LIVE KKRvsGL, Match 23, कोलकाता
नई दिल्ली/कोलकाता: लगातार दो हार के बाद अंतिम स्थान से जूझ रही गुजरात की टीम ने कोलकाता को 4 विकेट से हराकर अपनी स्थिती को बेहतर किया है. कोलकाता के ईडन गार्डेंस में कप्तान सुरेश रैना और बल्लेबाज़ों की मदद से गुजरात ने केकेआर के घर में 187 रनों के बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच खेले गए अहम मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉबिन उथप्पा, सुनील नारायण और बल्लेबाज़ों की मदद से 187 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात की टीम ने एक टीम यूनिट का नमूना पेश करते हुए इस लक्ष्य को 10 गेंदे बाकी रहते आसानी से हासिल कर लिया.
187 रनों के जवाब में गुजरात की टीम को एरॉन फिंच और ब्रैंडन मैक्कलम ने आतिशी शुरूआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर महज़ 3.3 ओवर में 42 रन जोड़ डाले जिसके बाद फिंच(31 रन) कुल्टर नाइल की गेंद पर आउट हो गए. लेकिन फिंच के विकेट के बाद भी गुजरात को कोई असर नहीं पड़ा और गुजरात मैक्कलम एक छोर से रन बरसाते रहे. मैक्कलम ने टीम के स्कोर को 6 ओवरों में 62 रनों तक पहुंचा दिया. जिसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला लेकिन बारिश से लौटने के बाद केकेआर की टीम ने अपना दम दिखाने की कोशिश करते हुए जल्दी-जल्दी मैक्कलम(33 रन) और दिनेश कार्तिक(3 रन) के विकेट गंवा दिए.
इसके बाद इशान किशन(4 रन) और ड्वेन स्मिथ(5 रन) भी जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. लेकिन एक छोर को कप्तान रैना ने संभाले रखा और अंत तक टिककर टीम को जीत के दरवाज़ें के बाहर तक पहुंचा दिया. जिसके बाग रविन्द्र जडेजा(19 रन) और जेम्स फॉक्नर(4 रन) ने बचा हुआ काम पूरा करते हुए टीम को जीत दिलाई.
कप्तान रैना ने महज़ 46 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों के साथ 86 रनों की आतिशी पारी खेली.
केकेआर के लिए कुलदीप यादव और नैथन कुल्टर नाइल ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि वोक्स और उमेश यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
GL की पारी:
WICKET: जीत से 8 रन पहले कप्तान रैना आउट.
# कप्तान सुरेश रैना ने पूरा किया अर्धशतक.
WICKET:
# पारी के 11वें ओवर में गुजरात के 100 रन हुए पूरे.
# मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे इशान किशन.
WICKET:
# मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे दिनेश कार्तिक,
WICKET:
# बारिश रूकी, मैदान पर लौटे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
बारिश की वजह से रूका खेल.
(5 ओवर) KKR: 62/1.
# एरॉन फिंच-ब्रैंडम मैक्कलम ने दी गुज़रात को तूफानी शुरूआत.
गुजरात लायंस के बल्लेबाज़ मैदान पर उतरे.
------------------------------------------------------
KKR की पारी:
रॉबिन उथप्पा के अर्धशतक और सुनील नारायण की आतिशी पारी से केकेआर ने बनाए 187 रन. कोलकाता के ईडन गार्डेंस में जारी कोलकाता और गुजरात के मुकाबले में केकेआर की टीम को टॉस हारने का ज्यादा खामियाज़ा नहीं भुगतना पड़ा और टीम ने घरेलू मैदान पर शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर की टीम ने गुजरात की टीम को उस वक्त हैरानी में डाल दिया जब कप्तान गंभीर के साथ सुनील नारायण बल्लेबाज़ी के लिए उतरे. आईपीएल सीज़न 10 में एक बार फिर कप्तान गंभीर ने नारायण पर भरोसा जताया और वो इस पर पूरी तरह से खरे उतरे. नारायण ने महज़ 17 गेंदों पर 42 रनों की आतिशी पारी खेल टीम को ज़रूरत के हिसाब से शुरूआत दी और टीम के बड़े लक्ष्य की नींव डाल दी. इसके बाद नारायण कप्तान रैना के हाथों आउट हुए. लेकिन पहला विकेट चटकाने के बाद भी केकेआर के स्कोर पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा जब गंभीर और उथप्पा ने शानदार 69 रनों की साझेदारी कर डाली.
लेकिन कप्तान गंभीर के विकेट के वक्त जब केकेआर एक बड़े स्कोर की तरफ बड़ती हुई नज़र आ रही थी तभी गुजरात की टीम ने मैच में वापसी की और केकेआर के निचलेक्रम के बल्लेबाज़ों को डेथ ओवर्स में रन बनाने से रोके रखा. रॉबिन उथप्पा ने अच्छी बल्लेबाज़ी दिखाते हुए 62 रनों की पारी खेली. लेकिन जिस वक्त टीम को बड़े शॉट्स की ज़रूरत थी तब उथप्पा, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए.
डेथ ओवर्स में बासिल थम्पी, फॉक्नर और प्रवीण कुमार ने अच्छी गेंदबाज़ी कर टीम को 187 रनों पर रोकने में कामयाबी हासिल की.
गुजरात के लिए फॉक्नर, थम्पी, प्रवीण कुमार और रैना ने 1-1 विकेट चटकाया.
WICKET: 1 रन बनाकर रन-आउट हुए सूर्यकुमार यादव. #KKR 186/5.
WICKET: पारी के 20वें ओवर में केकेआर को लगा एक और झटका, मनीष पांडे 24 रन बनाकर बासिल थम्पी की गेंद पर हुए बोल्ड. #KKR 184/4.
WICKET:
# पारी के 17वें ओवर में पूरे हुए केकेआर के 150 रन.
(15 ओवर) KKR: 141/2.
(12 ओवर) KKR: 116/2.
# कप्तान गंभीर, फॉक्नर की गेंद पर 33 रन बनाकर हुए आउट. #KKR 114/2.
WICKET: 12वें ओवर में केकेआर को लगा दूसरा झटका.
(10 ओवर) KKR: 96/1.
# 10वें ओवर से आए 8 रन.
(7 ओवर) KKR: 71/1.
# कप्तान गंभीर और उथप्पा टीम को दे रहे हैं सहारा.
(5 ओवर) KKR: 57/1.
# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा.
# सुनील नारायण महज़ 17 गेंदों पर 42 रन बनाकर हुए आउट. KKR: 45/1.
WICKET: आतिशी बल्लेबाज़ी के बीच कोलाकात को लगा बझटका.
(2 ओवर) KKR: 29/0.
ओवर से आए 17 रन.
# दूसरे ओवर में नारायण का धमाका.
(1 ओवर) KKR: 12/0.
# सुनील नारायण कर रहे हैं आतिशी बल्लेबाज़ी.
# केकेआर के लिए गंभीर और सुनील नारायण उतरे पारी की शुरूआत करने.
# मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
-------------------------------------------------------
टीमें:
गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्लम, जेम्स फॉल्कनर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, ड्वायन स्मिथ, बासिल थंपी, एरॉन फिंच, धवल कुलकर्णी और प्रवीण कुमार.
कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, युसुफ पठान, क्रिस वोक्स, सूर्यकुमार यादव, नाथन कल्टर नाइल, शाकिब अल हसन, कुलदीप यादव और उमेश यादव.
TOSS: #IPL #KKRvsGL #GL ने टॉस जीतकर #KKR को बल्लेबाज़ी के लिए किया आमंत्रित.
------------------------------------------------------
कोलकाता: गुजरात लायंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 23वें मैच में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह दोनों टीमें इस संस्करण में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. सात अप्रैल को राजकोट मे ंहुए पहले मैच में कोलकाता ने गुजरात को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
बुरे दौर से गुजर रही गुजरात की कोशिश इस बार हिसाब बराबर करने की होगी. साथ ही वह जीत के रास्ते पर लौटने की भी कोशिश करेगी. एक और हार उसके अंतिम चार में क्वालीफाई करने के अभियान कमजोर कर सकती है.
कोलकाता ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. कोलिन डी ग्रांडहोमे की जगह शाकिब अल हसन आए हैं. वहीं गुजरात की टीम में शिविल कौशिक की जगह प्रवीण कुमार और जेम्स फॉल्कनर को एंड्रयू टाई की जगह टीम में शामिल किया गया है.
टीमें:
गुजरात लायंस : सुरेश रैना (कप्तान), ब्रेंडन मैक्लम, जेम्स फॉल्कनर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, ड्वायन स्मिथ, बासिल थंपी, एरॉन फिंच, धवल कुलकर्णी और प्रवीण कुमार.
कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, युसुफ पठान, क्रिस वोक्स, सूर्यकुमार यादव, नाथन कल्टर नाइल, शाकिब अल हसन, कुलदीप यादव और उमेश यादव.