LIVE KKRvsRPS, MATCH 41, KOLKATA
RPS की पारी
#IPL #KKRvsRPS #RahulTripathi की शानदार पारी से #RPS ने #KKR को 4 विकेट से हराया.
नई दिल्ली/कोलकाता: राहुल त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक की मदद से पुणे ने कोलकाता को 4 विकेट से हराया. गेंदबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बल्लेबाज़ों के जौहर से पुणे ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर हराकर प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा कर लिया. शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेश करते हुए पुणे की टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट गंवाकर अपने नाम किया.
टॉस जीतकर राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट ने केकेआर को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. गेंदबाज़ों के दमदार खेल से केकेआर की टीम 20 ओवरों में महज़ 155 रन ही बना सकी. 155 रनों के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी पुणे की टीम को दूसरे ओवर में उमेश यादव ने रहाणे के रूप में बड़ा झटका दिया. रहाणे महज़ 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. रहाणे के विकेट के बाद राहुल त्रिपाठी ने तेज़ हाथ दिखाने शुरू किए और कप्तान स्मिथ के साथ टीम को 50 रनों के पार पहुंचा दिया.
लेकिन इसके बाद पारी के 5वें ओवर में स्टीव स्मिथ, वोक्स की गेंद पर 9 रन बनाकर बोल्ड हो गए. पुणे की टीम ने पावरप्ले के पहले 6 ओवरों में 74 रन बनाए जो कि उनका आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर भी है. पावरप्ले खत्म होने के बाद मनोज तिवारी के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा. तिवारी भी 8 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर बोल्ड हुए.
तिवारी के विकेट के बाद राहुल ने स्टोक्स के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया लेकिन जीत से पहले स्टोक्स भी 14 रन के स्कोर पर सुनील नारायन का शिकार बन गए और फिर धोनी भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. अंतिम ओवरों में धोनी के बाद राहुल त्रिपाठी का विकेट गंवाने के बाद पुणे की टीम मुश्किल में फंसी लेकिन उस वक्त तक कोलकाता की टीम के लिए काफी देर हो चुकी थी और अंत में डेन क्रिस्चियन ने शानदार छक्के लगाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया.
राहुल त्रिपाठी ने महज़ 52 गेंदों पर 7 गगनचुम्भी छक्के और 9 चौको के साथ 93 रनों की आतिशी पारी खेली.
केकेआर के लिए क्रिस वोक्स ने 3, जबकि सुनील नारायण, कुलदीप यादव और उमेश यादव ने 1-1 विकेट चटकाया.
इससे पहले पिछले कुछ मैचों से अपनी बल्लेबाजी से रनों की झड़ी लगाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आज 155 तक ही सीमित रह गई. पुणे ने उसे 20 ओवरों में आठ विकेट पर 155 रनों से आगे नहीं जाने दिया.
पुणे के गेंदबाजों ने कोलकाता के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को शुरू से ही रोके रखा. पहले ओवर की आखिरी गेंद तक टीम का खाता भी नहीं खुला था कि सुनील नरेन, जयदेव उनादकट की गेंद पर उन्हें ही कैच दे बैठे.
अपने जोड़ीदार रॉबिन उथप्पा की गैरमौजूदगी में कप्तान गौतम गंभीर पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी. वह 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाने के बाद वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने. गंभीर का विकेट 40 रनों के कुल योग पर गिरा.
गंभीर से पहले शेल्डन जैक्सन (10) सुंदर की गेंद पर ही हिट विकेट होकर पवेलियन लौट चुके थे. यूसुफ पठान चार रनों का ही योगदान दे सके. मनीष पांडे (37) और कोलिन डी ग्रांडहोमे (36) ने यहां से छठे विकेट के लिए पांच ओवरों में 48 रन जोड़े. 103 के कुल स्कोर पर पांडे को डेनियल क्रिस्चियन ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया.
कोलिन भी कुछ देर बाद उनादकट की गेंद पर सुंदर के हाथों लपके गए. उन्होंने 19 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से तेज तर्रार पारी खेली. क्रीज पर इस समय सूर्यकुमार यादव और क्रिस वोक्स (1) थे. वोक्स कुछ कर पाते इससे पहले ही रन आउट हो गए.
सूर्यकुमार ने 19वें ओवर में उनादकट पर दो लगातार चौके और एक छक्का जड़ा. इसी ओवर में नाथन कूल्टर नाइल (6) ने भी एक छक्का मारा. नाइल आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स का शिकार बने. स्टोक्स ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन दिए. सूर्यकुमार 16 गेंदों में दो चौके और इतने ही छक्के लगाकर 30 रनों के साथ नाबाद लौटे. उनके साथ उमेश यादव भी दो रनों पर नाबाद रहे.
पुणे की तरफ से उनादकट और सुंदर ने दो-दो विकेट लिए. स्टोक्स, इमरान ताहिर, क्रिस्टियन को एक-एक सफलता मिली.
(20 ओवर) RPS:158/6.
# 19वां ओवर क्रिस वोक्स कर रहे हैं.
WICKET: क्रिस वोक्स ने राहुल त्रिपाठी को किया आउट.
# राहुल ने बेहतरीन पारी खेली, उन्होंने 52 गेंदोें पर 93 रन बनाए.
# क्रिस वोक्स की बेहतरीन गेंदबाजी, इस ओवर में एक विकेट लेकर दिए सिर्फ 3 रन.
# आखिरी ओवर में ग्रैंडहोम को मिली गेंदबाजी.
# डेनियल क्रिश्चियन ने छक्का लगाकर पुणे को दिलाई 4 विकेटों की जीत.
(18 ओवर) RPS:148/5.
# कुलदीप यादव आए गेंदबाजी के लिए.
WICKET: कुलदीप ने एमएस धोनी को किया आउट.
# धोनी ने 9 गेंदों पर बनाए 5 रन.
# इस ओवर में कुलदीप ने दिए 7 रन.
# उमेश यादव को दी गई गेंदबाजी.
# उमेश ने 18वें ओवर में दिए सिर्फ 2 रन.
(16 ओवर) RPS:139/4.
# कुलदीप यादव करेंगे 15वां ओवर.
# कुलदीप ने इस ओवर में दिए सिर्फ 3 रन.
# कप्तान ने 16वें ओवर में उमेश यादव को दी गेंदबाजी.
# इस ओवर में उमेश ने की अच्छी गेंदबाज़ी, दिए 5 रन.
(14 ओवर) RPS:131/4.
# 13वें ओवर में कुलदीप यादव की तीन गेंदों पर राहुल त्रिपाठी ने तीन छक्के लगाए.
# इस ओवर में पुणे ने बनाए 20 रन.
# सुनील नरेन आए गेंदबाजी के लिए.
WICKET: नरेन ने बेन स्टोक्स का विकेट लिया.
# स्टोक्स ने 15 गेंदों पर 14 रन बनाए.
# इस कामयाब ओवर में बना सिर्फ 1 रन.
(12 ओवर) RPS:110/3.
# कुलदीप यादव आए गेंदबाजी के लिए.
# 11वें ओवर में कुलदीप ने दिए सिर्फ 5 रन.
# नरेन को मिली गेंदबाजी.
# नरेन ने इस ओवर में दिए 9 रन.
(10 ओवर) RPS:96/3.
# कप्तान गंभीर ने क्रिस वोक्स को दी गेंदबाजी.
WICKET: वोक्स ने मनोज तिवारी को किया बोल्ड.
# मनोज ने बनाए 8 रन.
# वोक्स के इस कामयाब ओवर में बना सिर्फ 1 रन.
# सुनील नरेन आए गेंदबाजी के लिए.
# नरेन इस ओवर में दिए 7 रन.
(8 ओवर) RPS:88/2.
# क्रिस वोक्स आए सातवां ओवर करने.
# वोक्स ने किया किफायती ओवर, दिए 3 रन.
# सुनील नरेन कर रहे हैं आठवां ओवर.
# नरेन ने किया महंगा ओवर, दिए 11 रन.
(6 ओवर) RPS:74/2.
# क्रिस वोक्स आए गेंदबाजी के लिए.
WICKET: वोक्स ने स्टीव स्मिथ को किया बोल्ड
# स्मिथ ने 9 रन बनाए.
# कूल्टर नाइल ने किया एक और महंगा ओवर, दे दिए 15 रन.
(4 ओवर) RPS: 47/1.
# तीसरे ओवर में कूल्टर नाइल ने दे दिए 19 रन.
# चौथा ओवर में उमेश यादव ने दे दिए 17 रन.
(2 ओवर) RPS: 11/1.
# उमेश यादव आए गेंदबाजी के लिए.
WICKET: उमेश यादव ने अजिंक्य रहाणे को किया आउट.
# रहाणे ने 11 रन बनाए.
# ओवर में पुणे ने बनाए सिर्फ 4 रन.
(1 ओवर) RPS: 7/.
# दोनों टीमों के खिलाड़ी आए मैदान पर.
# पहले ओवर में कूल्टर नाइल ने दिए 7 रन.
********************
KKR की पारी
कोलकाता: पिछले कुछ मैचों से अपनी बल्लेबाजी से रनों की झड़ी लगाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आज हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 155 तक ही सीमित रह गई. ईडन गार्डंस स्टेडियम में पुणे ने उसे 20 ओवरों में आठ विकेट पर 155 रनों से आगे नहीं जाने दिया.
पुणे के गेंदबाजों ने कोलकाता के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को शुरू से ही रोके रखा. पहले ओवर की आखिरी गेंद तक टीम का खाता भी नहीं खुला था कि सुनील नरेन, जयदेव उनादकट की गेंद पर उन्हें ही कैच दे बैठे.
अपने जोड़ीदार रॉबिन उथप्पा की गैरमौजूदगी में कप्तान गौतम गंभीर पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी. वह 19 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाने के बाद वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने. गंभीर का विकेट 40 रनों के कुल योग पर गिरा.
गंभीर से पहले शेल्डन जैक्सन (10) सुंदर की गेंद पर ही हिट विकेट होकर पवेलियन लौट चुके थे. युसूफ पठान चार रनों का ही योगदान दे सके. मनीष पांडे (37) और कोलिन डी ग्रैंडहोम (36) ने यहां से छठे विकेट के लिए पांच ओवरों में 48 रन जोड़े. 103 के कुल स्कोर पर पांडे को डेनियल क्रिश्चियन ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया.
कोलिन भी कुछ देर बाद उनादकट की गेंद पर सुंदर के हाथों लपके गए. उन्होंने 19 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से तेज तर्रार पारी खेली. क्रीज पर इस समय सूर्यकुमार यादव और क्रिस वोक्स (1) थे. वोक्स कुछ कर पाते इससे पहले ही रन आउट हो गए.
सूर्यकुमार ने 19वें ओवर में उनादकट पर दो लगातार चौके और एक छक्का जड़ा. इसी ओवर में नैथन कूल्टर नाइल (6) ने भी एक छक्का मारा. नाइल आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स का शिकार बने. स्टोक्स ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन दिए. सूर्यकुमार 16 गेंदों में दो चौके और इतने ही छक्के लगाकर 30 रनों के साथ नाबाद लौटे. उनके साथ उमेश यादव भी दो रनों पर नाबाद रहे.
पुणे की तरफ से उनादकट और सुंदर ने दो-दो विकेट लिए. स्टोक्स, इमरान ताहिर, क्रिश्चियन को एक-एक सफलता मिली.
(20 ओवर) KKR: 155/8.
# उनादकट कर रहे हैं अपने स्पेल का आखिरी ओवर.
# पहली तीन गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने बनाए 14 रन.
# इस ओवर में उनादकट ने दे दिए 21 रन.
# आखिरी ओवर बेन स्टोक्स कर रहे हैं.
WICKET: स्टोक्स ने कूल्टर नाइल को किया आउट.
# नाइल ने बनाए 6 रन.
# आखिरी ओवर में केकेआर ने बनाए सिर्फ 4 रन.
(18 ओवर) KKR: 130/7.
# उनादकट ने ग्रैंडहोम को किया आउट.
WICKET:
# ग्रैंडहोम ने 19 गेंदों पर 36 रन बनाए.
# इस ओवर में बने सिर्फ 1 रन.
# डेनियल क्रिश्चियन आए 18वां ओवर करने के लिए.
WICKET: क्रिस वोक्स रन आउट हुए.
# वोक्स ने बनाए सिर्फ 1 रन.
# क्रिश्चियन के इस ओवर में बने 10 रन.
(16 ओवर) KKR: 119/5.
# क्रिश्चियन कर रहे हैं 15वां ओवर.
WICKET:
# इस कामयाब ओवर में बने 7 रन.
# 16वें ओवर में इमरान ताहिर आए गेंदबाजी के लिए.
# ताहिर ने इस ओवर में दिए 9 रन.
(14 ओवर) KKR: 103/4.
# डेनियल क्रिश्चियन आए 13वें ओवर में गेंदबाजी के लिए.
# इस ओवर में क्रिश्चियन ने दिए 6 रन.
# स्टोक्स आए 14वां ओवर करने के लिए.
# स्टोक्स ने इस ओवर में दिए 8 रन.
(12 ओवर) KKR: 89/4.
# शार्दुल ठाकुर ने 11वें ओवर में दिए 15 रन.
# इमरान ताहिर करेंगे 12वां ओवर.
# ताहिर के इस ओवर में बने 15.
(10 ओवर) KKR: 59/4.
# 9वें ओवर में कप्तान ने फिर ठाकुर को थमाई गेंद.
# ठाकुर ने इस ओवर में की बेहतरीन गेंदबाजी, दिए सिर्फ 3 रन.
WICEKT:
# दसवें ओवर में इमरान ताहिर ने यूसुफ पठान को किया आउट.
# पठान ने बनाए 9 गेंदों पर 4 रन.
# ताहिर ने इस ओवर में दिए 4 रन.
(8 ओवर) KKR: 52/3.
# सातवां ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया.
# शार्दुल ने इस ओवर में दिए सिर्फ 3 रन.
# इमरान ताहिर आए आठवां ओवर करने.
# इस ओवर में केकेआर ने बनाए 8 रन.
(6 ओवर) KKR: 41/3.
# स्टोक्स की दो गेंद पर गंभीर ने दो चौके लगाए.
# स्टोक्स के इस ओवर में बने 8 रन.
# सुंदर आए गेंदबाजी के लिए.
WICKET: सुंदर ने गौतम गंभीर को किया आउट.
# गंभीर ने 19 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली.
# सुंदर के इस ओवर में बने 14 रन.
(4 ओवर) KKR: 19/2.
# तीसरे ओवर में उनादकट आए गेंदबाजी के लिए.
# उनादकट ने इस ओवर में दिए 6 रन.
# डब्ल्यू सुंदर करेंगे चौथा ओवर.
WICKET: शेल्डन जैक्सन हुए हिट विकेट आउट.
# जैक्सन ने 9 गेंदों पर 10 रन बनाए.
# सुंदर के इस कामयाब ओवर में केकेआर ने बनाए सिर्फ 5 रन.
(2 ओवर) KKR: 8/1.
# इस ओवर में बेन स्टोक्स ने दिए 8 रन.
(1 ओवर) KKR: 0/1.
# दोनों टीमोें के खिलाड़ी उतरे मैदान पर.
# केकेआर की ओर से गौतम गंभीर और सुनील नरेन पारी की शुरूआत कर रहे हैं.
# पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले ओवर में गेंदबाजी के लिए जयदेव उनादकट को थमाई गेंद.
WICKET: उनादकट ने सुनील नरेन शून्य पर को किया आउट
# उनादकट ने पहला ओवर किया मेडेन.
टीमें
कोलकाता की टीम में एक बदलाव किया गया है. चोटिल उथप्पा की जगह सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है.
RPS XI: अजिंक्ये रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, डेनियल क्रिश्चियन, डब्ल्यू सुंदर, इमरान ताहिर, एस ठाकुर, जयदेव उनादकट.
KKR XI: सुनिल नरेन, गौतम गंभीर, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, शैल्डन जैक्सन, यूसुफ पठान, कॉलिन डी ग्रांडहोम, क्रिस वोक्स, कूल्टनर नाइल, कुलदीप यादव, उमेश यादव.
TOSS:
*************************
कोलकाता: राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीज़न के 41वें मैच में आज ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
कोलकाता की टीम इस सीज़न में बेहतरीन फॉर्म में है और आठ टीमों की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. आज केकेआर की कोशिश प्ले ऑफ में जगह पक्की करने पर होगी.
वहीं अच्छी शुरुआत के बाद राह भटकी पुणे ने अच्छी वापसी की है और उसके भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना प्रबल हैं.
पुणे ने इस मैच में अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. रॉबिन उथप्पा चोटिल हैं. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया है.