प्रीमियर लीगः 30 साल के इंतजार के बाद लिवरपूल ने पहली बार उठाई ट्रॉफी, फैंस के बिना भी मनाया जोरदार जश्न
पिछले 13 महीनों में लिवरपूल का ये चौथा खिताब है. टीम ने जून 2019 में चैंपियंस लीग का खिताब जीता था और उसके बाद यूरोपियन सुपर कप और क्लब वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था.
लिवरपूलः इंग्लैड के सबसे मशहूर फुटबॉल क्लब में से एक लिवरपूल को 30 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पहली बार प्रीमियर लीग ट्रॉफी को अपने हाथ में उठाने का मौका मिल ही गया. बुधवार देर रात अपने घरेलू मैदान एनफील्ड में चेल्सी फुटबॉल क्लब के खिलाफ हुए सीजन के 37वें मैच के बाद ट्रॉफी को छूने का लिवरपूल का इंतजार खत्म हुआ और कप्तान जॉर्डन हेंडरसन ने क्लब के लिए पहली बार प्रीमियर लीग की ट्रॉफी उठाई. इससे पहले लिवरपूल ने रोमांचक मुकाबले में चेल्सी को 5-3 से हराकर सीजन में 31वीं जीत दर्ज की.
करीब एक महीने पहले 26 जून को चेल्सी के खिलाफ पिछले सीजन के चैंपियन मैनचेस्टर सिटी की हार के साथ ही लिवरपूल ने यूरोप की सबसे बड़ी घरेलू लीग में से एक प्रीमियर लीग पर कब्जा कर लिया था. हालांकि क्लब को ट्रॉफी पर हाथ रखने के लिए इंतजार करना पड़ा. शुक्रवार को एनफील्ड पर खेला गया मैच सीजन में घरेलू मैदान पर टीम का आखिरी मैच था.
1990 के बाद पहला लीग खिताब, बिना फैंस के मना जश्न
लिवरपूल ने 1990 में आखिरी बार इंग्लैंड की टॉप लीग का खिताब जीता था. उस वक्त ये लीग-1 के नाम से जानी जाती थी. 1992 में प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद लिवरपूल की टीम अलग-अलग मौकों पर खिताब के करीब आकर चूक गई, लेकिन जर्मन कोच युर्गेन क्लॉप की टीम ने आखिर 30 साल बाद क्लब और फैंस के इंतजार को इस सीजन में खत्म कर दिया.
A moment we'll never forget ❤️#LFCchampions pic.twitter.com/QaGW6PuEXr
— Liverpool FC (Premier League Champions ????) (@LFC) July 22, 2020
हालांकि, कोरोना वायरस के कारण आई रुकावट और फिर बिना फैंस के खेले जा रहे मैचों के कारण लिवरपूल टीम और फैंस इसे एक दूसरे के साथ जश्न नहीं मना पाए, लेकिन एनफील्ड में शानदार प्रेजेंटेशन सेरेमनी हुई, जबकि स्टेडियम के बाहर और दुनियाभर में क्लब के फैंस ने इस जीत का जश्न अपने घरों में मनाया.
लिवरपूल के इतिहास का ये 19वां लीग खिताब है. उससे आगे इंग्लैंड में सिर्फ मैनचेस्टर युनाइटेड (20) है. पिछले 13 महीनों में लिवरपूल का ये चौथा खिताब है. टीम ने जून 2019 में चैंपियंस लीग का खिताब जीता था और उसके बाद यूरोपियन सुपर कप और क्लब वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था.
पहले हाफ में लिवरपूल की जोरदार शुरुआत
मैच में लिवरपूल ने मजबूत शुरुआत की और पहले हाफ के 43वें मिनट तक ही 3-0 की बढ़त हासिल कर ली. टीम के लिए पहला गोल मिडफील्डर नैबी केइता ने 23वें मिनट में किया. 15 मिनट बाद ही राइट बैक ट्रेंट एलेक्जेंडर आर्नोल्ड ने सीजन में तीसरी बार और चेल्सी के खिलाफ दूसरी बार फ्री किक से सीधा गोल कर डाला, जबकि 43वें मिनट में जॉर्जिनो वाइनाल्डम ने टीम को 3-0 की बढ़त दिलाई.
हालांकि पहले हाफ में इंजरी टाइम के आखिरी मिनट में चेल्सी ने ओलिवियर जिरू के गोल की मदद से वापसी की. दूसरे हाफ में एक बार फिर लिवरपूल ने बढ़त हासिल की. 55वें मिनट में ट्रेंट के क्रॉस पर रॉबर्टो फर्मिन्यो ने जबरद्स्त हेडर लगाया और लिवरपूल का चौथा गोल दागा.
पुलिसिक ने जगाई उम्मीद, लेकिन चेंबरलेन ने दागा विजयी गोल
हालांकि इसके बाद चेल्सी ने बेहतरीन वापसी करते हुए 2 और गोल दागे. सब्सटीट्यूट के तौर पर आए क्रिश्चियन पुलिसिक ने लिवरपूल के डिफेंस को आसानी से भेदा और 61वें मिनट पर उनके पास पर टैमी अब्राहम ने गोल कर टीम को वापसी की उम्मीद दिलाई. 12 मिनट बाद ही पुलिसिक (73वां मिनट) ने बेहतरीन गोल कर स्कोर को 4-3 किया.
हालांकि 84वें मिनट में लिवरपूल के लिए बेंच से आए एलेक्स ऑक्सलेड चेंबरलेन ने लेफ्ट बैक एंड्रू रॉबर्टसन के परफेक्ट पास पर गोल कर टीम की जीत तय कर दी. इस जीत के साथ ही पहले ही चैंपियन बन चुके लिवरपूल के 96 प्वाइंट हो गए हैं. सीजन का आखिरी मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें विराट के साथ विवाद पर कुंबले ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे कार्यकाल का अंत बेहतर हो सकता था सौरव गांगुली और जय शाह का कार्यकाल बढ़ाने से जुड़ी याचिका पर दो हफ्ते बाद होगी सुनवाई