Lok Sabha Election result 2019: बीजेपी को मिली प्रचंड बहुमत के बाद क्रिकेटर हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ ने पीएम मोदी को दी बधाई
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली भारी बहुमत के बाद क्रिकेटर हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.
लोकसभा चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी की इस जीत के बाद दुनिया भर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई संदेश मिल रहा है.
इस प्रचंड बहुमत के बाद भारत के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी बीजेपी और पीएम मोदी को बधाई दिया.
Congratulations sir @narendramodi and @AmitShah nd @BJP4India team for winning the elections in style..
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 23, 2019
इसके अलावा हरभजन सिंह ने अनुराग ठाकुर के साथ पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को भी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दिया.
Congratulations @ianuragthakur for your win ????⭐️
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 23, 2019
Congratulations my brother for your win @GautamGambhir ???????? ???? more power to you @BJP4India
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 23, 2019
हभजन के अलावा पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी बीजेपी को मिली भारी बहुमत के लिए पीए नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, ''भारत जीत गया. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बहुमत मिला. एक लिडर के तौर पर श्री नरेंद्र मोदी जी की यह शानदार जीत है. मुझे उम्मीद है कि दूसरी पारी भारत के लिए और भी बेहतर होगा और देश नई ऊंचाइयों को छूएगा. जय हिंद.''
India has won. The world’s largest democracy has given it’s mandate. Many congratulations to Shri @narendramodi ji on being the leader of this great victory. May the second innings be even better and India continue to progress and reach greater heights. Jai Hind #VijayiBharat pic.twitter.com/uQerPssTkH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 23, 2019
हरभजन सिंह के अलावा पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पीएम को मोदी को ट्वीट कर बधाई संदेश दिया है.
Congratulations PM @narendramodi ji on a resounding victory. May we grow as a nation !
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 23, 2019
आपको बता दें कि सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है. पूरे 542 सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें एनडीए 346 से आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस गठबंधन 100 से भी कम है. अन्य की झोली में 100 से ज्यादा सीटें जाती दिख रही हैं. बीजेपी अकेले दम पर 292 और कांग्रेस 50 सीटों पर जीत जीतती दिख रही है.