LIVE SRHvsKXIP, MATCH 33, MOHALI
KXIP की पारी
(20 ओवर) KXIP: 181/9.
# 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने दिए सिर्फ 8 रन.
# 20वां ओवर कर रहे हैं आशीष नेहरा.
WICKET: नेहरा ने मोहित शर्मा को किया आउट.
# मोहित ने बनाए 2 रन.
WICKET: आखिरी गेंद पर नेहरा ने लिया अनुरीत सिंह का विकेट.
# अनुरीत ने 15 रनों की पारी खेली.
(18 ओवर) KXIP: 167/7.
# आशीष नेहरा करेंगे 17वां ओवर.
# नेहरा ने इस ओवर में दिए 12 रन
# सिद्धार्थ कौल आए 18वां ओवर करने.
WICKET: कौल ने अक्षर पटेल को किया आउट.
# अक्षर ने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए.
# सिद्धार्थ ने इस ओवर में दिए 9 रन.
(16 ओवर) KXIP: 146/6.
# 15वां ओवर करने आए सिद्धार्थ कौल.
WICKET: कौल ने अपनी आखिरी गेंद पर साहा को किया बोल्ड
# रिद्धिमान साहा ने बनाए सिर्फ 2 रन.
# कौल के इस ओवर में बने 17 रन.
# 16वें ओवर में कप्तान वॉर्नर ने भुवनेश्वर कुमार को थमाई गेंदबाजी.
WICKET: भुवनेश्वर ने शॉन मार्श को किया आउट.
# मार्श ने 50 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली.
# भुवनेश्वर ने इस ओवर में दिए 8 रन.
(14 ओवर) KXIP: 121/4.
# ऑनरिकेज़ कर रहे हैं 13वां ओवर.
# इस ओवर में बने 19 रन.
# राशिद खान करने आए 14वां ओवर.
WICKET: राशिद ने इयोन मॉर्गन को किया आउट.
# मॉर्गन ने बनाए 21 गेंदों पर 26 रन.
# राशिद खान के इस कामयाब ओवर में बने 6 रन.
# राशिद ने अपने 4 ओवर के स्पेल में एक विकेट लेकर खर्च किए सिर्फ 16 रन.
(12 ओवर) KXIP: 96/3.
# मोएजिज ऑनरिकेज़ ने किया 11वां ओवर.
# इस ओवर में ऑनरिकेज़ ने दिए 11 रन.
# 12वां ओवर करेंगे राशिद खान.
# राशिद के इस ओवर में बने 8 रन.
(10 ओवर) KXIP: 76/3.
# सिद्धार्थ कौल ने किया 9वां ओवर.
# कौल ने अपने इस ओवर में दिए सिर्फ 5 रन.
# राशिद खान ने किया 10वां ओवर.
# राशिद का बेहद किफायती ओवर समाप्त, दिया सिर्फ 1 रन.
(8 ओवर) KXIP: 70/3.
# सातवां ओवर ऑनरीकेज़ ने किया, दिए 8 रन.
# आठवां ओवर करने आए राशिद खान.
# राशिद ने अपने ओवर में दिए सिर्फ 3 रन.
(6 ओवर) KXIP: 59/3.
WICKET: पांचवां ओवर करने आए सिद्धार्थ कौल ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया.
# मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट.
# कौल के इस कामयाब ओवर में बने सिर्फ 5 रन.
# छठा ओवर दीपक हूडा कर रहे हैं.
# दीपक ने किया बेहद महंगा ओवर, दिए 17 रन.
(4 ओवर) KXIP: 37/2.
WICKET: भुवनेश्वर ने मार्टिन गुप्टिल को किया आउट.
# गुप्टिल ने 11 गेंद पर 23 रन बनाए.
# तीसरे ओवर में भुवी ने की शानदार गेंदबाजी, दिए सिर्फ 3 रन.
WICKET: नेहरा ने मनन वोहरा का विकेट लिया.
# वोबरा ने खेली 3 रनों की पारी.
# चौथा ओवर नेहरा ने किया, दिए 9 रन.
(2 ओवर) KXIP: 25/.
# दूसरे ओवर में आशीष नेहरा ने दे दिए 15 रन.
(1 ओवर) KXIP: 10/.
# दोनों टीमों के बल्लेबाज आए मैदान पर.
# भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ओवर में दिए 10 रन.
*******************
SRH की पारी
कप्तान और की तूफानी पारी के दम पर ने को दिया 208 रनों का लक्ष्य
नई दिल्ली: मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 10वें सीजन के 33वें राउंड रोबिन लीग मैच में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 208 रनों की मुश्किल चुनौती रखी है.
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही हैदराबाद टीम को इस विशाल योग तक पहुंचाने में कप्तान डेविड वार्नर (51), शिखर धवन (77) और केन विलियमसन (नाबाद 54) का अहम योगदान रहा. हैदराबाद ने 20 ओवरों में सिर्फ तीन विकेट गंवाकर 207 रन बनाए.
मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी रही. धवन और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 10 ओवरों में 107 रनों की साझेदारी की.
वार्नर ने 25 और धवन ने 31 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. वॉर्नर अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हुए.
वॉर्नर ने 27 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद धवन ने केन के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े.
धवन काफी सहज नजर आ रहे लेकिन 147 के कुल योग पर वह मोहित शर्मा की गेंद पर संयम खो बैठे और मैक्सवेल को कैच थमा बैठे.
धवन ने 48 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्का लगाया. धवन की विदाई के बाद केन का साथ देने युवराज सिंह (12) आए. वह हालांकि वह बड़ी नहीं खेल सके और 171 के कुल योग पर मैक्सवेल का दूसरा शिकार बने.
युवराज ने 12 गेंदों पर दो चौके लगाए. इन दोनों के बीच 24 रनों की साझदारी हुई. इसके बाद केन का साथ देने मोएजिज ऑनरिकेज़ आए और सात रनों पर नाबाद लौटे. केन ने 27 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए.
पंजाब की ओर से मैक्सवेल ने दो और मोहित ने एक विकेट लिया.
(20 ओवर) SRH: 207/3.
# इशांत शर्मा कर रहेे हैं 19वां ओवर.
# इस ओवर में इशांत ने दे दिए 20 रन.
# कप्तान मैक्सवेल ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए मोहित शर्मा को बुलाया.
# आखिरी ओवर में मोहित ने दिए 11 रन.
(18 ओवर) SRH: 176/3.
# 17वें ओवर में कप्तान ने करियप्पा को थमाई गेंद.
# करियप्पा के इस ओवर में बने 11 रन.
# अपने स्पेल का आखिरी ओवर करने आए कप्तान मैक्सवेल.
WICKET: मैक्सवेल ने पहली ही गेंद पर युवराज सिंह को पवेलियन भेजा.
# युवराज ने 12 गेंदोें पर 15 रनों की पारी खेली.
# मैक्सवेल के इस कामयाब ओवर में बने सिर्फ 5 रन.
(16 ओवर) SRH: 160/2.
# कप्तान मैक्सवेल ने 15वें ओवर में गेंदबाजी मोहित शर्मा को थमाई.
WICKET: मोहित ने धवन को किया आउट.
# शिखर धवन ने 48 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली.
# मोहित के इस कामयाब ओवर में बने 12 रन.
# 16वां ओवर करने आए ग्लेन मैक्सवेल.
# मैक्सवेल ने अपने ओवर में दिए सिर्फ 5 रन.
(14 ओवर) SRH: 143/1.
# 13वां ओवर करने आए अक्षर पटेल.
# अक्षर पटेल के इस ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन ने लगाया छक्का.
# इस ओवर में बने 11 रन.
# 14वां ओवर करने आए करियप्पा.
# करियप्पा ने इस ओवर में दिए 12 रन
(12 ओवर) SRH: 120/1.
# अक्षर पटेल आए गेंदबाजी के लिए.
# अक्षर ने अपने इस ओवर में दिए सिर्फ 6 रन.
# करियप्पा आए गेंदबाजी के लिए.
# करियप्पा ने किया अच्छा ओवर, दिए सिर्फ 7 रन.
(10 ओवर) SRH: 107/1.
# मैक्सवेल ने अनुरीत सिंह को थमाई गेंद.
# अनुरीत ने अपने इस ओवर में दे दिए 16 रन.
# एक बार फिर मैक्सवेल आए गेंदबाजी के लिए.
# डेविड वॉर्नर और शिखर धवन का अर्धशतक हुआ पूरा.
WICKET: मैक्सवेल ने पंजाब को दिलाई पहली सफलता.
# डेविड वॉर्नर 27 गेंदों पर 51 रन बनाकर हुए बोल्ड.
# मैक्सवेल के इस कामयाब ओवर में बने 8 रन.
(8 ओवर) SRH: 83/0.
# सातवां ओवर करने के लिए मैक्सवेल ने केसी करियप्पा को बुलाया.
# करियप्पा ने अपने ओवर में दिए 12 रन.
# कप्तान मैक्सवेल खुद आए गेंदबाजी के लिए.
# मैक्सवेल ने आठवें ओवर में दिए 11 रन.
(6 ओवर) SRH: 60/0.
# अक्षर पटेल करने आए पांचवां ओवर.
# अक्षर ने किया बेहद महंगा ओवर, दिए 17 रन.
# इशांत शर्मा कर रहे हैं छठा ओवर.
# इस ओवर में इशांत ने दिए 10 रन.
(4 ओवर) SRH: 33/0.
# तीसरे ओवर में इशांत शर्मा ने की गेंदबाजी.
# इशांत ने अपने ओवर में दिए 9 रन.
# कप्तान ने चौथे ओवर में गेंद मोहित शर्मा को थमाई.
# मोहित ने इस ओवर में दिए 11 रन
(2 ओवर) SRH: 13/0.
# दूसरे ओवर में कप्तान ने अनुरीत सिंह को दी गेंदबाजी.
# अनुरीत ने अपने पहले ओवर में दिए 10 रन.
(1 ओवर) SRH: 3/0.
# दोनों टीमोें के खिलाड़ी उतरे मैदान पर.
# डेविड वॉर्नर और शिखर धवन कर रहे हैं पारी की शुरूआत.
# इशांत शर्मा ने पहले ओवर में दिए 3 रन
**********************
टीमें
SRH की टीम: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, मोएसिज़ ऑनरिकेज़, युवराज सिंह, दीपक हूडा, नमन ओझा (विकेटकीपर), आशिष नेहरा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल.
KXIP की टीम : मार्टिन गुप्टिल, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मनन वोहरा, इयोन मॉर्गन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, अनुरीत सिंह, इशांत शर्मा.
TOSS: ने टॉस जीकतर चुनी गेंदबाजी
***********************
मोहाली: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवल ने पंजाब क्रिकेट संघ के आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम में शुक्रवार को जारी इंडियन प्रीमीयर लीग(आईपीएल) सीजन-10 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
मैक्सवेल की कप्तानी में पंजाब ने इस सीजन में अब तक खेले गए सात में से तीन मैचों में जीत हासिल की है और वे आठ टीमों की अंकतालिका में पांचवें स्थान पर हैं. डेविड वॉर्नर के सनराइजर्स अब तक खेले गए आठ में से चार मैचों में जीत के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है.
दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ रही हैं. पिछले मैच में हैदराबाद ने पंजाब को पांच रनों से हराया था.
इस मैच के लिए पंजाब में डैरेन सैमी और टी नटराजन और संदीप शर्मा नहीं खेल रहे हैं, वहीं हाशिम अमला मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या (हैम्स्ट्रिंग इंजरी) के कारण मैच से बाहर हुए हैं. उनके स्थान पर टीम में इयोन मॉर्गन, मार्टिन गुप्टिल, अनुरीत सिंह, इशांत शर्मा को शामिल किया गया है.
हैदराबाद की अंतिम एकादश टीम में आशीष नेहरा और युवराज सिंह की वापसी हुई है. नेहरा गर्दन की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं.