LIVE RCBvsGL, Match 20, राजकोट


क्रिस गेल और युजवेंद्र चहल के बेहतरीन खेल की मदद से लगातार तीन हार के बाद एक बार फिर आरसीबी के चेहरे पर मुस्कुराहट लौट आई. राजकोट के मैदान पर गुजरात लायंस और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले को विराट की सेना ने 21 रनों से अपने नाम कर लिया.

क्रिस गेल की आतिशी पारी के बाद युजवेंन्द्र चहल ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए गुजरात लायंस के इस लक्ष्य को हासिल करने के सपने को चकनाचूर कर दिया. 213 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात लायंस की टीम को ब्रैंडन मैक्कलम की आतिशी 72 रनों की पारी भी जीत नहीं दिला सकी.

213 रनों के जवाब में गुजरात की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने पारी के दूसरे ओवर में ही 1 रन के स्कोर पर ड्वेन स्मिथ का विकेट गंवा दिया. स्मिथ के बाद कप्तान रैना ने कुछ हाथ दिखाए लेकिन 23 रन के स्कोर पर वो भी वापस पवेलियन लौट गए. लेकिन रैना के विकेट के बाद मैक्कलम ने अपने हाथ खोले और टीम के स्कोर को तेज़ से 100 रनों के पार पहुंचाकर जीत की उम्मीद बंधाई लेकिन दूसरे छोर पर एरॉन फिंच(19 रन) और दिनेश कार्तिक(1 रन) के विकेट गिर गए जिसके बाद अंत में मैक्कलम ने भी हार माल ली और वो तेज़ी से रन बनाने के कोशिश में चहल का तीसरा शिकार बने.

मैक्कलम के आउट होने के बाद जीत की उम्मीद ना के बराबर दिख रही थी तभी इशान किशन ने तेज़ी से 39 रन बनाए लेकिन वो टीम की जीत के लिए नाकाफी रहे और आरसीबी की टीम को 21 रनों से जीत मिली.

GL की पारी:


हाई स्कोरिंग मुकाबले में ने को 21 रनों से हराया.

WICKET: को लगा सबसे बड़ा झटका, 72 रन बनाकर आउट हुए 137/5.

(11 ओवर) GL: 106/4.

WICKET: श्रीनाथ अरविंद ने दिनेश कार्तिक को 1 रन के स्कोर पर किया आउट. #GL 106/4.

(10 ओवर) GL: 103/3.


WICKET: एरॉन फिंच 19 रन बनाकर हुए पवन नेगी की गेंद पर आउट.

# पारी के 10वें ओवर में गुजरात की टीम के 100 रन हुए पूरे.

(6 ओवर) GL: 57/2.

# तेज़ रफ्तार में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं ब्रैंडन मैक्कलम.

WICKET: चौथे ओवर में गुजरात को लगा बड़ा झटका, कप्तान रैना 23 रन बनाकर आउट.

(3 ओवर) GL: 23/0.


# श्रीनाथ अरविंद के ओवर में लगाए 19 रन.

# सुरेश रैना की आतिशी बल्लेबाज़ी.

(2 ओवर) GL: 4/0.


# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ सुरेश रैना.

WICKET: दूसरे ओवर में गुजरात की टीम लगा पहला झटका, ड्वेन स्मिथ 1 रन के स्कोर पर हुए आउट. #GL 1/1.

(1 ओवर) GL: 1/0.

# बल्लेबाज़ी करने उतरे गुजरात के बल्लेबाज़.

----------------------------------------------


RCB की पारी:


क्रिस गेल की वर्ल्ड रिकॉर्ड आतिशी पारी और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से आरसीबी ने गुजरात के सामने 214 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. गुजरात लायंस और आरसीबी के मुकाबले में गुजरात का टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला उस वक्त गलत साबित हो गया जब उन्हें क्रिस गेल के कहर का सामना करना पड़ा. आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात के गेंदबाज़ी क्रम को पूरी तरह से धवस्त करते हुए 213 रन बना डाले.

गुजरात टीम के खिलाफ गेल और विराट आरसीबी के लिए पारी की शुरूआत करने उतरे. दोनों बल्लेबाज़ों ने शुरूआती ओवरों से ही अपना आतिशी अंदाज़ दिखाते हुए टीम को 12.4 ओवरों में 122 रनों की ओपनिंग साझेदारी दे डाली. इसके बाद क्रिस गेल 38 गेंदों पर 77 रन बनाकर बासिल थम्पी का पहला शिकार बने. गेल ने अपनी पारी में 7 छक्के और 5 चौके लगाए. इसके साथ ही क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बने. वहीं विराट कोहली ने 64 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद विराट, धवल कुलकर्णी का शिकार बने.

इन दोनों के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और केदार जाधव ने टीम के स्कोर को गिरने नहीं दिया और 20वें ओवर तक 4.1 ओवर में नाबाद 54 रनों की साझेदारी कर टीम को 213 रनों का बड़ा स्कोर दे दिया. ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए. वहीं केदार जाधव ने 16 गेंदों पर आतिशी 38 रन बनाए. जाधव ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए.

गुजरात के लिए कोई भी गेंदबाज़ इस विस्फोटक बल्लेबाज़ी क्रम पर काबू नहीं पा सका.

इससे पहले टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने बैंगलोर की टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था.

समेत बल्लेबाज़ों के आतिशी प्रदर्शन से ने बनाए 213 रन.

(16 ओवर) RCB: 160/2.

की शानदार गेंदबाज़ी, 64 रन बनाकर आउट हुए कप्तान 159/2.

(15 ओवर) RCB: 153/1.


# ट्रेविस हेड के लाजवाब छक्के के साथ बेंगलोर की टीम के 150 रन हुए पूरे.

कप्तान ने पूरा किया अर्धशतक. 138/1.

(13 ओवर) RCB: 125/1.

# बासिल थम्पी की शानदार गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए क्रिस गेल.

WICKET: की शानदार गेंदबाज़ी, 77 रन बनाकर आउट हुए 122/1.

(11 ओवर) RCB: 109/0.

# पारी के 11वें ओवर में आरसीबी के 100 रन हुए पूरे.

# क्रिस गेल ने पूरा किया अर्धशतक.

(8 ओवर) RCB: 75/0.


# जडेजा के ओवर में ब्रैंडम मैक्कलम ने बाउंड्री लाइन के पास लपका शानदार कैच लेकिन टोपी रोप पर लगने की वजह से बचे गेल.

(6 ओवर) RCB: 45/0.

# जडेजा के ओवर से आए 9 रन.

# पावरप्ले में ही रविन्द्र जडेजा को गेंदबाज़ी के लिए लाए कप्तान रैना.

(3 ओवर) RCB: 25/0.


# धवल कुलकर्णी के ओवर में 3 चौको के साथ आए 12 रन.

(2 ओवर) RCB: 13/0.


# ओवर से आए 5 रन.

# कप्तान रैना ने बासिल थम्पी को सौंपा दूसरा ओवर.

(1 ओवर) RCB: 8/0.

# कप्तान कोहली के बल्ले से निकला पहला चौका.

# विराट और गेल उतरे पारी की शुरूआत करने.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

टीमें:


GL की टीम: ब्रैंडन मैक्कलम, ड्वेन स्मिथ, सुरेश रैना. एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक, इशान किशन, रविन्द्र जडेजा, धवल कुलकर्णी, बासिल थम्पी, एंड्रयू टेय, शिविल कौशिक.


RCB की टीम: क्रिस गेल, विराट कोहली, शेन वाटसन, मंदीप सिंह, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, एडम मिल्न, श्रीनाथ अरविंद, युजवेंद्र चहल.

एबी डीविलियर्स की जगह क्रिस गेल टीम में शामिल.

TOSS:  ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.


--------------------------------------------------------

राजकोट: सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कड़ी चुनौती का सामना करना है. गुजरात के पिछला संस्करण अच्छा रहा था. इस संस्करण में उसकी गेंदबाजी खासी प्रभावी नहीं है, और उसके सामने चैलेंजर्स की टीम है जिसमें कप्तान विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वाटसन, केदार जाधव जैसे बल्लेबाज हैं.

गुजरात के गेंदबाजों ने अभी तक सिर्फ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ ही अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा वह अभी तक असरदार साबित होने में असफल रहे हैं.

हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से मिली हार के बाद गुजरात की गेंदबाजी पर और सवाल खड़े हुए हैं. हालांकि गुजरात का बल्लेबाजी आक्रमण काफी अच्छा है. उसके पास रैना, ब्रैंडन मैक्कल, एरॉन फिंच, ड्वायन स्मिथ जैसे बल्लेबाज हैं. गुजरात बावजूद इसके सही संयोजन अभी तक तलाश नहीं कर पाई है.

वहीं दूसरी तरफ चैलेंजर्स की टीम स्टार खिलाड़ियों के रहते बुरे दौर से गुजर रही है . चैलेंजर्स की टीम मुख्यत: कोहली और डिविलियर्स पर निर्भर करती है. लेकिन उसकी भी अभी तक सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि टीम संयुक्त रूप से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

गेंदबाजी आक्रमण में टाइमल मिल्स और सैमुएल बद्री हैं जिन्होंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है.