनिस का महंगा ओवर, दिए 14 रन.

(7 ओवर) KXIP: 87/1.

# अक्षर पटेल ने की शानदार गेंदबाजी, दिए 5 रन.

(6 ओवर) KXIP: 82/1.

# मैक्सवेल ने स्टोइनिस को थमाई गेंद.

WICKET: स्टोइनिस ने पार्थिव पटेल को किया आउट

# पटेल ने बनाए 18 गेंदों पर 37 रन.

(5 ओवर) KXIP: 68/0.

# मोहित शर्मा ने अपने इस ओवर में दे दिए 17 रन.

(4 ओवर) KXIP: 51/0.

# ईशांत शर्मा आए गेंदबाजी के लिए.

# ईशांत का महंगा ओवर समाप्त, दिए 17 रन.

(3 ओवर) KXIP: 34/0.

# संदीप शर्मा को मिली गेंदबाज़ी.

# अपने स्पेल के दूसरे ओवर में संदीप ने दिए 13 रन.

(2 ओवर) KXIP: 21/0.

# ईशांत शर्मा आए गेंदबाजी के लिए.

# अपने पहले ओवर में ईशांत ने दिए 9 रन.

(1 ओवर) KXIP: 10/0.

# दोनों टीमों के खिलाड़ी उतरे मैदान पर.

# मुंबई को जीत के लिए बनाने हैं 199 रन.

# पार्थिव पटेल और जोस बटलर पारी की शुरूआत करेंगे.

# पंजाब की ओर से गेंदबाजी के लिए संदीप शर्मा को बुलाया  गया.

# मुंबई को जीतने के लिए हर ओवर में लगभग 10 रन बनाने होंगे.

# बटलर ने ओवर की आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का.

# पहले ओवर में संदीप ने दिए 10 रन.

............................................

KXIP की पारी


नई दिल्ली/इंदौर: हाशिम अमला के पहले आईपीएल शतक और कप्तान मैक्सवेल की आतिशी पारी की मदद से पंजाब ने मुंबई के सामने रखा 199 रनों का विशाल लक्ष्य. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. लेकिन ये फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ जब हाशिम अमला और ग्लेन मैक्सवेल की जोड़ी ने मुंबई के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दीं.

पंजाब के लिए हाशिम अमला और आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने उतरे शॉन मार्श ने टीम को 6 ओवरों में 46 रनों की शुरूआत दी. जिसके बाद पावरप्ले में ही मैक्लैनेघन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मार्श(26 रन) पोलार्ड के हाथों कैच आउट हो गए. मार्श के विकेट के बाद अमला का साथ देने उतरे साहा अपनी लय में नज़र नहीं आए और कुछ शॉट खेलते वक्त वो परेशानी में दिखे. जिसके बाद वो 15 गेंदों में 11 रन बनाकर पांड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए.

पारी के 11वें ओवर में साहा के विकेट के बाद मैदान पर उतरे कप्तान मैक्सवेल ने पंजाब की पारी को तेज़ रफ्तार दी और टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाने में अहम योगदान दिया. मैक्सवेल ने पारी के 15वें ओवर में मैक्लैनेघन के एक ओवर में 28 रन बटोरकर टीम को मोमेंटम दिया. पारी के 15वें और 16वें ओवर में मुंबई के गेंदबाज़ों ने 50 रन खर्च कर दिए. कप्तान मैक्सवेल ने महज़ 18 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 40 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसके बाद अंतिम ओवरों में अमला ने टीम को 198 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया.

हाशिम अमला ने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए 60 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों के साथ नाबाद 104 रन बनाए.

मुंबई के लिए मलिंगा सबसे महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवरों में 58 रन लुटा दिए. जबकि मैक्लैनेघन ने 2 विकेट तो चटकाए लेकिन उन्होंने भी 4 ओवर में 48 रन लुटा दिए. इसके अलावा बुमराह और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला.

के शतक और की पारी से ने बनाए 198 रन.

(20 ओवर) KXIP: 198/4.

# मलिंगा ने पहली गेंद की वाइड.

# मलिंगा की पहली ही गेंद पर अमला ने जड़ा छक्का.

# मलिंगा की बॉल पर लगातार दो छक्के लगाकर अमला ने पूरा किया आईपीएल में अपना पहला शतक.

के बल्लेबाज़ ने पूरा किया IPL का पहला शतक. 193/4.

# मलिंगा ने अपने स्पेल में लुटा दिए 58 रन.

(19 ओवर) KXIP: 180/4.

# बुमराह आए गेंदबाजी के  लिए.

# बुमराह ने किया नो बॉल, पर फ्री हिट पर नहीं दिया कोई रन.

# बुमराह ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में एक विकेट लेकर दिए 30 रन.

(18 ओवर) KXIP: 170/4.

# मैक्लैनेघन ने स्टोइनिस को किया आउट.

को लगा चौथा झटका, 1 रन बनाकर हुए कैच आउट. 166/4.

# स्टोइनिस ने तीन गेंद खेलकर बनाए सिर्फ 1 रन.

# महंगे ओवर के बाद मैक्लैनेघन की अच्छी वापसी.

# इस ओवर में दिए सिर्फ 5 रन.

# 4 ओवरों में मैक्लैनेघन ने दो विकेट लेकर दिए 46 रन.

(17 ओवर) KXIP: 165/3.

# कप्तान रोहित ने रनों की बारिश रोकने के लिए गेंद बुमराह को थमाई.

40 रनों की आतिशी पारी खेल आउट हुए 163/3.

# बुमराह ने आते ही मैक्सवेल को किया आउट.

# मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी, 18 गेंदों पर बनाए 40 रन.

# बुमराह का कामयाब ओवर समाप्त, एक विकेट लेकर दिए सिर्फ 4 रन.

(16 ओवर) KXIP: 161/2.

# मलिंगा की बॉल पर अमला जड़ा लंबा छक्का.

# अमला ने जड़ा 97 मीटर का छक्का.

# मलिंगा की गेंद पर अमला ने जड़ा दूसरा छक्का.

# अमला ने लगाए दो बेहतरीन चौके.

# मलिंगा के इस ओवर में बने 22 रन.

(15 ओवर) KXIP: 139/2.

# मैक्सवेल ने बदला गियर.

# मैक्सवेल ने लगाए तीन छक्के और दो चौके.

# फ्री हिट पर भी जड़ा छक्का.

# मैक्लेनेघन ने किया बेहद महंगा ओवर, दिए 28 रन.

(14 ओवर) KXIP: 111/2.

# बुमराह को फिर से मिली गेंदबाजी.

# मैक्सवेल ने बुमराह की दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए.

# ओवर में बने 11 रन.

(13 ओवर) KXIP: 100/2.

# क्रुणाल पांड्या ने की अपने स्पेल के आखिरी ओवर की शुरूआत.

# 4 ओवर के अपने स्पेल में क्रुणाल ने एक विकेट लेकर खर्च किए सिर्फ 29 रन.

(12 ओवर) KXIP: 91/2.

# मलिंगा की गेंद पर अमला ने किया हमला, लगाया चौका.

के स्टार बल्लेबाज़ ने पूरा किया अर्धशतक. 91/2.

# अमला ने पूरा किया अपना अर्धशतक.

# मलिंगा ने अपने इस ओवर में दे दिए 11 रन.

(11 ओवर) KXIP: 80/2.

# क्रुणाल पांड्या की गेंद पर अमला ने जड़ा छक्का.

की टीम को लगा दूसरा झटका, 11 रन बनाकर की गेंद पर बोल्ड हुए 80/2.

# क्रुणाल पांडया ने रिद्धिमान साहा को किया बोल्ड.

# साहा ने बनाए सिर्फ 11 रन.

# क्रुणाल ने इस ओवर में एक विकेट लेकर दिए 11 रन.

(10 ओवर) KXIP: 69/1.

# मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी दी.

# बुमराह ने की बेहतरीन गेंदबाजी, दिए सिर्फ 6 रन.

(9 ओवर) KXIP: 63/1.

# क्रुणाल पांड्या को एक बार फिर गेंदबाजी के लिए बुलाया गया.

# स्पेल का दूसरा ओवर कर रहे हैं क्रुंणाल.

# इस ओवर में क्रुणाल ने की किफायती गेंदबाजी, दिए 5 रन.

(8 ओवर) KXIP: 58/1.

# हरभजन सिंह का बेहतरीन ओवर.

# हरभजन ने इस ओवर में दिए केवल 6 रन.

(7 ओवर) KXIP: 52/1.

# क्रुणाल पांड्या ने अपने पहले ओवर में दिेए सिर्फ 6 रन.

(6 ओवर) KXIP: 46/1.

# मैक्लैनेघन आए गेंदबाजी के लिए.

WICKET: शॉन मार्श हुए आउट.

# मार्श ने 21 गेंदों पर 26 रन बनाए.

(5 ओवर) KXIP: 39/0.

# लसिथ मलिंगा को रोहित ने बुलाया गेंदबाजी के लिए.

# मलिंगा की गेंद पर अमला ने जड़ा खूबसूरत छक्का.

# मलिंगा के पहले ओवर में बने 7 रन.

(4 ओवर) KXIP: 32/0.

# हरभजन सिंह आए गेंदबाजी के लिए.

# हरभजन की गेंद पर मार्श ने लगाया चौका.

# हरभजन सिंह का अच्छा ओवर समाप्त, दिए सिर्फ 6 रन.

(3 ओवर) KXIP: 26/0.

# अपने स्पेल का दूसरा ओवर करने आए हार्दिक पांड्या.

# मार्श ने दो गेंदों पर दो चौके लगाए.

(2 ओवर) KXIP: 15/0.

# कप्तान रोहित शर्मा ने मैक्लैनेघन को गेंदबाजी के लिए बुलाया.

# हाशिम अमला ने लगाया शानदार चौका.

# मैक्लैनेघन ने अपने स्पेल के पहले ओवर में दिए 7 रन.

(1 ओवर) KXIP: 8/0.

# दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर उतरे.

# हार्दिक पांड्या मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरूआत कर रहे हैं.

# शॉन मार्श इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं.

# हाशिम अमला और शॉन मार्श पारी की शुरूआत कर रहे हैं.

# मार्श ने लगाया शानदार चौका.

टीमें


KXIP XI: हाशिम अमला, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एमपी स्टोइनिस, रिद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, गुरकिरत सिंह, स्वप्निल सिंह, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा और ईशांत शर्मा.

MI XI:  रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नितीश राणा, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, जोस बटलर, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और ग्लेन मैक्लैनघन.

TOSS:  की टीम ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.


 

नई दिल्ली/इंदौर: लगातार 3 मुकाबले जीतकर मजबूत हौंसले वाली मुंबई इंडियंस ने आज पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. इंदौर के होल्कर क्रिकेट मैदान पर खेले जाने वाले अहम मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टक्कर होनी है. जहां मुंबई की टीम लगातार 3 मुकाबले जीतकर 5 में से 4 मैचों में अपना परचम लहरा चुकी है. वहीं पंजाब की टीम ने अच्छी शुरूआत के बाद अपने पिछले 3 मुकाबलों में हार का मुंह देखा है.


मुंबई की टीम इस मुकाबले में अपने पिछले मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतर रही है वहीं पंजाब की टीम ने आज शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान और स्टोइनिस को खिलाने का मन बनाया है.


आज मुंबई की कोशिश पंजाब पर जीत हासिल कर टॉप स्थान हासिल करने की होगी वहीं पंजाब अंकतालिका में खुद की स्थिती मजबूत करने की होगी.