SRHvsKKR: बड़े स्कोर के जवाब में केकेआर ने गंवाए शुरूआती विकेट
LIVE SRHvsKKR, Match 37, Hyderabad
KKR की पारी:
WICKET:(10 ओवर) KKR 82/2.
# मैदान पर फिर लौटे खिलाड़ी.बारिश रूकी
बारिश की वजह से रूका खेल.
7वें ओवर में केकेआर के 50 रन हुए पूरे. # मैदान पर संभलकर बल्लेबाज़ी कर रही है गंभीर और मनीष पांडे की जोड़ी. # कप्तान गंभीर 11 रन बनाकर लौटे पवेलियन. WICKET: कौल ने केकेआर को दिया दूसरा झटका. # सुनील नारायण 1 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट. #KKR 9/1. WICKET: दूसरे ओवर में ही केकेआर को लगा पहला झटका. # 210 रनों के बड़े स्कोर का पीछे करने उतरे केकेआर के बल्लेबाज़.------------------------
SRH की पारी:
हैदराबाद: मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान डेविड वार्नर (126) की तूफानी पारी के दम पर रविवार को यहां के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 37वें राउंड रोबिन लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइर्ड्स के सामने जीत के लिए 210 रनों की चुनौती रखी है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद की टीम ने वार्नर और शिखर धवन (29) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 139 रनों की साझेदारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 209 रन बनाए. वार्नर और धवन की साझेदारी 76 गेंदों का नतीजा रही. इसके अलावा केन विलियमसन ने 25 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन बनाए. धवन 30 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाने के बाद 139 रनों के कुल योग पर रन आउट हुए. इसके बाद वार्नर ने केन के सथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े. वार्नर 177 के कुल योग पर क्रिस वोक्स की गेंद पर कप्तान गौतम गम्भीर के हाथों कैच आउट हुए. वार्नर ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 20 गेंदों पर 50 और 43 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. जब वह आउट हुए तब तक वह 59 गेंदों पर 10 चौके और 8 छक्के लगा चुके थे. वार्नर ने आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया. वार्नर के आउट होने के बाद केन ने युवराज सिंह (नाबाद 6) के साथ तीसरे विकेट के लिए 22 गेंदों पर 38 रन जोडे. केन पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए. कोलकाता इस सीजन में अब तक खेले गए नौ में से सात मैच जीतकर आठ टीमों की तालिका में शीर्ष पर है, वहीं हैदराबाद कुल नौ मैचों में से पांच में फतह के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी. पिछले मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 17 रनों से हराया था.(15 ओवर) SRH 154/1.
WICKET: शिखर धवन 29 रन बनाकर हुए रन-आउट.(11 ओवर) SRH 126/0.
(10 ओवर) SRH 123/0.
# पारी के 9वें ओवर में हैदराबाद के 100 रन हुए पूरे.(5 ओवर) SRH 67/0.
हैदराबाद: आईपीएल सीजन-10 में अब तक खेले गए नौ में से सात मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रविवार को दूसरी बार सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में जहां एक ओर हैदराबाद का लक्ष्य कोलकाता से पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने का होगा, वहीं गौतम गंभीर के नाइट राइडर्स एक और जीत दर्ज कर शीर्ष पर अपना कब्जा कायम रखना चाहेंगे.
अपने पिछले चार मैचों में लगातार जीत हासिल कर आत्मविश्वास से भरी कोलकाता को हरा पाना डेविड वॉर्नर के सनराइजर्स के लिए आसान नहीं होगा. पिछले मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को 17 रनों से हराया था.
कोलकाता की बल्लेबाजी की असली ताकत उसके कप्तान गंभीर और रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, युसुफ पठान और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ी हैं.
गंभीर टीम की गेंदबाजी की बात की जाए, तो दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में नाथ काउल्टर निले ने शानदार प्रदर्शन किया था. वह अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और उनके साथ क्रिस वोक्स, कुलदीप यादव और ट्रैंट बाउल्ट भी कोलकाता की गेंदबाजी और क्षेत्रक्षण को मजबूत बनाते हैं.
आठ टीमों की तालिका में 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर शामिल हैदराबाद अपने कुल नौ मैचों में से पांच में जीत हासिल की है. अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रनों से हराने वाली हैदराबाद का आत्मविश्वास थोड़ा मजबूत हुआ है.
इस मैच में शिखर धवन ने टीम के लिए सबसे अधिक 77 रन बनो थे. इसके अलावा, कप्तान वॉर्नर और केन विलियमसन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. युवराज सिंह भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
हैदराबाद की गेंदबाजी की बात की जाए, तो पंजाब की पारी में तीन-तीन विकेट लेने वाले आशीष नेहरा और सिद्धार्थ कौल को रोक पाना थोड़ा मुश्किल होगा. वहीं, टीम के पास अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज राशिद खान भी हैं, जिन्होंने इस सीजन में बल्लेबाजों को खूब छकाया है. भुवनेश्वर कुमार भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं.
हैदराबाद के खिलाफ अब तक खेले गए 10 मैचों में कोलकाता ने सात बार जीत दर्ज की है.