LIVE RPSvsKKR, MATCH 30, PUNE


 

KKR की पारी :


रॉबिन उथप्पा (87) और कप्तान गौतम गंभीर (62) ने नायाब अंदाज में खेलते हुए आईपीएल सीजन-10 के 30वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पुणे सुपरजाएंट पर सात विकेट से दमदार जीत दिलाई. पुणे से मिले 183 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर उथप्पा और गंभीर के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 158 रनों की साझेदारी के आगे बौना साबित हुआ और कोलकाता ने 11 गेंद शेष रहते हुए 184 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.


कोलकाता ने सुनील नरेन (16) के रूप में तीसरे ओवर में 20 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद उथप्पा और गंभीर ने बेजोड़ साझेदारी की. दोनों बल्लेबाजों ने 14.1 ओवरों में 11.15 की औसत से रन जोड़े.


कोलकाता जब जीत के बिल्कुल करीब लग रही थी तभी 17वें ओवर की पांचवीं गेद पर उथप्पा का विकेट गिरा. वह जयदेव उनादकत की गेंद पर राहुल त्रिपाठी के हाथों लपके गए. उथप्पा ने 47 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में सात चौके और छह छक्के जड़े.


अगले ही ओवर में गंभीर भी अपना विकेट गंवा बैठे. गंभीर ने 46 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. वह डेनियल क्रिस्टियन की गेंद पर शार्दुल ठाकुर के हाथों लपके गए. आईपीएल-10 में गंभीर का यह तीसरा अर्धशतक है.


18वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर डारने ब्रावो (नाबाद 6) ने कोलकाता को जीत दिलाई. इससे पहले, घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही पुणे सुपरजाएंट ने अजिंक्य रहाणे (46) और राहुल त्रिपाठी (38) से मिली अच्छी शुरुआत के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 51) के अर्धशतक की बदौलत पांच विकेट पर 182 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया.


पुणे के स्कोर में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (23) का भी अहम योगदान रहा. धौनी ने 11 गेंदों की तेज-तर्रार पारी में एक चौका और दो छक्के जड़े. इस जीत के साथ ही कोलकाता आईपीएल-10 की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.


-----------------------

: कप्तान और की तूफानी पारी के दम पर ने पर दर्ज की 7 विकेट से बड़ी जीत.

ने में पूरा किया अपना 34वां अर्द्धशतक

(13 ओवर) KKR: 135/1.

 के 100 रन हुए पूरे

ने में पूरा किया अपना 20वां अर्द्धशतक

(9 ओवर) KKR: 87/1.

# रॉबिन उथप्पा  की तूफानी पारी से #KKR पूरे हुए 50 रन

WICKET:  : को लगा पहला झटका, सुनिल नरेन 16 रन बनाकर हुए आउट


------------------------------------------------------

RPS की पारी:


घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही पुणे सुपरजाएंट की टीम ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर केकेआर को 183 का लक्ष्य दिया. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पुणे ने अजिंक्य रहाणे (46) और राहुल त्रिपाठी (38) से मिली अच्छी शुरुआत के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 51) के अर्धशतक की बदौलत पांच विकेट पर 182 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है.


रहाणे और राहुल ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवरों में 65 रन जोड़े, जो एमसीए के मैदान पर पुणे की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत है. 23 गेंद पर सात चौके लगाने के बाद राहुल, पियूष चावला की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए.


रहाणे संभलकर खेलते रहे, हालांकि वह अपना अर्धशतक पूरा कर सकें इससे पहले सुनील नरेन की गेंद पर वह विकेट के पीछे रॉबिन उथप्पा के हाथों लपक लिए गए. रहाणे ने 41 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया.


रहाणे के जाने के बाद मैदान पर आए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (23) ने रनों की गति बढ़ानी शुरू की. लेकिन इस बीच 18वां ओवर लेकर आए चाइनामैन कुलदीप यादव ने धौनी और मनोज तिवारी के रूप में दो विकेट चटका दिए. इस ओवर में कुलदीप ने मात्र पांच रन दिए. धोनी ने 11 गेंदों की तेज-तर्रार पारी में एक चौका और दो छक्के जड़े.


कप्तान स्मिथ अंत तक एक छोर संभालकर खड़े रहे और डेनियल क्रिस्टियन (16) के साथ 13 गेंदों में तेजी से 32 रन जोड़ते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. स्मिथ ने 37 गेंदों की अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. वहीं क्रिस्टियन ने छह गेंदों पर दो छक्के जड़े और पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए.


कोलकता को अब एमसीए स्टेडियम में अपने अविजित रहने का सिलसिला जारी रखने के लिए 183 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा. कोलकाता आईपीएल के इतिहास में अब तक पांच बार एमसीए स्टेडियम में खेली और पांचों बार उसे जीत मिली है.


कोलकाता के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए, जबकि उमेश यादव, सुनील नरेन और पियूष चावला को एक-एक सफलता मिली.


(20 ओवर) RPS: 182/5.

: कप्तान के अर्द्धशतक से ने 5 विकेट पर बनाए 182 रन.

WICKET: को मिली चौथी सफलता, 01 रन बनाकर हुए आउट. :150/4


WICKET:   को लगा बड़ा झटका, 23 रन बनाकर हुए आउट.


(15ओवर) RPS: 129/2.

WICKET:  को लगा दूसरा झटका, 46 रन बनाकर हुए आउट.


# पुणे के 100 रन हुए पूरे

(10 ओवर) RPS:87/1.

WICKET:  ने को दिलाई पहली सफलता, 38 रन बनाकर हुए आउट. : 65/1


# यूसुफ पठान ने छोड़ा राहुल त्रिपाठी का कैच, मिला बड़ा जीवनदान

(6 ओवर) RPS:57/0.

# अजिंक्य रहाणे के बल्ले से निकला पारी का पहला छक्का

# दोनों टीमोें के खिलाड़ी मैदान पर उतरे.

--------------------------------------

टीमें


KKR XI: गौतम गंभीर, सुनिल नरेन, रॉबिन उथप्पा, डैरेन ब्रावो, मनिष पांडे, यूसुफ पठान, डी ग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, पियुस चावला, उमेश यादव, कुलदीप यादव

RPS XI: अजिंक्ये रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, फाफ डूप्लेसी, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, डेनियल क्रिश्चियन, डब्ल्यू सुंदर, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट.

: ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी

---------------------------------------------------

पुणे: अपने पिछले मैचों में लगातार तीन जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से भरी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट का सामना आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. पुणे ने शानदार वापसी करते हुए आठ टीमों की अंकतालिका में चौथा स्थान हासिल किया है. उसने सोमवार रात वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 10 के 28वें मैच में मुंबई इंडियंस को तीन रनों से हराया. इस जीत में पुणे के बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट द्वारा अंतिम ओवरों में की गई शानदार गेंदबाजी का अहम योगदान रहा.


पुणे की सलामी जोड़ी राहुल त्रिपाठी और अंजिक्य रहाणे पिछले कुछ मैचों से टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं. पिछले मैच में राहुल ने तेज तर्रार 45 रन बनाए थे.


कप्तान स्टीव स्मिथ भी समय-समय पर बल्ले से योगदान देते रहे हैं. मनोज तिवारी अंतिम ओवरों में हमेशा टीम के खाते में अहम रनों का इजाफा करते हुए उसे अच्छा स्कोर प्रदान करते हैं. मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने तेजी से 22 रन जोड़ते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिया था.


गेंदबाजी टीम की कमजोरी थी. लेग स्पिनर इमरान ताहिर के अलावा कोई और गेंदबाज पुणे के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था. लेकिन बीते तीन मैचों में गेंदबाजों ने सुधार किया. इस सत्र के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स बल्ले से अभी तक कुछ नहीं कर पाए, लेकिन गेंद से उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया.


इसके अलावा, कोलकाता ने अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया था. उसने विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, केदार जाधव जैसे दिग्गज बल्लेबाज से सजी रॉयल चैलेंजर्स को 49 रनों पर ढेर करते हुए 82 रनों से जीत हासिल की थी.


कोलकाता की गेंदबाजी उसकी ताकत है हालांकि उसकी बल्लेबाजी भी बेहद मजबूत है. पुणे के लिए कोलकाता के गेंदबाजों से निपटना सबसे बड़ी चुनौती होगा.


उमेश यादव, नैथन कूल्टर-नाइल और क्रिस वोक्स तेज गेंदबाजों से सजी तिकड़ी उसके लिए बेहद प्रभावी काम कर रही है. वहीं सुनील नरेन, कुलदीप यादव के रूप में उसके पास दो सफल स्पिनर हैं, जो रन रोकने के अलावा विकेट लेने का काम भी बखूबी करते हैं.


बल्लेबाजी में कप्तान गौतम गंभीर पर कोलकाता निर्भर करेगी. रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान ने अपने कप्तान का साथ अभी तक अच्छे से दिया है.