लोकसभा चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी की इस जीत के बाद दुनिया भर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई संदेश मिल रहा है.
इस प्रचंड बहुमत के बाद भारत के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी बीजेपी और पीएम मोदी को बधाई दिया.
इसके अलावा हरभजन सिंह ने अनुराग ठाकुर के साथ पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को भी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दिया.
हभजन के अलावा पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी बीजेपी को मिली भारी बहुमत के लिए पीए नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, ''भारत जीत गया. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को बहुमत मिला. एक लिडर के तौर पर श्री नरेंद्र मोदी जी की यह शानदार जीत है. मुझे उम्मीद है कि दूसरी पारी भारत के लिए और भी बेहतर होगा और देश नई ऊंचाइयों को छूएगा. जय हिंद.''
हरभजन सिंह के अलावा पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पीएम को मोदी को ट्वीट कर बधाई संदेश दिया है.
आपको बता दें कि सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है. पूरे 542 सीटों के रुझान आ गए हैं जिसमें एनडीए 346 से आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस गठबंधन 100 से भी कम है. अन्य की झोली में 100 से ज्यादा सीटें जाती दिख रही हैं. बीजेपी अकेले दम पर 292 और कांग्रेस 50 सीटों पर जीत जीतती दिख रही है.