लिवरपूल ने 30 साल के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. लिवरपूल की टीम ने 1990 में आखरी बार खिताब पर कब्ज़ा किया था. गुरुवार देर रात को हुए मैच में चेलसी के खिलाफ मेनचेस्टर सिटी 2-1 से हारने के बाद ये तय हो गया था कि इस साल प्रीमियर लीग का खिताब लिवरपूल के पास जा रहा है . होम ग्राउंड में क्रिस्टियन पुलिसिच मैच के 36वें मिनट में चेलसी को 1-0 की बढ़त दिला दी, और इसके बाद ही शुरू हो गया था लिवरपूल के फैंस का सलेब्रेशन्स. इसके आगे मेनचेस्टर सिटी खेल के 55वें मिनट में गोल ज़रूर किया लेकिन मैच खत्म होने से 12 मिनट पहले चेलसी ने फिर से गोल कर मुक़ाबला जीत लिया.
इससे पहले बुधवार को अपने होम ग्राउंड एनफील्ड में लिवरपूल की टीम ने क्रिस्टल पैलेस को 4-0 से हराया था और इस जीत के साथ ही लगभग खिताब पर वो कब्ज़ा कर लिया था. ट्रॉफी जीतने से सिर्फ 2 प्वॉइंट दूर रह गई थी लिवरपूल की टीम. लेकिन दूसरे नंबर पर चल रहे मेनचेस्टर सिटी गुरुवार को मैच हारते 7 मैच पहले ही ट्रॉफी एनफील्ड में जाना तय हो गया.
लिवरपूल को 2020 में चैंपियन बनाने के लिए एक अहम किरदार निभाया है इजिप्ट के स्टार फुटबॉलर मोहम्मद सालाह ने. पिछले मैच में जीत हासिल करने के बाद सालाह ने कहा था कि सालों से सपना रहा है लिवरपूल को खिताब दिलाने का और वो सपना पूरा होने से हम सिर्फ 2 पॉइंट दूर है. चेलसी के खिलाफ मेनचेस्टर सिटी हारने के बाद अब वो दो अंक की भी ज़रूरत नही रही और मोहम्मद सलाह के साथ फैंस ने भी 3 दशक के बाद लिवरपूल की इस जीत को खूब सेलिब्रेट किया.