LIVE RPSvsGL, Match 13, Rajkot
राजकोट: एंड्रयू टाई की आखिरी ओवर में ली गई हैट्रिक के कमाल के बाद बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गुजरात लायंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 13वें मैच में शुक्रवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को सात विकेट से हराकर इस साल की अपनी पहली जीत दर्ज की. पुणे ने मेजबान गुजरात के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 18 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
टाई के बाद गुजरात की ड्वायन स्मिथ (47) और ब्रैंडन मैक्कलम (49) की सलामी जोड़ी ने उसे मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 8.5 ओवरों में 94 रन जोड़कर गुजरात की जीत की नींव रखी. इन दोनों के जाने के बाद कप्तान सुरेश रैना (नाबाद 35) और एरॉन फिंच (नाबाद 33) ने टीम को जीत दिलाई.
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुणे ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. उसका यह स्कोर और ज्यादा होता लेकिन, अंतिम ओवर में टाई ने हैट्रिक लेकर उसे यहीं तक सीमित रखा.
पुणे के लिए कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 43, राहुल त्रिपाठी ने 33, मनोज तिवारी ने 31 और अंकित शर्मा तथा बेन स्टोक्स ने 25-25 रनों का योगदान दिया.
GL की पारी
(18 ओवर) GL: 172/3.
# फर्ग्यूसन ने किया एक बेहद महंगा ओवर.
# फर्ग्यूसन के ओवर के आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकार फिंच ने गुजरात को जीत दिलाई.
# गुजरात लायंस ने पुणे सुपरजाएंट्स को दो ओवर पहले ही 7 विकेट से हराया.
(17 ओवर) GL: 151/3.
# कप्तान स्मिथ ने शार्दुल ठाकुर को थमाई गेंद.
# ठाकुर ने अपने ओवर में दिए सिर्फ 5 रन.
(16 ओवर) GL: 146/3.
# 16वें ओवर में इमरान ताहिर ने 13 रन दिए.
(15 ओवर) GL: 133/3.
# बेन स्टोक्स के हाथों में बॉल.
# स्टोक्स ने अपने तीसरे ओवर में दिए 10 रन.
(14 ओवर) GL: 123/3.
# विकेट गिरते ही स्मिथ ने दीपक चाहर को थमाई गेंद.
# चाहर ने अपने ओवर में दिए 11 रन.
(13 ओवर) GL: 111/3.
# दो ओवरों में 36 रन देने के बाद भी कप्तान स्मिथ ने ताहिर को थमाई गेंद.
# अपने तीसरे ओवर में ताहिर ने कार्तिक को किया क्लीन बोल्ड.
# दिनेश कार्तिक ने बनाए 3 रन.
# ताहिर का कामयाब ओवर समाप्त, ओवर में दिए सिर्फ 5 रन.
(12 ओवर) GL: 107/2.
# दीपक चाहर ने मैक्कलम को किया आउट.
# मैक्कलम ने 32 गेंदों पर बनाए 49 रन.
(11 ओवर) GL: 102/1.
# बेन स्टोक्स के ओवर में चहर ने बचाया छक्का, की शानदार फील्डिंग.
# स्टोक्स ने की किफायती गेंदबाजी, दिए सिर्फ 6 रन.
(10 ओवर) GL: 96/1.
# विकेट गिरने से रनों की रफ्तार पर लगी रोक.
# फर्ग्यूसन के ओवर में बने सिर्फ 2 रन.
(9 ओवर) GL: 94/1.
# शार्दुल ठाकुर ने गुजरात का पहला विकेट गिराया.
# ड्वेन स्मिथ ने 30 गेंदों पर 47 रन बनाए.
# ठाकुर का कामयाब ओवर समाप्त, बने केवल 3 रन.
(8 ओवर) GL: 91/0.
# इमरान ताहिर लगातार दूसरे ओवर में भी हुए महंगे साबित.
# 8वें ओवर में ताहिर ने दिए 20 रन.
(7 ओवर) GL: 71/0.
# दीपक चाहर के ओवर में बने 10 रन.
(6 ओवर) GL: 61/0.
# पावरप्ले के आखिरी ओवर में स्मिथ ने इमरान ताहिर को बुलाया गेंदबाजी के लिए.
# इमरान ताहिर का पहला ओवर साबित हुआ महंगा.
# पुणे के बेहतरीन स्पिनर ने अपने पहले ओवर में लुटा दिए 15 रन.
(5 ओवर) GL: 46/0.
# बेन स्टोक्स ने अपने पहले ओवर में की शानदार गेंदबाज़ी.
# स्टोक्स के पहले ओवर में बने सिर्फ 2 रन.
(4 ओवर) GL: 44/0.
# फर्ग्यूसन का एक और महंगा ओवर, बने 11 रन
(3 ओवर) GL: 33/0.
# रनों की बारिशक के बीच शार्दुल ठाकुर ने किया किफायती ओवर, दिए सिर्फ 6 रन.
(2 ओवर) GL: 27/0.
# पुणे की ओर से दूसरा ओवर करने तेज गेंदबाज़ लोकी फर्ग्यूसन आए हैं.
# फर्ग्यूसन के पहले ओवर में पड़े 11रन.
(1 ओवर) GL: 16/0.
# कप्तान स्टीव स्मिथ ने पारी के पहले ओवर की शुरूआत अंकित शर्मा से करवाई है.
# गुजरात लायंस की ओर से क्रीज पर ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैक्कलम उतरे हैं.
# अंकित शर्मा का महंगा ओवर, पहले ओवर में लुटाए 16 रन.
..............................
RPS की पारी:
आईपीएल सीज़न 10 के 10वें दिन सैमुएल बद्री के बाद एंड्र्यू टाए ने सीज़न की दूसरी हैट-ट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. गुजरात के राजकोट में गुजरात लायंस और राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पुणे की टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाज़ों के संयुक्त प्रयास से गुजरात के सामने 172 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.
एंड्र्यू टाय ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में महज़ 17 रन खर्चते हुए 5 विकेट चटकाए.
पुणे की शुरूआत बेहद खराब रही और अजिंक्या रहाणे शून्य के स्कोर पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर स्टीव स्मिथ ने टीम के स्कोर को पावरप्ले में ही 64 रनों तक पहुंचा दिया. राहुल(33) के आउट होने के बाद पुणे की टीम ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए. पहले कप्तान स्मिथ 43 रन बनाकर चलते बने.
इसके बाद बेन स्टोक्स टाय की गेंद पर बोल्ड हो गए. स्टोक्स के बाद एक बार फिर एमएस धोनी की खराब फॉर्म जारी रही और वो 5 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने.
धोनी के विकेट के बाद मनोज तिवारी ने अंकित शर्मा के साथ मिलकर टीम को 150 रनों के पार पहुंचाया लेकिन अंतिम ओवर में एंड्रयू टाय का कमाल अभी बाकी था और उन्होंने अंकित शर्मा, मनोज तिवारी और शार्दुल ठाकुर को आउट कर मुकाबले में अपनी टीम की वापसी करवाई.
टाय के अलावा बासिल थम्पी और ड्वेन स्मिथ ने पुणे के बल्लेबाज़ों को बांधे रखा. थम्पी ने 3 ओवरों में महज़ 21 रन दिए. वहीं स्मिथ ने 2 ओवरों में 9 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. हालांकि प्रवीण कुमार महज़ 4 ओवरों में कुल 51 रन खर्चकर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए.
(20 ओवर) RPS: 171/8.
# टाय ने अपनी पहली गेंद पर अंकित शर्मा को आउट किया.
# मैक्कलम ने अंकित का बेहतरीन कैच पकड़ा, अंकित ने बनाए 25 रन.
# टाय ने एक और विकेट लिया, इस बार मनोज तिवारी को किया आउट.
# टाय ने लिया हैट्रिक, लगातार तीन गेंद पर लिए तीन विकेट.
# इस ओवर में टाय के तीसरे शिकार बने शार्दुल ठाकुर.
WICKET:
(19 ओवर) RPS: 167/5.
# 19वें ओवर में रैना ने गेंदबाजी के लिए प्रवीण कुमार को बुलाया.
# प्रवीण कुमार की पहली गेंद पर अंकित शर्मा ने जड़ा लंबा छक्का.
# प्रवीण कुमार की गेंद पर शॉट लगाने के दौरान मनोज तिवारी का बल्ला टूटा.
(18 ओवर) RPS: 155/5.
# रैना ने इस पारी में किफायती गेंदबाजी करने वाले टाय को थमाई गेंद.
# टाय की किफायती गेंदबाजी अब भी जारी, 18वें ओवर में दिए सिर्फ 6 रन.
(17 ओवर) RPS: 149/5.
# रविंद्र जडेजा ने अपने आखिरी ओवर में दिए 14 रन.
# जडेजा ने अपने 4 ओवर में लुटाए 40 रन.
(16 ओवर) RPS: 135/5.
# कप्तान रैना ने बासिल थम्पी को पकड़ाई गेंद.
# बासिल थम्पी अपना तीसरा ओवर कर रहे हैं.
# थम्पी के इस ओवर से आए 9 रन.
(15 ओवर) RPS: 126/5.
# रविंद्र जडेजा ने लिया महेंद्र सिंह धोनी का विकेट.
# धोनी ने बनाए सिर्फ 5 रन.
# जडेजा ने धोनी को ओवर की दूसरी गेंद पर किया एलबीडब्लयू आउट.
(14 ओवर) RPS: 120/4.
# कप्तान रैना ने 14वें ओवर में शादाब जकाती को थमाई गेंद.
# जकाती का महंगा ओवर, इस ओवर में पुुणे की टीम ने बनाए 10 रन.
(13 ओवर) RPS: 110/4.
# एंड्र्यू टाय ने ओवर की पहली गेंद पर बेन स्टोक्स को किया बोल्ड.
WICKET:
# बेन स्टोक्स ने 18 गेंद खेलकर 25 रन बनाए.
(12 ओवर) RPS: 106/3.
# ड्वेन स्मिथ ने अपने दूसरे ओवर में दिए सिर्फ 5 रन.
# स्मिथ की शानदार गेंदबाजी.
(11 ओवर) RPS: 101/3.
# कप्तान रैना ने अपने ओवर में दिए 9 रन.
(10 ओवर) RPS: 92/3.
# पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने गंवाया विकेट.
WICKET:
# ड्वेन स्मिथ की गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने के चक्कर में स्मिथ ने गंवाया अपना विकेट.
# स्मिथ ने 28 गेंदों पर बनाए 43 रन.
(9 ओवर) RPS: 87/2.
# जडेजा ने अपने इस ओवर में 11 रन दिए.
(8 ओवर) RPS: 76/2.
# बासिल थम्पी ने की शानदार गेंदबाजी, ओवर में बने सिर्फ 3 रन.
(7 ओवर) RPS: 73/2.
# जडेजा के ओवर से चौके के साथ आए कुल 9 रन.
# कप्तान रैना रविन्द्र जडेजा को सौंपा पहला ओवर.
(6 ओवर) RPS: 64/2.
# टे का शानदार ओवर समाप्त, 4 रन दिए चटकाया 1 विकेट.
# मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे आईपीएल सीज़न 10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बोन स्टोक्स.
WICKET:
# पावरप्ले के आखिरी ओवर में एंड्र्यू टे आए गेंदबाज़ी करने.
(5 ओवर) RPS: 60/1.
# आखिरी 3 गेंदों पर 2 चौको के साथ ओवर से आए कुल 25 रन.
# ओवर की पहली 3 गेंदों पर लगाए 2 छक्के एक चौका.
# प्रवीण कुमार के ओवर में राहुल त्रिपाठी की आतिशी बल्लेबाज़ी.
(4 ओवर) RPS: 35/1.
# जकाती के ओवर में 1 चौके और छक्के के साथ आए 12 रन.
# शादाब जकाती को सौंपा कप्तान ने ओवर.
(3 ओवर) RPS: 23/1.
# तीसरे ओवर से आए 8 रन.
(2 ओवर) RPS: 15/1.
# बासिल थम्पी को सौंपा कप्तान ने ओवर.
(1 ओवर) RPS: 6/1.
# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ त्रिपाठी.
WICKET: पुणे की टीम को प्रवीण कुमार ने पहले ओवर में दिया बड़ा झटका, अजिंक्ये रहाणे 0 रन बनाकर हुए आउट. #RPS: 0/1.
# प्रवीण कुमार को सौंपा कप्तान ने पहला ओवर.
# स्टीव स्मिथ और रहाणे उतरे मैदान पर बल्लेबाज़ी करने.
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
------------------------------------------------------------
टीमें:
GL की टीम: ड्वेन स्मिथ, ब्रैंडन मैक्कलम, एरॉन फिंच, सुरेश रैना. दिनेश कार्तिक, इशान किशन, रविन्द्र जडेजा, प्रवीण कुमार, बासिल थम्पी, एंड्रयू टाई, शादाब जाकाती.
RPS की टीम: अजिंक्ये रहाणे, मनोज तिवारी, स्टीव स्मिथ, त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, फर्ग्यूसन, अंकित शर्मा, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर.
TOSS: #IPL #GLvsRPS #GL की टीम ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.
----------------------------------------------------------
राजकोट: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शुरूआती दो मैच हारने के बाद गुजरात लायंस शुक्रवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ अपना खाता खोलना चाहेगी. दोनों टीमों सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. गुजरात को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
कोलकाता ने गुजरात को पहले मैच में 10 विकेटों से करारी हार दी थी, तो वहीं सनराइजर्स ने उसे दूसरे मैच में नौ विकेट से हराया था. गुजरात के लिए हालांकि, इस मैच में सबसे बड़ी राहत अपने हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की वापसी है. जडेजा की वापसी टीम को नई मजबूती देगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की स्वास्थय टीम ने जडेजा को दो सप्ताह के लिए आराम करने की सलाह दी थी.
पुणे ने इस संस्करण की शुरूआत जीत के साथ की थी लेकिन उसके बाद अगले दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था. उसे बाकी के दो मैचों में पुणे को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने मात दी थी. अंतिम मैच में पेट खराब होने के कारण मैच नहीं खेलने वाले कप्तान स्टीवन स्मिथ और पिता के देहांत के बाद टीम का हिस्सा नहीं बनने वाले मनोज तिवारी इस मैच में टीम में वापसी कर सकते हैं.
पुणे ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा कीमत देकर खरीदा था लेकिन उन्होंने अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अभी तक पुणे के लिए अच्छी गेंदबाजी की है और मुख्य गेंदबाज बनकर उभरे हैं.
दोनों टीमों को टूर्नामेंट में जीत की जरूरत है और इसी को देखते हुए यह मैच दोनों के लिए अहम होगा.