एक्सप्लोरर
कोरोना के मद्देनज़र इंग्लैंड में फुटबॉल मैच की जांच शुरू, लिवरपूल-एटलेटिको के बीच हुआ था मुकाबला
लिवरपूल और स्पेन के क्लब एटलेटिको मैड्रिड के बीच 11 मार्च को चैंपियंस लीग का मुकाबला इंग्लैंड के लिवरपूल में खेला गया था. इंग्लैंड में लॉकडाउन से पहले होने वाला ये आखिरी बड़ा मुकाबला था.
![कोरोना के मद्देनज़र इंग्लैंड में फुटबॉल मैच की जांच शुरू, लिवरपूल-एटलेटिको के बीच हुआ था मुकाबला liverpool ateletico madrid champions league match to be investigated for covid-19 impact कोरोना के मद्देनज़र इंग्लैंड में फुटबॉल मैच की जांच शुरू, लिवरपूल-एटलेटिको के बीच हुआ था मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/25121512/afp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित ब्रिटेन में अब एक फुटबॉल मैच जांच के दायरे में आ रहा है. इंग्लैंड के लिवरपूल में हुए चैंपियंस लीग के इस मैच की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. ये मैच यूरोपियन क्लब फुटबॉल के सबसे बड़े कंपटीशन चैंपियंस लीग के अंतिम-16 राउंड के मैच में लिवरपूल और स्पेन के क्लब एटलेटिको मैड्रिड के बीच ये मुकाबला 11 मार्च को हुआ था.
लिवरपूल में हुआ ये मैच, इंग्लैंड में खेल गतिविधि रोके जाने से पहले होने वाला आखिरी अहम मैच था. 13 मार्च को इंग्लैंड समेत पूरे ब्रिटेन में सभी तरह के खेल रोक दिए गए थे, जबकि यूरोपियन फुटबॉल संघ, यूएफा ने भी चैंपियंस लीग के मुकाबले टालने का फैसला किया था.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लिवरपूल सिटी काउंसिल ने शहर में कोरोनावायरस के फैलने के कारणों को जानने के लिए इस मैच की जांच के आदेश दे दिए हैं. लिवरपूल और एटेलेटिको के बीच एनफील्ड में खेले गए सेकेंड लीग के इस मैच में करीब 52 हजार दर्शक मौजूद थे.
इनमें से करीब 3 हजार दर्शक स्पेन की राजधानी मैड्रिड से अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे. इस वक्त तक स्पेन में कोरोना का असर बढ़ने लगा था और देश में आंशिक लॉकडाउन होना शुरू हो गया था.
लिवरपूल में 270 लोगों की मौत
लिवरपूल के मेयर जो एंडरसन ने जांच का आदेश देते हुए कहा कि इसका मकसद ये जानना है कि मैच के आयोजन से शहर में क्या असर पड़ा. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच और शहर में कोरोनावायरस के मामलों के बीच अभी तक कोई लिंक सामने नहीं आया है. इस मैच के 10 दिन बाद ही पूरे ब्रिटेन में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया था. बीबीसी के मुताबिक लिवरपूल में अभी तक कोरोनावायरस के 1,250 मामले आ चुके हैं जबकि 270 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्रिटेन में 1.4 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं जबकि 19 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. ये भी पढ़ेंकोहली, डिविलियर्स क्रिकेट के सामानों की नीलामी कर जुटाएंगे फंड
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)