LIVE DDvsSRH MATCH 38 DELHI


DD की पारी:


नई दिल्ली: कोरी एंडरसन समेत बल्लेबाज़ों के दमदार खेल से दिल्ली ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की. हैदराबाद से मिले 186 रनों के लक्ष्य को दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने मिलकर आसानी से हासिल कर लिया. अंतिम ओवरों में कोरी एंडरसन की धमाकेदार पारी ने दिल्ली की जीत को और भी आसान बना दिया.


हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए युवराज सिंह की आतिशी 70 रनों की पारी की मदद से 185 रन बनाए. जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने शुरू से आखिर तक एक टीम यूनिट की तरह खेल दिखाते हुए इस लक्ष्य को आसान बना दिया.

संजू सैमसन के साथ कप्तान करूण नायर टीम की शुरूआत करने पहुंचे. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर टीम को पहले 4 ओवर में 40 रनों की शुरूआत दी. जिसके बाद संजू सैमसन 24 रनों की पारी खेल मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए. संजू के विकेट के बाद मैदान पर आए रिषभ पंत और कप्तान नायर के बीच भी 32 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद कप्तान नायर 20 गेंदों पर 39 रन बनाकर कौल का शिकार बने.

दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद टीम का जिम्मा संभाला रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई और इन्होंने टीम को 100 रनों के पार भी पहुंचाया. इस वक्त तक दिल्ली की टीम तेज़ रफ्तार से लक्ष्य की तरफ भी बढ़ती जा रही थी. तभी रिषभ पंत 34 रन बनाकर सिराज का दूसरा शिकार बने. रिषभ के विकेट के बाद मैदान पर कोरी एंडरसन बल्लेबाज़ी करने उतरे और उन्होंने अंत तक टिककर टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया. कोरी एंडरसन ने 24 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों के साथ शानदार 41 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर ने 33 और अंत में क्रिस मॉरिस ने 15 रन बनाकर टीम की जीत में अपना योगदान दिया और दिल्ली ने इस मैच को 5 गेंदे बाकी रहते जीत लिया. इसके साथ ही लगातार 5 हार के बाद दिल्ली की ये जीत आई है और इसके साथ ही दिल्ली के अब 6 पॉइंट भी हो गए हैं.

हैदराबाद का कोई भी गेंदबाज़ पूरी तरह से दिल्ली के बल्लेबाज़ों पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं दिखा. हैदराबाद के लिए सिराज ने 2, कौल और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट चटकाए.

इससे पहले अपनी पारी की आखिरी 24 गेंदों पर 59 रन बटोरने की वजह से हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर युवराज सिंह की आतिशी पारी की बदौलत हैदराबाद ने टॉस हारकर भी शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया लेकिन वो भी हैदराबाद के काम नहीं आ सकी.

दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान करूण नायर ने आज टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया और डेविड वॉर्नर ने शिखर धवन के साथ मिलकर एक बार फिर 50 रनों की साझेदारी कर डाली. दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 53 रन जोड़ दिए. जिसके बाद मोहम्मद शमी ने वॉर्नर(30 रन) को बोल्ड कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद शिखर धवन भी 28 रन बनाकर अमित मिश्रा का शिकार बने. जिस वक्त दोनों ओपनर वापस पवेलियन लौटे तब हैदराबाद का स्कोर 75 रनों पर 2 विकेट था.

धवन के विकेट के बाद शमी ने विलियमसन को 12वें ओवर में वापस पवेलियन भेज मुश्किल में डाल दिया. लेकिन उसी वक्त मैदान पर उतरे युवराज सिंह और मोएसिज़ ऑनरिकेज़ के बीच हुई 93 रनों की आतिशी साझेदारी की मदद से हैदराबाद ने ये बड़ा स्कोर बना दिया.

युवराज सिंह ने 41 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए. जबकि ऑनरिकेज़ 25 रनों की अहम पारी खेली.

दिल्ली के लिए मोहम्मद शमी ने 2 जबकि अमित मिश्रा ने 1 विकेट अपने नाम किया.

बल्लेबाज़ों के बेहतरीन खेल से लगातार 5 हार के बाद की 6 विकेट से जीत.

(19.1 ओवर) DD: 189/4.

# सिद्धार्थ कौल आए गेंदबाजी के लिए.

# कौल ने इस ओवर में दिए 11 रन.

# आखिरी ओवर में मोएज़िज़ ऑनरिकेज़ आए गेंदबाजी के लिए.

# एंडरसन ने पहली गेंद पर ही चौका लगाकर दिल्ली को दिलाई जीत.

(18 ओवर) DD: 174/4.

# सिराज आए 17वां ओवर करने.

# कोरी एंडरसन ने जड़ा लंबा छक्का.

# इस ओवर में सिराज ने दिए 14 रन.

# अपने स्पेल में सिराज ने दो विकेट लेकर दिए 41 रन.

# भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं 18वां ओवर.

# इस ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने दिए 12 रन.

# भुवनेश्वर कुमार ने अपने स्पेल में एक विकेट लेकर दिए 33 रन.

(16 ओवर) DD: 148/4.

# राशिद खान ने 15वें ओवर में दिए सिर्फ 5 रन.

# राशिद खान ने 4 ओवरों के स्पेल में दिए 24 रन.

# भुवनेश्वर कुमार आए 16वां ओवर करने.

को लगा चौथा झटका, अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे 33 रन बनाकर आउट. 148/4.




# भुनेश्वर कुमार ने श्रेयर अय्यर को किया आउट.

# अय्यर ने 25 गेंदों पर खेली 33 रनों की पारी.

# इस ओवर में दिल्ली ने बनाए सिर्फ 6 रन.

(14 ओवर) DD: 137/3.

# युवराज सिंह करेंगे 13वां ओवर.

# इस ओवर में श्रेयस अय्यर ने दो गेंदो पर जड़े दो छक्के.

# युवराज ने अपने इस ओवर में दे दिए 16 रन.

# कप्तान वॉर्नर ने सिद्धार्थ कौल को थमाई गेंद.

# 14वें ओवर में कौल ने दिए 12 रन.

(12 ओवर) DD: 109/3.

# राशिद खान आए अपने स्पेल का तीसरा ओवर करने.

# राशिद ने 11वें ओवर में की किफायती गेंदबाजी, दिए सिर्फ 5 रन.

# मोहम्मद सिराज करने आए 12वां ओवर.

सिराज ने ऋषभ पंत को किया बोल्ड.

# पंत ने 20 गेंद पर बनाए 34 रन.

# सिराज ने इस ओवर में दिए

(10 ओवर) DD: 96/2.

# 9वां ओवर करने आए राशिद खान ने दिए सिर्फ 7 रन.

# ऑनरिकेज़ कर रहे हां पारी का 10वां ओवर.

# इस ओवर में ऑनरिकेज़ ने दे दिए 16 रन.

(8 ओवर) DD: 73/2.

# राशिद खान करेंगे सातवां ओवर.

# इस ओवर में राशिद ने दिए सिर्फ 8 रन.

# आठवां सिद्धार्थ कौल कर रहे हैं.

को लगा दूसरा झटका, कप्तान 39 रन बनाकर आउट. 72/2.

# कौल ने करुण नायर को किया आउट.

# दिल्ली के कप्तान करुण नायर ने 20 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली.

# कौल के इस ओवर में दिल्ली ने बनाए सिर्फ 3 रन.

(6 ओवर) DD: 62/1.

# पांचवां ओवर करेंगे सिराज.

WICKET: सिराज ने संजू सैमसन को 24 रनों पर किया आउट.

# सिराज ने इस ओवर में दिए सिर्फ 6 रन.

# छठा ओवर मोएज़िज़ ऑनरिकेज़ करेंगे.

# ऑनरिकेज़ के इस ओवर में बने 16 रन.

(4 ओवर) DD: 40/0.

# तीसरा ओवर भुवनेश्वर कुमार आए करने.

# इस ओवर में बने 12 रन.

# चौथा ओवर कप्तान ने सिद्धार्थ कौल को दिया.

# कौल के इस ओवर में 12 रन.

(2 ओवर) DD: 16/0.

# दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने दे दिए 13 रन.

(1 ओवर) DD: 3/0.

# हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं पहले गेंदबाज़ी.

# कप्तान करूण नायर और संजू सैमसन कर रहे हैं पारी की शुरूआत.

# लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरे दिल्ली के बल्लेबाज़.

------------------------------


SRH की पारी


पारी की आखिरी 24 गेंदों पर 59 रन बटौरने की वजह से हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर युवराज सिंह की आतिशी पारी की बदौलत हैदराबाद ने टॉस हारकर भी शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया.

दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान करूण नायर ने आज टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया और डेविड वॉर्नर ने शिखर धवन के साथ मिलकर एक बार फिर 50 रनों की साझेदारी कर डाली. दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 53 रन जोड़ दिए. जिसके बाद मोहम्मद शमी ने वॉर्नर(30 रन) को बोल्ड कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद शिखर धवन भी 28 रन बनाकर अमित मिश्रा का शिकार बने. जिस वक्त दोनों ओपनर वापस पवेलियन लौटे तब हैदराबाद का स्कोर 75 रनों पर 2 विकेट था.

धवन के विकेट के बाद शमी ने विलियमसन को 12वें ओवर में वापस पवेलियन भेज मुश्किल में डाल दिया. लेकिन उसी वक्त मैदान पर उतरे युवराज सिंह और मोएसिज़ ऑनरिकेज़ के बीच हुई 93 रनों की आतिशी साझेदारी की मदद से हैदराबाद ने ये बड़ा स्कोर बना दिया.

युवराज सिंह ने 41 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए. जबकि ऑनरिकेज़ 25 रनों की अहम पारी खेली.

दिल्ली के लिए मोहम्मद शमी ने 2 जबकि अमित मिश्रा ने 1 विकेट अपने नाम किया.

के आतिशी अर्धशतक(70 रन) की मदद से ने को दिया 186 रनों का लक्ष्य.

(20 ओवर) SRH 185/3.

# मॉरिस करेंगे 19वां ओवर.

# युवराज सिंह ने चौका लगाकर पूरा किया अपना अर्धशतक. 

# टी-20 क्रिकेट में युवराज का ये  25वां अर्धशतक है.

# मॉरिस ने इस ओवर में दिए 13 रन.

# रबाडा को मिला आखिरी ओवर.

# रबाडा ने पहली गेंद की 'नो बॉल', दिया चौका.

# फ्री हिट पर नहीं बन सका कोई रन.

# आखिरी ओवर में बने 19 रन.

# आखिरी पांच ओवर में हैदराबाद ने बनाए 70 रन.

(18 ओवर) SRH 153/3.

# क्रिस मॉरिस आए 17वें ओवर में गेंदबाजी करने.

# मॉरिस की गेंद पर संजू सैमसन ने छोड़ा युवराज सिंह का कैच.

# मॉरिस ने इस ओवर में की बेहतरनी गेंदबाजी, दिए 7 रन.

# कगीसो रबाडा को कप्तान ने थमाई गेंदबाजी.

# रबाडा की पहली गेंद पर मोएज़िज़ औनरिकेज़ ने जड़ा चौका.

# रबाडा ने किया बेहद महंगा ओवर, दे दिए 20 रन.

(16 ओवर) SRH 126/3.

# अमित मिश्रा ने किया 15वां ओवर.

# मिश्रा ने इस ओवर में दिए 8 रन.

# शमी आए अपने स्पेल का चौथा ओवर करने.

# 16वें ओवर में शमी ने दिए 12 रन.

(14 ओवर) SRH 106/3.

# 13वें ओवर में अमित मिश्रा ने की अच्छी गेंदबाजी.

# अमित ने इस ओवर में दिए सिर्फ 5 रन.

# अब तक दो विकेट ले चुके शमी को फिर से कप्तान ने बुलाया गेंदबाजी के लिए.

# 14वें ओवर में शमी ने दिए 8 रन.

(12 ओवर) SRH 93/3.

# अमित मिश्रा कर रहे हैं 11वां ओवर.

# मिश्रा ने अपने इस ओवर में दिए सिर्फ 7 रन.

# मोहम्मद शमी को कप्तान ने फिर दी गेंदबाजी.

ने को दिलाया बड़ा विकेट, 24 रन बनाकर आउट. 92/3.

# शमी ने केन विलियमसन को भेजा पवेलियन, मॉरिस ने पकड़ा कैच.

# केन विलियमसन ने खेली 24 गेंदों पर 24 रनों की धीमी पारी.

# 12वें ओवर में शमी ने एक विकेट लिए और 3 रन दिए.

(10 ओवर) SRH 83/2.

# आज दिल्ली की कप्तानी ज़हीर खान की जगह करूण नायर कर रहे हैं.

# 9वें ओवर में गेंदबाजी के लिए कप्तान ने अमित मिश्रा को बुलाया.

ने दिलाई को दूसरी सफलता, 28 रन बनाकर आउट. 75/2.

# मिश्रा ने आते ही शिखर धवन को किया आउट.

# शिखर ने 17 गेंदों पर 28 रन बनाए.

# अमित मिश्रा ने इस ओवर में एक विकेट लेकर दिए 3 रन.

# 10वें ओवर में जयंत यादव ने दिए 5 रन.

(8 ओवर) SRH 75/1.

# मॉरिस आए सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए.

# मॉरिस ने किया बेहद किफायती ओवर, दिया सिर्फ 1 रन.

# जयंत यादव आए अपना तीसरा ओवर करने.

# पारी के आठवें ओवर में यादव ने दिए 8 रन.

(6 ओवर) SRH 66/1.

# पांचवें ओवर में कगीसो रबाडा आए गेंदबाजी करने.

# रबाडा ने अपने ओवर में दे दिए 9 रन.

# मोहम्मद शमी आए गेंदबाजी के लिए.

# शमी की पहली गेंद पर वॉर्नर ने लगाया बेहतरीन चौका.

WICKET:  की बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड हुए 53/1.

# शमी अहमद की बेहतरीन गेंद, डेविड वॉर्नर को किया बोल्ड.

# वॉर्नर ने 21 गेदों पर बनाए 30 रन.

# शमी के इस कामयाब ओवर में बने 17 रन.

(4 ओवर) SRH 40/0.

# तीसरा ओवर जयंत यादव कर रहे हैं.

# जयंत को ओवर में एक छक्के समेत बने 10 रन.

# चाैथा ओवर दिल्ली के कप्तान करुण नायर ने क्रिस मॉरिस को थमाया.

# मॉरिस ने किया महंगा ओवर, दे दिए 15 रन

---------------------------

(2 ओवर) SRH 15/0.


# कगीसो रबाडा को सौंपा कप्तान ने दूसरा ओवर.

# रबाडा ने अपने पहले ओवर में दिए 11 रन.

(1 ओवर) SRH 4/0.


# यादव के पहले ओवर से 1 चौके के साथ आए 4 रन.

# दिल्ली ने जयंत यादव को सौंपा पहला ओवर.

# हैदराबाद के लिए एक बार फिर डेविड वॉर्नर और शिखर धवन कर रहे हैं पारी की शुरूआत.

# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.

-----------------------------------------------

टीमें: 


# आज के मैच में सैम बिलिंग्स और शाहबाज नदीम की जगह दिल्ली की टीम मेें एंजेलो मैथ्यूज़ और जयंत यादव को जगह मिली है.

# हैदराबाद की टीम में एक बदलाव किया गया है बिपुल शर्मा की जगह दीपक हूडा को खिलाया जा रहा है.

SRH XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, मोएजिज़ ऑनरिकेज़, युवराज सिंह,दीपक हूडा, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सीराज.

DD XI: संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, करुण नायर (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज़, ऋषभ पंत, क्रस मॉरिस, कोरी एंडरसन, जयंत यादव, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, के रबाडा,

TOSS ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.


----------------------------------