LIVE MIvsSRH, Match 10, Mumbai


अपने हरफनमौला खेल की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 10वें मैच में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया. यह सनराइजर्स की इस संस्करण में पहली हार है. सनराइजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी थी. इस लक्ष्य को मुंबई ने 18.4 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मुंबई के लिए नितीश राणा ने एक बार फिर मैच जिताऊ पारी खेली और 36 गेंदों में 45 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाए. उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने अंत में आकर 20 गेंदों में तीन छक्के और इतने ही चौके लगाकार अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया.

सनराइजर्स की टीम के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने 49 और शिखर धवन ने 48 रनों की पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े थे. हालांकि टीम का मध्य क्रम इन दोनों द्वारा दी गई अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई थी और बड़ा स्कोर करने में असफल रही थी.

MI की पारी:


और की आतिशी पारी से ने को 4 विकेट से दी करारी शिकस्त.

# पारी के 17वें ओवर में आशीष नेहरा ने लुटाए 12 रन.

स्ट्रेटेजिक टाइमआउट


(15 ओवर) MI: 121/4.

# राशिद खान के ओवर में एक छक्के के साथ आए 9 रन.

WICKET: को लगा बड़ा झटका, 11 रन बनाकर हुए आउट. 111/4.

# 100 रनों के पार पहुंचा मुंबई का स्कोर.

(10 ओवर) MI: 80/3.


WICKET: 10वें ओवर में मुंबई ने गंवाया अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे पार्थिव पटेल का विकेट.

# मुंबई की टीम के 50 रन हुए पूरे.

(5 ओवर) MI: 41/2.

WICKET: कप्तान रोहित शर्मा हुए राशिद खान की गेंद पर आउट. MI: 41/2.

WICKET: जोस बटलर 14 रन बनाकर हुए आउट. MI: 28/1.

(1 ओवर) MI: 6/0.

# पहले ओवर से आए 6 रन.

# मैदान पर उतरे मुंबई के बल्लेबाज़.

-------------------------------------------------------

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 10वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी. सनराइजर्स की सलामी जोड़ी शिखर धवन (48) और कप्तान डेविड वार्नर (49) ने बड़े स्कोर की नींव रख दी थी, लेकिन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाज खास नहीं कर सके और नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाते रहे.

वार्नर और धवन ने 10.2 ओवरों में टीम का स्कोर 81 रनों तक पहुंचा दिया था. इस मजबूत साझेदारी को मुंबई के अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह ने तोड़ा. उन्होंने वार्नर को पवेलियन भेजा. यहां से मुंबई के गेंदबाज सनराइजर्स पर हावी हो गए.

हरभजन ने ही दीपक हुड्डा (9) को केरन पोलार्ड के हाथों कैच करा सनराइजर्स को दूसरा झटका दिया. अर्धशतक की ओर बढ़ रहे धवन दो रन से चूक गए और मिशेल मैक्लेघन की फुलटॉस पर अपने विकेट उखड़वा बैठे. युवराज सिंह (5) को हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाते हुए सनराइजर्स को चौथा झटका दिया.

बेन कटिंग ने मध्य में जरूर 10 गेंदों में चार चौकों की मदद से 20 रन बनाकर सनराइजर्स के बड़े स्कोर की उम्मीद जगाई, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन यार्कर फेंक उनकी गिल्लियां बिखेर कटिग को पवेलियन भेज दिया.

अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे विजय शंकर (1) सिर्फ दो गेंदों का सामना कर सके. लसिथ मलिंगा ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. बुमराह ने अंतिम ओवर में नमन ओझा (9) को पोलार्ड के हाथों सीमारेखा पर कैच करा उनकी पारी समाप्त की. इसी ओवर में उन्होंने राशिद खान (2) को आउट कर अपना तीसरा विकेट हासिल किया.

मुंबई की तरफ से बुमराह को तीन, हरभजन को दो, मलिंगा, मैक्लेघन और हार्दिक को एक-एक सफलता मिली.

SRH की पारी:


की गेंदबाज़ी के आगे बड़ा कमाल नहीं कर पाई की टीम, बनाए 158 रन.

# 150 रनों के पार पहुंची हैदराबाद की टीम.

WICKET: हैदराबाद की टीम को लगा एक और झटका, बेन कटिंग, मलिंगा की गेंद पर हुए बोल्ड. #SRH: 146/5.

# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ नमन ओझा.

WICKET: की टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, 5 रन बनाकर हुए बोल्ड. 123/4.

(15 ओवर) RCB: 118/3.

# 15 ओवर के बाद हैदराबाद की टीम 118/3.

WICKET: हैदराबाद की टीम को लगा तीसरा झटका, शिखर धवन 48 रन बनाकर हुए आउट. #SRH: 123/3.

WICKET: हैदराबाद की टीम को लगा दूसरा झटका, दीपक हूडा 9 रन बनाकर बने हरभजन सिंह का दूसरा शिकार. SRH: 105/2.

# पारी के 14वें ओवर में हैदराबाद की टीम के 100 रन हुए पूरे.

# मैदान पर उतरे नए बल्लेबाज़ दीपक हूडा.

WICKET की टीम को लगा बड़ा झटका, की गेंद पर हुए आउट. 81/1.

(9 ओवर) SRH: 62/0.

# पारी के 8वें ओवर में हैदराबाद की टीम के 50 रन हुए पूरे.

(6 ओवर) SRH: 34/0.

# पावरप्ले में मुंबई की टीम की बेहतरीन गेंदबाज़ी.

(5 ओवर) SRH: 26/0.

# पहले 5 ओवर में मुंबई की टीम ने की कसी हुई गेंदबाज़ी.

(3 ओवर) SRH: 15/0.

# भज्जी के दूसरे ओवर में 2 चौको के साथ आए 8 रन.

# लसिथ मलिंगा ने फेंका दूसरा ओवर.

(1 ओवर) SRH: 2/0.


# पहले ओवर से आए 2 रन.

# हैदराबाद के लिए कप्तान वार्नर और धवन उतरे मैदान पर.

# टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ हरभजन सिंह को सौंपी कप्तान रोहित ने गेंद.

------------------------------------------------------

टीमें:


SRH XI: डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, युवराज सिंह, दीपक हूडा, बेन कटिंग, नमन ओझा, विजय शंकर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, मुस्तफिज़ुर रहमान.

MI XI: जोस बटलर, पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा, नितिश राणा, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्कलेनेघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह.

TOSS:  की टीम ने टॉस जीतकर चुनी पहली गेंदबाज़ी.


---------------------------------------------------------

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 10वें मैच में बुधवार को मुबंई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं हैदराबाद ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं.
मोएजिज हेनरिक्स बीमारी के चलते यह मैच नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह मुस्तफिजुर रहमान को टीम में जगह मिली है. रहमान आईपीएल के इस संस्करण में अपना पहला मैच खेल रहे हैं. वहीं बिपुल शर्मा की जगह विजय शंकर को टीम में चुना गया है.

टीमें:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, जोस बटलर, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नीतीश राणा, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, बेन कटिंग, मुस्तफिजुर रहमान, युवराज सिंह, नमन ओझा, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और राशिद खान.