एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KKRvsKXIP: कप्तान गंभीर की आतिशी पारी से KKR की पंजाब पर 8 विकेट से जीत
LIVE KKRvsKXIP, Match 11, Kolkata
नई दिल्ली/कोलकाता: गेंदबाज़ सुनील नरायण की आतिशी पारी और कप्तान गंभीर के अर्धशतक की मदद से कोलकाता की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर 8 विकेट से शाही जीत दर्ज की. किंग्स इलेवन पंजाब के साथ आईपीएल सीज़न 10 में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरी केकेआर की टीम ने पंजाब से मिले 170 रनों के लक्ष्य को आसानी से 21 गेंदे बाकी रहते हासिल कर लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम ने 170 रन बनाए जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने एक ऐसा फैसला लिया जिससे किंग्स की टीम शुरूआती 6 ओवर में ही मुकाबला अपनी पकड़ से बाहर कर दिया. बिग बैश लीग में 3 बार ओपनिंग कर चुके सुनील नारायण ने आज कोलकाता टीम के लिए पहली बार ओपनिंग की और कप्तान और टीम के भरोसे पर पूरी तरह से खरे साबित हुए. कप्तान गंभीर के साथ ओपनिंग करने आए सुनील नारायण ने आतिशी पारी खेलते हुए महज़ 18 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौको के साथ अहम 37 रन बनाए और पावरप्ले में टीम के स्कोर को 76 रनों तक पहुंचा दिया. सुनील नारायण ने 205 के विध्वंसक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की. ऐसी धुंआधार पारी खेलने के बाद नारायण वरूण एरॉन की गेंद पर कैच आउट हुए. लेकिन नारायण के आउट होने के बाद भी केकेआर टीम का रथ नहीं रूका और कप्तान गंभीर ने इसके बाद रॉबिन उथप्पा के साथ मिलकर टीम के स्कोर को तेज़ी से 100 रनों के पार पहुंचाया. जब रॉबिन उथप्पा 26 रन बनाकर आउट हुए उस वक्त तक टीम का स्कोर 10 ओवर में 116 रन था. दूसरे विकेट के बाद भी कप्तान गंभीर खूंटा गाढ़े खड़े रहे और 49 गेंदो पर नाबाद 72 रन बनाते हुए मनीष पांडे के साथ मिलकर टीम को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी. पंजाब के लिए कोई भी गेंदबाज़ अपनी छाप नहीं छोड़ सका. वरूण एरॉन और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. इससे पहले ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 170 रन बनाए थे. पंजाब का यह स्कोर और बड़ा हो सकता था अगर वह अच्छी शुरुआत के बाद नियमित अंतराल पर अपने विकेट नहीं खोती तो. पंजाब को मनन वोहरा (28) और हाशिम अमला (25) ने अच्छी शुरुआत दी. इस जोड़ी ने 10.25 की औसत से रन बनाते हुए पांच ओवरों में ही टीम का स्कोर 53 तक पहुंचा दिया. अपना पहला ओवर लेकर आए लेग स्पिनर पीयूष चावला ने इस जोड़ी को तोड़ा. चावला की गुगली को वोहरा पढ़ नहीं पाए और गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं. मार्कस स्टोइनिस नौ रनों का ही योगदान दे सके और सुनील नरेन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. वोहरा के जाने के बाद पंजाब की रन गति धीमी हो गई. इस बीच दूसरे सलामी बल्लेबाज अमला को कोलिन ग्रांडहोमे ने पवेलियन भेज पंजाब को 97 के कुल स्कोर पर तीसरा झटका दिया. कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने तेजी से 14 गेंदों में 25 रन जोड़े, लेकिन अमला के जाने के बाद कुल योग में एक ही रन जुड़ा था कि मैक्सवेल भी पवेलियन लौट गए. खतरनाक दिख रहे मैक्सवले के लिए गंभीर ने अपने प्रमुख गेंदबाज उमेश यादव को गेंद थमाई. उमेश ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और विकेट के पीछ रोबिन उथप्पा के हाथों मैक्सवेल को कैच करवाया. 98 रनों के कुल स्कोर पर अपने पांच विकेट खो चुकी पंजाब को फिर डेविड मिलर (28) और रिद्धिमान साहा (25) ने संभाला और तेजी से रन बटोरे. इन दोनों बल्लेबाजों ने 5.1 ओवरों में 11.03 की औसत से 57 रन जोड़े. उमेश ने मिलर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. आउट होने से पहले मिलर ने यादव को एक छक्का और एक चौका जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में कुल दो चौके और दो छक्के लगाए. मिलर का विकेट लेने के बाद उमेश ने साहा की पारी का भी अंत किया. साहा को क्रिस वोक्स ने लपका. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल उमेश की गेंद पर जल्दी शॉट खेल बैठे और गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर नरेन के हाथों तक का सफर तय किया. मोहित शर्मा (10) आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए. आखिरी गेंद पर वरुण एरॉन (4) पवेलियन लौटे. पंजाब की तरफ से उमेश ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. वोक्स को दो सफलता मिली. नरेन, चावला, और ग्रांडहोमे को एक-एक विकेट मिला.KKR की पारी:
----------------------------------
KXIP की पारी:
उमेश यादव के पारी के 18वें ओवर में 4 गेंदों पर 3 विकेट गंवाने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कोलकाता के खिलाफ एक विशाल स्कोर खड़ा करने से चूक गई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम ने 170 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया है. पंजाब को हाशिम आमला और मनन वोहरा ने अच्छी शुरूआत दी लेकिन उसके बाद 52 रन के स्कोर पर मनन 28 रन बनाकर आउट हो गए. मनन के बाद स्टोइनिस भी महज़ 9 रन के स्कोर पर नारायण का शिकार बने. इसके बाद मैक्सवेल ने कुछ तेज़ हाथ दिखाए और टीम के स्कोर को तेज़ी से बढ़ाने की कोशिश लेकिन तभी पहले आमला और फिर खुद कप्तान मैक्लवेल 25 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बन गए. मैक्सवेल और आमला के आउट होने के बाद मिलर और साहा ने टीम के स्कोर को जिम्मेदारी से आगे बढ़ाते हुए 150 रनों के पार पहुंचाया लेकिन पारी के 18वें ओवर में उमेश यादव की शानदार गेंदबाज़ी के आगे मिलर, साहा और अक्षर पटेल 4 गेंदों पर आउट होकर वापस लौट गए. जिसके बाद पंजाब की टीम अंत तक 170 रन बना पाई. पंजाब की पारी में कोई भी बल्लेबाज़ 30 के स्कोर को नहीं छू पाया. उनके टीम के 2 बल्लेबाज़ों ने 28 जबकि 3 बल्लेबाज़ों ने 25 रन बनाए. केकेआर के लिए उमेश यादव ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 4, वोक्स ने 2 जबकि ग्रैंडहोम, नारायण और चावला ने 1-1 विकेट लिया.TOSS: #IPL #KKRvsKXIP #KKR की टीम ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.
----------------------------------------------------
कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण की शानदार शुरुआत करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब गुरुवार को दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से उसी के घर में भिड़ेगी. कोलकाता इस मैच में अपने दिग्गज बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के क्रिस लिन के बिना उतरेगी. ईडन गरडस स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में हालांकि कोलकाता के लिए एक राहत की बात यह है कि उसके तेज गेंदबाज उमेश यादव टीम में वापसी के लिए तैयार हैं.
लिन को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में कंधे में चोट लग गई थी. लिन जैसे बल्लेबाज की कमी बेशक कोलकाता को खलेगी हालांकि उसके पास ऐसे बल्लेबाज हैं, जो इस कमी को पूरा कर सकते हैं.
उमेश ने पहले दो मैचों में हिस्सा नहीं लिया था. वह पीठ के निचले हिस्से में चोट से जूझ रहे थे. मुंबई के खिलाफ हुए मैच में कोलकाता के ट्रेंट बाउल्ट और अंकित राजपूत ने अंतिम तीन ओवरों में काफी रन दिए थो जो उसकी हार का कारण बने थे. ऐसे में टीम प्रबंधन अंकित की जगह उमेश को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है.
लिन के स्थान पर बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को टीम में जगह मिल सकती है.
पंजाब ने आईपीएल-10 की अच्छी शुरुआत की है और लगातार अपने दो मैचों में जीत हासिल की है. उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला, कप्तान ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, पंजाब का कोलकाता के खिलाफ अच्छा रिकार्ड नहीं है.
पंजाब ने इस मैदान पर सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं. आखिरी बार उन्होंने यहां 15 अप्रैल, 2012 को जीत हासिल की थी. पंजाब ने कोलकाता के खिलाफ सिर्फ छह मैच जीते हैं, जबकि 13 मैचों में कोलकाता को जीत मिली है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
बिहार
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement