Premier League: लिवरपूल और एवरटन के खिलाड़ियों में हो गई थी हाथापाई, अब दोनों क्लबों पर लगा भारी-भरकम जुर्माना
इंग्लिश प्रीमियर लीग में 14 फरवरी को हुए एक मुकाबले में लिवरपूल और एवरटन के खिलाड़ी आपस में भिड़ लिए थे. अब इस पर फुटबॉल एसोसिएशन ने एक्शन लिया है.
Liverpool vs Everton: इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल (Liverpool ) और एवरटन (Everton) पर फुटबॉल एसोसिएशन (FA) ने भारी-भरकम जुर्माना लगाया है. इस महीने खेले गए एक प्रीमियर लीग मुकाबले में दोनों टीमों के कई खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे. इस मामले पर पूरी जांच के बाद फुटबॉल एसोसिएशन ने दोनों फुटबॉल क्लब पर अलग-अलग जुर्माना लगाया है.
एवरटन पर जहां 40,000 पाउंड (40 लाख रुपए) जुर्माना लगाया गया है, वहीं लिवरपूल पर 25,000 पाउंड (25 लाख रुपए) फाइन ठोका गया है. फुटबॉल एसोसिएसन ने बुधवार (22 फरवरी) को इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों ही फुटबॉल क्लब ने अपनी गलती स्वीकार की है. दोनों ही क्लब यह मानते हैं कि उनके खिलाड़ियों और बेंच पर मौजूद प्लयर्स को आक्रामक बर्ताव करने से बचना चाहिए था.
टचलाइन पर भिड़ गए थे ढेर सारे खिलाड़ी
लिवरपूल और एवरटन के बीच यह भिड़ंत मैच के 86वें मिनट में हुई थी. लिवरपूल के होमग्राउंड पर यह मुकाबला खेला जा रहा था.14 फरवरी को खेले गए इस मुकाबले में लिवरपूल की टीम 49वें मिनट में ही 2-0 की लीड बना चुकी थी. मैच के खत्म होने में कुछ ही मिनट बाकी थे और एवरटन के गोलकीपर जॉर्डन पिकफर्ड और लिवरपूल के डिफेंडर एंडी रॉबर्टसन टचलाइन पर आपस में भिड़ गए थे. मैच रेफरी ने दोनों को येलो कॉर्ड भी दिखाया था लेकिन यह झगड़ा यहीं खत्म नहीं हुआ.
दोनों टीमों के कई सारे खिलाड़ी इस झगड़े में शामिल हो गए थे. यहां तक कि दोनों क्लबों के बेंच पर बैठे खिलाड़ी भी टचलाइन के पास पहुंच गए थे. इस झगड़े के कारण काफी समय तक मैच रूके रहा था. बता दें कि आखिरी में यह मुकाबला लिवरपूल के नाम ही रहा था. लिवरपूल ने यह मैच 2-0 से जीता था.
यह भी पढ़ें...
Premier League जीतने की रेस में सबसे आगे है आर्सेनल, आखिरी बार 19 साल पहले बना था चैंपियन