Llionel Mess: अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी फीफा वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो गए हैं. उनका चोटिल होना अर्जेंटीना के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है. मेसी का चोटिल होना अर्जेंटीना के साथ-साथ पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए भी बुरी खबर है. 11 अक्टूबर, मंगलवार को उन्हें चैंपियंस लीग में पुर्तगाल के क्लब बेनाफिका के खिलाफ पीएसजी की तरफ से खेलना था. अब वो चैंपियंस लीग में होने वाले इस मैच में नहीं खेलेंगे.


अर्जेंनटीना ने जीते हैं पिछले 35 मैच


मेसी ने अपनी टीम अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए पिछले सिर्फ 3 मैचों में 9 गोल किए हैं. अच्छी फॉर्म में दिखाई देने वाले मेसी की चोट फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकती है. बता दें कि अर्जेंनटीना ने पिछले 35 मैचों में लगातार जीत हासिल की है.


वहीं, इस सीज़न पीएसजी के लिए खेलते हुए उन्होंने कुल 13 मैचों में 8 गोल किए और 8 गोल असिस्ट किए. चैंपियंस लीग को देखते हुए पीएसजी को मेसी के रूप में बड़ा झटका लगा है. पिछले हफ्ते बेनफिका के खिलाफ खेले गए मैच में मेसी चोट की गिरफ्त में आए थे. उस मैच में सिर्फ मेसी ने ही पीएसजी के लिए एक गोल किया था और मैच 1-1 से बराबर रहा था.  


मांसपेशियों में है खिचाव


न्यूज़ एजेंसी एएफपी के मुताबिक, मेसी के पैरों की मांसपेशियों में खिचाव आया है, जिसके चलते वो बेनफिका के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, मेसी की चोट ज़्यादा गंभीर नहीं है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे. ऐसे में फीफा वर्ल्ड कप को मध्य नज़र रखते हुए अर्जेंटीना मेसी को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी.


मेसी के अलावा ये खिलाड़ी भी हैं चोटिल


बता दें कि बेफिका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में लियोनल मेसी के अलावा नूनो मेंडस, रोनाटो सांचेस और प्रेसनेल किम्पेम्बे भी बेनफिका के खिलाफा खेले जाने वाले मैच में अपनी-अपनी चोट के चलते नहीं खेलेंगे. गौरतलब है. यह मैच पेरिस के डेस प्रिंसेस स्टेडियम में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Hardik Pandya's Birthday: IPL ने दिलाई थी टीम इंडिया में एंट्री, सात साल बाद इसी ने फिर से संवारा करियर


Pro Kabaddi League 2022: हरियाणा स्टीलर्स बनाम तमिल थलाइवाज मुकाबले में ये हो सकती है परफेक्ट ड्रीम-11, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान