(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LIVE RCBvsMI: बद्री की हैटट्रिक पर भारी पड़ी पोलार्ड की आतिशी पारी, 4 विकेट से मुंबई की जीत
LIVE RCBvsMI, Match 12, Bangalore
बेंगलुरू: केरन पोलार्ड (70) और क्रुणाल पांड्या (नाबाद 37) की तूफानी पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 12वें मैच में रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हरा दिया. मुंबई ने चैलेंजर्स के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा था. मेजबान टीम ने बेहद खराब शुरुआत के बाद भी इस लक्ष्य को 18.5 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई का स्कोर एक समय 33 रनों पर पांच विकेट था. गेंदबाजी की शुरुआत करने आए सैमुएल बद्री ने अपने कोटे के चार ओवरों में महज नौ रन देकर चार विकेट लेकर मुंबई को शुरुआत में ही बड़े झटके दिए. लेकिन इसके बाद पोलार्ड ने क्रुणाल के साथ मिलकर 9.3 ओवरों में 9.78 की औसत से 93 रन जोड़े. 47 गेंदों में पांच छक्के और तीन चौके लगाने वाले पोलार्ड 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर 126 के कुल स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद हार्दिक पांड्या (नाबाद 9) ने अपने भाई का साथ दिया और टीम को जीत दिलाई. इससे पहले, मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैलेंजर्स को 20 ओवरों में पांच विकेट पर 142 रनों पर ही सीमित कर दिया था. चैलेंजर्स की तरफ से कप्तान विराट ने सर्वाधिक 62 रन बनाए थे.MI की पारी:
(18.5 ओवर) MI:145/6 # कोहली ने टाइमल मिल्स को दिया ओवर. # क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद. # पांड्या भाईयों पर मुंबई को जीत दिलाने की जिम्मेदारी. # हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर मुंबई को दिलाई जीत. # मुंबई इडियंस ने RCB को 7 गेंद बाकि रहते 4 विकेट से हराया. (18 ओवर) MI:132/6 # चहल की पहली गेंद पर पोलार्ड ने लगाया जोरदार छक्का. # फिर से छक्का मारने के प्रयास में एबी डिविलियर्स को कैच दे बैठे पोलार्ड. # चहल ने लिया पोलार्ड का विकेट, पोलार्ड ने 47 गेंदों में खेली 70 रनों की पारी. # चहल के कामयाब ओवर से आए 13 रन. (17 ओवर) MI:120/5 # एस अरविंद के इस ओवर में बने 10 रन (16 ओवर) MI:110/5 # बिन्नी को एक दफा फिर मिली गेंदबाजी. # छक्का लगाकर पोलार्ड ने पूरा किया अपना अर्धशतक. # दो गेंदों पर दो छक्के लगाए पोलार्ड ने. # बिन्नी का बेहद महंगा ओवर, दिए 19 रन. (15 ओवर) MI:91/5 # मुंबई के लिए टाइमल मिल्स का ओवर रहा अच्छा, बने 11 रन. (14 ओवर) MI:80/5 # 14वें ओवर में कप्तान कोहली ने गेंदबाजी में किया एक और बदलाव. # स्पिन गेंदबाज पवन नेगी को थमाई गेंद. # नेगी की ओवर के आखिरी गेंद पर पोलॉर्ड ने लगाया शानदार छक्का. (13 ओवर) MI:70/5 # एस अरविंद ने की किफायती गेंदबाजी, अपने 3 ओवर में दिए सिर्फ 11 रन. (12 ओवर) MI:65/5 # अपने पहले ओवर में सिर्फ 4 रन देने वाले स्टूअर्ट बिन्नी को विराट ने फिर थमाई गेंद. # बिन्नी का ओवर रहा महंगा, 12वें ओवर में बने 11 रन (11 ओवर) MI:54/5 # कोहली ने टाइमल मिल्स को दिया ओवर. # ओवर की पहली गेंद पर पोलार्ड के बल्ले से निकला चौका. (10 ओवर) MI:48/5 # यजुवेंद्र चहल ने अपने दूसरे ओवर में सधी हुई गेंदबाजी की. # चहल के अच्छे गुजर रहे ओवर के आखिरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने जड़ा छक्का. (9 ओवर) MI:37/5 # एस अरविंद कर रहे हैं नौवां ओवर. # एस अरविंद ने 9वें ओवर में दिए सिर्फ 4 रन. # यहां से मुंबई को जीत के लिए 11 ओवरो में 106 रनों की जरूरत है. (8 ओवर) MI:33/5 # बद्री अपना आखिरी ओवर करने आए. # बद्री ने नीतीश राणा को किया आउट, बनाया अपना चौथा शिकार.------------------------
RCB की पारी:
कप्तान विराट कोहली (62) की अर्धशतकीय वापसी के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. मुंबई के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण ने चैलेंजर्स को 20 ओवरों में पांच विकेट पर 142 रनों पर रोक दिया. मुंबई के लिए मिशेल मैक्लेघन ने अपने कोटे के चार ओवरों में महज 20 रन देकर दो विकेट लिए. हार्दिक और क्रुणाल को एक-एक विकेट मिला. हरभजन ने चार ओवरों में 23 रन दिए, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला. अंतिम ओवर के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवरों में 39 रन दिए. (20 ओवर) RCB:142/5 # आखिरी ओवर करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह को पकड़ाई गेंद. # आखिरी ओवर में आरसीबी के बल्लेबाजों ने बनाए 11 रन.टीम:
RCB XI: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, केदार जाधव, मनदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुअल बद्री, पवन नेगी, टाइमल मिल्स, श्रीकांत अरविंद, यजुवेंद्र चहल. MI XI: रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नीतिश राणा, हरभजन सिंह, टिम साउदी, जोस बटलर, केयरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, ग्लेन मैक्लैनघन.TOSS: #IPL #RCBvMI #MI की टीम ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.
--------------------------------------------------------------------बेंगलुरू: कप्तान विराट कोहली की वापसी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में विजयी रास्ते पर लौटने की कोशिश करेगी. चैलेंजर्स की टीम अपने घर में एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो बार की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरेगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने गुरुवार को विराट को फिट घोषित कर दिया है. कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कंधे में चोट लग गई थी. इसी कारण वह धर्मशाला में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में और आईपीएल में चैलेंजर्स के शुरुआती तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे.
पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में अब्राहम डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी वापसी का अहसास दिलाया था. वह भी शुरुआती दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे. इन दोनों के अलावा चैलेंजर्स के पास क्रिस गेल, केदार जाधव जैसे बल्लेबाज हैं जो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज पवन नेगी टीम के लिए विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ अपने घर में लगातार दो जीत हासिल करने वाली मुंबई शानदार फॉर्म में है.
कोलकाता के खिलाफ रविवार को उसने काफी करीबी जीत हासिल की थी उसके बाद बुधवार को मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी शानदार जीत दर्ज की थी. मुंबई को हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और हरफनमौला खिलाड़ी केरन पोलार्ड की खराब फॉर्म चिंता का विषय है. यह दोनों अभी तक अपने रंग में नहीं दिखे हैं.
सलामी जोड़ी पार्थिव पटेल और जोस बटलर ने टीम को अच्छी शुरुआत प्रदान की है. मध्य क्रम में नितीश राणा, क्रुणाल और हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए उपयोगी रन बनाए हैं. गेंदबाजी में टीम जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और मिशेल मैक्लेघन पर निर्भर करेगी.