एक्सप्लोरर

KKRvsMI: हार्दिक पांड्या-नितिश राणा की आतिशी पारियों से मुंबई ने 4 विकेट से जीता मैच

LIVE KKRvsMI, 5th Match, MUMBAI

मुंबई: मुंबई इंडियंस ने रविवार को वानखेड़ स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के सातवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से मात दे दी. कोलकाता से मिले 179 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने एक गेंद शेष रहते छह विकेट पर 180 रन बना मैच जीत लिया. पार्थिव पटेल (30) और जोस बटलर (28) की सलामी जोड़ी ने 7.3 ओवरों में 65 रन जोड़ते हुए मुंबई को सधी शुरुआत दिलाई. लेकिन यहां कोलकाता के गेंदबाजों ने वापसी की और पटेल, बटलर तथा रोहित शर्मा (2) के विकेट लगातार अंतराल पर चटकाते हुए मैच में वापसी के संकेत दिए. इसके बाद मैदान पर आए क्रुणाल पांड्या (11) ने नीतीश राणा (50) के साथ तेजी से अगली 14 गेंदों में 23 रन बटोरे. हालांकि अंकित राजपूत ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल को चलता कर कोलकाता की उम्मीद बचाए रखी. क्रुणाल विकेट के पीछे रॉबिन उथप्पा के हाथों लपके गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केरन पोलार्ड (17) ने आने के साथ ही तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा, लेकिन 13वें ओवर से 16वें ओवर के बीच चार ओवरों में मुंबई सिर्फ 20 रन जोड़ सकी और उसका आस्किंग रेट 15 पर पहुंच गया. क्रिस वोक्स ने 119 के कुल योग पर पोलार्ड को पवेलियन की राह दिखाई. पोलार्ड का कैच स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक ऋषि धवन ने लपका. पुणे के खिलाफ अपने पिछले मैच में आखिरी ओवर में 30 रन ठोकने वाले हार्दिक पांड्या (नाबाद 29), राणा का साथ देने उतरे. दोनों बल्लेबाजों ने यहां से आतिशी बल्लेबाजी शुरू की और अगली 14 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 41 रन जोड़ डाले. इस बीच राणा ने 28 गेंदों में पांच चौका और तीन छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद वह सिर्फ दो गेंद और खेल सके. राजपूत की गेंद पर सुनील नरेन ने राणा का कैच लपका. राणा जब पवेलियन लौटे तो मुंबई को जीत के लिए नौ गेंदों में 19 रनों की दरकार थी. हार्दिक ने इसी ओवर में एक छक्का लगाया और मुंबई आखिरी ओवर में जीत से 11 रन दूर रह गई थी. कोलकाता ने इस बीच क्षेत्ररक्षण में कई गलतियां कीं, बाउंड्री रोकने में असफल साबित हुए, कैच छोड़े और रन आउट करने के मौके गंवाए. आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक का आसान सा कैच धवन ने छोड़ दिया, जिसका खामियाजा कोलकाता को भुगतना पड़ा. हार्दिक ने अगली ही गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. कोलकाता के लिए अंकित राजपूत ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वोक्स, नरेन और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला. इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने मनीष पांडेय (नाबाद 81) की आतिशी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट 178 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. कोलकाता ने तेज शुरुआत की, हालांकि कप्तान गौतम गंभीर (19) का विकेट सस्ते में गिर गया. गंभीर पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर 44 के कुल योग पर क्रुणाल पांड्या का शिकार हुए. रॉबिन उथप्पा (4) भी इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में हार्दिक पांड्या के हाथों लपके गए. पिछले मैच में गुजरात लायंस पर शानदार जीत दिलाने वाले क्रिस लिन (32) भी जल्द ही जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पगबाधा हो पवेलियन लौट गए. क्रुणाल पांड्या ने अपने अगले ही ओवर में यूसुफ पठान (6) का विकेट चटका कोलकाता को बैकफुट पर धकेल दिया. क्रिस लिन आठवें ओवर में पवेलियन लौटे और अगले पांच ओवरों में कोलकाता सिर्फ 24 रन जोड़ सकी. कोलकाता बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नजर नहीं आ रही थी, लेकिन मिशेल मैक्लेनघन द्वारा लाए गए पारी के आखिरी ओवर में 23 रन जोड़कर मनीष ने अपनी टीम को सम्मानजनक योग दिलाया. मनीष ने 47 गेंदों में पांच चौका और इतने ही छक्के लगाए और अंत तक नाबाद रहे. मुंबई के लिए क्रुणाल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. क्रुणाल ने सबसे किफायती गेंदबाजी भी की. उन्होंने चार ओवरों के अपने स्पेल में 24 रन दिए. लसिथ मलिंगा को दो और मैक्लेनघन तथा जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला. हरभजन सिंह कोई विकेट हासिल नहीं कर सके. सत्र में मुंबई की दूसरे मैच में यह पहली जीत है, जबकि कोलकाता की दूसरे मैच में पहली हार है. रन रेट के आधार पर हालांकि कोलकाता अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है.

4 विकेट से जीती मुंबई की टीम

MI की पारी:

और की आतिशी पारी से ने 4 विकेट से जीता मैच. # नितिश राणा के 50 रन हुए पूरे. # विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं नितिश राणा. # 100 रनों के पार मुंबई का स्कोर. # मैदान पर उतरे विस्फोटक बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड. WICKET: को लगा चौथा झटका, 11 रन बनाकर हुए आउट. 97/4. WICKET: को लगा बहुत बड़ा झटका, 2 रन बनाकर हुए आउट. 74/3. # 2 विकेटों के पतन के बाद कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर उतरे. WICKET: मुंबई को लगा एक और झटका, जोस बटलर 28 रन बनाकर राजपूत की गेंद पर हुए आउट. #MI 71/2. WICKET: पार्थिव पटेल 30 रन बनाकर हुए आउट. MI: 65/1. # मुंबई टीम के 50 रन हुए पूरे. # संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं मुंबई के बल्लेबाज़. # मैदान पर उतरे बल्लेबाज़. ------------------------------------------------------------------------------ आखिरी ओवर तक टीम की बागडोर अपने हाथों में संभालने वाले मनीष पांडे के धुंआधार अर्धशतक और क्रिस लायन के 32 रनों की मदद से केकेआर की टीम मुंबई के सामने 178 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर को कप्तान गंभीर और लिन ने अच्छी शुरूआत दी लेकिन 44 के स्कोर पर गंभीर के आउट होने के बाद टीम मुश्किलों में फंस गई. गंभीर के बाद उथप्पा, लिन, पठान सब जल्दी-जल्दी आउट होकर वापस पवेलियन लौटते गए जबकि मनीष पांडे अकेले दम पर दूसरे छोर पर लड़ते रहे. मनीष ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 3 चौके और 3 छक्को की मदद से 65 रनों की अहम पारी खेली. पारी के 20वें ओवर में मनीष पांडे ने मैक्कलेनेघन की बुरी तरह से पिटाई करते हुए 2 छक्के और 2 चौको की मदद से कुल 23 रन बटौर लिए. मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए. जबकि मलिंगा ने 2 विकेट अपने नाम किए. टीम में वापसी करने वाले हरभजन सिंह को विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने कोलकाता के बल्लेबाज़ों को रन बनाने में परेशान किया और 4 ओवरों में महज़ 27 रन खर्च किए. लेकिन आखिरी ओवरों में मुंबई को रन लुटाना भारी साबित हो सकता है.

KKR की पारी: 178/7.

की बेहतरीन पारी की मदद से ने को दिया 179 रनों का लक्ष्य. WICKET: को लगा छठा झटका, 9 रन बनाकर हुए आउट. 144/6. के बल्लेबाज़ ने पूरा किया 8वां आईपीएल अर्धशतक. 141/5. (17 ओवर) KKR: 136/5. WICKET: सूर्यकुमार यादव, मलिंगा की गेंद पर 17 रन बनाकर हुए आउट. #KKR 131/5. # केकेआर टीम का स्कोर पहुंचा 100 रनों के पार (12 ओवर) KKR: 89/4. # 12ओवर के बाद 89/4 केकेआर. WICKET: हार्दिक पांड्या ने दिलाई मुंबई को चौथी सफलता, यूसुफ पठान 6 रन बनाकर हुए आउट. #KKR 87/4. (10 ओवर) KKR: 79/3. WICKET: को लगा बहुत बड़ा झटका, अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे 32 रन बनाकर हुए आउट. 67/3. (6 ओवर) KKR: 59/2. # केकेआर की पारी के छठे ओवर में पूरे हुए 50 रन. (5 ओवर) KKR: 48/2. WICKET: को के ओवर में लगे दो बड़े झटके, कप्तान और आउट. 48/2. (3 ओवर) KKR: 34/0. # जसप्रीत बुमराह के ओवर में आए 15 रन. (1 ओवर) KKR:  # मलिंग के पहले ओवर में केकेआर की टीम ने बनाए 10 रन. # मैदान पर उतने दोनों टीमों के खिलाड़ी -------------------------------------------

MI: रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, कायरॉन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर मिचेल मैक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा, नितिश राणा, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या

KKR: गौतम गंभीर, क्रिस लीन, रॉबिन उथप्पा, मनिष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्य कुमार यादव, अंकित राजपूत, क्रिस वोक्स, कुलदीप यादव, सुनिल नरेन, ट्रेंट बोल्ट

TOSS:  ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी.

---------------------------------------------------------------------- नई दिल्ली/मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में जब अपना दूसरा मैच खेलने मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के क्रम को जारी रखने की होगी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पहले मैच में गुजरात को हराया था. गुजरात ने कोलकाता के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर (नाबाद 76) और क्रिस लिन (नाबाद 93) की सलामी जोड़ी ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया था. वहीं मुंबई को अपने पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने मात दी थी. मुंबई ने कोलकाता के खिलाफ हुए कुल 18 मैचों में से 13 में जीत हासिल की है. मुंबई पहले मैच में मिली हार के बाद जीत की राह पर वापसी करने के लिए उतावली है. उसे सबसे ज्यादा राहत लसिथ मलिंगा के टीम से जुड़ने से मिली होगी जो पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, क्योंकि वह अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ थे. मलिंगा के आने से टिम साउदी, हार्दिक पांड्या, मिशेल मैक्लेघन और जसप्रीत बुमराह को बल मिलेगा. वहीं कोलकाता के कप्तान भी गेंदबाजों के अपने प्रदर्शन से खुश होंगे. उन्होंने गुजरात को उस विकेट पर 183 रनों पर रोक दिया, जहां बल्लेबाज हावी हो सकते थे. कुलदीप ने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए थे. पहले मैच में हालांकि कोलकाता को अपने बल्लेबाजी आक्रमण को परखने का मौका नहीं मिला था, क्योंकि सलामी जोड़ी ही मैच खत्म करके पवेलियन लौटी थी. कोलकाता के पास हालांकि मनीष पांडे, रोबिन उथप्पा, सूर्यकुमार यादव, यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं मुंबई का बल्लेबाजी क्रम पहले मैच में नाकाम रहा था, हालांकि अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या ने 30 रन जोड़ टीम को 180 का आंकड़ा पार करवाया था. मुंबई की सलामी जोड़ी जोस बटलर और पार्थिव पटेल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर पाया था. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी बल्ले से नाकाम रहे थे. ऐसे में मुंबई को अपने बल्लेबाजी क्रम से कोलकाता के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
Sports LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Donald Trump Family: जर्मनी छोड़ा और नाई बने फिर खड़ा किया साम्राज्य और अब पोता करेगा अमेरिका पर राज… पढ़ें ट्रंप फैमिली की तीन पीढ़ियों की ये कहानी
जर्मनी छोड़ा और नाई बने फिर खड़ा किया साम्राज्य और अब पोता करेगा अमेरिका पर राज… पढ़ें ट्रंप फैमिली की तीन पीढ़ियों की ये कहानी
राजगढ़: गाड़ी में फंसे 7 लोगों की वारिस खान ने बचाई जान, CM मोहन यादव ने दिया एक लाख का इनाम
राजगढ़: गाड़ी में फंसे 7 लोगों की वारिस खान ने बचाई जान, CM मोहन यादव ने दिया एक लाख का इनाम
करीना ने ठुकराई तो दीपिका की झोली में गिरी थी शाहरुख खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, सालों पहले कमाए थे करोड़ों
करीना ने ठुकराई तो दीपिका की झोली में गिरी थी शाहरुख की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
Rohit Ritika Baby Boy: बेटे के जन्म के बाद रोहित शर्मा ने शेयर की पहली पोस्ट, फोटो जीत लेगी दिल
बेटे के जन्म के बाद रोहित शर्मा ने शेयर की पहली पोस्ट, फोटो जीत लेगी दिल
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Maharashtra Election 2024: Dharavi सीट पर किसका दबदबा? जनता के जवाब ने चौंका दिया | ABP NewsMaharashtra Election 2024: दुनिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी से चित्रा त्रिपाठी की 'बुलेट' रिपोर्टBullet Camera Election with Chitra Tripathi: धारावी के 'सपनों' पर संग्राम...क्या होगा अंजाम? | ABPJhansi Medical College Fire: 10 बच्चों की गई जान डिप्टी सीएम की स्वागत में चूना जरूरी क्यों?

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Donald Trump Family: जर्मनी छोड़ा और नाई बने फिर खड़ा किया साम्राज्य और अब पोता करेगा अमेरिका पर राज… पढ़ें ट्रंप फैमिली की तीन पीढ़ियों की ये कहानी
जर्मनी छोड़ा और नाई बने फिर खड़ा किया साम्राज्य और अब पोता करेगा अमेरिका पर राज… पढ़ें ट्रंप फैमिली की तीन पीढ़ियों की ये कहानी
राजगढ़: गाड़ी में फंसे 7 लोगों की वारिस खान ने बचाई जान, CM मोहन यादव ने दिया एक लाख का इनाम
राजगढ़: गाड़ी में फंसे 7 लोगों की वारिस खान ने बचाई जान, CM मोहन यादव ने दिया एक लाख का इनाम
करीना ने ठुकराई तो दीपिका की झोली में गिरी थी शाहरुख खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, सालों पहले कमाए थे करोड़ों
करीना ने ठुकराई तो दीपिका की झोली में गिरी थी शाहरुख की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
Rohit Ritika Baby Boy: बेटे के जन्म के बाद रोहित शर्मा ने शेयर की पहली पोस्ट, फोटो जीत लेगी दिल
बेटे के जन्म के बाद रोहित शर्मा ने शेयर की पहली पोस्ट, फोटो जीत लेगी दिल
बिहार के किसानों को रास आ रही केले की खेती, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
बिहार के किसानों को रास आ रही केले की खेती, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
'पीएम मोदी को हो गया है बाइडेन की तरह मेमोरी लॉस', राहुल गांधी ने क्यों कही ये बात?
'पीएम मोदी को हो गया है बाइडेन की तरह मेमोरी लॉस', राहुल गांधी ने क्यों कही ये बात?
'ये हमारी एकता...', CM योगी के 'बंटेंगे को कटेंगे' वाले नारे पर बोलीं कंगना रनौत
'ये नारा हमारी एकता', CM योगी के 'बंटेंगे को कटेंगे' वाले नारे पर बोलीं कंगना रनौत
क्यों दुनिया की सबसे बुद्धिमान प्राणी कहलाती है छोटी सी मधुमक्खी? जानिये इनमें क्या होता है खास
क्यों दुनिया की सबसे बुद्धिमान प्राणी कहलाती है छोटी सी मधुमक्खी? जानिये इनमें क्या होता है खास
Embed widget